Raipur

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

CG Default University : बिग ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ के 11 विश्वविद्यालय हुए डिफाल्टर…यहां देखिए सूची

रायपुर, 26 जनवरी। CG Default University : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छत्तीसगढ़ के 11 राजकीय विश्वविद्यालयों को डिफाल्टरों की सूची में डाल दिया है। यूजीसी की ओर से सभी विश्वविद्यालयों में लोकपाल की नियुक्ति से लेकर छात्रों की समस्याओं का निदान करने के लिए अलग से समिति बनाने के भी निर्देश दिए थे, लेकिन न तो विवि की वेबसाइट पर ही इसकी व्यवस्था बनाई गई और न ही परिसर में प्रमुख स्थानों पर शिकायत निवारण समिति की जानकारी फोन नंबर के साथ दर्ज की गई। इसके 31 दिसंबर, 2023 तक का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया था। वहीं विवि में फैकल्टियों का भी बड़ी संख्या में अभाव देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए यूजीसी द्वारा प्रदेश के आयुष, कामधेनु, इंदिरा गांधी कृषि विवि सहित 11 विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर सूची में डाला है और सभी को नोटिस भी जारी किया गया है। आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर के 432 विवि की सूची जारी करने के साथ ही कार्रवाई भी की गई है। वहीं इस कार्रवाई का सीधा असर यूजीसी की ओर से मिलने वाले अनुदान पर पड़ेगा, जिसकी वजह से विवि में मूलभूत सुविधाओं से लेकर छात्रों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यूजीसी की ओर से कृषि विवि, आयुष विवि सहित तकनीकी विवि को भी इस सूची में डाल दिया है, जबकि ये विवि अपने संबंधित विभागीय संस्थानों के अधीन आते हैं। इसी बीच नई शिक्षा नीति के अंतर्गत देशभर में सभी विवि को यूजीसी के अधीन करने की तैयारी है। इसके लिए यूजीसी की ओर से सभी विवि को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन इसका पालन नहीं होने की वजह से ऐसी कार्रवाई की गई है। रिसर्च के मामले में भी पिछड़े सभी कालेजों में ग्रीवांस रिएड्रेसल कमेटी का भी गठन किया जाना है, जो नैक से एक्रीडेशन करवाने वाले कालेजों में ही किया गया है। इसके अलावा रिसर्च के मामले में भी अपने प्रदेश की स्थिति अच्छी नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार जितने भी शोध किए जा रहे हैं, वे आम जनमानस के लिए किसी प्रकार के उपयोगी (CG Default University) नहीं सिद्ध हो रहे हैं। ये है डिफॉल्ट यूनिवर्सिटी की सूची 1. अटल बिहारी विवि, बिलासपुर 2. आयुष विवि, रायपुर 3. कामधेनु विवि, दुर्ग 4. हेमचंद यादव विवि, दुर्ग 5. आइजीकेवी, रायपुर 6. इंदिरा कला संगीत विवि, खैरागढ़ 7. आइआइआइटी रायपुर 8. कुशाभाऊ ठाकरे विवि, रायपुर 9. महात्मा गांधी उद्यानिकी विवि, पाटन 10. सरगुजा विवि 11. नंदकुमार पटेल विवि, रायगढ़

Teacher Couple Suicide: Sad news from Balodabazar...! 'Teacher couple' found hanging from the same fan...watch VIDEO
Politics, Raipur

Teacher Couple Suicide : बलौदाबाजार से दुखद खबर…! एक ही पंखे में फांसी पर झूलती मिली ‘शिक्षक दंपति’…देखिए VIDEO

बलौदाबाजार, 25 जनवरी। Teacher Couple Suicide : बलौदाबाजार से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। यहां एक शिक्षक दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली है। इसका सबसे दुखद पहलू यह है कि शिक्षक दंपत्ति ने आत्महत्या के लिए एक ही फंदा चुना। एक शिक्षक दंपत्ति का शव उनके ही घर में पंखे से एक ही रस्सी से लटका हुआ मिला। पूरी घटना बलौदाबाजार के पलारी इलाके के जारा गांव की है। जानकारी लगने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के संबंध में पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि, जारा गांव में शिक्षक रामेश्वर वर्मा और उसकी पत्नी लता वर्मा की पंखे से लटकी शव मिला है। गले में नायलोन की रस्सी है। पति का लाश पंखे से लटका हुआ था और पत्नी के गले में रस्सी बंधी हुई थी और पलंग पर बैठी थी। थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि, इस घटना के पूर्व मृतिका (Teacher Couple Suicide) ने अपने मायके फोन कर पिता को जल्दी आने कहा था, और जब पिता पहुंचा तब तक घटना हो चुकी थी। वहीं बताया जा रहा है कि, किसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था। कारण अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि, मृतक रामेश्वर वर्मा ग्राम मुसुवाडीह स्कूल में शिक्षक पद पर पदस्थ था।

CM Cabinet End: Cabinet meeting ends...! Approval was given on these big proposals...see sequence wise
Raipur

CM Cabinet End : साय कैबिनेट की बैठक खत्म…!  4 घंटे तक चला मंथन…इन प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखें सिलसिलेवार बड़े फैसले

रायपुर, 24 जनवरी। CM Cabinet End : छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने हर बुधवार को कैबिनेट की परंपरा शुरू की है। इसी कड़ी में आज शाम महानदी भवन में कैबिनेट की संपन्न हुई। इस बैठक में मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया गया। पिछली बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को आकार दिया गया था। जिसमें राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित में बड़ा फैसला लिया गया था। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट की अवधि को पांच वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था। छत्तीसगढ़ के षष्ठम् विधानसभा के द्वितीय सत्र फरवरी-मार्च 2024 हेतु माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। तृतीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2023-2024 का विधानसभा में उपस्थापन हेतु छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। बजट अनुमान वर्ष 2024-25 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमोदन किया गया है। यह निर्णय लिया गया है कि कोई भी नई मदिरा दुकान नहीं खोली जाएगी। छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है। इस संशोधन में ‘जिला न्यायाधीश‘ को ‘प्रधान जिला न्यायाधीश‘ और ‘अपर जिला न्यायाधीश‘ को ‘जिला न्यायाधीश‘ करने का प्रावधान रखा गया है। इसी तरह ‘व्यवहार न्यायाधीश प्रथम वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी‘ तथा ‘व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी‘ तथा ‘जिला न्यायालय‘ को ‘प्रधान जिला न्यायालय‘ से प्रतिस्थापित करने का प्रावधान रखा गया है। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में ज्वाईंट रजिस्ट्रार (एम) के 5 पद आकस्मिकता निधि से सृजित करने का निर्णय लिया गया है।

Cruel Mom: A heart-wrenching incident came to light...! Mother brutally beats her infant daughter...puts chilli in her mouth when she cries
Raipur

Cruel Mother : एक निर्दयी मां ने अपनी ही नवजात को खेत में बने चूहे के बिल में छोड़ा…देखें VIDEO

जगदलपुर, 24 जनवरी। Cruel Mother : एक मां ने अपनी ही नवजात बेटी को खेत में चूहे के बिल में मरने के लिए छोड़ दिया और उसके ऊपर मिट्टी डाल दी और भाग गई। काफी देर तक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों की नजर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत 108 टीम को सूचना देकर बुलाया और नवजात बच्ची को बचाया। दिल दहला देने वाली ये घटना जगदलपुर से सामने आई है। बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक में एक ही गांव के युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते युवती गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया।इस बीच लड़की और युवक के बीच समझौते की कई कोशिशें की गईं लेकिन बात नहीं बनी और युवक ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। सामाजिक डर से मरने के लिए छोड़ दिया बिना शादी के किसी लड़की का मां बनना समाज कभी स्वीकार नहीं करता, इसलिए सामाजिक डर के कारण लड़की ने नवजात बच्ची को मरने के लिए खेत में बने चूहे के बिल में छोड़ दिया और उस पर मिट्टी डाल दी। लेकिन एक कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई…चूहे के बिल ऊपर से मिट्टी से दबे बच्ची की रोने की आवाज राहगीरों तक पहुंची और फिर लोगों ने खुद ही स्वास्थ्य टीम को जानकारी दी। सूचना के बाद 108 की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची का इलाज शुरू किया और उसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा। अब बच्ची खतरे से बाहर है। इसी मामले को लेकर गांव के सरपंच ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद बस्तर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू (Cruel Mother) कर दी है।

CM Cabinet: Cabinet meeting tomorrow evening...! These proposals including Mahtari Vandan Yojana will be approved... Know what will be the benefit to the women of Chhattisgarh...?
Raipur

CM Cabinet : कल साय कैबिनेट की बैठक…! महतारी वंदन योजना सहित इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर…जानें छत्तीसगढ़ की महिलाओं को क्या फायदा…?

रायपुर, 23 जनवरी। CM Cabinet : छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 5 फरवरी से शुरू होने वाला है,लेकिन इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने कल यानि 24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में मोदी की गारंटी को पूरा करने पर चर्चा होगी। बता दें कि डबल इंजन की सरकार सत्ता में आते ही गरीबों को आवास देने की वादे को पूरा कर दिया है और जल्द ही अन्य वादों को पूरा करने को लेकर मंथन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार साय कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में मोदी की गारंटी को पूरा करने पर चर्चा होेगी। इसके साथ ही बजट सत्र और राजिम कुंभ को लेकर भी मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं इस कैबिनेट बैठक में सीएम साय और मंत्रियों के बीच धान की कीमत की अंतर की राशि का भुगतान और महतार वंदन योजना पर भी मुहर लग सकती है। साय सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों से वादा किया था कि किसानों को धान का प्रति क्विंटल 3100 रुपए भुगतान किया जाएगा, लेकिन अभी तक किसानो को समर्थन मूल्य का भुगतान किया जा रहा है। किसानों को अब अंतर की राशि का भुगतान किए जाने का इंतजार है। वहीं, प्रदेश की महिलाओं को भी महतारी वंदन योजना का बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि कल होने वाली कैबिनेट (CM Cabinet) की बैठक में सरकार दोनों गारंटियों पर मुहर लगा सकती है। महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ के लाभ योजना के तहत, राज्य की सभी विवाहित महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।यह सहायता सीधे महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जाएगी।योजना का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके आर्थिक विकास में मदद करना है।योजना से महिलाओं को अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करने और अपने परिवारों का समर्थन करने में मदद मिलेगी। महतारी वंदन योजना की विशेषताएं योजना सभी विवाहित महिलाओं के लिए खुली है, चाहे उनकी आय या सामाजिक आर्थिक स्थिति कुछ भी हो।योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता का उपयोग महिलाएं अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, और व्यवसाय के विकास के लिए कर सकती हैं।योजना से महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार होने की उम्मीद है।

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

CG BREAKING : ASP अनंत कुमार साहू को डिप्टी सीएम का विशेष सुरक्षा प्रभारी बनाया गया…देखें आदेश

रायपुर, 23 जनवरी। CG BREAKING : राज्य शासन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत कुमार साहू को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, गृह एवं जेल विभाग की विशेष सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है। जिसका आदेश गृह विभाग के उप सचिव डीपी कौशल ने जारी किया है। देखें आदेश की कॉपी-

CBSE 12th Result 2024 Declared: SBSE Board 12th Result declared...! Here too the girls won...see PDF
Raipur

Promotion Posting Breaking : छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों का प्रमोशन…देखें जारी आदेश

रायपुर, 23 जनवरी। Promotion Posting Breaking : राज्य शासन द्वारा जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के पदोन्नति एवं नवीन पदस्थापना आदेश जारी। आलोक देव, हर्षा पौराणिक एवं संतोष मौर्य को संयुक्त संचालक से अपर संचालक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। जारी आदेश के मुताबिक, अधिकारी आलोक देव, हर्षा पौराणिक और संतोष मौर्य को संयुक्त संचालक से अपर संचालक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। देखिये आदेश-

EX CM: Congress leader Bhupesh Baghel surrenders in the district court in an old case...this is the matter
Raipur

EX CM : कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने पुराने मामले में जिला कोर्ट में किया सरेंडर…ये है मामला

ग्रेटर नोएडा, 23 जनवरी। EX CM : छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एक पुराने मामले में गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बघेल के खिलाफ यह मामला उत्‍तर प्रदेश में चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था। पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दिया है। इसके बाद कोर्ट ने बघेल को तबल किया था। बघेल सोमवार को अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे और पहले सरेंडर आवेदन और फिर जमानत अर्जी पेश की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद बघेल को जमानत दे दिया। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्‍याशी पंखुड़ी पाठक के चुनाव प्रचार के लिए नोएडा पहुंचे थे। तब देश में कोरोना का दौर चल रहा था। ऐसे में पुलिस ने बघेल व पाठक सहित अन्‍य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ महामारी एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामलें में बघेल ने सरेंडर किया है। कोरोना नियमों के उल्लंघन मामले में  EX CM भूपेश बघेल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हालांकि सरेंडर करने के कुछ ही वक्त बाद उन्हें जमानत मिल गयी। आपको बता दें कि साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समर्पण करने के बाद जमानत मिल गई है। मामले में पुलिस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। कोर्ट ने उनको तलब किया था।

IAS Breaking: IAS S Prakash got additional charge of another department...see
Raipur

IAS Breaking : IAS एस प्रकाश को मिला एक और विभाग का एडिश्नल चार्ज…देखें

रायपुर, 22 जनवरी। IAS Breaking : IAS एस प्रकाश को आयुक्त निश्क्तजन का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 2005 बैच के IAS एस प्रकाश अभी सचिव संसदीय कार्य विभाग हैं, साथ ही उन्हें सचिव परिवहन विभाग व सचिव कल्याण विभाग का भी एडिश्नल चार्ज दिया गया था, अब वो मौजूदा चार्ज के साथ-साथ आयुक्त निशक्तजन का भी अतिरिक्त जिम्मा संभालेंगे।

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

CG PROMOTION BREAKING : IFS अधिकारियों को मिला प्रमोशन…आदेश जारी

रायपुर, 22 जनवरी। CG PROMOTION BREAKING : अखिल भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की पदोन्नति का आदेश सरकार ने जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक वर्ष 2006 बैच के आईएफएस अधिकारियों को मुख्य वन संरक्षक और 2010 बैच के आईएफएस अधिकारियों को वन संरक्षक के रूप में पदोन्नति मिली है। जिसमें 2006 बैच के आईएफएस अधिकारियों में विवेक आचार्य, राजू अगासिमनी, माथेश्वरण वी, अरुण प्रसाद पी, डॉक्टर केनियल हाऊतोली मैचियो और प्रभात मिश्रा को पदोन्नति दी गई है। वहीं 2010 बैच सतोविशा समाजदार को वन संरक्षक के रूप में पदोन्नति मिली है। इसी बैच के आईएफएस इमोतेमसु आओ को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।