Budget Status: Which department got how much budget...? The government paid more attention to this...seeBudget Status
Spread the love

रायपुर, 10 फरवरी। Budget Status : वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए छत्‍तीसगढ़ का बजट आज वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में पेश किया। बजट में सरकार ने हर वर्ग और क्षेत्र पर फोकस किया है। लेकिन बजट के आकार को देखा जाए तो सबसे ज्‍यादा बजट शिक्षा विभाग को मिला है।

वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने स्‍कूल शिक्षा विभाग को 21 हजार करोड़ रुपये दिया है। वहीं, उच्‍च शिक्षा विभाग के लिए 1333 करोड़ और कौशल विकास के लिए 690 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट (Budget Status) में किया गया है।

शिक्षा क्षेत्र
स्कूल शिक्षा विभाग21489
उच्च शिक्षा विभाग1333
कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार690
कृषि एवं संबद्ध सेवा क्षेत्र
कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण विभाग13435
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग6428
पशुपालन विभाग620
मत्‍स्‍य पालन विभाग237
ग्रामीण क्षेत्र
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग17529
ग्रामोद्योग विभाग266
अधोसंरचना क्षेत्र
लोक निर्माण विभाग8017
लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग5048
जल संसाधन विभाग3166
स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र
लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण7552
चिकित्‍सा शिक्षा विभाग2663
अन्‍य प्रमुख विभाग
ऊर्जा विभाग8009
गृह विभाग7570
नगरीय प्रशासन विभाग6044
महिला एवं बाल विकास विभाग5683
व‍न विभाग3281
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग2953

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *