Raipur

Sexual Exploitation: FIR lodged against Gurucharan Singh Hora in case of sexual harassment of female anchor...see copy
Politics, Raipur

Sexual Exploitation : महिला एंकर से यौन उत्पीड़न मामले में गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ FIR दर्ज…देखें कॉपी

रायपुर, 04 फरवरी। Sexual Exploitation : केबल व्यवसाई ग्रैंड विजन ग्रुप के चैयरमेन गुरु चरण सिंह होरा के ऊपर उन्हीं की महिला एंकर ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था, शिकायत कि जांच के बाद दुर्ग सुपेला पुलिस ने आरोपी गुरु चरण सिंह होरा के खिलाफ 354,506,509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला एंकर ने गुरु चरण सिंह होरा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वही साक्ष्य के रूप में कॉल रिकॉर्डिंग और गुरु शरण होरा द्वारा महिला एंकर से व्हाट्सएप में किए गए अश्लील चैटिंग भी पुलिस ने जप्त किए हैं। महिला एंकर ने पुलिस को दिए हुए बयान में बताया कि केवल व्यवसाई गुरु चरण सिंह होरा उसके ऊपर गलत नियत रखता था। जब वह ऑफिस में रहती थी, तो उसे अन्य कर्मचारियों के माध्यम से कॉल कर अपने ऑफिस बुलाता था, और उससे अश्लील बातें करता था। महिला एंकर का यह भी कहना है कि वह इस हरकत का लगातार विरोध करती थी, लेकिन गुरुचरण सिंह होरा उससे यौन कंप्रोमाइज करने दबाव बनाता था। हद तो तब हो गई जब 5 जनवरी को आरोपी गुरु चरण सिंह होरा ने महिला एंकर को अपने कार्यालय बुलाया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला एंकर ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में यह लिखा कि, गुरु चरण सिंह होरा उसे पर लगातार यो कंप्रोमाइज करने कह रहा था, और ऐसा नहीं करने पर वह उसे झूठे मामले में फ़साने धमकी देता था और यह भी कहता था कि पुलिस प्रशासन उसकी मुट्ठी में है। अगर वह उसके साथ कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेंगी तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। महिला एंकर और उसके परिवार को जान का खतरा महिला एंकर ने आरोपी गुरु चरण सिंह होरा (Sexual Exploitation) से परिवार को जान का खतरा होना बताया है। मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित महिला एंकर ने आरोपी गुरु चरण होरा के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

CG Assembly: Supplementary budget of Rs 13487 crore passed... see how much for which department...?
Raipur

Tomorrow CG Assembly : बजट को लेकर ओपी चौधरी ने कही बड़ी बात…! विपक्ष के विधायकों ने कितने प्रश्न लगाए…? सुनिए VIDEO

रायपुर, 04 फरवरी। Tomorrow CG Assembly : छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ को खोखला बनाने का आरोप लगाया है। वित्तमंत्री का आरोप है कि कांग्रेस ने पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ को खोखला बना दिया है। कांग्रेस की सरकार ने हर सिस्टम को बिगाड़ा ताकि उनके नेताओं की जेब में पैसा पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ राज्य को दिवालियापन की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसके बावजूद थोड़ा इंतजार करें, छत्तीसगढ़ सरकार ऐतिहासिक बजट पेश करेगी। आपको बता दें छत्तीसगढ़ की नई सरकार का पहले बजट सत्र कल यानी सोमवार से शुरू होने वाला है। 9 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए राज्य का बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ की दिशा इस बजट से तय होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। दिवंगतों को सदन में श्रद्धाजली देंगे। सत्र में पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने 2262 प्रश्न लगाए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें होंगी। सत्र का समापन 1 मार्च को होगा। इस बजट सत्र (Tomorrow CG Assembly) से जनता को भी काफी उम्मीदें हैं।

Lok Sabha Elections: BJP made a tremendous comeback in just 5 years...! The responsibility of maintaining...advice received in the Lok Sabha election meeting rests on every worker.
Raipur

Lok Sabha Elections : भाजपा ने मात्र 5 वर्षों में ही की जबरदस्त वापसी…! बरकरार रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ताओं पर…लोकसभा चुनाव की बैठक में मिली सलाह

रायपुर, 04 फरवरी। Lok Sabha Elections : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, सह प्रभारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी, लोकसभा विस्तारक, चुनाव प्रबंधक कमेटी सह प्रभारी संयोजक, सह संयोजक एवं जिलाध्यक्ष की लोकसभा चुनाव कार्यशाला बैठक आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुई। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आप सभी को जो जिम्मेदारी दी गई है उन जिम्मेदारियां को प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक जाकर पूरा करना है। हर कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारी को विधानसभा चुनाव की तरह आगामी लोकसभा चुनाव में भी करनी है। संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है उसका सार्थक प्रतिफल हमें मिला है और यही परिश्रम हमें आगे भी जारी रखनी है। हमें समन्वय बनाकर काम करना है अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की विचारधारा से जोड़ना है इसके साथ ही संगठन के द्वारा जो भी दायित्व दिया गया है उन दायित्वों को सभी को पूरा करना है। उन्होंने कार्यशाला में आए सभी लोगों अभी तक किए कार्यों की बिंदुवार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रत्येक लोकसभा प्रभारी से विधानसभा वार विगत वर्षों के हार जीत की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि क्लस्टर प्रभारी लोकसभा स्तर तक और लोकसभा प्रभारी विधानसभा स्तर तक जाकर और लोकसभा संयोजक मंडल स्तर तक जाकर कमजोर क्षेत्र चिह्नित कर वहां बूथों का सशक्तिकरण करने की ओर ज्यादा ध्यान देना है।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है हमें प्रत्येक कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता अनुसार कार्य विभाजन करना है जिससे वे सभी धार्मिक, सामाजिक, स्व सहायता समूह, तक पहुंचे बूथों में लाभार्थी सम्मेलन करवाये वह बूथ सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व में आदेश किया है कि हमें 10% अधिक वोट बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चलना है। उन्हीने कहा सभी का काम टीम वर्क के साथ होगा तभी क्लस्टर के क्रियान्वयन की सार्थकता है। जनता के आशीर्वाद से लोकसभा की सभी 11 सीट जीतना है : विष्णुदेव साय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज पार्टी ने जो आप सभी को दायित्व दिए हैं उसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें जनता के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 सीट जीतकर मोदी जी को देना है ताकि देश में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में जनता की सेवा के लिए भाजपा की सरकार बने। उन्होंने कहा कि लोकसभा के महासमर के लिए आप सभी योद्धा तैयार हो जाये। मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में आज देश ने विकास की नए आयाम गढ़़े हैं। मोदी जी पर जनता का विश्वास बढ़ा है। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर हमें आगामी लोकसभा चुनाव में जनता तक जाना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी की गारंटी को पूरा करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। पहली ही कैबिनेट की बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने रोक रखी थी उन्हें बनाने की घोषणा कर दी गई है। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर पिछले दो वर्षों के धान का बकाया बोनस का वितरण किसानों को कर दिया गया है। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जा रही है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की सभी विवाहित महिलाओं को 12000 रुपए सालाना देने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है इसके साथ ही साथ मोदी की गारंटी में जो भी अन्य योजनाएं हैं उन सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता निर्देशों एवं कार्ययोजना का पालन करेंगे: किरण सिंह देव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बैठक में प्रस्तावना रखी। उन्होंने कहा की भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा छत्तीसगढ़ भाजपा को जो भी निर्देश और कार्य योजनाएं मिलेंगी उसका पालन प्रदेश भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता करेगें। हम सभी को एकजुट होकर पार्टी की सबसे सूक्ष्म इकाई बूथ तक ऐसा समायोजन स्थापित करना है की बूथ से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सभी संवाद पारदर्शी बने रहे। क्लस्टर प्रभारियों का मुख्य कार्य यही पारदर्शी संवाद स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि हमे जितनी भी जिम्मेदारियां शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त होंगी उन्हे बूथ तक पहुंचाना और उन पर क्रियान्वयन करवाना है जैसे नवमतदाता सम्मेलन, गांव चलो अभियान, मीडिया, सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करना। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि हमें भाजपा की रीति नीति से प्रभावित लोगों के लिए भाजपा ज्वाइनिंग का अभियान चलाना हैं। महिला समूहों और गैर राजनीतिक संस्थाओं का भी एक अभियान चलाना है। गांव चलो अभियान का शुभारंभ हो चुका है उसे आगामी 7 फरवरी से जिला से लेकर मंडल, वार्ड और बूथ स्तर पर करना है। उन्होंने कहा जिस प्रकार कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत के फलस्वरूप भाजपा ने मात्र 5 वर्षों में ही जबरजस्त वापसी की है उसी तरह जनता से आशीर्वाद मांग कर छत्तीसगढ़ की ग्यारह की 11 लोकसभा सीटें मोदी जी को जीतकर देना है। बैठक का संचलान प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने किया। कार्यशाला में प्रमुख रूप महामंत्री संगठन पवन साय, महामंत्री जगदीश रामू रोहरा, रामजी भारती, अजय चंद्राकर, (Lok Sabha Elections) गौरीशंकर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत ,अमर अग्रवाल शिवरतन शर्मा से सभी क्लस्टर प्रभारी, संभाग प्रभारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक उपस्थित रहे।

Mahtari Vandan Yojana: People of the state should pay attention....Last date of application for Mahtari Vandan Yojana is 20th February...Registration will be done through both online and offline methods...See remaining details.
Raipur

Mahtari Vandan Yojana : प्रदेशवासी ध्यान दें….!महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी…ऑन व ऑफलाईन दोनों तरीकों से होगा पंजीयन…देखें बाकी डिटेल

रायपुर, 04 फरवरी। Mahtari Vandan Yojana : राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की जाएगी। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होगें। आवेदन के कैलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5 फरवरी 2024 को ऑनलाईन व ऑफ लाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं। अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अनन्तिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी 2024 तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा एवं स्वीकृति पत्र 5 मार्च 2024 को जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राही को राशि का अंतरण 8 मार्च 2024 को किया जाएगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, स्थानीय निवासी के संबंध में निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज, स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, यदि हो तो स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड, विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा पत्र, शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में उपलब्ध होंगे। प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाईन की जाएगी। प्रत्येक आवेदन की प्री प्रिंटेड पावती दी जाएगी, यह पावती पोर्टल एप से सीधे एसएमएस द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आपत्तियों को प्राप्त एवं आपत्ति निराकरण समितियों द्वारा आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं परियोजना अधिकारी की समिति होगी। नगरीय क्षेत्रों हेतु तहसीलदार, सीएमओ एवं परियोजना अधिकारी की समिति होगी। नगर निगम क्षेत्र हेतु आयुक्त नगर निगम अथवा उनके प्रतिनिधि व परियोजना अधिकारी, शहरी विकास प्राधिकरण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी की समिति होगी। आपत्तियों का निराकरण पश्चात अंतिम सूची जारी किया जाएगा। अपात्र हितग्राहियों की पृथक सूची भी पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। पात्र हितग्राही को स्वीकृति पत्र ग्राम सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा जारी किया जाएगा। यह सूची पोर्टल पर प्रदर्शित भी होगी। हितग्राही को राशि का भुगतान पात्र हितग्राही को राशि का भुगतान उनके आधार लिंक्ड डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जाएगा। आपत्ति निराकरण समिति द्वारा भविष्य में हितग्राही के संबंध में कोई आपत्ति प्राप्त होती है, तो उसकी जांच की जाएगी। जांच में अपात्र होने की दशा में संबंधित हितग्राही का नाम सूची से विलोपन की कार्रवाई की जाएगी। भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्रवाई किया जाएगा। मृतक हितग्राहियों के नाम भी समय-समय पर जानकारी प्राप्त होने पर सत्यापन पश्चात अंतिम सूची से विलोपित किया जाएगा। नाम विलोपन की कार्रवाई ग्राम पंचायत सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा किया जाएगा। राज्य स्तर पर समीक्षा एवं निगरानी हेतु संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग में राज्य निगरानी एवं क्रियान्वयन प्रकोष्ठ स्थापित किया जाएगा। जिला स्तर पर समीक्षा एवं निगरानी के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अथवा उनके प्रतिनिधि तथा जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर सदस्य होंगे तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सदस्य सचिव रहेंगे, योजना के सघन क्रियान्वयन हेतु सतत समीक्षा करेगी। राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग नोडल विभाग रहेगी। जिला में जिला कलेक्टर नोडल अधिकारी होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा शहरी क्षेत्रों के लिए आयुक्त व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय सहायक नोडल अधिकारी होंगे। योजना का क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग (Mahtari Vandan Yojana) द्वारा स्थानीय निकायों के सहयोग से किया जाएगा। हितग्राहियों के चिन्हांकन, सत्यापन एवं भुगतान की स्वीकृति हेतु ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर निगम क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम तथा नगर पालिका एवं नगर परिषद क्षेत्र हेतु संबंधित सीएमओ नगरीय निकाय एवं परियोजना अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी संयुक्त रूप से सक्षम अधिकारी होंगे।

NSUI Neta: Big news…! Rape case registered against NSUI leader…Police busy searching for the accused
Politics, Raipur

NSUI Neta : बड़ी खबर…! NSUI नेता पर RAPE का केस दर्ज…पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

रायपुर 03 फवरी 2023। NSUI Neta : NSUI नेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। NSUI के प्रदेश संयुक्त महासचिव निखिल बघेल के खिलाफ राजधानी के डीडी नगर में एफआईआर दर्ज किया गया है। छात्रा NEET की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक NSUI के प्रदेश संयुक्त महासचिव निखिल बघेल की मुलाकात NEET की छात्रा के साथ जिम में मुलाकात हुई थी। दोनों के कुछ बातचीत हुई है, इसी दौरान NSUI नेता ने छात्रा को अपने घर ले गया और फिर वहां जाकर रेप की कोशिश की। इस मामले में नीट की छात्रा ने रेप का केस डीडी नगर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

Politics of Evm: Now former CM Baghel raised questions on EVM...listen what he said VIDEO
Politics, Raipur

Politics of Evm : अब पूर्व CM बघेल ने उठाया ईवीएम पर सवाल…सुनिए क्या कहा VIDEO

रायपुर, 3 फरवरी। Politics of Evm : ईवीएम को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं। विपक्षी दल आरोप लगातार आरोप लगा रहे हैं कि, भाजपा ईवीएम हैक करवाकर चुनाव जीतती है। हालांकि, कांग्रेस के नेता दिग्गविजय सिंह ने डेमो करके भी दिखाया है। अब ईवीएम को लेकर पूर्व सीएम बघेल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने भी इवीएम के हैक होने की आशंका व्यक्त की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने Evm पर सवाल उठाते हुए कहा, जब दूसरे ग्रह पर यहां से बैठकर मशीन को ठीक किया जा सकता है, तो Evm कौन सी बड़ी बात है। पेंटागन और पीएम का अकाउंट हैक हो सकता है तो ईवीएम कौन सी बड़ी बात है।कांग्रेस पार्टी का शुरू से स्टैंड रहा है, बैलट से चुनाव होना चाहिए। ईवीएम को हैक किया जा सकता है। भूपेश बघेल ने आगे कहा, 2018 में हम जीते उसके बाद निकाय चुनाव बैलट से कराया। उसमें भी हम जीते। जीतने पर सवाल उठाया जाता है कि जब हार जाते है तो ईवीएम (Politics of Evm) पर सवाल उठाते हैं। अब निचले स्तर तक ईवीएम को लेकर बात पहुंच गई है।

Login to Mobile App: This is the website of Mahtari Vandan Yojana... Fill the application by clicking on the link given in the news.
Raipur

Login to Mobile App : ये है महतारी वंदन योजना की वेबसाइट…खबर में दिए गए लिंक पर क्लिक करके भरें आवेदन

रायपुर, 3 फरवरी। Login to Mobile App : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां रायपुर स्थित कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य के सभी जिलों में योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित करें। ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को आवेदन करने में सहयोग एवं सुविधा प्रदान करें। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने महतारी वंदन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में सभी संभागायुक्त कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए। मुख्य सचिव ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में सभी जिलों एवं राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। कंट्रोल रूम के जरिए हितग्राहियों को संतोषजनक जानकारी दी जाए और उन्हें आवेदन करने में भरपूर सहयोग दिया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव ने बताया कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य पोषण सुधार हेतु योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना के संबंध में उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं का एक हजार रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी। महिला की आयु 21 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की विवाहित महिला जिसमें विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता भी सम्मिलित है। योजना के अंतर्गत ऐसी श्रेणी की महिलाए पात्र होगी जो छत्तीसगढ़ की स्थायी निवासी हो। योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप द्वारा आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्र की लॉगिन आईडी से, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से, बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से, आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी (Login to Mobile App) के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।

Mahtari Vandan Yojana: Chhattisgarh Government's ambitious Mahtari Vandan Yojana order issued... Terms- Conditions-Application See everything PDF
Raipur

Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना आदेश जारी का… नियम- शर्तें-आवेदन सब कुछ देखें PDF

रायपुर, 3 फरवरी। Mahtari Vandan Yojana : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट में महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर आज आदेश जारी कर दिया है। महिला और बाल विकास विभाग से जारी इस आदेश में योजना की शर्त और पात्रता आदि की विस्तार से जानकारी दी गई है। इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये यानी प्रति वर्ष 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी। निःसंदेह सरकार का यह फैसला महिलाओं को काफी हद तक आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा।  

Government of India 2047: Chhattisgarh Government's initiative towards developed India, Ease of Doing Business chamber opened in Raipur
Raipur

Government of India 2047 : विकसित भारत की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार की पहल, रायपुर में खुला इज ऑफ डूइंग बिजनेस का कक्ष

रायपुर, 03 फरवरी। Government of India 2047 : भारत सरकार 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में काम कर रही है। बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जीडीपी की नई परिभाषा गवर्नेंस, डेव्लपमेंट, परफॉर्मेंस बताई है। इसी दिशा में पहल करते हुये छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। राजधानी रायपुर में उद्यमियों व करदाताओं की सहूलियत के लिए इज ऑफ डूइंग बिजनेस का कक्ष खोला गया है। इससे छत्तीसगढ़ में अब स्टार्ट अप शुरू करना और आसान हो जाएगा। राज्य के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार कार्य कर रही है। इसे देखते हुए रायपुर में उद्यमियों, व्यवसायियों और करदाताओं की सुविधा की दृष्टि से इज ऑफ डूइंग बिजनेस कक्ष बनाया गया है। उन्होंने बताया कि व्यवसायियों व करदाताओं की सुविधा के लिए कार्यालय में तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। नए व्यवसाइयों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन में जो दिक्कतें आती हैं उसके भी निराकरण का काम यह कक्ष करेगा। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति में भी स्टार्टअप के साथ साथ उद्यमियों को सहूलियत व अधिकतम लाभ मिल सके इसके लिए प्रावधान किए जा रहे हैं। राज्य के वित्तमंत्री चौधरी ने बताया कि प्रदेश में इज ऑफ डूइंग बिजनेस का कक्ष खुलने से युवाओं को नए उद्यम शुरू करने में आसानी होगी। इसके साथ ही करदाताओं को सम्पूर्ण जानकारी व सुविधा एक ही जगह पर उपलब्ध हो सकेगी। इज ऑफ डूइंग बिजनेस कक्ष में मुख्य रूप से व्यवसायियों, करदाताओं, व्यवसायिक संगठनों की सुविधा के लिए प्रशिक्षण, सेमीनार, कार्यशालाएं आयोजित होगी। नया उद्योग व्यवसाय प्रारंभ करने, करो के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर एवं विभिन्न अनुमतियां आदि से संबंधित कार्य भी होंगे।

Budget of CG: Chhattisgarh's budget on February 9...Finance Minister OP Choudhary will present his first budget.
Raipur

Budget of CG : छत्तीसगढ़ का बजट 9 फरवरी को…वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे अपना पहला बजट

रायपुर, 3 फरवरी। Budget of CG : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए बजट 9 फरवरी को पेश किया जाएगा। बतौर वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना पहला बजट 9 फरवरी को पेश करेंगे। आपको बता दें कि इस साल बजट पिछली बार की तुलना में समय से काफी पहले आयोजित किया जा रहा है। यह सत्र लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहले आयोजित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बजट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, पिछले कुछ दिनों से लगातार वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभागवार बजट की तैयारी कर रहे हैं। विभागीय मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक कर वित्त मंत्री ने योजनाओं का खाका खींच लिया है। आज विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट सत्र की पूरी रूपरेखा की जानकारी देंगे।