Raipur

Big News: Notification issued for TS Singhdev to become deputy CM
Raipur

Big News : टीएस सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनने का नोटिफिकेशन जारी

रायपुर, 06 जुलाई। Big News : टीएस सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनने का नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य सरकार ने जारी किया है यह नोटिफिकेशन। आज ही कैबिनेट की बैठक में सीएम ने टीएस सिंहदेव का गुलदस्ता देकर जबर्दस्त स्वागत किया था। नोटिफिकेश जारी होने के बाद राज्यपाल से सौजन्य भेंट करने जाएंगे टीएस सिंहदेव। शाम 6:30 बजे राजभवन जाएंगे टीएस सिंहदेव।

Bhupesh Cabinet Aaj: Important meeting of Bhupesh cabinet today... These big decisions will be sealed
Raipur

CG Cabinet Decisions : कैबिनेट की बैठक में इन 29 बिंदुओं पर हुआ फैसला…सिलेसिलेवार देखें

रायपुर। CG Cabinet Decisions : मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की अध्‍यक्षता में आज राज्‍य कैबिनेट ने बड़ा फैसला किया है। इसमें कर्मचारियों का डीए पांच प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही कर्मचारियों के पेंशन अवधि में बदलाव का फैसला किया गया है। सरकार ने शिक्षकों के भर्ती में छूट देने का भी निर्णय लिया है। # छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए मंहगाई भत्ते (डी.ए.) में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। # शासकीय कर्मचारियों को एक और सौगात देते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्ण पेंशन की पात्रता अवधि को 33 वर्ष से घटाकर 30 वर्ष कर दिया है साथ ही स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति हेतु अर्हतादायी सेवा की अवधि को 20 वर्ष से घटाकर 17 वर्ष कर दिया गया है। # प्रथम अनुपूरक अनुमान वर्ष 2023-2024 के उपस्थापना हेतु छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। # बस्तर और सरगुजा संभाग में शिक्षकों के रिक्त 3722 एवं सहायक शिक्षकों के 5577 पद भरने के लिए भर्ती नियम को शिथिल करते हुए स्वीकृत सेटअप में विषयवार पदों की भर्ती की बाध्यता को हटाए जाने का निर्णय लिया गया। # राज्य शासन द्वारा आम लोगों को सस्ते दरों पर आवास उपलब्ध कराने बाजार मूल्य गाईडलाईन दरों को 30 प्रतिशत घटाया गया है। जिसकी प्रभावशीलता 31 मार्च 2023 तक थी। इस छूट को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। # मुख्यमंत्री जी की बेमेतरा जिले की ग्राम पंचायत संबलपुर, महासमुंद जिले की ग्राम पंचायत भंवरपुर तथा राजनांदगांव जिले की ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा के परिपालन में आबादी के निर्धारित मापदण्ड में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। # छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति में उन्नयन हेतु औद्योगिक नीति 2019-24 में संशोधन करते हुए इसमें महिला उद्यमिता नीति 2023 को समावेशित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। # नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि का आबंटन, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन तथा गैर रियायती एवं रियायती स्थायी पट्टों को भूमिस्वामी अधिकार में परिवर्तित करते समय देय राशि के आधार पर स्टाम्प शुल्क, पंजीयन शुल्क तथा नगरीय निकाय शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया गया। # राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशनकार्डधारियों को शक्कर वितरण हेतु अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक आवश्यक शक्कर की मात्रा राज्य के सहकारी शक्कर कारखानों से क्रय करने का निर्णय लिया गया। शक्कर का क्रय मूल्य 33,000 रूपए प्रति टन निर्धारित किया गया। # खनिज साधन विभाग में मानचित्रकार, अनुरेखक एवं खनि सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु जारी चयन सूची की 01 वर्ष तक प्रभावशील रहने की वैधता अवधि को शिथिल करने का निर्णय लिया गया। # वन विभाग में विभागीय सेटअप स्वीकृति दिनांक 26 मार्च 2003 के बाद से नियुक्त किए गए समस्त वन रक्षकों का वेतनमान 3050-4590 मान्य किए जाने का निर्णय लिया गया। # राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के डिप्टी कलेक्टर, कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान से संयुक्त कलेक्टर वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में वर्ष 2017 बैच तथा विचारक्षेत्र में आने वाले लगभग 18 राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी के अधिकारियों को पूर्व की भांति रिक्त वरिष्ठ पदो ंके विरूद्ध वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान दिए जाने का निर्णय लिया गया। # राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के संयुक्त कलेक्टर वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान से अपर कलेक्टर, प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत क्रमोन्नत हेतु 10 वर्ष सेवा अवधि में 6 माह की छूट देते हुए वर्ष 2014 बैच के पात्र अधिकारियों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान से प्रवर श्रेणी वेतनमान में क्रमोन्नति प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। # छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा (वर्गीकरण भर्ती तथा सेवा की शर्तें) नियम, 2023 का अनुमोदन किया गया। # टाटा टेक्नालाजीस लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उन्नयन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में हुए एम.ओ.यू. की शर्तों के संबंध में निर्णय लिया गया। # वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रभुदत्त खेरा द्वारा संचालित अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरवा विकासखण्ड लोरमी वर्तमान में अभ्यारण्य शिक्षक समिति द्वारा संचालित है, यहां पूर्व से कार्यरत 07 कर्मचारियों को इस स्कूल के लिये स्वीकृत सेटअप में समायोजन कर संविलियन करने का निर्णय लिया गया। # ग्राम बिरनपुर, तहसील-साजा, जिला बेमेतरा में दिनांक 08/04/2023 को घटित घटना में मृतक श्री साहू के परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में नियुक्ति दिये जाने का निर्णय लिया गया। # विश्व बैंक एवं आईफेड से बाहय सहायता प्राप्त चिराग परियोजना अंतर्गत त्रिपक्षीय अनुबंध तथा परियोजना कार्यान्वयन योजना के अनुसार परियोजना संचालन प्रक्रियाओं के संबंध में निर्णय लिया गया। # बी. व्ही. एससी स्नातक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण सहा.प.चि.क्षे. अधिकारी (तृतीय श्रेणी) से पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ (राजपत्रित द्वितीय श्रेणी) संवर्ग के पद पर पदोन्नति हेतु निर्धारित आठ प्रतिशत को केवल एक बार के लिये छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। # छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) (संशोधन) विधेयक, 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। # आवेदक रायपुर राज देवांगन कल्याण समाज रायपुर के सामाजिक भवन एवं छात्रावास निर्माण हेतु ग्राम रयपुरा में आबंटित शासकीय भूमि की निर्धारित प्रव्याजि राशि में छूट देने का निर्णय लिया गया। # भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के सैन्य छावनी की स्थापना के लिए ग्राम चकरभाटा, बिलासपुर में कुल रकबा 1012.48 एकड़ भूमि को समर्पित कर भुगतान की गई मुआवजा राशि को वापस करने का निर्णय लिया गया। # “राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। # केन्द्रीय मोटर यान (24वां संशोधन) नियम, 2021 अंतर्गत “51क“ मोटर वाहन कर में रियायत लागू करते हुये छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम, 1991 में चतुर्थ अनुसूची जोडने एवं पुराने वाहनों के स्क्रैपिंग के संबंध में निर्णय लिया गया। # खाद्य निरीक्षकों की भर्ती 2022 हेतु मेरिट सूची की वैधता अवधि में 06 माह की वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया। # छत्तीसगढ़ राज्य जल विद्युत परियोजना (पम्प स्टोरेज आधारित) स्थापना नीति, 2022 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। # आरडीएसएस योजना की अनिवार्यता के तहत शासकीय विभागों के बकाया विद्युत देयकों के भुगतान हेतु राज्य शासन द्वारा ट्रांसमिशन कंपनी के आर.ई.सी. लिमिटेड

CG Cabinet Breaking: Important meeting of Bhupesh Cabinet on 26th September...these issues will be approved
Raipur

Cabinet Breaking : राज्‍य के कर्मचारियों का पांच प्रतिशत बढ़ा डीए

रायपुर, Cabinet Breaking : मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की अध्‍यक्षता में आज राज्‍य कैबिनेट ने बड़ा फैसला किया है। इसमें कर्मचारियों का डीए पांच प्रतिशत बढ़ाने का फैसा या है। आप सबके साथ साझा करना चाहूँगा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5% की वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

CG Cabinet Breaking: Important meeting of Bhupesh Cabinet on 26th September...these issues will be approved
Raipur

CB Meeting Start : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू…देखे फोटो

रायपुर, 06 जुलाई। CB Meeting Start : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू

Big News: Notification issued for TS Singhdev to become deputy CM
Raipur

CM & TS : कैबिनेट से पहले CM बघेल ने डिप्टी CM का किया जोशीला स्वागत

रायपुर, 06 जुलाई। CM & TS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित केबिनेट की बैठक शुरू होने के पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

CG District Charge of Ministers: Changes made in the district charge of cabinet ministers… see list
Raipur

Transfer Order Breaking : बड़ी संख्या में इंजीनियरों का तबादला…सूची में देखें किसे कहां भेजा

रायपुर, 6 जुलाई। Transfer Order Breaking : जल संसाधन विभाग में बड़ी संख्या में इंजीनियरों का तबादला किया गया है। प्रशासनिक कारणों से ये तबादले किये गये हैं। देखिये लिस्ट-

Today Cabinet Breaking: Important meeting of Bhupesh Cabinet today...many big proposals will be discussed
Raipur

CG Cabinet Today : बस अब से कुछ ही देर में कैबिनेट…! प्रदेश भर की नजर…ये बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर

रायपुर, 6 जुलाई। CG Cabinet Today : भूपेश कैबिनेट की बड़ी बैठक आज सुबह 11 बजे होने वाली है। इस बैठक से कई बड़े फैसले की उम्मीद है। कर्मचारियों का बड़ा तबका इस कैबिनेट की बैठक पर नजर बनाये हुए हैं। मानसून सत्र के ठीक पहले होने जा रही इस कैबिनेट में सत्र की समीक्षा तो होगी ही। साथ ही प्रदेश में बारिश के हालात और किसानों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता को लेकर भी आज की कैबिनेट में अहम चर्चा होगी। सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री आवास में ये बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक डेढ़ दर्जन प्रस्तावों पर आज की कैबिनेट में मुहर लगने वाली है। सूत्रों के मुताबिक आज की कैबिनेट में कर्मचारी हित में भी कुछ निर्णय लिये जा सकते हैं। हालांकि वो क्या होंगे, इसे लेकर अभी तक एजेंडे की जानकारी नहीं आयी है। लंबे समय बाद हो रही कैबिनेट की बैठक में कुछ योजनाओं की राशि बढ़ाने का भी निर्णय लिया जा सकता है। वहीं किसानों और मजदूरों के लिए भी कुछ बड़े फैसले पर आज मुहर लग सकती है। चुनावी सरगर्मियां शुरू हो चुकी है, लिहाजा इस बैठक पर पूरे प्रदेश भर की नजर है। दरअसल 18 जुलाई को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इसके पहले 6 जुलाई को सीएम भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. आने वाले गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक होगी। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 6 जुलाई को कैबिनेट की बैठक (CG Cabinet Today) होगी। इसमें कई प्रस्ताओं पर चर्चा होगी। उन्होंने नियमितिकरण पर कैबिनेट बैठक में निर्णय लेने की संकेत देते हुए कहा कि नियमितिकरण की चर्चा हो रही है। कैबिनेट में ये बात आएगी।

CG Liquor Scam: This big box has documents…ED will present 16000 page charge sheet
Raipur

CG Liquor Scam : इस बड़े से संदूक में है दस्तावेज…ED पेश करेगी 16000 पेज की चार्जशीट

रायपुर, 5 जुलाई। CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले केस में ईडी ने आज मंगलवार को रायपुर कोर्ट में चार्जशीट पेश  किया। पांच आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 16 हजार पन्नों की चार्जशीट रखी गई है। एक बड़े से संदूक में दस्तावेज कोर्ट में लाया गया। इन दस्तावेजों के जरिए बताया गया है कि मामले के आरोपियों ने सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। 16000 पन्नों की चार्जशीट में कारोबारियों और अधिकारियों के बीच हुए वॉट्सएप चैट से लेकर शराब घोटाले के सिंडिकेट के बीच कामकाज का ब्यौरा है। बता दें कि ईडी ने छापेमारी कर आबकारी विभाग में हुए 2 हजार करोड़ रुपए घोटाले को उजागर किया था। मामले में ईडी ने रायपुर नगर निगम के मेयर के बड़े भाई अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन, अरविंद सिंह और अरुण पति त्रिपाठी को आरोपी बनाया है। आज की कार्यवाही में ईडी ने रायपुर कोर्ट में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के सामने आरोपियों के खिलाफ करीब 16 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया। ईडी का दावा है कि साल 2019 से 2022 के बीच प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला (CG Liquor Scam) किया गया है,  जिसमें 2 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के अहम सबूत भी मिले हैं।  पीएम मोदी के दौरे से तीन दिन पहले ये जार्चशीट कोर्ट में पेश किया गया है। इसे लेकर कई सियासी चर्चा हो रही है।  

PM Modi CG Stay: People of the state should pay attention...PM Modi's meeting on June 7...Don't go on these routes even by mistake...!
Raipur

PM Modi CG Stay : प्रदेशवासी ध्यान दें…7 जून को PM मोदी की सभा…! इन रास्तों पर न जाएं…देखें रूट चार्ट

रायपुर, 5 जुलाई। PM Modi CG Stay : पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शासकीय कार्यक्रम व आम सभा कार्यक्रम का आयोजनों में वो हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्यों पहुंचेंगे। इस दौरान सुगम सुरक्षित आवागमन हेतु रायपुर पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था बनाया गया है। शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारियो के लिए मार्ग एवम् पार्किंग :- NHAI व Railway के शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारी गण GE रोड से होकर आवागमन कर DDU Auditorium पार्किंग एवम् यूनिवर्सिटी कैम्पस पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे। मार्ग व पार्किंग भाजपा के आम सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं पदाधिकारी टाटीबंध की ओर से एवं रायपुर शहर की ओर से GE रोड होकर आवागमन करेंगे एवं NIT Ground, BRTS सिटीबस डिपो एवम् क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पार्किंग में आपन वाहन पार्क करेगें। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आम सभा में सम्मिलित होने वाले आम नागरिकों एवं भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के सुगम आवागमन हेतु निम्नानुसार मार्ग एवम् पार्किंग व्यवस्था बनाया गया है:- 01. बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं भाजपा के सदस्य गण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर GE रोड से सीधे NIT Ground पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेगें 02. दुर्ग संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से GE रोड होकर आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग एवं सरोना चौक के पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे 03. बस्तर संभाग, धमतरी व अभनपुर से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 01 से होकर होकर भाटागांव चौक कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से CSEB मैदान पार्किंग एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे 04. महासमुंद, बलोदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर तेलीबांधा चौक, , शास्त्री चौक, जयस्तम्भ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा होकर डगनिया रोड से CSEB मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री (PM Modi CG Stay) के सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी रायपुर की ओर आने वाले सभी मार्गों में भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

CM Bhupesh Cabinet: The last cabinet of Bhupesh government… Deputy CM told which issue read IMP
Raipur

CM Bhupesh Cabinet : भूपेश सरकार की आखिरी कैबिनेट… Deputy CM ने बताया कौन सा मुद्दा IMP पढ़ें

रायपुर, 3 जुलाई। CM Bhupesh Cabinet : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल का आखिरी मानसून सत्र 18 जुलाई को होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले 6 जुलाई को भूपेश सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी। आने वाले गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक होगी। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 6 जुलाई को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें कई प्रस्ताओं पर चर्चा होगी। उन्होंने नियमितिकरण पर कैबिनेट बैठक में निर्णय लेने की संकेत देते हुए कहा कि नियमितिकरण की चर्चा हो रही है। कैबिनेट में ये बात आएगी कैबिनेट बैठक में नियमितिकरण पर फैसला लेने के मामले में जवाब देते हुए डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में बहुत सारे मुद्दे आएंगे। इसके आगे अनुकंपा संघ की मुलाकात को लेकर सिंहदेव ने कहा मेरे से पिछले ढाई तीन साल से संपर्क में है। पंचायत विभाग में मैं जुड़ा था तब भी मैने प्रयास किया था लेकिन बार-बार अधिकारी ये बता रहे है की नियम में प्रावधान नहीं है, क्योंकि अब वो पंचायत कर्मी नहीं रहे। इसका पोस्ट ही खत्म कर दिया गया है। एक तकनीकी सी बात है उसपर अटकी हुई है। टी एस सिंहदेव ने रास्ता निकालने के लिए प्रयास होने की उम्मीद जताई है। वहीं नियमितिकरण पर उन्होंने कहा कि जानकारियां तो हर विभाग से मंगाई गई है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मेरी बात हुई तो उन्होंने कहा था कि कुछ विभागों की जानकारी आई गई कुछ विभागों की जानकारी बाकी है। उन्होंने हर विभागों को संदेश भेजा हुआ है। तो चर्चा हो रही है। मुझे लगता है कि कैबिनेट में भी बात आएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 2018 में चुनाव से पहले कांग्रेस (CM Bhupesh Cabinet) ने अपने घोषणा पत्र में सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। अब फिर 2023 का चुनाव सामने है तो नियमितिकरण पर फिर चर्चा शुरू हो गई है।