Raipur

Property worth crores found from Ex Minister Amarjeet Bhagat...! CBDT issued press release
Raipur

Ex Minister अमरजीत भगत के यहां से मिली करोड़ों की संपत्ति…! CBDT ने जारी की प्रेस रिलीज

रायपुर, 10 जनवरी। Ex Minister : छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और करीबियों के ठिकानों पर आईटी की जांच में करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति मिली है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) नई दिल्ली की प्रिंसिपल कमिश्नर और प्रवक्ता सुरभि अहुलवालिया ने प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी है। 25 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी के दौरान ढाई करोड़ कैश और जेवर समेत अघोषित संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं। अहुलवालिया ने बताया है कि आयकर विभाग ने 31 जनवरी 2024 को राजनीति से जुड़े व्यकि्त (अमरजीत भगत) उसके करीबी सहयोगियों और कुछ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर जांच अभियान शुरू की। अमरजीत भगत के करीबी सहयोगियों में से एक रियल एस्टेट के कारोबार में लगा हुआ है। आयकर विभाग द्वारा बताया गया है कि जब्त साक्ष्य इन व्यक्तियों द्वारा भ्रष्टाचार और अन्य संदिग्ध प्रथाओं के तौर-तरीकों को उजागर करते हैं। प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि इन व्यक्तियों ने सरकार से संबंधित कार्यों में विभिन्न व्यक्तियों को अनुचित लाभ देने के बदले में अवैध धन प्राप्त किया है। तलाशी के दौरान बरामद किए गए आपत्तिजनक दस्तावेजों में कथित पीईपी (अमरजीत भगत) द्वारा अपने करीबी सहयोगियों के माध्यम से नकद में प्राप्त लगभग 13 करोड़ रुपए की अवैध कमाई का विवरण शामिल है। इसके अलावा, जब्त किए गए सबूतों से पता चलता है कि गलत तरीके से कमाया गया यह पैसा पीईपी के सहयोगियों के माध्यम से रियल एस्टेट में निवेश किया गया है। अमरजीत भगत की बढ़ने वाली है मुश्किलें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली है। खबर है कि अमरजीत भगत और उनके 13 करीबियों के बारे में आईटी की टीम और भी जानकारी जुटा रही है। किसी भी वक्त दोबारा से इनकम टैक्स विभाग की टीम पूर्व मंत्री के घर पर दबिश दे सकती है। जानकारी के मुताबिक आईटी ने सरगुजा कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान (Ex Minister) को पत्र लिखकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबियों के 5 साल के संपत्ति के संबंध में मांगी महत्वपूर्ण जानकारी मांगी है। आईटी ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखकर 13 लोगों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। ताकि पिछले पांच साल में जमीन की खरीदी और बिक्री की जानकारी आईटी को मिल सकें।

RPSF jawan fired bullet in Sarnath Express...killed and one passenger injured...see VIDEO
Raipur

Sarnath Express में RPSF जवान से चली गोली…मौत और एक यात्री घायल…देखें VIDEO

रायपुर, 10 फरवरी। Sarnath Express : रायपुर रेलवे स्टेशन में फायरिंग से एक आरपीएसएफ जवान की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में ट्रेन में सवार एक यात्री घायल हो गया है। जिसे रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरपीएसएफ जवान का नाम दिनेश चांद बताया जा रहा है। गोली गलती से चलने या हैंडलिंग में किसी तरह की लापरवाही होना, एसी जानकारी प्रारंभित तौर पर सामने आ रही है। आरपीएफ के सूत्रों ने इस घटना की पुष्टी की है। वहीं मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

Budget Status: Which department got how much budget...? The government paid more attention to this...see
Raipur

Budget Status : किस विभाग को मिला कितना बजट…? सरकार ने इस पर दिया ज्यादा ध्यान…देखें

रायपुर, 10 फरवरी। Budget Status : वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए छत्‍तीसगढ़ का बजट आज वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में पेश किया। बजट में सरकार ने हर वर्ग और क्षेत्र पर फोकस किया है। लेकिन बजट के आकार को देखा जाए तो सबसे ज्‍यादा बजट शिक्षा विभाग को मिला है। वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने स्‍कूल शिक्षा विभाग को 21 हजार करोड़ रुपये दिया है। वहीं, उच्‍च शिक्षा विभाग के लिए 1333 करोड़ और कौशल विकास के लिए 690 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट (Budget Status) में किया गया है। शिक्षा क्षेत्र स्कूल शिक्षा विभाग 21489 उच्च शिक्षा विभाग 1333 कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार 690 कृषि एवं संबद्ध सेवा क्षेत्र कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण विभाग 13435 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 6428 पशुपालन विभाग 620 मत्‍स्‍य पालन विभाग 237 ग्रामीण क्षेत्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 17529 ग्रामोद्योग विभाग 266 अधोसंरचना क्षेत्र लोक निर्माण विभाग 8017 लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग 5048 जल संसाधन विभाग 3166 स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण 7552 चिकित्‍सा शिक्षा विभाग 2663 अन्‍य प्रमुख विभाग ऊर्जा विभाग 8009 गृह विभाग 7570 नगरीय प्रशासन विभाग 6044 महिला एवं बाल विकास विभाग 5683 व‍न विभाग 3281 आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग 2953

CM Vishnudeo Sai: 10 big decisions of Chhattisgarh CM Vishnudeo...! watch sequentially
Raipur

CM Vishnudeo Sai : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव के 10 बड़े फैसले…! क्रमवार देखिए

रायपुर, 10 फरवरी। CM Vishnudeo Sai : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कई नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में थे। मगर केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ का सबसे दूरस्थ और वनांचल इलाका जशपुर से आने वाले विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया। सीएम विष्णुदेव साय की छबि सौम्य, सहज और शालीन नेता की है। मगर उन्होंने दो महीने में फैसले कई बड़े और दमदार किए। ये है बड़े फैसले चर्चित पीएससी घोटाले की मुख्यमंत्री ने दिया सीबीआई जांच का आदेश। उन्होंने ट्वीट कर कहा भी सूबे के हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। गरीबों के लिए 18 लाख आवास बनाने की स्वीकृति। विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत एक मार्च 2024 से एक हजार रुपए प्रदान करने का निर्णय। कोल सेक्टर में भ्रष्टाचार और अराजकता पर लगाम लगाने फिर से ऑनलाईन परमिट योजना प्रारंभ। भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुके आत्मानंद स्कूलों को समाप्त करने का फैसला। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक ऑपरेशन प्रारंभ करने के लिए मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग। क्रेडा में पिछले सात साल से जमे और भाजपा के बड़े नेता के रिश्तेदार आलोक कटियार की शिकायत मिलने पर उन्होंने छुट्टी करने में देर नहीं लगाई। प्रशासनिक क्षे़त्रों में मेजर सर्जरी करते हुए 89 अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट निकाली। प्रशासनिक तबादलों की शिकवे-शिकायतों के बाद भी आईपीएस की लिस्ट न केवल लंबी निकाली बल्कि कलेक्टरों से ज्यादा एसपी के ट्रांसफर किए। 19 जिलों के कलेक्टर बदले गए थे और अब 25 जिलों के एसपी बदलकर सीएम ने दिया अपनी प्रशासनिक क्षमता का परिचय। पिछली सरकार का जांच या शिकायत के बाद भी संविदा नियुक्ति (CM Vishnudeo Sai) देने का फैसला विष्णुदेव कैबिनेट ने पलटा।

IPS Posting Breaking: Senior IPS officers got posting...see the list here
Raipur

IAS BREAKING : इस IAS को मिली अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की ज़िम्मेदारी…देखिए आदेश

रायपुर, 9 फरवरी। IAS BREAKING : राज्य शासन ने 2005 बैच के आईएएस एस.प्रकाश को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ परिवहन विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने जारी किया है। देखें आदेश की कॉपी-

CG Budget Presented: Ex CM objected to paperless budget...! Then see PDF respectively
Raipur

CG Budget Presented : पेपरलेस बजट पर Ex CM ने की थी आपत्ति…! फिर देखें क्रमश: PDF

रायपुर, 9 फरवरी। CG Budget Presented : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपनी सरकार का आज पहला बजट पेश किया। सरकार के साथ उनका भी पहला बजट था। इससे पहले उन्हें सदन में अभी बोलने का मौका नहीं मिला है। इसके बाद भी ओपी ने ऐसा ओजस्वी भाषण दिया कि बड़े नेता भी उन्हें गौर से सुन रहे थे। हालांकि, बजट पेश करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेपरलेस बजट पर आपत्ति करते हुए कहा कि इलेक्ट्रानिक उपकरण के जरिये बजट पेश करना सदन की परंपरा नहीं रही है। इसके बाद ओपी चौधरी बजट पढ़ना प्रारंभ किए। यह पहली बार हुआ कि वित्त मंत्री पूरे समय बोलते रहे। 1 घंटा 24 मिनट…बिना किसी व्यवधान के…बिना पानी पीए। आमतौर पर वित्त मंत्री का भाषण लंबा होता है। करीब सवा-डेढ़ घंटा तो होता ही है। इसलिए वित्त मंत्री के डायस पर पानी का गिलास रखा होता है। मगर आज डायस पर पानी भी नहीं था। ओपी ने ओजस्वी ढंग से अपना भाषण शुरू किया। बजट के साथ-साथ वे पिछले कांग्रेस सरकार पर तंज और प्रहार भी करते रहे। उन्होंने तुलना भी किया कि पिछली सरकार ने क्या किया और विष्णुदेव की सरकार क्या करने जा रही है। भाषण के दौरान उन्होंने नेशनल मंडेला का अंग्रेजी कोट भी अंग्रेजी में ही पढ़ा। इसके बाद 20 मिनट वे छत्तीसगढ़ी में भी बोले। वित्त मंत्री युवा हैं इसलिए टेक्नालॉजी को उन्होंने पूरा महत्व दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार रोकन और आम लोगों की सुविधाओं के लिए सारे विभागों में टेक्नोलॉजी वृद्धि करने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। ओपी का बजट गांव, किसान और महिलाओं पर केंद्रित रखा। उन्होंने टेक्नालाजी रिफार्म के लिए 266 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह पहली बार है जब टेक्नालाजी के लिए बजट में राशि का इंतजाम किया गया है। डेवलपमेंट के लिए राशि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों की शिकायत रहती थी कि सरकार सिर्फ किसानों पर फोकस कर रही है, शहरों का विकास ठप्प पड़ गया है। ओपी के बजट में किसान और भूमिहीन मजदूरों पर केंद्रित तो है ही, शहरों पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। रोड कनेक्टिविटी के लिए पीडब्लूडी को 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। ओपी ने अपने संतुलित और रिफार्म करने वाले बजट में लगभग सभी वर्गो को छूआ है। राज्य बनने के बाद पहली बार बजट में साइंस और टेक्नालाजी की बात की गई है। युवाओं के लिए हास्टल, कालेज। स्वास्थ्य के लिए कई बड़े कदम और अस्पतालों का उन्नयन। पढ़िये ओपी के बजट में और क्या है… मोदी की गारंटी पर अमल 1. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घरों के निर्माण के लिए वर्ष 2024-25 में 8,369 करोड़ रुपये का प्रावधान। वर्ष 2023-24 में द्वितीय अनुपूरक में 3,799 करोड़ रुपये। 2. महिलाओं को पोषित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत प्रति वर्ष 12,000 रुपये सहायता का प्रावधान। 3. कृषक उन्नति योजना के तहत 10,000 करोड रुपये का प्रावधान इससे 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। गत वर्ष की तुलना में 02 लाख 30 हजार अधिक किसान लाभान्वित होंगे। 4. ग्रामीण घरों को नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान। 5. तेंदूपत्ता संग्राहकों को गत वर्ष 4000 रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा भुगतान 6. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों को गत वर्ष के 7000 रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर 10000 रुपये वार्षिक भुगतान के लिए 500 करोड़ का प्रावधान। 7. रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान। 8. युवा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के क्रियान्वयन का प्रावधान। 9. राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के विकास हेतु विस्तृत योजना बनाने का प्रावधान । 10. इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के आयोजन के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान। 11. राज्य के 5 शक्तिपीठों के विकास की विस्तृत योजना बनाने हेतु 5 करोड रुपये का प्रावधान। आईटी आधारित सुधार पर फोकस 1. प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने और सभी स्तरों पर पारदर्शिता लाने के लिए सभी प्रशासनिक विभागों के लिए राज्य मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक उन्नत डिजिटल तकनीकों और आईटी इनेबल्ड सेवाओं (आईटीईएस) पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 266 करोड़ रुपये का प्रावधान, 2. भारत नेट परियोजना के लिए 66 करोड़ रुपये का प्रावधान. 3. पीएम वाणी प्रोजेक्ट के लिए 37 करोड़ रुपये का प्रावधान, 4. एकीकृत ई-प्रोक्योरमेंट परियोजना के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान. 5. अटल डैशबोर्ड के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान 6. जीएसटी विभाग द्वारा बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट का विकास, स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग द्वारा एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर, आबकारी विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर, खनन विभाग द्वारा खनिज ऑनलाइन 2.0. जल संसाधन विभाग द्वारा राज्य जल सूचना केंद्र, वित्त विभाग द्वारा आईएफएमआईएस 2.0 का विकास विकेंद्रीकृत विकास प्रक्रिया 1. विश्व स्तरीय आईटी क्षेत्र, विवाह, शिक्षा और स्वास्थ्य डेस्टीनेशन के लिए रायपुर-भिलाई क्षेत्र के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) का विकास । 2. नवा रायपुर में लाईवलीहुड सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना 3. भिलाई में उद्यमिता केंद्र की स्थापना 4. राज्य में स्टार्ट अप संस्कृति और अन्य आईटी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट अप इन्क्यूबेशन सेंटर और आईटी पार्क बनाया जाएगा। 5. नवा रायपुर में आईटी उद्योग के विकास और आईटी रोजगार सृजन के लिए “प्लग एंड प्ले मॉडल’। 6. रायपुर, नया रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुर, जगदलपुर, कोरबा और रायगढ़ आदि शहरों को “ग्रोथ इंजन’ के रूप में विकसित करने पर फोकस । 7. कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, उरला, सिलतरा आदि जैसे समृद्ध उद्योग क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए उद्योग नीति का प्रारूप तैयार किया जाएगा। 8. कृषि एवं ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान एवं प्रोत्साहन दिया जाएगा। प्रमुख योजनाएं 1. छोटे और मध्यम किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ करने एवं आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए ‘कृषक उन्नति योजना’ के तहत 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान. 2. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 8,369 करोड़ रुपये का प्रावधान 3. जल जीवन मिशन के लिए 4,500 करोड रुपये का प्रावधान. 4. हायर सेकेंडरी स्कूल के विकास और रखरखाव के लिए 3.952 करोड़ रुपये का प्रावधान, 5. 05 एचपी तक कृषि

Sai Cabinet Meeting: Sai Cabinet meeting will be held a day before the presentation of the budget…! Many important proposals may get approval
Raipur

CG Cabinet Breaking : विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक खत्म…लिये ये बड़े फैसले पढिये

रायपुर, 9 फरवरी। CG Cabinet Breaking : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के शहर राजिम के वैभव को फिर से स्थापित करने के लिए राजिम कुंभ (कल्प) की फिर से शुरूआत करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिपरिषद की बैठक में राजिम माघी पुन्नी मेला के स्थान पर राजिम कुंभ (कल्प) मेला आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला अधिनियम 2006 को संशोधित करने हेतु ‘‘छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला‘‘ (संशोधन विधेयक 2024) के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। राजिम कुंभ (कल्प) की फिर से शुरूआत होने से राजिम मेले की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बढ़ेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में जल प्रदूषण के निवारण तथा नियंत्रण और जल की शुद्धता (CG Cabinet Breaking) बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा जल (प्रदूषण का निवारण तथा नियंत्रण) संशोधन विधेयक 2023 के संबंध में विधानसभा में रेजोल्यूशन लाने का निर्णय लिया गया।

CG Budget 2024: Paperless digital budget will be presented for the first time in the history of Chhattisgarh, watch LIVE
Raipur

CG Budget 2024 : छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेश होगा पेपरलेस डिजिटल बजट, देखे LIVE

रायपुर, 09 फरवरी। CG Budget 2024 : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप से चिर स्मरणीय होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा पेश किया जाने वाला यह बजट पेपर लेस होगा और छत्तीसगढ़ के इतिहास का पहला डिजिटल बजट होगा। इसके साथ ही इस बजट का ब्रीफकेस भी छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति, युवा, महिला और किसान एवं आधुनिकता के समावेश को दर्शाएगा। वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा आज विधानसभा में पेश किए जाने वाले बजट को जिस ब्रीफकेस में प्रस्तुत किया जा रहा है वो काफी खास है। यह ब्रीफ़केस छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति के पारंपरिक सुप्रसिद्ध ढोकरा शिल्प को समेटे हुए है । गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रीस के प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की डोकरा कलाकृति भेंट की गई थी जिससे इस कला की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची है। ओपी चौधरी के बजट ब्रीफकेस में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो है जो यह दर्शा रही हैं कि विकसित भारत निर्माण में छत्तीसगढ़ प्रदेश का योगदान बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। ब्रीफकेस पर छत्तीसगढ़ शासन का लोगो जिसमे धान की बाली है, यह दर्शाती है कि यह किसान हितैषी सरकार है और किसानों के हित को सदैव प्राथमिकता में रखेगी। इस ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ के मैप को स्वर्णिम रूप में दर्शाया गया है जो ये बताता है कि सरकार सुशासन के साथ छत्तीसगढ़ के युवा, महिला व किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य के साथ कार्य करेगी और छत्तीसगढ़ राज्य को देश में एक स्वर्णिम राज्य के रूप मे स्थापित करेगी। इस ब्रीफकेस में अमृतकाल के नींव का बजट लिखा हुआ है जो यह दर्शाता है कि केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को निरंतर मिलता रहेगा। इसके साथ ही ब्रीफ़केस के पीछे GREAT CG लिखा है जो Guarantee, Reform, Economic Growth, Achievement, Technology, Сарех तथा Good Governance को दर्शाता है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के पहले बजट के इस ब्रीफ़केस में छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की नीति व नियत साफ़ झलक रही है जो यह दर्शाती है कि यह सरकार मोदी की गारंटी को पूरा कर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के सिद्धांतों पर चलकर छत्तीसगढ़ की जनता के विकास के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

CG Budget 2024: Finance Minister's box will open in some time...! What have the Finance Ministers done till now... Let's see what is special... in a series...?
Raipur

CG Budget 2024 : कुछ देर में खुलेगा वित्‍त मंत्री का पिटारा…! अब तक के वित्‍त मंत्रियों ने क्या किया… सिलसिलेवार को देखें खास क्या…?

रायपुर, 9 फरवरी। CG Budget 2024 : वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी आज वित्‍तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे। बजट का आकार 1.25 से 1.30 लाख करोड़ होने का अनुमान है। चूंकि दो महीने बाद लोकसभा का चुनाव होना है ऐसे में बजट में मोदी की गारंटी वाली योजनाओं पर फोकस किया जाएगा। हालांकि अपने 3 बड़े वादों के लिए सरकार पहले ही बजट जारी कर चुकी है। इसमें दो वर्ष का बकाया बोनस, 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी और महतारी वंदन योजना शामिल है। वित्‍तीय व्‍यवस्‍था के जानकारों के अनुसार वित्‍त मंत्री चौधरी के सामने राज्‍य सरकार पर बढ़ते कर्ज के बोझ के बीच चुनावी वादों को पूरा करना और राज्‍य को विकास की पटरी पर दौड़ने की बड़ी चुनौती है। बता दें कि राज्‍य सरकार पर कर्ज का बोझ 95 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है। इधर भाजपा को अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए बड़े बजट की जरुरत है। इधर, लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्‍य सरकार ने अभी तक पूर्ववर्ती सरकार की ज्‍यादार योजना को जारी रखा है। इस पर भी अच्‍छा खासा बजट जा रहा है। इसमें बिजली बिल हाफ और बेरोजगारी भत्‍ता मुख्‍य है। बजट से पहले कैबिनेट की बैठक वित्‍त मंत्री चौधरी कल दोपहर 12 बजे सदन में बजट पेश करेंगे। इससे पहले राज्‍य कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी। कल विधानसभा की कार्यवाही अपने निर्धारित समय 11 बजे शुरू होगी। एक घंटे के प्रश्‍नकाल के बाद सदन में बजट पेश किए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश के अब तक के वित्‍त मंत्री छत्‍तीसगढ़ राज्‍य निर्माण के बाद रामचंद्र सिंहदेव पहले वित्‍त मंत्री (CG Budget 2024) थे। 2003 में भाजपा सत्‍ता में आई तो अमर अग्रवाल वित्‍त मंत्री बनाए गए, लेकिन 2006 में उन्‍होंने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया। इसके बाद तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वित्‍त विभाग की कमान संभाल ली। 2018 तक डॉ. रमन ने ही बजट पेश किया। 2018 में कांग्रेस सत्‍ता में आई तब मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्‍त विभाग अपने ही पास रखा। अब नई सरकार में ओपी चौधरी वित्‍त मंत्री बनाए गए हैं। वर्ष मुख्‍य बजट (करोड़ रुपये में) 2023-24 1,21,500 2022-23 1,04,000 2021-22 97,106 2020-21 95650 2019-20 93,816 2018- 19 83,179 2017- 18 76,032 2016-17 70,059

Bilaspur High Court: Suspended IAS Ranu Sahu will have to remain in 'jail' for now...Court cancels bail plea...VIDEO
Raipur

Bilaspur High Court : निलंबित IAS रानू साहू को अभी ‘जेल’ में ही रहना होगा…कोर्ट ने रद्द की जमानत याचिका…VIDEO

बिलासपुर, 8 फरवरी। Bilaspur High Court : निलंबित IAS रानू साहू को बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अब उन्हें जेल में ही रहना होगा। सात जनवरी जनवरी को मामले की सुनवाई जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच में हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। मामले में आज आदेश जारी किया गया है। बता दें कि निलंबित आईएएस रानू साहू कोल घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। उन्हें ईडी ने 22 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था। कोल घोटाला मामले को लेकर साल 2022 में आयकर विभाग ने सबसे पहले रानू साहू के शासकीय निवास, घर और दफ्तर में छापा मारा था। इसके बाद ईडी ने इस मामले में रानू के घर छापा मारते हुए लंबे समय से पूछताछ की गई।  ईडी द्वारा कथित कोल घोटाले को लेकर रानू साहू ( Bilaspur High Court) पर यह आरोप लगाया कि निलंबित आईएएस रानू साहू के द्वारा कोरबा कलेक्टर रहते हुए कोल लेवी मामले में संलिप्तता पाई गई थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद लोअर कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी।