Raipur

Developed India, Developed CG: Chhattisgarh is ready to welcome the Prime Minister in the Developed India, Developed Chhattisgarh program…watch LIVE
Raipur

Developed India, Developed CG : विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी का स्वागत करने छत्तीसगढ़ तैयार…देखे LIVE

रायपुर, 24 फरवरी। Developed India, Developed CG : विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी का स्वागत करने छत्तीसगढ़ तैयार। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आगमन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का किया स्वागत। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भी किया स्वागत। किताब और गुलाब से हुआ स्वागत। गुलाब प्रकृति के प्रेम और संरक्षण का प्रतीक, किताबें बौद्धिक संपदा के संरक्षण की प्रतीक, विकसित भारत की बुनियाद इन्हीं से तैयार होगी। कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने रखी कार्यक्रम की रूपरेखा। कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से बढ़ रहा है। हम प्रधानमंत्री जी के आशीर्वचन सुनने आये हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी की गारंटी के अनुरूप मुख्यमंत्री जी के साथ छत्तीसगढ़ को संवारेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया। प्रथम पंक्ति में मुख्यमंत्री ने आज के कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने अपना स्थान ग्रहण किया।

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

IFS Promoted Breaking : आईएफएस अधिकारी अनिता नंदी को किया प्रमोट…देखें आदेश

रायपुर, 24 फरवरी। IFS Promoted Breaking : वन विभाग ने 1991 बैच की आईएफएस अधिकारी अनिता नंदी को पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत किया है। इस संबंध में वन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Amrit Kaal Chhattisgarh Vision: Finance Minister OP Choudhary announced...the state government will do this big work on the day of state establishment.
Raipur

Amrit Kaal Chhattisgarh Vision : वित्त मंत्री ओपी चौधरी का ऐलान…राज्य स्थापना के दिन राज्‍य सरकार करेगी यह बड़ा काम

रायपुर, 23 फरवरी। Amrit Kaal Chhattisgarh Vision : वित्त मंत्री ओपी चौधरी के विभागों से संबंधित अनुदान मांगे आज विधानसभा में चर्चा के बाद सर्मसम्मति से पारित कर दी गई। इसमें वित्त विभाग के अंतर्गत 7 हजार 956 करोड़ 87 लाख 39 हजार रूपए, आवास एवं पर्यावरण विभाग से संबंधित 1 हजार 174 करोड़ 3 लाख 90 हजार रूपए तथा योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से संबंधित 428 करोड़ 71 लाख 44 हजार रूपए की अनुदान मांगे शामिल हैं। अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान विधानसभा सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की मांगे रखीं और अपने सुझाव भी दिए। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस रणनीति के तहत भारत की अर्थव्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं, वैसा ही प्रयास नवोदित राज्य छत्तीसगढ़ के लिए भी किया जा रहा है और ये बड़े सौभाग्य की बात है कि हम वर्ष 2047 तक भारत के साथ ही छत्तीसगढ़ को भी विकसित करेंगे। छत्तीसगढ़ 2047 तक कैसे विकासशील राज्य से विकसित राज्य बनेगा इसका विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जाएगा जिसे छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना के दिन 1 नवंबर 2024 को जनता को समर्पित किया जाएगा जिसना नाम “अमृतकालः छत्तीसगढ़ विज @2047” होगा। चौधरी ने कहा कि मिडटर्म टारगेट के दौर पर मोदी की गारंटी में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से छलांग लगाकर 10 साल के भीतर 5वें स्थान पर पहुंची है और इसी मिडटर्म टारगेट के तौर पर हमने अगले पांच साल में छत्तीसगढ़ की जीएसडीपी को 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रूपए करने का लक्ष्य रखा है। चौधरी ने कहा कि राज्य में हम तकनीक के प्रयोग को अत्यधिक महत्व देंगे और इसी वजह से टेक्नोलाजिकटल इंटरवेंशन के लिए 266 करोड़ रूपए का बजटीय प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जहां भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है हम उसे महत्व दे रहे हैं और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की जो हमारी रणनीति है उसका मूल आधार तकनीकी रिफॉर्म और इनोवेशन ही है।हम प्रदूषण के मानकों को भी बेहतर करने के लिए तकनीक के इस्तेमाल में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अर्थव्यवस्था के नीतियों के निर्धारण के लिए छत्तीसगढ़ एडवायडरी काउंसिल के गठन का भी निर्णय लिया गया है। चौधरी ने कहा कि राज्य में गहरे अध्ययन के बाद हम जीएसटी में बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसका प्रभाव अगले एक वर्ष में दिख जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सब के आधार पर हम लोगों ने निर्णय लिया कि हम अपने राजस्व को 22 फीसदी की दर से बढ़ाएंगे और हम ईमानदारी से अपना प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि दुर्ग संभाग में शासकीय सेवकों को वित्त एवं लेखा प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नवीन संभागीय वित्त एवं लेखा प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी। इसके लिए नवीन 18 पदों का सृजन तथा भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 50 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही संभागीय वित्त एवं लेखा प्रशिक्षण संस्थान , रायपुर के नवीन भवन निर्माण के लिए भी 1 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। चौधरी ने कहा कि हम निश्चित रूप से सभी मंत्रालयों के बीच एक बढ़िया सामंजस्य स्थापित करेंगे और मंत्रियों से चर्चा करेंगे ताकि अवैध कॉलोनियों को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि विकास की गति न रुके और पूंजीगत व्यय भी होता रहे, सड़कें पुल भी बनते रहें उसके लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और इतने सारे बड़े वित्तीय दावों के बीच में हम आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि शासकीय सेवकों के पेंशन एवं सेवानिवृत्ति लाभ के भुगतान हेतु 7 हजार 729 करोड़ 14 लाख रूपए का प्रावधान बजट में शामिल है। इससे राज्य के लगभग 1 लाख 31 हजार पेंशनरों को नियमित रूप से पेंशन, परिवार पेंशन, सारांशीकरण की राशि, ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण का भुगतान किया जायेगा। इसमें पेंशन निधि के लिए 340 करोड़ का प्रावधान भी (Amrit Kaal Chhattisgarh Vision) शामिल है।

Revenue Minister: Tank Ram Verma congratulated the people of the state on Magh Purnima and Sant Ravidas Jayanti.
Raipur

Revenue Minister : टंक राम वर्मा ने दी प्रदेशवासियों को माघ पूर्णिमा और संत रविदास जयंती की बधाई

रायपुर, 23 फरवरी। Revenue Minister : छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों एवं राजिम कुंभ कल्प 2024 में पधारने वाले सभी संत-महात्माओं व श्रद्धालुओं शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ–साथ मंत्री वर्मा ने प्रदेशवासियों को संत रविदास जयंती के अवसर पर भी बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर बसे पावन नगरी राजिम में आयोजित होने वाला राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ की आस्था का प्रतीक है। 24 फरवरी 2024 माघपूर्णिमा से 8 मार्च 2024 महाशिवरात्रि के पुण्य दिवस तक आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प को इस वर्ष धूम–धाम से रामोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। राजिम के साथ ही शिवरीनारायण में भी प्रारंभ होने वाले मेले में लोग बढ़ी आस्था के साथ सम्मिलित होते हैं। इसके साथ ही संत रविदास जयंती के अवसर पर Revenue Minister ने संत रविदास को नमन करते हुए कहा कि संत रविदास के विचारों का विस्तार असीम है। संत रविदास ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया।

Public Works Department: Rs 36.61 crore approved by Public Works Department for construction of roads
Raipur

Public Works Department : सड़कों के निर्माण के लिए 36.61 करोड़ रुपए मंजूर

रायपुर, 23 फरवरी। Public Works Department : राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा मुंगेली, रायगढ़ राजनांदगांव, रायपुर, जशपुर, बस्तर और सूरजपुर जिले में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 36 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने 18 कार्यों के लिए कुल 39 करोड़ 58 लाख 99 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में रहंगी नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 85 लाख रुपए, खैरवार बघमार से अमलडीही मार्ग के लिए एक करोड़ 84 लाख रुपए, लोरमी विकासखंड के डी-1 नहर से पठारी कांपा मार्ग के लिए दो करोड़ तीन लाख रुपए और अखरार से श्मशान घाट पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 38 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के लोहरसिंग-लिंजीर मार्ग के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए एक करोड़ 76 लाख रुपए, राजनांदगांव के पारीखुर्द में आंगनबाड़ी से श्मशान घाट पहुंच मार्ग के लिए 79 लाख 42 हजार रुपए, ईरा में गौठान से मुक्तिधाम पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 70 लाख रुपए, रायपुर में बजाज कॉलोनी, एन.एम.डी.सी. कॉलोनी, प्रियदर्शिनी नगर, वल्लभ नगर चतुर्दिक मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 81 लाख रुपए, कटोरा तालाब, शैलेन्द्र नगर, पुराना राजेन्द्र नगर मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 51 लाख रुपए तथा मठपुरैना-रावतपुरा चतुर्दिक मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 80 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक निर्माण विभाग ने जशपुर जिले में मस्कामारा-लवाकेरा मुख्य मार्ग के लिए एक करोड़ 81 लाख रुपए, राज्यीय राजमार्ग-17 से पुटकेला पहुंच मार्ग के लिए दो करोड़ 89 लाख रुपए, बस्तर जिले के खंडसरा-सारेगांव मार्ग के लिए दो करोड़ 95 लाख रुपए, सोनारपाल-चपका मार्ग के लिए दो करोड़ 96 लाख रुपए, करंदोला रानीगुड़ा से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 तक सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 66 लाख रुपए तथा सूरजपुर जिले के श्रीराम वनगमन पथ के मिसिंग लिंक मार्ग रकसगंडा जलप्रपात पहुंच मार्ग के लिए दो करोड़ 54 लाख रुपए मंजूर किए हैं। रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में फर्नीचर और फिनिशिंग संबंधी कार्य के लिए विभाग द्वारा दो करोड़ 98 लाख 49 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

Big Political Stir: Big news...! BJP expelled 8 leaders including former minister from the party... uproar ensued
Raipur

CG Big Action of GST : 3 बड़े कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई…! 6.75 करोड़ की GST चोरी…4.75 करोड़ मौके पर जमा

रायपुर, 23 फरवरी। CG Big Action of GST : मंत्री ओपी चौधरी की अगुवाई वाले जीएसटी विभाग ने जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को जीएसटी की प्रवर्तक विंग ने रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं के यहां छापा मारा। जिसमें रायपुर के 3 आयरन स्टील उत्पाद निर्माता श्याम स्टील इंडस्ट्रीज, ईश्वर इस्पात और ईश्वर टीएमटी के यहां स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन विंग ने छापेमारी की. प्रवर्तक विंग ने उरला सिलतरा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में जांच की। जिसके प्रारभिक जांच में पाया गया कि इन तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं ने 6.75 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की है। आगे की कार्रवाई में यह राशि और बढ़ने की संभावना है। इन फर्मो से मौके पर ही अधिकारियों के समक्ष 4.75 करोड़ रुपये जीएसटी जमा किया गया। इन फर्मो ने कच्चा स्क्रैप खरीद कर सरिया बनाया जा रहा था और जीएसटी की चोरी की जा रही थी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में यहां की जीएसटी की प्रवर्तन विंग बहुत सक्रिय है। प्रवर्तन विंग स्क्रैप से जीएसटी चोरी पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। जिसमें विभाग और एडवांस आईटी टूल्स का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही नई तकनीकों का प्रयोग कर ईवे बिल की जांच से प्राप्त सूचनाओं, फील्ड से एकत्र (CG Big Action of GST) की जा रही सूचनाओं के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Shiv Dahriya's Wife: Big shock to former minister's wife...! Corporation served notice to vacate the building in 72 hours
Raipur

Shiv Dahriya’s Wife : पूर्व मंत्री की पत्नी को बड़ा झटका…! निगम ने थमाया 72 घंटे में भवन खाली करने का नोटिस

रायपुर, 23 फरवरी। Shiv Dahriya’s Wife : पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी की अध्यक्षता में संचालित राजश्री सद्भावना समिति को आखिरकार निगम ने नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही 72 घंटे के भीतर जोन क्रमांक 10 स्थित शताब्दी नगर के सामुदायिक भवन को खाली करने के निर्देश दिए हैं। मामले में निगम की भी लापरवाही सामने आई है। भवन के हस्तांतरण के लिए एमआइसी में संकल्प तो पारित किया गया, लेकिन निगम की ओर से हस्तांतरण के संदर्भ में संस्था को कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया। सामान्य सभा की कार्रवाई के दौरान ही निगम की ओर से उपायुक्त आरके डोंगरे, उपायुक्त कृष्णा खटिक और कार्यपालन अभियंता राजेश राठौर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। उक्त तीन सदस्यीय कमेटी यहां अवैध रूप से खरीदी गई सामग्रियों के साथ ही इसके आवंटन या कब्जे को लेकर विस्तृत जांच करेगी और 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बाता दें कि नईदुनिया ने 22 फरवरी के अंक में शताब्दी नगर के सामुदायिक भवन में पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी के कब्जे के साथ ही वहां अवैध रूप से फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर खबर का प्रकाशन किया। इसके बाद निगम के अफसरों ने नोटिस जारी करने के साथ ही जांच समिति का गठन कर दिया। बिना आदेश कब्जा बिना शह के संभव नहीं सामान्य सभा के दौरान एमआइसी के किसी भी सदस्य ने उक्त भवन के हस्तांतरण सहित यहां उपलब्ध करवाई गई सामग्रियों के सवालों से पल्ला झाड़ लिया था और ऐसा कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं होने का दावा किया था, लेकिन निगम द्वारा जारी किए गए नोटिस में स्पष्ट उल्लेख है कि इसे एमआइसी में पास किया गया था और हस्तांतरण संबंधी आदेश नहीं जारी किया गया था। मु़झे और मेरे परिवार को टारगेट कर रहे: डहरिया इस मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने चर्चा करते हुए बताया कि जमीन सरकारी नहीं है, सोसाइटी की है। साथ ही निर्माण के लिए अनुदान दिया गया है। वहीं, संचालन व संधारण के लिए सामाजिक संस्था को आवंटन करने का जिम्मा एमआइसी का है, उनके द्वारा ही इसे महापौर व आयुक्त के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

Rajnandgaon MP: Big news...! Rajnandgaon MP Santosh Pandey received threat of being fired...panic in the district
Raipur

Rajnandgaon MP : बड़ी खबर…! राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को मिली उठा लेने की धमकी…जिले में हड़कंप

राजनांदगांव, 23 फरवरी। Rajnandgaon MP : राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को अज्ञात लोगों ने उठवा लेने की धमकी दी है। सांसद पांडे के स्वजनों को मिली इस धमकी के बाद कबीरधाम सहित राजनांदगांव जिले में हड़कंप मच गया है। सांसद संतोष पांडे ने इसकी शिकायत डीजीपी और कवर्धा एसपी से की है। इस शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है। पत्नी के फोन पर आया था पाकिस्तानी नंबर से काल बताया गया कि सांसद के घर पर उसकी पत्‍नी के मोबाइल में वाटसएप काल के माध्‍यम से सुबह लगभग दस बजे फोन आया। फोन सांसद के बेटे ने रिसीव किया। पहले उनसे कालर ने उसकी मां के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पांडे के बारे में बताकर अज्ञात कालर ने सांसद को उठवा लेने की बात की। सांसद उस समय पंडरिया में कालेज के कार्यक्रम में थे। जब वो भोजन के लिए घर पहुंचे, तब उन्हें इस अज्ञात कालर की जानकारी उनके बेटे ने दी। इसके बाद सांसद पांडे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी को मौखिक सूचना दी और कवर्धा एसपी को इसकी शिकायत की। जांच में पता चला कि जिस नंबर से उनके घर पर फोन किया गया था, वह नंबर पाकिस्तान का है। इसके बाद पुलिस के आला अफसर प्रकरण की जांच कर रहे हैं। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि जिस नंबर से फोन आया (Rajnandgaon MP) है वो उर्दू में कालर का नाम आ रहा है। डीजीपी और कवर्धा एसपी से मैंने शिकायत की है।

Suspended: Teacher who gave statement 'Savitri Bai Phule is the goddess of education, not Maa Saraswati' suspended
Raipur

IAS Posting Breaking : राज्यपाल के सचिव पद से हटाए गए अमृत खलको…देखें आदेश किसे मिला अतिरिक्त प्रभार…?

रायपुर, 23 फरवरी। IAS Posting Breaking : राज्य शासन ने राज्यपाल के सचिव पद से आईएएस अमृत खलको को हटा दिया है। वहीं यशवंत कुमार को राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, 2007 बैच के IAS यशवंत कुमार संचालक ग्रामोद्योग, अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग हैं। उन्हें वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार (IAS Posting Breaking) दिया गया है। देखिये आदेश-

Baiga Family: Baiga family was 'murdered' not by burning...! Police made a sensational revelation... 14 people were killed together
Politics, Raipur

Baiga Family : बैगा परिवार की जलकर नहीं ‘हत्या’ हुई थी…! पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा…14 लोगों ने मिलकर मौत के घाट उतारा

रायपुर, 22 फरवरी। Baiga Family : बैगा परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बैगा परिवार की हत्या की गई थी। गांव के ही 14 लोगों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने मृतकों के शव को झोपड़ी में रख आग लगा दी थी। घटना कबीरधाम जिले के नागड़बरा की है। 14 फरवरी को गांव में एक बैगा परिवार के घर आगजनी की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना के बाद एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम में तीनों की मारपीट के बाद हत्या करने की बात सामने आई। इस कारण उतारा मौत के घाट इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन गांव के सुखसिंग बैगा के घर छट्ठी का कार्यक्रम था। यहां पर राजो बाई बैगा का मृतक बुधराम बैगा के साथ जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ था। विवाद खत्म होने के बाद बुधराम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर आकर सो गया था। इधर बदला लेने की नीयत से राजो बाई बैगा अपने रिश्तेदारों और परिचितों के साथ मिलकर बुधराम बैगा और उसके परिवार को खत्म करने की योजना बनाई। घटना वाले दिन 14 फरवरी को राजो बाई बैगा अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बुधराम के घर पहुंची और सो रहे लोगों से मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिए। घटना में बुधराम बैगा, पत्नी हिरमती बैगा, जोनहु बैगा की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पकड़े जाने के डर से शव को झोपड़ी में ही रख बाहर से आग लगा दिए थे। 14 आरोपियों की गिरफ्तारी फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों की गिरफ्तारी (Baiga Family) की है। आरोपियों में बुध सिंग पिता हीरा लाल बैगा उम्र 33 वर्ष, बजरू बैगा पिता गौठू बैगा उम्र 55 वर्ष, सुख सिंग पिता धानु बैगा उम्र 30 वर्ष, सुख राम पिता बुधराम बैगा उम्र 29 वर्ष, अक्क्ल सिंग पिता बुद्धु सिंग उम्र 45 वर्ष, चारु बैगा पिता बजरू बैगा उम्र 25 वर्ष, तिहारू पिता लम्हा बैगा उम्र 35 वर्ष, बुधलाल पिता डोंगरु बैगा उम्र 36 वर्ष, सूखी राम पिता बजरू बैगा उम्र 19 वर्ष, मियाज़ी पिता बहादुर सिंग उम्र 30वर्ष, संतू बैगा पिता सुख राम बैगा 35 वर्ष, राजो बाई पिता भुरासा बैगा उम्र 50 वर्ष, बुधवारीन बाई पति अक्क्ल सिंग उम्र 42 वर्ष, एक अपचारी बालक 17 सभी सकिनान नागाडबरा थाना कुकदूर, जिला कबीरधाम।