रायपुर, 20 जुलाई। Manipur Violence : मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बेहद शर्मनाक घटना की पूरा देश निंदा कर रहा है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। विधानसभा सत्र में इसकी गूंज सुनने को मिली है। राजनीति भी चरम पर गरम है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी मणिपुर की शर्मनाक कृत्य पर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में महिला को नग्न घुमाने और गैंगरेप की घटना को लेकर आज बयान दिया था। संसद सत्र से पीएम मोदी ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं और इस मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ पीएम ने मणिपुर से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ का भी नाम लिया और कहा कि वह सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करते हैं कि अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था मजबूत करें। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, कानून व्यवस्था कायम करें।
PM के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 3 महीने से मणिपुर जल रहा है। पीएम मोदी मणिपुर की घटना के आड़ में राजस्थान और छत्तीसगढ़ को भी लपेट लिया। अभी छत्तीसगढ़ आये थे तो चुनावी आरोप लगाए, कानून व्यवस्था के बारे में एक आरोप भी नहीं लगाया, लेकिन ये दोनो राज्य में चुनाव है, इस कारण मणिपुर से दोनों राज्यों की तुलना किये। हालात तो यूपी और मध्यप्रदेश का खराब है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर की घटना को छुपाना चाहते हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम जोड़ दिया। जुमलेबाजी बंद करिए प्रधानमंत्री जी।