Raipur

Manipur Violence: CM's befitting reply on PM's statement… Listen back 2 back PM and CM's words
Raipur

Manipur Violence : PM के बयान पर CM का करारा जवाब…सुने बैक 2 बैक पीएम और सीएम की बातें

रायपुर, 20 जुलाई। Manipur Violence : मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बेहद शर्मनाक घटना की पूरा देश निंदा कर रहा है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। विधानसभा सत्र में इसकी गूंज सुनने को मिली है। राजनीति भी चरम पर गरम है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी मणिपुर की शर्मनाक कृत्य पर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में महिला को नग्न घुमाने और गैंगरेप की घटना को लेकर आज बयान दिया था। संसद सत्र से पीएम मोदी ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं और इस मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ पीएम ने मणिपुर से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ का भी नाम लिया और कहा कि वह सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करते हैं कि अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था मजबूत करें। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, कानून व्यवस्था कायम करें। PM के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 3 महीने से मणिपुर जल रहा है। पीएम मोदी मणिपुर की घटना के आड़ में राजस्थान और छत्तीसगढ़ को भी लपेट लिया। अभी छत्तीसगढ़ आये थे तो चुनावी आरोप लगाए, कानून व्यवस्था के बारे में एक आरोप भी नहीं लगाया, लेकिन ये दोनो राज्य में चुनाव है, इस कारण मणिपुर से दोनों राज्यों की तुलना किये। हालात तो यूपी और मध्यप्रदेश का खराब है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर की घटना को छुपाना चाहते हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम जोड़ दिया। जुमलेबाजी बंद करिए प्रधानमंत्री जी।

TS Singh Deo : Deputy CM staked his claim from here… submitted application with a large number of supporters on the first day
Raipur

TS Singh Deo : संविदा कर्मियों के लिए डिप्टी CM सिंहदेव का बड़ा बयान

रायपुर, 20 जुलाई। TS Singhdev : सीएम भूपेश ने कर्मचारियों और प्रदेश के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। संविदाकर्मियों और नियमित कर्मचारियों के डीए और वेतनवृद्धि का ऐलान किया गया है। इसी बीच डिप्टी CM टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने कहा, नियमितिकरण नहीं कर सकते, लेकिन उनका ख्याल रखा गया है। वहीं संविदाकर्मी 27 वेतनवृद्धि पर नाखुश नजर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ का कहना है कि, वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जबकि वास्तव में 48 प्रतिशत होना था। शासन द्वारा उक्त घोषणा “नियमित वेतनमान के समकक्ष निर्धारित संविदा वेतन पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों को देने की बात कही गई है”। वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आगे कहा, अनुपूरक बजट के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2000 करोड़ रुपए की महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. लगभग 5 लाख शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होने से 800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा। 37000 संविदा कर्मियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि की गई है। इससे 350 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा। दैनिक वेतन भोगी के वेतन में 4000 रुपए मासिक वृद्धि की गई है। इससे 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा। आगे टीएस सिंहदेव ने कहा, 1650 अतिथि शिक्षकों के वेतन में 2 हजार रुपए मासिक की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे 4 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा। 6000 पटवारियों को 500 रुपए मासिक संसाधन भत्ता दिया जाएगा, इससे 4 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा। घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ (TS Singhdev) ने शासन से अपील की है कि, वह आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर वास्तविक मांगों का वास्तविक समाधान करने का प्रयास करें, जिससे छत्तीसगढ़ शासन का जनघोषणा पत्र में किया गया वादा पूरा होता दिखाई पड़े। वर्ष 2018 के जनघोषणा पत्र में सरकार के द्वारा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण व छंटनी नहीं किये जाने का वादा किया गया था, जोकि आज पर्यन्त तक पूरा नहीं किया गया है।

Nude Show Breaking : Big news…! Big update on 29 protesters who performed naked… Involved in many crimes like attempt to murder-robbery-assault… see details here
Raipur

Nude Show Breaking : बड़ी खबर…! नग्न प्रदर्शन करने वाले 29 प्रदर्शनकारियों पर बड़ा अपडेट…हत्या का प्रयास-लूट-मारपीट जैसे कई अपराधों में है संलिप्त…यहां देखें डिटेल्स

रायपुर, 19 जुलाई। Nude Show Breaking : रायपुर में विधानसभा रोड में नग्न प्रदर्शन करने वाले 29 प्रदर्शनकारियों को रायपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में यह भी पाया गया है कि कई आरोपी पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, मारपीट, बलवा जैसे कई अपराधों में संलिप्त रहे हैं। आरोपी व्यंकटेश मनहर, जरहाभाठा बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन बिलासपुर में अप.क्र. 505/21 धारा 147, 148, 149, 341, 294, 323, 506, 307, 397, 120बी आईपीसी दर्ज़ है। आरोपी विक्रम जांगड़े, जरहाभाठा बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में (1) अप.क्र. 99/2011 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि (2) अप.क्र.178/2020 धारा 294, 323, 506, 427, 34 भादवि (3) अप.क्र.1227/2022 धारा 147, 294, 506, 427 भादवि (4) अप.क्र.1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज़ है। आरोपी संजीत बर्मन, शांति नगर सिविल लाईन बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में (1) अप.क्र.1127/2011 धारा 147, 294, 506, 427 भादवि (2) अप.क्र.950/2022 धारा 295-ए, 509-ख भादवि, 67 आईटी एक्ट (3) अप.क्र.1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज़ है। आरोपी अमन दीवाकर, जरहाभाठा बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में (1) अप.क्र.505/2021 धारा 147, 148, 149, 341, 294, 323, 506, 307, 397, 120बी भादवि (2) अप.क्र.1046/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि.दर्ज़ है। आरोपी आशुतोष जानी, जरहाभाठा बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में (1) अप.क्र.1227/2022 धारा 147, 294, 323, 506, 427 भादवि (2) अप.क्र. 1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज है। आरोपी विनय कौशल, सिरगिट्टी बिलासपुर, मूल-उमरिया सरगांव के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अप.क्र.1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज है।

Anupurak Budget: See CM's announcements in sequence…VIDEO
Raipur

Anupurak Budget : देखें सिलेसिलेवार CM की घोषणाएं…VIDEO

रायपुर, 19 जुलाई। Anupurak Budget : अनुपूरक बजट के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की 2000 करोड़ रूपए की महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।  लगभग 5 लाख शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, इस प्रकार मूल वेतन पर अब तक कुल 42 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होने से 800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।  37000 संविदा कर्मियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि, इससे 350 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।  दैनिक वेतन भोगी के वेतन में 4000 रुपए मासिक वृद्धि, इससे 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।  1650 अतिथि शिक्षकों के वेतन में 2 हजार रुपए मासिक की बढ़ोत्तरी, इससे 4 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।  6000 पटवारियों को 500 रुपए मासिक संसाधन भत्ता, इससे 4 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।  सभी शासकीय सेवकों को 7 वें वेतनमान पर बी श्रेणी शहर हेतु 9 प्रतिशत एवं सी तथा अन्य शहरों हेतु 6 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता दिया जाएगा। इससे 265 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।  सभी पुलिस आरक्षकों को 8000 रुपए किट वार्षिक भत्ता दिया जाएगा। इसका 40 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।  मितानिन ट्रेनर, ब्लाक कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क आपरेटर को प्रतिदिन दैनिक प्रोत्साहन भत्ता 100 रुपए दिया जाएगा। इससे 11 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।  10 हजार पंचायत सचिवों को 2500 से 3000 रुपए मासिक दिया जाएगा। इससे 50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें अर्जित अवकाश, दस लाख रुपए तक की उपादान राशि एवं पांच लाख रुपए तक चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति का लाभ भी दिया जाएगा।  शासकीय सेवकों के लिए उपरोक्त घोषणाओं से कुल 1764 करोड़ रुपए का व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।  मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अधिकतम सहायता राशि की सीमा 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई है।  सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2011 की सर्वे सूची के आधार पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की पात्रता निर्धारित होने से जरूरतमंद परिवारों को आवास स्वीकृत करने में कठिनाई हो रही थी। इसे दूर करने राज्य के संसाधनों से ग्रामीण आवास न्याय योजना आरंभ की जाएगी। इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Written Letter: CM Bhupesh wrote a letter to Shivraj Singh to give 42% dearness relief to pensioners, agreement between the two states is necessary for the payment of dearness relief on pension
Raipur

Increment in Salary : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा…संविदा कर्मचारियों के वेतन में एकमुश्त 27% की बढ़ोतरी… देखें और क्या है?

रायपुर, 19 जुलाई। Increment in Salary : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने राज्य के 5 लाख शासकीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत वृद्धि के साथ संविदा कर्मचारियों की वेतन में एकमुश्त 27 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है. इसके अलावा राजीव आवास न्याय योजना की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि अकुशल और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को हर महीने अतिरिक्त 4 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे. वहीं अतिथि शिक्षकों को हर महीने 2 हजार अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे. पटवारियों को हर महीने संसाधन भत्ता 500 रुपए मिलेगा, वहीं पंचायत सचिवों को हर महीने 3 हजार से 2 हजार अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा.

CG Election Breaking: 22 Congress MLAs and 2 BJP MLAs will not get government facilities...see list
Raipur

Supplementary Budget : विधानसभा सभा में पेश हुआ 6031 करोड़ का अनुपूरक बजट

रायपुर, 19 जुलाई। Supplementary Budget : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चर्चा के लिए दो दिन का समय निर्धारित किया है. बता दें कि मंगलवार को हुई भाजपा की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि बैठक में सरकार के खिलाफ 109 बिंदुओं में आरोप पत्र तय हुआ. इनमें भ्रष्टाचार, घोटालें, कोयला, शराब, राशन, पीएससी, व्यापम घोटाले, DMF घोटाला, मनरेगा घोटाला, सीमेंट घोटाला, आत्मानंद स्कूल में घोटाला जैसे मुख्य बातें शामिल हैं. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि DMF के पैसे से आत्मनन्द स्कूल चल रहा है. 1 लाख नौजवानों के साथ सरकार ने छल किया. 5000 करोड़ से ज्यादा का राशन घोटाला हो गया. वन विभाग कैम्पा मद में बंदरबांट हुआ है.

Drunk Teacher: Pradhan Pathak was smoking ganja in front of the students in the school…see VIDEO and order
Raipur

Drunk Teacher : प्रधान पाठक स्कूल में छात्रों के सामने पी रहा था गांजा…देखे VIDEO और आदेश

मनेन्द्रगढ़, 19 जुलाई। Drunk Teacher : स्कूल में बच्चों के सामने गांजा पीने के आरोप में प्रधान पाठक शंभुदयाल वर्मा को निलंबित कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश। भरतपुर विकासखंड के जोलगी स्कूल का मामला है। दरअसल, वीडियो में क्लासरूम में बच्चों के सामने ही गांजा पीते स्कूल हेडमास्टर दिखाई दे रहे है। प्रधानपाठक जिस समय गांजा फूंक रहे थे। इस दौरान क्लासरूम में प्राथमिक शाला के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। वीडियो बनाने वाले ने प्रधानपाठक से कहा कि आप स्कूल में बच्चों के सामने ही गांजा पी रहे है, ऐसे में बच्चे क्या सीखेंगे?.. इतने में हेडमास्टर हस्ते हुए बोलने लगे कि सब सीख जाएंगे। हेडमास्टर के बेशर्मी का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हेडमास्टर पर ये भी आरोप है कि गुरुजी नशेड़ी है और आये दिन शराब या फिर गांजे के नशे में ही स्कूल पहुंच जाते है। इधर वीडियो की शिकायत MCB शिक्षा विभाग को लगते ही बीईओ को जांच प्रतिवेदन बनाकर भेजने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद तत्काल प्रभाव से मामले में कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें, इस तरह की वारदातें शिक्षकों द्वारा दिन-ब-दिन देखने को मिल रही है। अगर शिक्षक ही इस तरह करेंगे तो बच्चों को सही शिक्षा मिलना मुश्किल हो जाएगा।  नीचे देखें वीडियो…

Weapon Attack: Strongly the big news of this time… Nagar Panchayat Vice President who came out on the morning walk was attacked with a sharp weapon
Raipur

Weapon Attack : सक्ती से इस वक्त की बड़ी खबर…मॉर्निग वॉक पर निकले नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला

सक्ति, 19 जुलाई। Weapon Attack : सक्ती से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी पर जानलेवा हमला हुआ उस वक्त वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उसी समय मुक्ताराजा के रहने वाले प्रकाश मोंगरे ने उन्हें चाय की दुकान पर बुलाया और उन पर धारदार हथियार टांगी से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हमले में उपाध्यक्ष को गंभीर चोट आई है जिसे बाराद्वार के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल उपाध्यक्ष की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बहरहाल, बाराद्वार पुलिस उपाध्यक्ष की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है।

CG Vidhansbha 2023: Supplementary budget will be presented today...Opposition will bring no-confidence motion with 109 allegations
Raipur

CG Vidhansbha 2023 : आज अनुपूरक बजट होगा पेश…विपक्ष 109 आरोपों के साथ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव

रायपुर, 19 जुलाई। CG Vidhansbha 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को सरकार 3 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। दूसरी तरफ विपक्ष भी पूरी तैयारी से सदन में पहुंचेगा। बुधवार को सदन की कार्यवाही का दूसरा दिन है। पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। बुधवार को सहकारिता मंत्री राज्य अंतव्यवसाय सहकारिता वित्त एवं विकास निगम का प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। मंत्री मोहम्मद अकबर ग्राम निवेश अधिनियम की अधिसूचना पटल पर रखेंगे। ​​​​​​अनिला भेड़िया दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की अधिसूचना, जयसिंह अग्रवाल आवंटित कृषि भूमि भूस्वामी अधिकार अधिनियम पटल पर रखेंगे। अनुपूरक बजट में सरकार प्रदेश के कई विभागों से जुड़ी योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान करेगी। जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र में महालेखाकार की रिपोर्ट पेश होने पर हंगामा होना तय माना जा रहा है। आने वाले दो दिन प्रदेश कांग्रेस सरकार और विपक्ष के बीच सदन में हंगामे से भरे रहेंगे। 109 बिंदुओं का आरोप पत्र बनाया भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर रणनीति तैयार की गई है। कौन विधायक किस मुद्दे पर बोलेगा तय किया गया है। सभी ने आपस में विचार-विमर्श कर 109 बिंदु तय किए हैं, यह आरोप पत्र विधानसभा में सरकार के खिलाफ पेश किया जाएगा। नारायण चंदेल ने कहा कि इन मुद्दों में रेत घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी की भर्ती में हुई गड़बड़ी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गोबर खरीदी में गड़बड़ी जैसे मामले शामिल किए गए हैं। शराब में गड़बड़ी, रेत, कॉलेज, बेरोजगारी भत्ता समेत दर्जनों मामलों में सत्ता से सवाल (CG Vidhansbha 2023) भी होंगे।