Raipur

Economic Survey 2023-24: How much per capita income increased...see figures
Raipur

Economic Survey 2023-24 : प्रति व्यक्ति आय कितना बढ़ा…देखें आंकड़े

रायपुर, 8 फरवरी। Economic Survey 2023-24 : आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पूर्व प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा में प्रस्तुत किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर कहा कि, वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा के पटल पर रखा गया है। हमारी सरकार कल बजट प्रस्तुत करेगी। वित्त मंत्री ने सर्वेक्षण के महत्त्वपूर्व आंकड़े बताते हुए कहा कि प्रदेश की जीडीपी 2022- 23 में 3 लाख 2 हजार 102 करोड़ रही थी। वो 2023-24 में 3 लाख 21 हजार 900 करोड रुपए हो गई है। GDP की विकास दर स्थिर भाव पर 6.16% रही है। देशभर की जीडीपी की तुलना वृद्धि दर 7.32 प्रतिशत रही है। इससे स्पष्ट है कि हमारे छत्तीसगढ़ के विकास गति धीमी रही है। सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) वर्ष 2023-24 में प्रगति की सम्भावनायें – स्थिर मावों पर (आधार वर्ष 2011-12)- अग्रिम अनुमान वर्ष 2023-24 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य (GSDP at Market Prices) पर गत वर्ष 2022-21 की तुलना में 6.56 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है। जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 3.23 प्रतिशत वृद्धि, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन्, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) 7.13 प्रतिशत वृद्धि एवं सेवा क्षेत्र में 5.02 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है। प्रचलित भावों पर :- अग्रिम अनुमान वर्ष 2023-24 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (बाजार मूल्य) (GSDP at Market Prices) पर गत वर्ष 2022-23 के रुपये 4,64,399 करोड़ से बढ़कर रुपये 5,05,887 करोड़ होना संभावित है, जो कि 8.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। जिसमे वर्ष 2022-23 में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र रुपये 89,530 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023-24 में रुपये 97,628 करोड़, इसी प्रकार उद्योग क्षेत्र में रुपये 1,96,817 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023-24 में रुपये 2,12,903 करोड एवं सेवा क्षेत्र में रुपये 1,53,066 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023-24 में रुपये 1,65,891 करोड होना संभावित है, जो कि गत वर्ष की तुलना में प्रतिशत वृद्धि क्रमशः 9.05,8.17 एवं 8.38 प्रतिशत आकलित है। वर्ष 2022-23 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) के त्वरित अनुमान स्थिर भावों (आधार वर्ष 2011-12) पर राज्य के सकल घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य (GSDP at Market Prices) त्वरित अनुमान के अनुसार गत वर्ष 2021-22 की तुलना में वर्ष 2022-23 में 7.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 4.87 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में 7.67 प्रतिशत एवं सेवा क्षेत्र में 8.28 प्रतिशत वृद्धि (Economic Survey 2023-24) हुई है।

Transfer Breaking: 12 district CEOs get new posting...see list
Raipur

IAS Transfer : IAS अफसरों का हुआ तबादला, इन्हे दी गयी जिम्मेदारी…देखें आदेश

रायपुर, 8 फरवरी। IAS Transfer : 2016 बैच के IAS संजय कन्नौजे को जिला पंचायत सीईओ बालोद बनाया गया है। संजय कन्नौजे अभी दंतेवाड़ा में अपर कलेक्टर हैं। वहीं 2021 बैच के IAS लक्ष्मण तिवारी अनुविभागीय अधिकारी सूरजपुर से सुकमा का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। लक्ष्मण तिवारी को सुकमा के एसडीएम राजस्व का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

Media Advisor: Pankaj Jha became the media advisor to Chief Minister Vishnudev Sai...! How much salary will you get...? view order
Raipur

Media Advisor : पंकज झा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया एडवाइजर बने…! कितनी मिलेगी सैलरी…? देखें आदेश

रायपुर, 6 फरवरी। Media Advisor : पंकज कुमार झा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार होंगे। राज्य सरकार ने पंकज कुमार झा की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि पहले ही इस बात की चर्चा थी कि पंकज कुमार मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर बन सकते हैं। आज राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। पंकज कुमार भाजपा में लंबे समय से जुड़े हैं। भाजपा के मुखपत्र मैग्जीन दीपक कमल के वो संपादक भी हैं। सलाहकार के रूप में पंकज कुमार झा को 1.20 लाख रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। वहीं राज्य सरकार के विशेष सचिव के समकक्ष तमाम (Media Advisor) सुविधाएं दी जायेगी।

CG Budget 2024: Finance Minister's box will open in some time...! What have the Finance Ministers done till now... Let's see what is special... in a series...?
Raipur

CG Assembly : 13487 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित…देखिए किस विभाग के कितना…?

हरदा, 6 फरवरी। CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश वर्ष 2023 -24 के लिए 13487 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित हुआ। इसमें किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषक उन्नति योजना के लिए 12000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस दौरान कहा कि यह लोकतंत्र की ताकत है कि छोटे से गांव से निकलकर आज मैं प्रदेश के सबसे बड़े पंचायत में सबसे बड़ी सदन में लोकतंत्र की इस मंदिर में पहुंचकर अपना पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया और पारित हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है। जनमन योजना जिसके अंतर्गत हमारे विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति है, उनके कनेक्टिविटी के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए 195 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा आयुष्मान भारत, माता-बहनों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए सखी सेंटर का भी प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि 500 वर्षों के बाद रामलला टेंट से निकलकर आए हैं। मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा हुई है। श्रीराम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं, तो छत्तीसगढ़ के सभी लोग चाहते हैं कि अयोध्या धाम का दर्शन करें। हमारी गारंटी के तहत भी यह वादा था, संकल्प पत्र का वादा था। जल्द ही श्री राम लाल दर्शन के लिए अयोध्या धाम योजना लॉन्च करेंगे। विपक्ष के बहिष्कार को लेकर वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में चर्चा पर चर्चा को आधिकारिक स्थान मिलना चाहिए। विपक्ष के साथियों को यही कहना चाहूंगा कि चर्चा में अधिकतर अधिक भाग ले। प्रश्नकाल के समय एक विषय उठा और चले गए। बाकी में वह नहींं रहे, विपक्ष की दृष्टि से, लोकतंत्र की दृष्टि से, छत्तीसगढ़ के जनता जनार्दन की दृष्टि से यह अत्यंत आवश्यक है, विपक्ष के अधिकाधिक अधिक चर्चा में भाग लें। कृषक उन्नति योजना पर अधिक राशि के प्रावधान को लेकर किए गए सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि 12,000 करोड, रुपए का प्रावधान इसमें किया गया है। मुख्य बजट 9 तारीख को आ जाएगा। इसके बाद अन्य योजनाओं में क्या अपेक्स में पूंजीगत पर है, विभिन्न योजना है उसे पर समग्र आकलन आप कर सकते हैं। अभी तो वित्तीय औपचारिकता ,जो हमारे संवैधानिक कार्य है, उसके लिए अनुपूरक (CG Assembly) के रूप में लाया गया।

Raipur News: Raipur's newly appointed SP Santosh Singh took charge, reached the capital from the court.
Raipur

Raipur News : रायपुर के नव पदस्थ एसपी संतोष सिंह ने ग्रहण किया पदभार, न्यायधानी से पहुंचे हैं राजधानी

रायपुर, 6 फरवरी। Raipur News : राजधानी रायपुर के नए एसपी संतोष सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वे बिलासपुर में पदस्थ थे. 2011 बैच के आईपीएस अफसर संतोष सिंह आईएसीपी पुरस्कार से सम्मानित हैं. उन्होंने महासमुंद एसपी रहते हुए नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया था. इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं. बता दें कि राज्य शासन ने सोमवार को 25 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला किया है. जिसके बाद राजधानी रायपुर रेंज के नए आईजी अमरेश मिश्रा और रायपुर के नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह हो गए हैं. वहीं वर्तमान एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है. इसके अलावा आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया. इसके अलावा आईपीएस दीपांशु विजय काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया. आईपीएस डी. रविशंकर को पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया. इस सम्बंध में गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है.

Illegal business: Black drug trade in CG, 6 inter-state smugglers arrested with ganja worth Rs 25 lakh
Business, Politics, Raipur

illegal business : CG में नशे का काला कारोबार, 25 लाख के गांजा के साथ 6 अंतर्राजीय तस्कर गिरफ्तार

पिथौरा, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ में नशे का अवैध कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार गांजा और शराब के साथ तस्करों को पकड़ रही है. महासमुंद जिले में 25 लाख के गांजा के साथ 6 अंतर्राजीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, फिर भी नशे का इस काला धंधा पर अंकुंश नहीं लग रही है. मुखबिर की सूचना पर पिथौरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. संदिग्ध वाहन के चेकिंग के दौरान उड़िसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही सिल्वर कलर की बोलेरो क्रमांक MP 09 FA 1779 में 50 पैकेटों पर गांजा पकड़ाया है. मादक पदार्थ गांजा और बोलेरो वाहन को पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी बोलेरो वाहन के छत में बने विशेष चेम्बर के अंदर गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. यह गांजा उड़िसा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे. पकड़े गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.

Atmanand School: Nankiram Kanwar wrote a letter to Minister Brijmohan Agarwal...Now the question is what corruption...? See Letter
Raipur

Atmanand School : ननकीराम कंवर ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को लिखा पत्र…अब किस भ्रष्टाचार किया सवाल…? देखें Letter

रायपुर, 5 फरवरी। Atmanand School : बजट सत्र शुरू होते ही सदन के बाहर भी पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार की जांच की मांग उठने लगी है। बीजेपी नेता ननकीराम कंवर ने कांग्रेस शासन काल में पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल के रिनोवेशन व सामग्री सप्लाई में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। सामग्री निम्न स्तर का सप्लाई किया गया है। पूर्व मंत्री कंवर ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर पूर्ववर्ती सरकार के आत्मानंद स्कूल के नाम पर हुए सारे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है। जिसके कारण आत्मानंद स्कूलों की स्थिति में बहुत खराब हो चुकी है । स्तरहीन सामग्री सप्लाई की जांच राज्य स्तर पर समिति बनाकर पूरे प्रदेश में जांच करें। जिला खनिज न्यास मद की राशि में आत्मानंद स्कूल के रिनोवेशन व सामग्री सप्लाई में हुये भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषी ठेकेदार व संबंधित ऐंजेनसी के अधिकारी कर्मचारी के विरुध्द अपराधिक मामला दर्ज कर राशि वसूली की कार्यवाही करने की मांग की गई है। इसकी जानकारी अनिल चौरसिया (Atmanand School) के द्वारा दी गई है।

CG Mahtari Vandan Yojana: Attention...! Control rooms established in districts to resolve problems of Mahtari Vandana Yojana...Helpline number released...see here
Raipur

Mahtari Vandan Yojana : जिला स्तर पर फॉर्म भरने के लिए रखा कार्यशाला…आप भी अपने एरिया में भर सकते है फॉर्म…यहां देखें

रायपुर, 5 फरवरी। Mahtari Vandan Yojana : राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की जाएगी। आज से राज्य के सभी जिलों में ऑनलाईन फॉर्म एवं ऑफलाईन पंजीयन शुरू हो गया है। महिलाओं में योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है और फॉर्म भर रहे हैं। जिला स्तर पर फॉर्म भरने के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि महिलाओं फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाएं। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि महिला के विवाहित होने के संबंध में यदि उनके पास दस्तावेज उपलब्ध न हो तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है। यदि महिला हितग्राही के पास मोबाइल नम्बर नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही के द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकती है। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला को विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र को शामिल किया गया है। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होंगे। आवेदन के कैलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, स्थानीय निवासी के संबंध में निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज, स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, यदि हो तो स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड, विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा पत्र, शपथ पत्र प्रस्तुत (Mahtari Vandan Yojana) करना होगा।

CG Assembly: Supplementary budget of Rs 13487 crore passed... see how much for which department...?
Raipur

CG Supplementary Budget : ओपी चौधरी का 13487 करोड़ के अनुपूरक बजट…रामलला दर्शन 15 करोड…क्‍या है खास…? देखें यहां

रायपुर, 5 फरवरी। CG Supplementary Budget : वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने आज सदन में 13487 करोड़ 4 लाख 91 हजार 207 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्‍तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट है। इसमें राज्‍य सरकार की अयोध्‍या श्रीराम लला दर्शन योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं, धान उत्‍पादक किसानों को अंतर की राशि देने के लिए अनुपूरक बजट में 1200 करेाड़ रुपये रखा गया है। वहीं, राज्‍य में प्रोजेक्‍ट टाइगर 3 करोड़ 4 लाख रुपये, डॉ. खूबचंद बघेल स्‍वास्‍थ्‍य सहायकात योजना के लिए 350 करोड़, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय 70 करोड़ और यूनिटी माल की स्‍थापना के लिए 19 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं, सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए 40 करोड़ रुपये देने का (CG Supplementary Budget) प्रस्‍ताव है। पहला अनुपूरक- 60317502977 दूसरा अनुपूरक- 129927098800 तीसरा अनुपूरक- 134870491207

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

IPS Transfer List : रेंज IG समेत 25 जिलों के पुलिस कप्तान का तबादला…जाने रायपुर का नया पुलिस कप्तान…?

रायपुर, 05 फरवरी। IPS Transfer List : नई सरकार के बनने के बाद बेसब्री से जिस ट्रांसफर लिस्ट का प्रदेशवासियों को इंतेजार था वो अब गई है। राज्य सरकार ने रेंज आईजी समेत करीब 25 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला कर उन्हें नई जगह पदस्थ किया है। अब राजधानी रायपुर रेंज के नए आईजी अमरेश मिश्रा और रायपुर के नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह होंगे। वहीं वर्तमान एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है। इसके अलावा आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया। इसके अलावा आईपीएस दीपांशु विजय काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया। आईपीएस डी. रविशंकर को पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया. इस सम्बंध में गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने (IPS Transfer List) आदेश जारी कर दिया है। देखें ट्रांसफर की पूरी सूची