Police Major Action : कुख्यात सूदखोर आरोप वीरेंद्र और रोहित तोमर निकला करोड़पति…! छापे में नगदी, जेवरात, लग्जरी गाड़ियां, हथियार, नोट गिनने की मशीन और बहुत कुछ…यहां देखें VIDEO
रायपुर, 05 जून। Police Major Action : रायपुर में सूदखोरी के आरोप में कुख्यात रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में दर्ज शिकायत के बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पुलिस ने साईं विला, भाठागांव स्थित उनके घर पर छापेमारी की। तलाशी में करोड़ों की अवैध संपत्ति, सोना, नगदी, हथियार और दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी दिव्यांश तोमर को गिरफ्तार किया गया, जबकि रोहित व वीरेंद्र फरार हैं। रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध के संबंध में, फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर के भाठागांव स्थित साईं विला मकान की तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने वहां से नगद ₹37,10,350, 734 ग्राम सोने के आभूषण, 125 ग्राम चांदी के आभूषण, बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा जैसे महंगे वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चेक, एटीएम कार्ड, जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने की मशीन, और अवैध हथियार (तलवार, रिवाल्वर, पिस्टल, कारतूस) बरामद किए हैं। खाली चेक और स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर प्राप्त दस्तावेजों और गवाहों के बयान के आधार पर, यह सामने आया है कि रोहित तोमर और उसके परिवारजन ने लोगों से उधारी के बदले में कोरे चेक और स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराकर, अत्यधिक ब्याज वसूलने के लिए उन्हें धमकाया और शारीरिक उत्पीड़न किया। इसके अलावा, कई मामलों में जमीनों की रजिस्ट्री भी जबरन कराई गई। इस मामले में आरोपी रोहित सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी सिंह तोमर, दिव्यांश तोमर और अन्य के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 230/25 धारा 308(2), 111(1) भा.द.वि. और छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए आरोपी दिव्यांश तोमर को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इससे पहले, रायपुर के हाइपर क्लब में गोलीकांड के मामले में भी रोहित तोमर और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हैं, जिसमें उधारी वसूली, धमकी, शारीरिक उत्पीड़न और अपहरण जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। इन मामलों में आरोपी वेद प्रकाश सिंहा, जो कि तोमर बंधुओं का एकाउंटेंट था, पांच वर्षों से फरार था, जिसे हाल ही में साईं विला भाटागांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी (Police Major Action) वेद प्रकाश सिंहा के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली रायपुर में धारा 384, 327, 506(बी), 34 भा.द.वि. और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रखा है और इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है।