Raipur

Chhattisgarh, Raipur

CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां सिविल लाईन स्थित उनके निवास कार्यालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए…

रायपुर, 18 जून।  CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting : मंत्रिपरिषद ने अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति सूची में तकनीकी कारणों से शामिल होने से वंचित जातियों को प्राप्त होने वाली कतिपय सुविधाएं के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डिहारी कोरवा, बघेल क्षत्री, संसारी उरांव तथा पबिया, पविया, पवीया समाज के विद्यार्थियों को अनुसूचित जनजाति के समतुल्य एवं डोमरा जाति के विद्यार्थियों को अनुसूचित जाति के समतुल्य राज्य मद से मात्र राज्य छात्रवृत्ति तथा शिष्यवृत्ति प्रदान किये जाने एवं छात्रावास-आश्रमों में स्वीकृत सीट के अधीन प्रवेश दिए जाने की सुविधा प्रदान करने की सहमति दी है। 2 मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने और बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत घर की छतों में सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना में राज्य शासन द्वारा उपभोक्ताओं को वित्तीय सहायता दिए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के माध्यम से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने पर केंद्रीय वित्तीय सहायता के साथ-साथ राज्य की ओर से अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी, जो सोलर प्लांट की क्षमता (1 किलोवाट, 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और उससे अधिक) के आधार पर अलग-अलग होगी। उदाहरण के लिए, 1 किलोवाट प्लांट के लिए कुल 45,000 रूपए, (30,000 रूपए केंद्रीय और 15,000 रूपए राज्य सहायता) जबकि 3 किलोवाट या उससे अधिक के प्लांट के लिए 1,08,000 रूपए (78,000 रूपए केंद्रीय और 30,000 रूपए राज्य सहायता) की मदद (CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting)मिलेगी। हाउसिंग सोसाइटी/रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के लिए भी इसी तरह की सहायता प्रस्तावित की गई है। यह अनुदान राशि CSPDCL को अग्रिम रूप से मिलेगी और वही इसे लाभार्थियों को देगी। वर्ष 2025-26 में 60,000 और 2026-27 में 70,000 सोलर पावर प्लांट की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। इससे वित्तीय वर्ष 2025-26 में 180 करोड़ एवं 2026-27 में 210 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा। CSPDCL इस योजना की कार्यान्वयन एजेंसी होगी और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE), भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसे लागू करेगी। कंपनी इस योजना के संचालन के लिए एक अलग बैंक खाता खोलेगी, जिसमें सब्सिडी की राशि रखी जाएगी और उसका हिसाब-किताब किया जाएगा। राज्य वित्तीय सहायता उन घरेलू उपभोक्ताओं को प्राथमिकता से दी जाएगी जिनके सोलर प्लांट का ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद हुआ है। 3 मंत्रिपरिषद ने राज्य में वन्यजीव, खासकर बाघों के संरक्षण और ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘‘छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी‘‘ का गठन करने का निर्णय लिया है। यह सोसायटी वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत काम करेगी। मध्य प्रदेश में यह 1996 से संचालित है। इसका मुख्य लक्ष्य छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही बाघों की आबादी (फिलहाल लगभग 18-20) को बचाना है। यह संस्था स्व-वित्तपोषित (CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting)होगी, जिससे सरकारी खजाने पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। यह सहयोग देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं से फंड जुटाएगी। यह सोसायटी बाघों और अन्य वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में सीधे शामिल होगी। यह स्थानीय समुदाय की भागीदारी से ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी, जिससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार और आय के अवसर भी पैदा होंगे। साथ ही, यह पर्यावरणीय शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करेगी, जिससे भविष्य के संरक्षणवादी तैयार होंगे। इस पहल से संरक्षण के लिए बाहरी धन, विशेषज्ञता और संसाधन मिलेंगे, जिससे स्थानीय समुदायों को रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे और राज्य का पर्यावरणीय संतुलन बना रहेगा। यह छत्तीसगढ़ में वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी, जो जैव विविधता की रक्षा के साथ-साथ ईको-टूरिज्म को भी मजबूत आधार देगी। 4 मंत्रिपरिषद द्वारा अशासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्था ‘‘रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की सहयोगी संस्था ‘‘विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल हेल्थ वेलफेयर एवं सेवायें, छत्तीसगढ़ (विश्वास)‘‘ को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में अंतर्भूत (मर्ज) करने का अनुमोदन किया (CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting)गया। 5 उद्यानिकी महाविद्यालय (उद्यानिकी विश्वविद्यालय) की स्थापना के लिए बेमेतरा जिले के साजा तहसील अंतर्गत बेलगांव में राजगामी संपदा की 94.290 हेक्टेयर भूमि में से 100 एकड़ भूमि उद्यानिकी विभाग को निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया। 6 जशपुर जिले में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा हर्बल व महुआ चाय जैसे पारंपरिक उत्पाद ‘JashPure’ ब्रांड के तहत तैयार किए जा रहे हैं। इन उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराने और विपणन को बढ़ावा देने हेतु इस ब्रांड को राज्य शासन अथवा CSIDC को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव का मंत्री परिषद ने अनुमोदन किया है। ब्रांड हस्तांतरण से एग्रो व फूड प्रोसेसिंग इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय कच्चे माल की मांग बढ़ेगी और आदिवासी महिलाओं को  रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। ट्रेडमार्क हस्तांतरण से राज्य पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। 7 मंत्रिपरिषद द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के सर्वाेच्च बलिदान को ध्यान में रखते हुए अनुकम्पा नियुक्ति हेतु जारी एकजाई पुनरीक्षित निर्देश-2013 की कंडिका 13 (3) में संशोधन करते हुए निर्णय लिया है कि – नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के प्रकरण में उनके परिवार के किसी भी पात्र सदस्य (महिला या पुरूष) को विकल्प के आधार पर पुलिस विभाग के अलावा, किसी अन्य विभाग में, राज्य के किसी भी जिला, संभाग में अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सकेगी। पहले अनुकम्पा नियुक्ति यथासंभव उसी विभाग या कार्यालय में देने की व्यवस्था थी, जिसमें दिवंगत शासकीय सेवक निधन के पूर्व कार्यरत था। 8 मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में गौण खनिजों के सुव्यवस्थित अन्वेषण, पूर्वेक्षण एवं अधोसंरचना के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ‘‘स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट‘‘ (एसएमईटी) के गठन की अधिसूचना के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में स्टेट मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट के तहत समस्त गौण खनिजों से प्राप्त होने वाली रायल्टी 2 प्रतिशत राशि अतिरिक्त रूप से एसएमईटी फंड में जमा की जाएगी। जिसका उपयोग गौण खनिजों के अन्वेषण, अधोसंरचना विकास में उच्च तकनीकों का उपयोग, इन्फॉर्मेशन सिस्टिम, लॉजिस्टिक सपोर्ट, मानव संसाधनों के उन्नयन आदि में किया जा सकेगा। भारत सरकार के नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की तर्ज पर राज्य में स्टेट मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन किया जाएगा।

Police Major Action : Notorious usurious accused Virendra and Rohit Tomar turned out to be millionaires...! Cash, jewellery, luxury cars, weapons, note counting machines and much more were recovered in the raid... watch the video here
Raipur

Police Major Action : कुख्यात सूदखोर आरोप वीरेंद्र और रोहित तोमर निकला करोड़पति…! छापे में नगदी, जेवरात, लग्जरी गाड़ियां, हथियार, नोट गिनने की मशीन और बहुत कुछ…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 05 जून। Police Major Action : रायपुर में सूदखोरी के आरोप में कुख्यात रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में दर्ज शिकायत के बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पुलिस ने साईं विला, भाठागांव स्थित उनके घर पर छापेमारी की। तलाशी में करोड़ों की अवैध संपत्ति, सोना, नगदी, हथियार और दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी दिव्यांश तोमर को गिरफ्तार किया गया, जबकि रोहित व वीरेंद्र फरार हैं। रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध के संबंध में, फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर के भाठागांव स्थित साईं विला मकान की तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने वहां से नगद ₹37,10,350, 734 ग्राम सोने के आभूषण, 125 ग्राम चांदी के आभूषण, बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा जैसे महंगे वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चेक, एटीएम कार्ड, जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने की मशीन, और अवैध हथियार (तलवार, रिवाल्वर, पिस्टल, कारतूस) बरामद किए हैं। खाली चेक और स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर प्राप्त दस्तावेजों और गवाहों के बयान के आधार पर, यह सामने आया है कि रोहित तोमर और उसके परिवारजन ने लोगों से उधारी के बदले में कोरे चेक और स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराकर, अत्यधिक ब्याज वसूलने के लिए उन्हें धमकाया और शारीरिक उत्पीड़न किया। इसके अलावा, कई मामलों में जमीनों की रजिस्ट्री भी जबरन कराई गई। इस मामले में आरोपी रोहित सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी सिंह तोमर, दिव्यांश तोमर और अन्य के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 230/25 धारा 308(2), 111(1) भा.द.वि. और छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए आरोपी दिव्यांश तोमर को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इससे पहले, रायपुर के हाइपर क्लब में गोलीकांड के मामले में भी रोहित तोमर और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हैं, जिसमें उधारी वसूली, धमकी, शारीरिक उत्पीड़न और अपहरण जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। इन मामलों में आरोपी वेद प्रकाश सिंहा, जो कि तोमर बंधुओं का एकाउंटेंट था, पांच वर्षों से फरार था, जिसे हाल ही में साईं विला भाटागांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी (Police Major Action) वेद प्रकाश सिंहा के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली रायपुर में धारा 384, 327, 506(बी), 34 भा.द.वि. और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रखा है और इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है।

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS, Raipur

Be Careful of Covid : कोविड के मामलों में वृद्धि…! स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी…रायपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई इतनी…यहां देखें

रायपुर, 05 जून। Be Careful of Covid : रायपुर में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। बुधवार को तीन नए मरीज मिले, जिससे जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इनमें से एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है, जबकि बाकी 12 को होम क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (ILI) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (SARI) के लक्षण दिखाने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं। ऐसे मामलों में कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कोविड-19 के मामलों में भी वृद्धि हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लक्षणों वाले मरीजों की तत्काल रिपोर्टिंग करें। साथ ही, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल एम्स, रायपुर भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने मितानिनों के माध्यम से (Be Careful of Covid) समुदाय स्तर पर लक्षणों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। इसके साथ ही, अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी से कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

Liquor Scam Accused: Liquor scam breaking...! Absconding businessman accused Vijay Bhatia arrested from Delhi for a long time... ACB bringing him to Raipur
BREAKING NEWS, Raipur

Liquor Scam Accused : शराब घोटाला ब्रेकिंग…! लंबे समय से फरार कारोबारी आरोपी विजय भाटिया को दिल्ली से किया गिरफ्तार…ACB ला रही रायपुर

रायपुर, 01 जून। Liquor Scam Accused : काफी समय से फरार चल रहे शराब घोटाले के आरोपी और पूर्व सरकार से जुड़े प्रभावशाली कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पूर्व में भिलाई निवासी रहा है। सूत्रों के अनुसार, अंदरूनी सूत्र की मुखबिरी के चलते विजय भाटिया के ठिकाने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर एसीबी (ACB) की टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल विजय भाटिया को हवाई मार्ग से रायपुर लाया जा रहा है, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विजय भाटिया पर शराब घोटाले में अहम भूमिका निभाने का आरोप है।

Big Success for Police: Police tightens its grip on high-tech thieves...! Goods worth lakhs seized...5 accused involved in theft of 21 lakhs arrested...Watch the video here
Raipur

Big Success for Police : हाईटेक चोरों पर पुलिस का शिकंजा…! लाखों का सामान जब्त…21 लाख की चोरी में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार…यहां देखें Video

रायपुर, 31 मई। Big Success for Police : राजधानी रायपुर में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना सरस्वती नगर की संयुक्त टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 21 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है। इस पूरे मामले में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच को गति दी। संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित तथा आस-पास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों की सहायता से संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान चौबे कॉलोनी निवासी मयंक दीक्षित की संलिप्तता सामने आई, जिसे हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए चोरी के आईफोन निखिल गर्ग, चंदन वर्मा, अमित अग्रवाल और आशीष लखवानी को देना कबूला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 नग आईफोन, 02 स्मार्टवॉच, 01 एप्पल ईयरपॉड तथा घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹21,00,000 आँकी गई है। गिरफ्तार आरोपी इनके विरुद्ध धारा 317(4) बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही की गई है। जांच टीम में रहे शामिल निरीक्षक रविंद्र यादव (थाना प्रभारी सरस्वती नगर), प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, संतोष दुबे, महेन्द्र राजपूत, टीकम साहू, राकेश पांडेय, अभिषेक सिंह, शिवम द्विवेदी, पुरुषोत्तम सिन्हा तथा सउनि उमाशंकर वर्मा की इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका रही। पुलिस विभाग (Big Success for Police) द्वारा इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को सराहना प्रदान की गई है और आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Reliance Digital Store: 17 iPhones stolen from Reliance Digital Store in Raipur...! Burglary worth more than 11 lakhs... See the incident captured in CCTV here
Crime, Raipur

Reliance Digital Store : रायपुर के रिलायंस डिजिटल स्टोर से 17 आईफोन चोरी…! 11 लाख से ज्यादा की सेंध…CCTV में कैद वारदात यहां देखें Video

रायपुर, 29 मई। Reliance Digital Store : रायपुर शहर के व्यस्ततम मार्ग जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन के पास मौजूद रिलायंस डिजिटल स्टोर में 25-26 मई की दरम्यानी रात एक नकाबपोश चोर ने फिल्मी स्टाइल में घुसकर 17 आईफोन चोरी कर लिए, जिनकी कीमत ₹11 लाख से अधिक बताई जा रही है। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर बांस के सहारे स्टोर में दाखिल होता नजर आ रहा है। पूरी वारदात की CCTV में कैद चोर ने रिलायंस डिजिटल स्टोर के पास स्थित एक रिपेयरिंग शोरूम में लगे बांस के सहारे चढ़कर स्टोर की पहली मंजिल पर प्रवेश किया। फिर कांच तोड़कर अंदर दाखिल हुआ और सीढ़ियों के रास्ते ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचा। वहां एप्पल मोबाइल के काउंटर से 17 आईफोन एक झोले में डालकर फरार हो गया। चोरी की गई स्कूटी भी मिली चोरी की वारदात के बाद घटनास्थल के पास एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी संदिग्ध अवस्था में मिली। जांच में पता चला कि यह एक्टिवा चौबे कॉलोनी से चोरी हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि स्कूटी की चाबी स्टोर के भीतर गिर गई, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर भागते वक्त हड़बड़ाहट में चाबी गिरा बैठा और स्कूटी वहीं छोड़कर भाग निकला। काले मास्क और कपड़ों में था चोर चोर ने काली ड्रेस और काले मास्क से खुद को पूरी तरह से ढंका हुआ था। यह पूरी वारदात सुरक्षा अलार्म से बचने के लिए मेन गेट से नहीं बल्कि बगल की बिल्डिंग के रास्ते से अंजाम दी गई। नेपाल में बिकते हैं चोरी के आईफोन पुलिस के मुताबिक, ऐसे महंगे आईफोन अक्सर नेपाल के काले बाजार में बेचे जाते हैं, जिससे उनकी ट्रेसिंग मुश्किल हो जाती है। हालांकि, आईफोन का EMI नंबर (आईएमईआई) ट्रेस करके पुलिस चोरी हुए फोन को ढूंढ सकती है। पुलिस जांच और गिरफ्तारी मामले की जांच सरस्वती नगर थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम कर रही है।डिपार्टमेंट मैनेजर सोमनाथ लसेर की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ।CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही इस मामले (Reliance Digital Store) का खुलासा हो सकता है। इस केस के प्रमुख बिंदु चोरी गई वस्तुएं : 17 iPhones (₹11+ लाख)चोर का तरीका : बांस से चढ़कर, कांच तोड़कर प्रवेशवाहन : चोरी की एक्टिवा स्कूटीसुरक्षा में चूक : रात के समय स्टोर की निगरानी नहींसंभावित बिक्री स्थल : नेपाल का काला बाजार

Medicinal Vatika Chori: Sensational theft of 27 lakhs in Raipur...! The accused turned out to be an insider...Big disclosure by the police
Raipur

Medicinal Vatika Chori : रायपुर में सनसनीखेज 27 लाख की चोरी…! आरोपी निकला अंदर का आदमी…पुलिस का बड़ा खुलासा

रायपुर, 29 मई। Medicinal Vatika Chori : रायपुर के डुमरतराई स्थित औषधि वाटिका में 27 लाख रुपये की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया। दुकान संचालक संजय आहूजा ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 मई की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी दुकान का ताला खोलकर दराज में रखी नकदी चुरा ली। जांच में सामने आया कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पूर्व कर्मचारी विजय कश्यप उर्फ गुड्डा था, जो पहले चालक के रूप में काम करता था और दुकान की गतिविधियों से परिचित था। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे ग्राम मलदा कला (जिला सक्ती) से पकड़ा। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की पूरी नकदी ₹27 लाख और एक दोपहिया वाहन भी बरामद किया। इस कार्रवाई में रायपुर पुलिस के साथ-साथ जांजगीर-चांपा और सक्ती जिलों की पुलिस की संयुक्त भूमिका रही। पूछताछ में आरोपी ने पैसों की जरूरत के चलते चोरी करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Medicinal Vatika Chori) की धारा 380 (घर में घुसकर चोरी) और 457 (रात के समय घर में घुसकर चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी विजय कश्यप उर्फ गुड्डा (26 वर्ष), निवासी ग्राम मलदा कला, थाना हसौद, जिला सक्ती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बरामद संपत्ति इस सफल कार्रवाई में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट, थाना माना, थाना बिर्रा, थाना हसौद और संबंधित जिलों की पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Luxury Wellness Salon: Big Breaking...! Sex racket busted in Raipur...Female operator of Luxury Wellness Salon and Spa Center absconding
BREAKING NEWS, Raipur

Luxury Wellness Salon : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…लक्ज़री वेलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर की महिला संचालक फरार

रायपुर, 27 मई। Luxury Wellness Salon : रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक लक्ज़री वेलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर में देह व्यापार के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने महिला संचालक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर शहर में संचालित 80 से अधिक स्पा सेंटरों में औचक जांच की गई। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्पा सेंटर का संचालन देह व्यापार के उद्देश्य से किया जा रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने एक बार फिर से स्पा सेंटरों के माध्यम से चल रहे अनैतिक व्यापार की ओर ध्यान आकर्षित किया है। पुलिस अधिकारियों (Luxury Wellness Salon) का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार के अनैतिक व्यापार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

CBSE: Education in mother tongue...! CBSE's new initiative will change the standards of primary education... see the new guidelines issued here
Education, Raipur

CBSE : मातृभाषा में शिक्षा…! प्री-प्राइमरी से कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई…? सीबीएसई की नई पहल…जारी की नई गाइडलाइन यहां देखें

रायपुर, 26 मई। CBSE : सीबीएसई ने एक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसके तहत सभी संबद्ध स्कूलों को राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचा (NCF-2023) के तहत प्राथमिक और प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर मातृभाषा या स्थानीय भाषा को माध्यम के रूप में अपनाने का निर्देश दिया गया है। यह पहल 2025-26 शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। इसका उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना है। CBSE के जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि 3 से 11 साल तक के बच्चों यानी प्री-प्राइमरी से कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई मातृभाषा में कराई जाएगी। सर्कुलर में कहा गया है कि बच्चे अपने घर की भाषा में जल्दी और गहराई से कॉन्सेप्ट को समझ पाते हैं। मुख्य बिंदु मातृभाषा को माध्यम बनाना प्रारंभिक और प्राथमिक शिक्षा में मातृभाषा या घरेलू भाषा को माध्यम के रूप में अपनाया जाएगा। कक्षा 3 से 5वीं तक के छात्रों के लिए भी मातृभाषा में पढ़ाई की सलाह दी गई है, हालांकि यहां माध्यम बदलने का विकल्प खुला रखा गया है। यह पहल बच्चों के शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा (CBSE) देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें उनकी मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करके उनकी समझ और आत्मविश्वास को मजबूत करेगी।

Raipur

Chhattisgarh DGP Appointment : छत्तीसगढ़ को मिलने वाला है ‘पुलिस का स्थायी मुखिया’…UPSC ने भेजा नामों का पैनल—अब फैसला सीएम के पाले में…!

रायपुर, 25 मई। Chhattisgarh DGP Appointment :  छत्तीसगढ़ पुलिस को जल्द ही अपना पूर्णकालिक महानिदेशक (DGP) मिलने जा रहा है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार को दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेज दिया है। अब अंतिम निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा। यह घटनाक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में लंबे समय से DGP का पद पूर्णकालिक रूप से स्थायी नहीं हो सका है। कार्यवाहक व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन चलाया जा रहा था, जिससे निर्णय प्रक्रिया और रणनीतिक फैसलों पर असर पड़ रहा था। UPSC ने किन नामों को भेजा? हालांकि नामों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पैनल में छत्तीसगढ़ कैडर के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल (Chhattisgarh DGP Appointment)हैं, जो केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर प्रशासनिक अनुभव रखते हैं। DGP की नियुक्ति का प्रक्रिया UPSC द्वारा राज्य सरकार को न्यूनतम 2-3 नामों का पैनल भेजा जाता है। मुख्यमंत्री इनमें से किसी एक नाम को चयनित करते हैं। फिर गृह विभाग की अनुशंसा पर नियुक्ति का आदेश जारी किया जाता है। राजनीतिक और प्रशासनिक संकेत राज्य में कानून व्यवस्था, नक्सल नीति और पुलिस सुधार जैसे महत्वपूर्ण मामलों में स्थायी DGP की तैनाती एक मजबूत संदेश मानी जा रही (Chhattisgarh DGP Appointment)है। विशेष रूप से ऐसे वक्त में जब छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नक्सली गतिविधियां फिर सक्रिय हो रही हैं, यह फैसला रणनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।