Raipur

Compassionate Appointment Breaking: State government amended the rules of compassionate appointment, GAD issued instructions, read..
Raipur

Transfer of IAS : तबादले का दौर जारी…! कई जिले के बदले गए कलेक्टर…आदेश जारी

रायपुर, 26 फरवरी। Transfer of IAS : प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। इस बीच कई जिले के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक 6 जिलों के कलेक्टरों का तबादला किया गया है। जिसका आदेश जारी है। देखें आदेश की कॉपी-

Christian Community: Thanks to BJP...this is the difference...! What did MLA Kavita Pran Lahere say about the video...? listen to the video
Raipur

Christian Community : BJP को धन्यवाद…यही फर्क है…! MLA कविता प्राण लहरे ने वीडियो को लेकर ने क्या कहा…? सुनिए VIDEO

रायपुर, 26 फरवरी। Christian Community : बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का BJP ने सनसनीखेज वीडियो जारी किया हैं जो कि किसी मसीही समुदाय की चंगाई सभा का हैं। अब इसके बाद विधायक कविता प्राण लहरे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, बीजेपी को धन्यवाद. मैं हर धर्म में जाती हूं। मैं राम मंदिर गई हु। शिव मंदिर गई हूँ। बीजेपी ने उस वीडियो को वायरल भी नहीं किया, लेकिन मैं चर्च गई, तो बीजेपी ने मेरे वहां जाने को लेकर बड़ा मुद्दा बना दिया। योजना बनाकर वायरल कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में यही अंतर है। भाजपा अपनी गंदी सोच का परिचय दे रही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के चौतरफा हमलों का सामना कर रहीं बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के बचाव में अब उनकी पार्टी कांग्रेस उतर आई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज ने भाजपा पर तीखा हमला बोला हैं। बैज ने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि अपने विचार रख सकते हैं। भाजपा चाहती है लोग सिर्फ अयोध्या जाएँ। भाजपा चाहती है लोग राम के अलावा किसी का नाम न लें। पीएम मोदी भी चर्च जाते है और पादरी से मिलते है। मोदी मिले तो सही और हमारी विधायक मिले तो गलत। ‘ईसाई नहीं हो गई विधायक’ : डॉ महंत इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष और दिग्गज नेता डॉ चरण दास महंत का बयान भी सामने आया हैं। डॉ महंत ने साफ किया हैं कि कांग्रेस सभी धर्मों को मानने वाले पार्टी हैं। डॉ महंत ने कहा, हम जहां जाते हैं उस अनुरूप व्यवहार करना होता है। विधायक ने यीशु का नाम लिया तो ईसाई नहीं हो गई। भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा कि, बीजेपी सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करती है। हम छाती ठोककर बोलते हैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई (Christian Community) आपस में भाई-भाई।

Transfer Breaking: Deputy Collectors changed in many districts...see list, who got the responsibility where?
Raipur

Transfer Breaking : कई जिलों में बदले गए डिप्टी कलेक्टर…देखें लिस्ट किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

रायपुर, 26 फरवरी। Transfer Breaking : राज्य शासन ने बड़े पैमाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी किया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर रैंक के करीब 49 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। देखें आदेश की कॉपी

CG Religious Conversion: BJP released this VIDEO of Bilaigarh's Congress MLA Kavita Pranalhare...watch the slogans being raised.
Raipur

CG Religious Conversion : BJP ने बिलाईगढ़ की कांग्रेस MLA कविता प्राणलहरे का जारी किया ये VIDEO…लगा रहे हैं नारे देखिए

सारंगढ़/बिलाईगढ़, 26 फरवरी। CG Religious Conversion : बिलाईगढ़ की कांग्रेस MLA कविता प्राणलहरे का वीडियो जारी किया। जिसमें कांग्रेस विधायक “हाला लुईया” कह रही हैं। MLA कविता प्राणलहरे ने कहा ईशु मसीह की जय हो बोल रही है। वीडियो में MLA कविता प्राणलहरे ने कहा कि, 2022 में चर्च आई थी। पप्पा ने प्रेयर कराया। पप्पा ने कहा ईशु 2023 में तुझे बड़ा पद मिलेगा। यहां से जाने के बाद सभी रास्ते क्लियर हो गए। पप्पा जी के आशीर्वाद के कारण विधायक बन पाई। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीति में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। छत्तीसगढ़ में लम्बे समय से धर्मांतरण का मुद्दा छाया हुआ हैं। कांग्रेस और भाजपा अक्सर इस मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर होते रहे हैं। भाजपा की नई सरकार ने तो धर्मांतरण के खिलाफ कड़े कानून लाये जाने तक वकालत कर दी हैं। उनका आरोप रहा हैं कि तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार में प्रदेश भर में और खासकर आदिवासी क्षेत्रों में जमकर धर्मांतरण हुआ हैं। वही इस पूरे विवाद को एक नए वीडियों ने फिर सामने आया है। बीजेपी ने बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का सनसनीखेज वीडियों जारी किया हैं जो कि किसी चंगाई सभा का हैं। कांग्रेस विधायक यहाँ अपने पति के साथ पहुंची हैं। कांग्रेस विधायक मंच पर दावा कर रही हैं कि वह वह पूर्व में भी यहाँ आई थी और उन्हें आशीर्वाद मिला था और अब वह पप्पा जी की वजह से विधायक बन गई हैं। कविता प्राण लहरे (CG Religious Conversion) इस कथित वीडियों में चंगाई सभा में फादर का आशीर्वाद भी ले रही हैं और लगातार जय मसीह व हालेलुईया के नारे का उद्घोष कर रही हैं। संभवतः यह वीडियों चुनाव के बाद का ही हैं, हालाँकि ekjntakiawaaz इस वीडियों के सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि इस वीडियों के सामने आने के बाद एक बार फिर से धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रदेश में नई बहस छिड़ सकती हैं। देखे वीडियों

ACB Raid: ACB raid on the government bungalow of Assistant Commissioner of Excise Department...see VIDEO
Raipur

ACB Raid : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के सरकारी बंगले पर ACB की दबिश…देखें VIDEO

कोरबा, 26 फरवरी। ACB Raid : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबिश दी है। दो वाहन में 9 सदस्य तड़के सुबह सहायक आयुक्त के सरकारी घर पर पहुंचे। टीम घर के अंदर तमाम दस्तावेज खंगाल रही है। घर के बाहर पुलिस के जवान को तैनात किया गया है। सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस को भी मौके पर तैनात किया (ACB Raid) गया है।

Murder of Brother: Big news from Raipur...! The elder brother shot the younger brother... then said to the mother on video call...?
Raipur

Murder of Brother : रायपुर से बड़ी खबर…! बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली से उड़ाया…फिर वीडियो काल पर मां से बोला…?

रायपुर, 26 फरवरी। Murder of Brother : राजधानी रायपुर में आधी रात में रिश्तों के कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रायपुर में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी है। इतना ही नहीं बड़े भाई ने वारदात को अंजाम देने के बाद मां को वीडियो काल करके घटना की जानकारी दी। हालांकि घटना के बाद फरार आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह मामला विधानसभा थाना के अंतर्गत रिंगरोड नंबर 3 स्थित सफायर ग्रीन फेस-2 की है। यहां एक मकान में बड़ा भाई पीयूष झा ने अपने छोटे भाई पराग झा रहता था। जानकारी के अनुसार रविवार की रात पीयूष ने अपने छोटे भाई पराग की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपित की मां के मुताबिक दोनों भाई उनसे अलग रहते थे और ऐव्योरान टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से ड्रोन सप्लाई का बिजनेस करते थे। आरोपित की छोटे भाई से इस वजह से रोजाना होती थी लड़ाई इन्‍होंने रायपुर के एक मॉल में अपना आफिस बना रखा था। आरोपित पीयूष शराब पीने का आदी था, इसे लेकर रोज दोनों के बीच जमकर विवाद होता था। हालांकि विवाद की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मां के मुताबिक बताया जा रहा है कि कोई युवती को लेकर पीयूष डिप्रेशन में जरूर रहता था। आरोपित के पास बंदूक थी स्‍वजनों को नहीं थी जानकारी आधी रात को अपने ही घर में हत्या के बाद आरोपित पीयूष ने सड्डू स्थित कैपिटल होम्स में रहने वाली अपनी मां को वीडियो काल किया और अपने छोटे भाई की हत्या की जानकारी दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। स्‍वजनों के मुताबिक आरोपित के पास बंदूक थी इसकी कोई जानकारी नहीं है। मां से हत्या की सूचना मिलने के बाद विधानसभा थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कमरे को सील कर दिया। अलसुबह एलएसएल की टीम के मौके पर पहुंची। इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्‍टमार्टम के लिए शव को भेजा दिया है। फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपित को हिरासत (Murder of Brother) में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

Mother Committed Suicide: Korba Breaking...! After the innocent son, the mother's gruesome body was found hanging...see VIDEO
Politics, Raipur

Mother Committed Suicide : कोरबा ब्रेकिंग…! मासूम बेटे के बाद मां की वीभत्स लाश फंदे पर झूलती मिली…देखें VIDEO

कोरबा, 25 फरवरी। Mother Committed Suicide : तीन वर्षीय जिस बच्चे की वीभत्स लाश बीते दिनों मिली थी, आज उसकी मां की लाश भी फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या कर मां फांसी पर लटक गई होगी। आशंका यह भी है कि बच्चे के हत्यारों ने ही मां की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने के उद्देश्य से दूर लाकर लटका दिया होगा। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बुधवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खरोमरा स्थित सागौन बाड़ी में एक तीन साल की बच्चे की लाश मिली थी। खरमोरा निवासी एक परिवार वहां लकड़ी बिनने गया था। तभी वहां उन्हें एक तीन वर्षीय बच्चे की लाश सूखे पत्तों में ढकी मिली। बच्चे की धारदार हथियार से हत्या के बाद उसका प्राइवेट पार्ट जला दिया गया था। मौके पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद पहुंचे थे। साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची थी। बच्चे की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे। आस पास के लोगो ने बच्चे को पहचानने से इंकार कर दिया था। कुछ दिन पहले बेटे की मिली थी वीभत्स लाश पुलिस की तफ्तीश में बच्चे की शिनाख्त हो गई। बच्चे की पहचान दादर निवासी शिवा चौहान पिता गणेश चौहान के रूप में हुई। बच्चे की मां का नाम ममता चौहान है। बच्चे का पिता गणेश चौहान बीमार होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती है। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन में पुलिस को जानकारी मिली कि घटना के दिन बच्चे की मां ममता चौहान बच्चे को लेकर घटना के दिन कही जा रही थी। जिसके चलते पुलिस को शक था कि बच्चे की हत्या के बाद उसकी मां किसी के साथ कही नदारद हो गई होगी। पर आज बच्चे के मां की लाश मिल गई। लापता मां की लाश आज ग्राम ढेलवाडीह के जंगल में कोयला के डंप यार्ड में मिली। महिला की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। महिला की लाश सड़ गई है। लापता मां की लाश मिलने पर पुलिस दोनो एंगलो पर जांच कर रही है। पुलिस की जांच के अनुसार महिला के चार बच्चे है। जिस बच्चे की मौत हुई है वह महिला का सबसे छोटा बच्चा है। महिला का परिवार एकदम निम्न तबके का है। वह कभी भिक्षावृति का काम करती है। कभी कोयला बिनती है। महिला पूर्व में भी घर छोड़ कर जा चुकी है। आज महिला की लाश जिस जगह मिली है वह कोयला के डस्ट का डंप यार्ड है। बच्चे की लाश भी यहां से दो किलोमीटर दूर मिली है। बच्चे की लाश जिस जंगल में मिली है उसी जंगल के अंदरूनी इलाके में मां की लाश मिली है। मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिस बच्चे की लाश मिली है, उसकी मां की भी लाश आज मिली है। प्रथम दृष्टया आशंका है कि महिला ने आत्महत्या की होगी। पर पुलिशर एंगल (Mother Committed Suicide) से घटना की जांच कर रही है।

Mahtari Vandan Yojana Final List: Useful news...! Provisional list of Mahtari Vandan Yojana released...Click on the link to see your name
Raipur

Mahtari Vandan Yojana Final List : काम की खबर…! महतारी वंदन योजना की अनंतिम सूची जारी…अपना नाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

रायपुर, 25 फरवरी। Mahtari Vandan Yojana Final List : महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का दावा-आपत्ति हेतु सूची संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड व आंगनबाड़ी केन्द्र इत्यादि में सूची का चस्पा कर दिया गया है। सूची का अवलोकर कर कोई भी हितग्राही स्वयं ऑनलाईन अथवा आंगनबाड़ी केन्द्रों में आवेदन के माध्यम से दावा-आपत्ति कर सकेंगे। दावा-आपत्ति करने के लिए मोबाइल नंबर प्रदान करना आवश्यक है। गौतलतब है कि, योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5 फरवरी 2024 को ऑनलाईन व ऑफ लाईन आवेदन का पंजीयन शुरू हुआ था, जो 20 फरवरी 2024 चला। अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी किया, तो अनन्तिम सूची पर आपत्ति 25 फरवरी 2024 तक निकली। लिंक पर क्लिक करें छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की लिस्ट जारी हो गई है https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/antrim-suchiइस लिंक पर जाकर के आप अपने जिला वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र का चुनाव करके पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

House on Fire: Sad news from Balodabazar...! Young man burnt to death due to massive fire...woman and child serious...see VIDEO
Raipur

House on Fire : बलौदाबाजार से दुखद खबर…! भीषण आग से युवक की जिंदा जलकर मौत…महिला और बच्ची गंभीर…देखें VIDEO

बलौदाबाजार, 25 फरवरी। House on Fire : जिले के भैंसापसरा स्थित एक मकान में देर रात आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई है। आग की चपेट में आई दो महिला और एक बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है, लेकिन परिवार में कोई भी अन्य सदस्य नहीं होने से रायपुर ले जाने में तकलीफ हो रही है। वहीं घायलों की मदद पड़ोसी युवक कर रहे हैं। पड़ोसी युवक शासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। बलौदाबाजार में एक मकान में देर रात आग लगने से अंदर सो रहे साहू परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं उसमें से युवक की मौत हो गई और गंभीर रूप से झुलसी महिला और बच्ची जिंदगी और मौत से जुझ रही है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं बताया जा रहा है कि घर के दरवाजे का कुंडी बाहर से किसी ने बंद कर दिया था जिसकी वजह से घर वाले आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए। दुर्घटनाग्रस्त परिवार काफी गरीब है और परिवार में कोई सदस्य नहीं है जो उनकी मदद कर सके। ऐसे में पड़ोस में रहने वाले युवक सामने आये और जिला चिकित्सालय में रात्रि में सेवा दिये है पर डाक्टर के रायपुर रेफर किये जाने से वे भी परेशान है कि रायपुर कैसे ले जाएं। ऐसे में वे शासन से गुहार लगा रहे हैं कि शासन आगे आये और इस परिवार की पूरी व्यवस्था करे। बता दें कि पीड़ित साहू परिवार में मात्र चार सदस्य थे। जिसमें से युवक की मौत हो गई है। वहीं एक घायल महिला अपनी मां और भाई के साथ अपनी बच्ची के साथ रहती थी। उसका पति पहले ही उसे छोड़ चुका है। महिला आसपास काम करके परिवार का भरणपोषण करती थी। अब उनके सामने (House on Fire) और भी विकट स्थिति आ चुकी है कि अब क्या होगा जब परिवार में कोई नहीं है।

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

EOW Raid Breaking : बिग ब्रेकिंग…! पूर्व IAS-आबकारी अधिकारियों समेत 14 ठिकानों पर छापा

रायपुर, 25 फरवरी। EOW Raid Breaking : शराब घोटाला में ईओडब्ल्यू एसीबी की बड़ी कार्यवाही की सूचना आ रही है। EOW ने आबकारी स्कैम में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 बड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। ईओडब्ल्यू ने जिन लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है इनमें पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढँड, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, सरकारी शराब कंपनी के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी, आबकारी अधिकारी सौरभ बख्शी, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, सिद्धार्थ सिंघानिया शामिल हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के तीनों बड़े डिस्टिलरी केडिया, वेलकम और भाटिया ग्रुप के ठिकानों पर भी EOW की टीम पहुँची है। अरुण पति चूंकि जेल से निकलने के बाद से ग़ायब हैं। EOW की टीम उनके घर के बाहर बैठी है। EOW अफ़सरों ने बताया कि 150 अफ़सरों की टीम इस छापे के लिए लगाई गई है। इससे पहले विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा की कोर्ट से EOW ने सर्च वारंट लिया और तड़के 14 ठिकानों पर धमक गई। बता दे, ईड़ी के प्रतिवेदन पर EOW ने केस दर्ज किया था, उसी मामले में आज कार्रवाई हुई है। बतादें की ईडी के पत्र के आधार पर एसीबी ईओडब्ल्यू ने इसी साल जनवरी में एफआईआर दर्ज किया है। ईडी की सूचना के आधार पर ईओडब्‍ल्‍यू में दर्ज एफआईआर में अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी और अनवर ढेबर को शराब घोटाला का मास्‍टर माइंड बताया गया है। एफआईआर में शामिल बाकी आईएएस व अन्‍य सरकारी अफसर और लोग सहयोगी की भूमिका में थे। शराब घोटाला से होने वाली आमदनी का बड़ा हिस्‍सा इन्‍हीं तीनों को जाता था। टुटेजा आईएएस अफसर हैं, जब यह घोटाला हुआ तब वे वाणिज्‍य एवं उद्योग विभाग के संयुक्‍त सचिव थे। दूरसंचार सेवा से प्रतिनियुक्ति पर आए त्रिपाठी आबकारी विभाग के विशेष सचिव और छत्‍तीसगढ़ मार्केटिंग कार्पोरेशन के एमडी थे। वहीं, ढेबर कारोबारी हैं। एफआईआर के अनुसार ढेबर और टुटेजा ने मिलकर पूरी प्‍लानिंग की थी। इन लोगों ने परिवार के सदस्‍यों के नाम पर किया निवेश एफआईआर के अनुसार (EOW Raid Breaking) अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी और अनवर ढेबर ने शराब घोटाला से प्राप्‍त रकम को अपने परिवार वालों के नाम पर निवेश किया। टुटेजा ने अपने बेटे यश टुटेजा के नाम पर निवेश किया। वहीं, त्रिपाठी ने अपनी पत्‍नी अपनी पत्‍नी मंजूला त्रिपाठी के नाम पर फर्म बनाया जिसका नाम रतनप्रिया मीडिया प्रइवेट लिमिटेड था। वहीं, ढेबर ने अपने बेटे और भतीजों के फर्म में पैसे का निवेश किया।