Raipur

CG Transfer Breaking: Large scale transfer of Deputy Collectors after Collector...see list
Raipur

CG Transfer Breaking : कलेक्टर के बाद बड़े पैमाने पर डिप्टी कलेक्टरों का तबादला…देखें लिस्ट

रायपुर, 5 जनवरी। CG Transfer Breaking : प्रदेश में IAS के बंपर तबादले के बाद अब राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का भी तबादला आदेश जारी हुआ है। राज्य सरकार ने जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टरों के ट्रांसफर आदेश जारी किये हैं। एक साथ 29 अफसरों के तबादले किये गये हैं। देखिये पूरी लिस्ट

Theft in Govt Bungalow: Shiv Dahria is a man of tremendous character...! What else did MLA Ajay Chandrakar say...? listen to the video
Raipur

Theft in Govt Bungalow : शिव डहरिया जबरदस्त चरित्र के धनी है…! विधायक अजय चंद्राकर ने और क्या कहा…? सुनिए VIDEO

रायपुर, 5 जनवरी। Theft in Govt Bungalow : पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बंगला खाली करते वक्त शासकीय सामानों को ले जाने का मामला गरमा गया है। इस मुद्दे पर विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिव डहरिया जबरदस्त चरित्र के धनी है। वहां सब कुछ भी संभव हो सकता है। उसके ऊपर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा सकते है लेकिन वहां सब कुछ भी संभव है।  गौरतलब है कि शिव डहरिया का बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आबंटित किया गया है। बंगला खाली करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी बंगले के निरीक्षण पर पहुंचे थे, लेकिन बंगले के अंदर का नजारा देखकर मंत्रीजी का माथा चकरा गया। बंगले में लगे सरकारी बिजली के सामान, लाईट के पोल, एसी-टीवी, बाथरूम के फिटिंग्स, शीशा सहित बड़े पैमाने पर सामान उखाड़ कर ले जाया गया। इस नजारे को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जमकर नाराज हुए और उन्होने तत्काल मौके पर पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुलाकर बंगले में लगे सामानों की लिस्ट से मिलान करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाया है कि शिव डहरिया के बंगला खाली करने के साथ ही लाखों का सामान गायब हो गया है। मंत्री मुझे बदनाम करने की कौशिश : डहरिया वहीं पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बंगले में हुई चोरी के आरोप में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि PWD से NOC लेने के बाद ही मकान छोड़ा है। जो समान मैंने लगाया था वही निकाला है। मंत्री मुझे बदनाम करने की कौशिश कर रहे हैं। मैं मंत्री से बात करूंगा। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने इस मामले को लेकर कहा कि, भाजपा मुझे बदनाम करने की साजिश कर रही है। भाजपा की सोच अनुसूचित जाति के प्रति ठीक नहीं है। मैं मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से बात करूंगा, उन्हें मुझसे माफी मांगना चाहिए। जांच के दिए निर्देश इस मामले को लेकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, यह मुगलों की तरह बर्ताव है, मैं इससे बेहद व्यथित हूं। जैसे मुगल मंदिरों से हीरे सोने लूट लेते थे, ऐसा किया गया है। बंगले से कई सामान गायब है, टेलिफोन तक नहीं छोड़ा, मैंने इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उससे सामान की रिकवरी भी की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली गई है। उनका आरोप है कि एसी, कांच के दरवाजे, मॉड्यूलर किचन, टाइल्स, बिजली के महंगे सामान समेत काफी सामग्री यहां से गायब मिली है। उनका कहना है कि, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को हमने जांच करने और इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने (Theft in Govt Bungalow) बताया कि, जो बंगला मुझे मिला है, उसमें जमकर लूट खसोट हुई है। राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि बंगला खाली करने के साथ सामान गायब हुआ हो। पूरे मामले की जांच कराएंगे, जितना भी सामान गायब हुआ, सबकी रिकवरी की जाएगी। जांच के आदेश दिए है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उससे वसूली की जाएगी और कुर्की भी की जाएगी।

CG Rajya Navachar Commission Chairman Vivek Dhand resigned...see reason in letter
Raipur

CG Rajya Navachar आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांड ने दिया इस्तीफा…पत्र में देखें वजह

रायपुर, 5 जनवरी। CG Rajya Navachar : छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने 3 फरवरी 2023 को आयोग का गठन करने के साथ बतौर अध्यक्ष ढांड की नियुक्ति की थी। विवेक ढांड ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सौंपे अपने इस्तीफे देने की वजह व्यक्तिगत कारण बताया है। इस्तीफा सौंपने के साथ ही तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का आग्रह (CG Rajya Navachar) किया है।

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

CG Health Minister : शर्मनाक खबर…! पूर्व मंत्री शिव डहरिया पर चोरी के गंभीर आरोप…सरकारी बंगले से AC-TV-मॉड्यूलर किचन-नल समेत लाखों का सामान गायब

रायपुर, 5 जनवरी। CG Health Minister : छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी मंत्री पर चोरी का आरोप लगा है. दरअसल, सरकार बदलने के बाद ही पूर्व मंत्रियों ने अपने बंगले खाली करा लिए हैं। इसी क्रम में जब पूर्व मंत्री शिव डहरिया की बारी आई तो उन्होंने भी अपना बंगला खाली कर दिया, लेकिन जब मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल बंगले की जांच करने पहुंचे तो उन्हें सरकारी बंगले से एसी-टीवी-मॉड्यूलर किचन-नल की टोटी समेत लाखों का सामान गायब मिला। सिर्फ ये ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य मंत्री को मिले बंगले से बिजली के फिटिंग्स से लेकर कांच के दरवाजे, डेकोरेटिव बिजली के खंभे समेत लाखों का सामान गायब मिला है। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बंगले में रह रहे पूर्व मंत्री शिव डहरिया पर सवाल खड़ा करते हुए बंगले में लगे सामानों की चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। मंत्री ने पीडब्लूडी के अफसरों को पूर्व में लगे सामानों का मिलान कर गायब सामानों की लिस्ट बनाने का निर्देश दिया है। बंगला निरीक्षण के समय सामान गायब होने का हुआ खुलासा गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार के आने के बाद कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने के साथ ही सरकारी बंगला आबंटित कर दिया गया है। विभाग बंटवारे के बाद मंत्रियों और पूर्व सीएम सहित नेता प्रतिपक्ष को मिले आवास को लेकर एक दिन पहले ही शिव डहरिया ने सवाल उठाये थे। लेकिन शिव डहरिया के इस बयान के ठीक एक दिन बाद नया बवाल मच गया है। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देश के बाद पूर्व मंत्रियों द्वारा बंगला खाली किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिव डहरिया का बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आबंटित किया गया है। बंगला खाली करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी बंगले के निरीक्षण पर पहुंचे थे। लेकिन बंगले के अंदर का नजारा देखकर मंत्रीजी का माथा चकरा गया। बंगले में लगे सरकारी बिजली के सामान, लाईट के पोल, एसी-टीवी, बाथरूम के फिटिंग्स, शीशा सहित बड़े पैमाने पर सामान उखाड़ कर ले जाया गया। इस नजारे को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जमकर नाराज हुए और उन्होने तत्काल मौके पर पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुलाकर बंगले में लगे सामानों की लिस्ट से मिलान करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाया है कि शिव डहरिया के बंगला खाली करने के साथ ही लाखों का सामान गायब हो गया है। बंगला निरीक्षण के समय सामान गायब होने का खुलासा हुआ। सरकारी बंगले से एसी-टीवी, मॉड्यूलर किचन, नल की टोटी, कांच के दरवाजे, डेकोरेटिव बिजली के खंभे समेत लाखों का सामान गायब मिला है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो बंगला मुझे मिला है, उसमें जमकर लूट खसोट हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है। जांच में जो भी सामान गायब मिलेंगे उनकी रिकवरी (CG Health Minister) की जाएगी।

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Raipur

IFS Breaking : IFS आलोक कटियार को वन विभाग में वापस भेजा गया…GAD ने जारी किया आदेश

रायपुर, 4 जनवरी। IFS Breaking : आईएफएस अधिकारी आलोक कटियार की सेवाएं मूल विभाग (वन विभाग ) में वापस भेज दी गई है। वर्तमान में आलोक कटियार क्रेडा के सीईओ के साथ-साथ उन्हें मिशन संचालक जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश सरकार में प्रशासनिक फेरबदल का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आईएफएस (IFS) अधिकारी आलोक कटियार की सेवाएं सरकार ने लौटा दी है। बता दें कि कांग्रेस सरकार ने उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में अटैच कर दिया था। कांग्रेस सरकार में वे सीईओ क्रेडा, मिशन संचालक जल जीवन मिशन तथा सचिव लोक निर्माण विभाग के प्रभार में थे, फिलहाल उन्हें मूल विभाग में लौटा (IFS Breaking) दिया गया है। देखें आदेश की कॉपी

IAS Breaking: IAS S Prakash got additional charge of another department...see
Raipur

CG IAS Posting : छत्तीसगढ़ के IAS अफसरों को किस विभाग का सचिव कौन है…? देखें यहां जंबो सूची

रायपुर, 4 जनवरी। CG IAS Posting : छत्‍तीसगढ़ की सरकार ने बुधवार की आधी रात को प्रदेश की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। इसमें 88 आईएएस प्रभावित हुए हैं। इनमें अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव (एसीएस) रैंक से लेकर उप सचिव रैंक तक के अफसर शामिल हैं। 19 जिलों के कलेक्‍टर भी बदले गए हैं। सरकार के इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल से राज्‍य के ज्‍यादातर विभागों के सचिव भी बदल गए हैं। सुब्रत साहू, भा.प्र.से. (1992), अपर मुख्य सचिवधार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान रेणु जी. पिल्ले, भा.प्र.से. (1991) अपर मुख्य सचिव,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा अति. प्रभार अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, एवं महानिदेशक, छ.ग. प्रशासन अकादमी मनोज कुमार पिंगुआ, भा.प्र.से. (1994), अपर मुख्य सचिव,गृह एवं जेल विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए अपर मुख्य सचिव, वन विभाग, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मंडल, अध्यक्ष, व्यापम निहारिका बारिक, भा.प्र.से. (1997) प्रमुख सचिवपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग शहला निगार, भा.प्र.से. (2001), सचिवकृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सचिव, कृषि (उद्यानिकी, मत्स्यपालन, दुग्धपालन, गोठान) विभाग, गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार डॉ. कमलप्रीत सिंह, भा.प्र.से. (2002), सचिवलोक निर्माण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार परदेशी सिद्धार्थ कोमल, भा.प्र.से. (2003) सचिवस्कूल शिक्षा विभाग प्रसन्ना आर., भा.प्र.से. (2004), सचिवउच्च शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, छ.ग. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईस (सी.आई.एम.एस.), बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार अन्बलगन पी., भा.प्र.से. (2004) सचिवसचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार अलरमेलमंगई डी., भा.प्र.से. (2004) सचिवश्रम विभाग को श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार आर. शंगीता, भा.प्र.से. (2005) सचिववाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार राजेश सुकुमार टोप्पो, भा.प्र.से. (2005) सचिवविशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन विभाग एस. प्रकाश, भा.प्र.से. (2005) सचिवसंसदीय कार्य विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, परिवहन विभाग एवं सचिव, समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार टोपेश्वर वर्मा, भा.प्र.से. (2005) सचिवसचिव, राजस्व मंडल, बिलासपुर नीलम नामदेव एक्का, भा.प्र.से. (2005) सचिवजनशिकायत निवारण विभाग तथा अति. प्रभार संचालक अंकित आनंद, भा.प्र.से. (2006), सचिववित्त विभाग अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति एवं सचिव, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार पी. दयानंद, भा.प्र.से. (2006), सचिवमाननीय मुख्यमंत्री, ऊर्जा विभाग, सचिव, खनिज साधन विभाग, सचिव, जनसंपर्क विभाग एवं अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर कंपनी, सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनायें) विभाग, सचिव, विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सी. आर. प्रसन्ना, भा.प्र.से. (2006) सचिवसहकारिता विभाग भूवनेश यादव, भा.प्र.से. (2006), सचिवराजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग एस. भारतीदासन, भा.प्र.से. (2006), सचिवकौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग शम्मी आबिदी, भा.प्र.से. (2007), सचिवमहिला एवं बाल विकास विभाग बसवराजू एस., भा.प्र.से. (2007), सचिवखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार हिमशिखर गुप्ता, भा.प्र.से. (2007), सचिवसचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग का अतिरिक्त प्रभार मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, भा.प्र.से. (2007), सचिववाणिज्य एवं उद्योग विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार यशवंत कुमार, भा.प्र.से. (2007), सचिवसंचालक, ग्रामोद्योग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित तथा प्रबंध संचालक, छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. (2007), सचिवप्रबंध संचालक, मण्डी बोर्ड भीम सिंह, भा.प्र.से. (2008), सचिवमुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य ग्रामीण विकास अभिकरण राजेश सिंह राणा, भा.प्र.से. (2008), सचिवमुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा महादेव कावरे, भा.प्र.से. (2008), सचिव,संचालक, कोष एवं लेखा नरेन्द्र कुमार दुग्गा, भा.प्र.से. (2008), सचिवआदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास का अतिरिक्त प्रभार डॉ. प्रियंका शुक्ला, भा.प्र.से. (2009),संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार किरण कौशल, भा.प्र.से. (2009) विशेष सचिव(स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग डॉ. तंबोली अय्याज फकीरभाई, भा.प्र.से. (2009), विशेष सचिवआयुक्त, गृह निर्माण मंडल सौरभ कुमार, भा.प्र.से. (2009), विशेष सचिवसंचालक, नगर तथा ग्राम निवेश के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सुनील कुमार जैन, भा.प्र.से. (2009), विशेष सचिवसंचालक, भौमिकी तथा खनिकर्म के पद पर पदस्थ करते (CG IAS Posting) हुए विशेष सचिव, खनिज साधन विभाग, विशेष

Deputy CM Vijay Sharma said - allegations of irregularities will be investigated
Raipur

Deputy CM विजय शर्मा बोले- अनियमितताओं के लगे आरोपों की होगी जांच

रायपुर, 4 जनवरी। Deputy CM : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के आदेश के संबंध में कहा है कि जहां पर भी इस तरह की अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, उन सबकी जांच होगी। यह तय है कि जहां-जहां इस तरह के आरोप लगे हैं, युवाओं में असंतोष है, नौजवानों के साथ अन्याय हुआ है, उन सभी बिंदुओं को जांच के दायरे में लिया जाएगा। Deputy CM विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज कायम किया जाएगा। अपराधों पर नियंत्रण के लिए भाजपा सरकार पूरी ताकत से काम करेगी। इसके लिए पुलिसिंग को भी दुरुस्त किया जाएगा। अंतरराज्यीय अपराधियों व तस्कर गिरोह पर अंकुश लगाने, नशा और उसके काले कारोबार के लिए प्रदेश सरकार एक अलग सेल बनाकर काम करेगी, जो इस काम को पूरी दक्षता से देखेगा। सीमावर्ती इलाकों से भी इस तरह की तस्करी होती है। प्रदेश सरकार की कोशिश होगी कि इस कारोबार में लगी पूरी चेन को ही नेस्त-ओ-नाबूद करें। सख्ती से कार्रवाई की जाए, जड़-मूल से ही इसे खत्म कर दिया जाए। Deputy CM विजय शर्मा ने कहा कि अपराध और नक्सली हिंसा पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों से कहा गया है कि विभिन्न अस्पतालों में लैंडमैन विस्फोट से पीड़ित जवानों से मिलकर जो दर्द देखा है, वह दर्द शारीरिक के साथ-साथ परिवार के लिए भी बड़ा दर्द है। इस दर्द का हिसाब तो लेना होगा। यूं ही इसे नहीं छोड़ा जा सकता। दर्द का हिसाब लिया जाएगा। नशा है, जिसके कारण अपराध होते हैं। पुलिस और ज्यादा ताकत से काम करेगी। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण और सुरक्षा के लिए प्रयासों को गति देगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा और आधुनिकीकरण के लिहाज से काम करेंगे।

Rajya Sabha Nominations: BJP declared four candidates...see list
Raipur

Woman IAS : छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी महिला को बनाया आबकारी सचिव देखें…?

रायपुर, 04 जनवरी। Woman IAS : विष्णु देव सरकार ने कल देर रात बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों का तबादला किया है। जिसमें 18 जिलों के कलेक्टरों का भी ट्रांसफर किया। एक हुए जहां 2017 बैच के 4 आईएएस अफसरों को पहली बार कलेक्टर की पोस्टिंग मिली है, वहीं छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी महिला अफसर को आबकारी सचिव बनाया गया है। 2005 बैच की आर संगीता को छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला को आबकारी सचिव बनाया गया है। आर संगीता को एक्साइज की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उन्हें आवास पर्यावरण विभाग का सचिव और पर्यावरण संरक्षण मंडल का चेयरमैन अप्वाइंट किया गया है। पिछली सरकार के दौरान संगीता ने पांच साल निर्वासन में बिताए थे। बहरहाल, पांच साल की प्रताड़ना और वनवास झेलने वाले राजेश टोप्पो को विशेष सचिव, स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन के पद पर वापसी हो गई है, लेकिन आशंका है कि सचिव पद पर प्रमोशन के बाद उन्हें और भी अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी. उसी तरह पिछली सरकार में हंसिए पर रहे 2007 बैच के आईएएस (Woman IAS) अधिकारी कैसर हक को सरकार ने उद्योग और वाणिज्य विभाग के साथ पीएचई सचिव की जिम्मेदारी दी है। वे राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय में सचिव थे। यह ऐसा पद था, जिस पर कभी कोई डायरेक्ट आईएएस नही रहा।

CG PRO Breaking: Deputy CM-Minister Brijmohan-OP Chaudhary will promote the department works of 11 ministers...see list
Raipur

CG PRO Breaking : डिप्टी CM-मंत्री बृजमोहन-ओपी चौधरी समेत 11 मंत्रियों के विभाग कार्यों का करेंगे प्रचार…देखें सूची

रायपुर, 04 जनवरी। CG PRO Breaking : जनसम्पर्क संचालनालय में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारियों को आगामी आदेश तक मंत्रियों के विभागों के प्रचार-प्रसार कार्य के लिए संबद्ध किया गया है। उपमुख्यमंत्री अरूण साव का संबद्ध जनसंपर्क अधिकारी कमलेश साहू सहायक जनसंपर्क अधिकारी, डिप्टी सीएम विजय शर्मा का जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत कोसरिया, उप संचालक को बनाया गया है। सभी 11 मंत्रियों के विभागों के कार्यों का प्रचार करेंगे। वहीं मंत्री टंकराम वर्मा का PRO लक्ष्मी राजवाड़े, ओ.पी. चौधरी का PRO श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप का PRO लखनलाल देवांगन, रामविचार नेताम् का PRO डॉ. ओम प्रकाश डहरिया और दयालदास बघेल का PRO नूतन सिदार को बनाया गया है। देखें सूची

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Raipur

IAS Transfer Breaking : देर रात साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी…88 IAS के तबादले…जनसंपर्क की कमान मिली इन्हें…देखिए पूरी सूची

रायपुर, 04 जनवरी। IAS Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के क़रीब एक महीने बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। बुधवार की देर रात तबादला सूची जारी किया गया। इस सूची में 88 आईएएस अफ़सरों के साथ एक आईपीएस अफ़सर को नई जिम्मेदारी सौपी गई है। साय सरकार ने सूबे के 19 जिलों में नये कलेक्टर बिठाए हैं। वहीं मंत्रालय में हुए अहम फेरबदल में कई बड़े चेहरों को इधर से उधर किया गया है। गौरव सिंह को रायपुर का कलेक्टर बनाया गया है। जनसंपर्क विभाग की कमान आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव को (IAS Transfer Breaking) सौंपी गई है। पूरी सूची