IAS Breaking: IAS S Prakash got additional charge of another department...seeIAS Breaking
Spread the love

रायपुर, 4 जनवरी। CG IAS Posting : छत्‍तीसगढ़ की सरकार ने बुधवार की आधी रात को प्रदेश की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। इसमें 88 आईएएस प्रभावित हुए हैं। इनमें अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव (एसीएस) रैंक से लेकर उप सचिव रैंक तक के अफसर शामिल हैं। 19 जिलों के कलेक्‍टर भी बदले गए हैं। सरकार के इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल से राज्‍य के ज्‍यादातर विभागों के सचिव भी बदल गए हैं।

सुब्रत साहू, भा.प्र.से. (1992), अपर मुख्य सचिव
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान

रेणु जी. पिल्ले, भा.प्र.से. (1991) अपर मुख्य सचिव,
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा अति. प्रभार अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, एवं महानिदेशक, छ.ग. प्रशासन अकादमी

मनोज कुमार पिंगुआ, भा.प्र.से. (1994), अपर मुख्य सचिव,
गृह एवं जेल विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए अपर मुख्य सचिव, वन विभाग, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मंडल, अध्यक्ष, व्यापम

निहारिका बारिक, भा.प्र.से. (1997) प्रमुख सचिव
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग

शहला निगार, भा.प्र.से. (2001), सचिव
कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सचिव, कृषि (उद्यानिकी, मत्स्यपालन, दुग्धपालन, गोठान) विभाग, गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

डॉ. कमलप्रीत सिंह, भा.प्र.से. (2002), सचिव
लोक निर्माण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार

परदेशी सिद्धार्थ कोमल, भा.प्र.से. (2003) सचिव
स्कूल शिक्षा विभाग

प्रसन्ना आर., भा.प्र.से. (2004), सचिव
उच्च शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, छ.ग. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईस (सी.आई.एम.एस.), बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार

अन्बलगन पी., भा.प्र.से. (2004) सचिव
सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार

अलरमेलमंगई डी., भा.प्र.से. (2004) सचिव
श्रम विभाग को श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार

आर. शंगीता, भा.प्र.से. (2005) सचिव
वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार

राजेश सुकुमार टोप्पो, भा.प्र.से. (2005) सचिव
विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन विभाग

एस. प्रकाश, भा.प्र.से. (2005) सचिव
संसदीय कार्य विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, परिवहन विभाग एवं सचिव, समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार

टोपेश्वर वर्मा, भा.प्र.से. (2005) सचिव
सचिव, राजस्व मंडल, बिलासपुर

नीलम नामदेव एक्का, भा.प्र.से. (2005) सचिव
जनशिकायत निवारण विभाग तथा अति. प्रभार संचालक

अंकित आनंद, भा.प्र.से. (2006), सचिव
वित्त विभाग अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति एवं सचिव, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार

पी. दयानंद, भा.प्र.से. (2006), सचिव
माननीय मुख्यमंत्री, ऊर्जा विभाग, सचिव, खनिज साधन विभाग, सचिव, जनसंपर्क विभाग एवं अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर कंपनी, सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनायें) विभाग, सचिव, विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार

सी. आर. प्रसन्ना, भा.प्र.से. (2006) सचिव
सहकारिता विभाग

भूवनेश यादव, भा.प्र.से. (2006), सचिव
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग

एस. भारतीदासन, भा.प्र.से. (2006), सचिव
कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग

शम्मी आबिदी, भा.प्र.से. (2007), सचिव
महिला एवं बाल विकास विभाग

बसवराजू एस., भा.प्र.से. (2007), सचिव
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार

हिमशिखर गुप्ता, भा.प्र.से. (2007), सचिव
सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग का अतिरिक्त प्रभार

मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, भा.प्र.से. (2007), सचिव
वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार

यशवंत कुमार, भा.प्र.से. (2007), सचिव
संचालक, ग्रामोद्योग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित तथा प्रबंध संचालक, छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार

जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. (2007), सचिव
प्रबंध संचालक, मण्डी बोर्ड

भीम सिंह, भा.प्र.से. (2008), सचिव
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य ग्रामीण विकास अभिकरण

राजेश सिंह राणा, भा.प्र.से. (2008), सचिव
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा

महादेव कावरे, भा.प्र.से. (2008), सचिव,
संचालक, कोष एवं लेखा

नरेन्द्र कुमार दुग्गा, भा.प्र.से. (2008), सचिव
आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास का अतिरिक्त प्रभार

डॉ. प्रियंका शुक्ला, भा.प्र.से. (2009),
संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार

किरण कौशल, भा.प्र.से. (2009) विशेष सचिव
(स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग

डॉ. तंबोली अय्याज फकीरभाई, भा.प्र.से. (2009), विशेष सचिव
आयुक्त, गृह निर्माण मंडल

सौरभ कुमार, भा.प्र.से. (2009), विशेष सचिव
संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार

सुनील कुमार जैन, भा.प्र.से. (2009), विशेष सचिव
संचालक, भौमिकी तथा खनिकर्म के पद पर पदस्थ करते (CG IAS Posting) हुए विशेष सचिव, खनिज साधन विभाग, विशेष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *