Raipur

Bhupesh Cabinet Aaj: Important meeting of Bhupesh cabinet today... These big decisions will be sealed
Raipur

Bhupesh Cabinet Breaking : कल एक बार फिर कैबिनेट बैठक प्रस्तावित…इन एजेंडों पर सरकार गंभीर…देंगे अंतिम रूप

रायपुर, 11 जुलाई। Bhupesh Cabinet Breaking : छत्‍तीसगढ़ की कैबिनेट की 12 जुलाई को फिर बैठक प्रस्‍तावित है। य‍ह बैठक मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की अध्‍यक्षता में उनके निवास कार्यालय में शाम साढ़े बजे होगी। इस बैठक के एजेंडे को सरकार अंतिम रूप दे रही है। माना जा रहा है कि 18 जुलाई से शुरू हो रहे राज्‍य विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले संशोधन विधेयकों को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है। सरकार के सूत्रों के अनुसार बैठक में खरीफ सीजन की खेती को लेकर भी चर्चा प्रस्‍तावित है। इसके लिए कृषि विभाग को पूरी रिपोर्ट के साथ आने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अभी छह जुलाई को ही राज्‍य कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें कर्मचारियों का डीए बढ़ाने सहित कई महत्‍वपूर्ण निर्णय (Bhupesh Cabinet Breaking) लिए गए थे।

Congress CWC List: Big news...! The list of the working committee may be released soon... the name of this veteran of Chhattisgarh is almost fixed
Raipur

BJP Big Announces : BJP ने की राज्य स्तरीय आरोप पत्र समिति की घोषणा…ओपी चौधरी समेत ये शामिल देखें

रायपुर, 10 जुलाई। BJP Big Announces : बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र समिति की घोषणा कर दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इसकी सूची जारी कर दी है। जिसमें प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर को संयोजक की जिम्मेदारी है। वहीं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और महामंत्री ओपी चौधरी समिति (BJP Big Announcements) के सदस्य बनाए गए हैं।

MAUT BREAKING : Heartbreaking incident...! 3 lamps of the same house were extinguished… Weeds spread in the village
Raipur

MAUT BREAKING : हृदयविदारक घटना…! बुझ गए एक ही घर के 3 चिराग…गांव में पसरा मातम

आरंग, 9 जुलाई। MAUT BREAKING : रायपुर के आरंग के चरौदा गांव से हृदयविदारक घटना सामने आई है। एक ही परिवार के 3 मासूमों की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना की जानकरी देते हुए आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने बताया कि मरने वालों में कु. केशर साहू (उम्र 08 वर्ष),उल्लास साहू (5 वर्ष) पिता सोमनाथ साहू सगे भाई-बहन है. वही पेयस साहू (04 वर्ष) सोमनाथ के भाई जितेंद्र का बेटा है।तीनों मासूम घर से लगे ब्यारा में अमरूद तोड़ रहे थे। ब्यारा में ही एक बड़ा कुआं है। अमरूद तोड़ने के दौरान तीनों मासूम कुएं में गिर गए। काफी देर तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर घर वाले बच्चों को आस पास ढूंढने में लग गए। तभी कुएं में लगा जाली टूटा हुआ नजर आया। परिवार के लोगो को किसी अनहोनी की आशंका हुई जिसके बाद कुएं की तलाशी ली गई। जहां पर तीनों मासूम मृत पाए गए। तीनो मासूमो के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को (MAUT BREAKING) सौंप दिया है। वही इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Women Reservation Bill: Historic decision...only 2 votes against...see how many votes in favor
Raipur

BJP Manifesto Breaking : BJP ने घोषणा पत्र समिति का किया ऐलान…ये होंगे अध्यक्ष…देखें पूरी सूची

रायपुर, 8 जुलाई। BJP Manifesto Breaking : भाजपा ने चुनाव प्रभारी के ऐलान के बाद घोषणा पत्र समिति की भी घोषणा कर दी है। दुर्ग सांसद विजय बघेल को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है, वहीं रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, सह संयोजक बनाये गये हैं।

Big Booty Breaking: Big incident in Bilaspur's business Bihar… Thieves took away 5 lakhs by breaking the glass of the car
Politics, Raipur

Big Booty Breaking : बिलासपुर के व्यापार बिहार में हुई बड़ी घटना…कार का शीशा तोड़कर चोर उड़ा ले गए 5 लाख

बिलासपुर, 08 जुलाई। Big Booty Breaking : बिलासपुर में 5 लाख की उठाईगिरी हुई है। दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी से इलाके के लोग सकते हैं। घटना बिलासपुर के व्यापार बिहार की बतायी जा रही है। घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्टर खरीदी के लिए अपनी कार से आया था, इसी दौरान वो व्यापार विहार में अपनी कार खड़ी कर खरीदी कर रहा था, तभी कार का कांच तोड़कर 5 लाख रुपये की उठाईगिरी हो गयी। ट्रांसपोर्टर का नाम चंद्रप्रकाश है, जो ट्रांसपोर्टर है और कवर्धा का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक बच्चों के लिए कॉपी किताब खरीदने के लिए चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी आया हुआ था, इसी दौरान ये वारदात हो गयी। पुलिस अपराधियों की तलाश कल रही है। तारबाहर पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गयी है।

CM Vs Minister: 'I give more than what I ask from Gadkari ji'…Tanj or something else…Listen to CM…VIDEO
Raipur

CM Vs Minister : ‘मैं गडकरी जी से जितना मांगता हूं उससे ज्यादा ही देते हैं’…तंज या कुछ और…CM को सुने…VIDEO

रायपुर ,07 जुलाई। CM Vs Minister : रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में लोकार्पण-शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लिए मदद मांगी है। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता। मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।

CM Vs PM: Modi ji went away after reading the speech... CM's aggressive tweet... you can also see
Raipur

CM Vs PM : आप तो भाषण पढ़कर चले गए मोदी जी…CM का आक्रमक ट्वीट…आप भी देखे

रायपुर, 07 जुलाई। CM Vs PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम पर आक्रमक हमला किया है। मोदी के दौरे के बाद CM भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी। प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है। आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए। उनके ट्वीट में आगे लिखा कि, यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है। अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी? आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने ग़लत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए। छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफ़ी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफ़ी हो गई थी, लेकिन भाजपा की सुई अटक गई है। भाजपा का ‘2100 रूपए क्विंटल’ और ‘बोनस’ का वादा कभी पूरा न सका। अब तो वह वादा भी किसानों को ठीक तरह से याद नहीं होगा। वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है। अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता, आप भी नहीं।

PM IN RAIPUR: LIVE VIDEO OF PM MODI'S PROGRAM
Raipur

PM IN RAIPUR : PM MODI के कार्यक्रम का LIVE VIDEO

रायपुर, 07 जुलाई।  PM IN RAIPUR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइंस कॉलेज मैदान पहुंच चुके हैं. शासकीय कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. पीएम मोदी ने प्रदेश को 7600 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी समेत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सीएम भूपेश बघेल, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, डिप्टी सीएम टीएस सिंदेव, पूर्व सीएम रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत अन्य नेतागण मौजदू हैं.

Kondagaon Breaking: Big news from Kondagaon district…Hunters shot to hunt boar…shot on the head of the youth…death on the spot
Raipur

Kondagaon Breaking : कोंडागांव जिले से बड़ी खबर…शिकारियों ने सूअर का शिकार करने चलाई गोली…युवक के सिर पर लगी गोली…मौके पर मौत

कोंडागांव, 07 जुलाई। Kondagaon Breaking : कोंडागांव जिले से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, केशकाल थाना अंतर्गत गिरगोली गांव में सुअर के शिकार के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। गोली चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही एक बड़ी बंदूक भी जब्त की गई। गिरगोली में 9 ग्रामीण मिलकर पास के ही जंगल मे जंगली सूअर का शिकार करने गए हुए थे। इनमें से 2 लोगों अपने पास भरमार बंदूक रखे हुए थे। जब एक ओर से कुछ लोगों के द्वारा जंगली सूअर को दौड़ाया तो उसी दल के एक व्यक्ति ने बंदूक चला दी। इससे गोली सुअर को न लगकर दूसरी ओर खड़े अन्य व्यक्ति को लग गई। गोली ग्रामीण युवक के सिर में लगी थी इसलिए उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने केशकाल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना के तुरंत बाद पुलिस पहुंची और मृतक को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवाया फिर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि जिसने गोली चलाया उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। भरमार बंदूक को भी जप्त किये है। वही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

PM Breaking: CM warmly welcomed PM Modi…see VIDEO
Raipur

PM Breaking : PM मोदी का CM ने किया गर्मजोशी से स्वागत…देखें VIDEO

रायपुर, 07 जुलाई। PM Breaking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज सुबह राजधानी रायपुर पहुंचने पर पंडित रविशंकर शुक्ल हेलीपेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की। उन्होंने प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय प्रवास पर आज सुबह रायपुर पहुंचे।