Raipur

Expelled Leader: Big breaking...! Attack on Ajay Singh and his family, expelled from Congress Party
Raipur

Expelled Leader : बिग ब्रेकिंग…! कांग्रेस पार्टी से निष्कासित इस नेता के परिवार पर हुआ हमला

बीजापुर, 01 जनवरी। Expelled Leader : नए साल के पहले दिन बीजापुर से एक बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस पार्टी से निष्कासित पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह और उनके परिवार पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि यह घटना 31 दिसंबर की रात की है, जब अजय सिंह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग घर में घुस आए और सदस्यों के साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं बदमाशों ने परिवार के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी की। यह पूरी घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र (Expelled Leader) के अंतर्गत आती है।

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Raipur

IAS Promotion Breaking : 12 आईएएस को दी नए साल पर पदोन्नति की सौगात…देखिए सूची

रायपुर, 31 दिसंबर। IAS Promotion Breaking : राज्य शासन ने आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ के साथ 12 आईएएस अधिकारियों को नए साल पर पदोन्नति की सौगात दी है। इन अधिकारियों को पे मेट्रिक्स लेवल के लिहाज से पदोन्नत किया गया है। प्रमुख सचिव, वन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग आईएएस मनोज पिंगुआ के साथ 1994 बैच के तीन अन्य आईएएस को पे मेट्रिक्स लेवल-17 में पदोन्नत किया गया है। इनमें आईएएस अधिकारियों में मनोज पिंगुआ के अलावा ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, और विकास शील शामिल हैं। इन चारों आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति छानबीन समिति की 26 दिसंबर को हुए बैठक में की गई अनुशंसा के आधार पर की गई है। इनके अलावा 2008 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों को पे मेट्रिक्स लेवल-14 में पदोन्नत किया गया है। इनके साथ शर्त यह है कि इन्हें मिड कैरियर ट्रेनिंग में अनिवार्य रूप (IAS Promotion Breaking) से भाग लेना होगा।

Fire Textile Shop: Big breaking...! A massive fire broke out in the textile shop of Saraipali...! chaos in the area
Raipur

Fire Textile Shop : बिग ब्रेकिंग…! सरायपाली के कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग…! इलाके में अफरा तफरी

सरायपाली, 31 दिसंबर। Fire Textile Shop : महासमुंद जिले के सरायपाली में स्थि​त एक कपड़ा दुकान के गोदाम भीषण आग लग गई। आग इतना भयानक था कि पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना के बाद आसपास इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची JCB मशीन और दमकल गाडियां ने आग पर काबू पाने की कोशिश पर लगे हुए थे। घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया। जिसके बाद आस पास के घरों को खाली करवाया गया। हालंकि आग किस वजह से लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।

New Year Guidelines: Strict guidelines on New Year...! Bar-club-dhaba-hotel will remain open till this time...see rules and regulations
Raipur

New Year Guidelines : नये साल पर सख्त गाइडलाइन…! बार-क्लब-ढाबा-होटल इस समय तक खुला रहेगा…देखें नियम कायदे

रायपुर, 30 दिसंबर। New Year Guidelines : आबकारी विभाग ने राजधानी में संचालित होने वाले ढाबा, बार, होटल के लिए गाइडलाइन जारी की है। ये गाइडलाइन 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए लागू होगी। ढाबा, बार, होटल के समय सीमा पर बंद नहीं किये जाने पर आबकारी विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें आदेश

Bijapur Breaking: Heartbreaking case...! Woman's body completely burnt to ashes...Police engaged in investigation
Raipur

Bijapur Breaking : दिल दहलाने वाला मामला…! महिला का शरीर साबुत जलकर खाक…जांच में जुटी पुलिस

बीजापुर, 30 दिसंबर। Bijapur Breaking : दिल दहलाने वाला मामला बीजापुर जिले से आ रही है, जहां दुकान में आग लगने से एक महिला की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतिका दुकान चलाती थी। आग कैसे लगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतिका महिला का नाम सेवंती शिवहरे है। घटना शुक्रवार की है। नेलसनार थाना क्षेत्र के भैरमगढ़ ग्राम की है। नेलसनार गांव से इंद्रावती जाने वाले मार्ग पर महिला की छोटी सी दुकान थी। महिला रोज की तरह शुक्रवार को भी दुकान पहुंची थी। इस दौरान अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि महिला को बचने का मौका नहीं मिला और पल भर में वो जिंदा जलकर राख हो गई। दुकान में आग लगता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते तक महिला और दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। पुलिस ने महिला के दुकान से महिला की जली हुई लाश निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आग कैसे लगी, आग लगने का कारण क्या था या फिर किसी ने शरारत की है, इसकी जांच पुलिस का रही है। वहीं, बीजापुर पुलिस ने इस मामले में कहा है कि आग (Bijapur Breaking) कैसे लगी या फिर लगाई गई। इसकी जांच की जा रही है।

CM Vishnu Dev Says: Daughters and sisters will be safe...! CM's first statement after division of departments...listen to VIDEO
Raipur

CM Vishnudev Say : बेटियां-बहनें सुरक्षित रहेंगी…! विभाग बंटवारे के बाद CM का पहला बयान…सुने VIDEO

रायपुर, 29 दिसंबर। CM Vishnudev Say : बहुप्रतीक्षित सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा शुक्रवार देर शाम हो गया है। जिसमें दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्रियों के विभाग शामिल है। इस बंटवारे के बाद सीएम साय ने मीडिया के सामने अपना पहला बयान दिया। सीएम विष्णुदेव साय ने सबसे पहले दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी 9 मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, वे समर्पण भाव से काम करेंगे। सुशासन, कानून व्यवस्था ठीक रहेगी, बेटियां-बहनें सुरक्षित रहेंगी। ज्ञात हो कि केबिनेट मंत्रियों के विभागों की फाइल दिल्ली से मंत्रियों का विभाग फायनल होकर मुख्यमंत्री के पास लिस्ट आ गई थी। मगर राज्यपाल के छत्तीसगढ़ से बाहर होने की वजह से उसे राजभवन नहीं भेजा जा सका। आज जैसे ही राज्यपाल को लिफाफा मिला, उन्होंने दस्तखत कर नोटिफिकेशन के लिए जीएडी को भेज दिया। छत्तीसगढ़ मंत्री-परिषद के बीच विभागों का बंटवारा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय- सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन एवं अन्य विभाग (जो किसी मंत्री को आबंटित नहीं हुआ हो)। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव- लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा- गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग। मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल- स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं सांस्कृति विभाग। मंत्री श्री राम विचार नेताम- आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग। मंत्री श्री दयाल दास बघेल- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग। मंत्री श्री केदार कश्यप- वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग। मंत्री श्री लखनलाल देवांगन- वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग। मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल- लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग। मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी- वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग। मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े- महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग। मंत्री श्री टंक राम वर्मा- खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन (CM Vishnudev Say) विभाग।

530 sacks of paddy seized from the house of Ex Congress MLA...! Listen to what the SDM who arrived to take action said - VIDEO
Raipur

Ex Congress MLA के घर से 530 बोरा धान जब्त…! सुनिए कार्रवाई करने पहुंची SDM ने क्या कहा- VIDEO

बैकुंठपुर, 29 दिसंबर। Ex Congress MLA : कोरिया जिले की प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री व पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामकृष्ण साहू के ग्राम भाड़ी स्थित घर से 530 बोरा अवैध धान जब्त किया है। कांग्रेस नेता किसी दूसरे किसान के खाते में धान बेचने की फिराक में था। प्रशासनिक अमले ने अवैध धान को जब्त कर लिया है। SDM अंकिता सोम ने बताया कि रामकृष्ण साहू अपने खाते से धान बेच चुका था और वह विकास पंडो नामक खाताधारक के खाते से धान बेचने की तैयारी कर रहा था। जबकि विकास पंडो भी अपने खाते से धान बेच चुका है। एसडीएम ने बताया कि रामकृष्ण साहू पहले ही दूसरे के खाते में धान खर्च कर चुका है। एसडीएम ने बताया कि रामकृष्ण साहू (Ex Congress MLA) सोसायटी में भेजे जाने वाले दो पिकअप में भरे धान को आज सुबह जब्त कर लिया गया और पिकअप सहित थाने भेज दिया गया। शेष 390 बैग को आरोपी के घर में सील कर दिया गया है।

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Raipur

CM Cabinet Breakig : मंत्रियों के विभाग के बंटवारे की फाइल को राजभवन से OK…! देखिए किसे मिला कौन सा विभाग

रायपुर, 29 दिसंबर। CM Cabinet Breakig : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्रियों के विभाग बंटवारे की फाइल को ओके कर दिया है। राज्यपाल के दस्तखत के बाद राजभवन ने अब से कुछ देर पहले नोटिफिकेशन के लिए फाइल सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार जीएडी ने राजपत्र में प्रकाशन की प्रकिया शुरू कर दी है। राजपत्र में नोटिफिकेशन प्रकाशित होते ही जीएडी मंत्रियों के विभाग वितरण का आदेश जारी कर देगा। इससे पहले आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष दूत ने राजभवन में मंत्रियों के नाम का बंद लिफाफा पहुंचाया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा एवं जनसंपर्क, वाणिज्यकर, (आबकारी), परिवहन एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी बृजमोहन अग्रवाल स्कूल एवं उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति रामविचार नेताम आदिमजाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण केदार कश्यप वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता दयालदास बघेल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण ओपी चौधरी वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं संख्यिकी लखनलाल देवांगन वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण श्याम बिहारी जायसवाल लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा बीस सूत्रीय कार्यन्वयन विभाग, टंकराम वर्मा खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन देखें पूरा लिस्ट – बता दें, दो दिन पहले ही दिल्ली से मंत्रियों का विभाग फायनल होकर मुख्यमंत्री के पास लिस्ट आ गई थी। मगर राज्यपाल के छत्तीसगढ़ से बाहर होने की वजह से उसे राजभवन नहीं भेजा जा सका। आज जैसे ही राज्यपाल को लिफाफा मिला, उन्होंने दस्तखत कर नोटिफिकेशन के लिए जीएडी को भेज दिया। हालांकि, कल और परसों दो दिन की छुट्टी है। नोटिफिकेशन जारी भी हो गया तो मंत्रियों को मंत्रालय में कोई मिलेगा नहीं। सो, विभागों का कामकाज सोमवार से ही प्रारंभ हो पाएगा। अब देखना है कि जीएडी राजपत्र में प्रकाशन के बाद आज देर रात तक विभागों का ऐलान करता है या फिर एकाध दिन वेट करेगा। वैसे, ये पहली बार हो रहा कि नोटिफिकेशन के लिए फाइल जीएडी चली गई और विभागों का खुलासा नहीं (CM Cabinet Breakig) हुआ है।

Kawardha Flag Case: Mohd Akbar surrounded with evidence...! Muslims were kind in giving grants...Hindus were involved in the action...see who got kheer and who got sticks respectively
Raipur

Kawardha Flag Case : मो अकबर को सबूत के साथ घेरा…! अनुदान देने में मुसलमानों पर मेहरबान…कार्रवाई में हिंदुओं की शामत…देखिये क्रमश: किसे मिली खीर और किसे डंडे

रायपुर, 29 दिसंबर। Kawardha Flag Case : कवर्धा में दो साल पहले हुए झंडा कांड की गूंज एक बार फिर सुनाई दी। राष्ट्रवादी जन विचार मंच के कैलाश चंद्रवंशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे मो. अकबर को सबूतों के साथ घेरा। मोहम्मद अकबर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री अकबर के बयान को लेकर कहा है कि शमशान की जमीन पर शो रूम बनना, गौठान की जमीन पर मुसलमानो का कब्जा और उनके द्वारा मुसलमानों को ही ज्यादा से ज्यादा अनुदान देना क्या दर्शाता है। माहौल बिगाड़ने का आरोप कवर्धा झंडा कांड में जेल गए कवर्धा राष्ट्रवादी जनविचार संघ से जुड़े कैलाश चन्द्रवंशी शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए।उन्होंने कवर्धा में बाहर से आए घुसपैठिए पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कवर्धा में मुस्लिम समुदाय के बाहर से आए व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है। कवर्धा बुगरी रोड के अटल आवास में दर्जनों की संख्या में बाहर से आए लोगों ने कब्ज़ा किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि बाहर से आए दर्जनों लोगों का 2-3 साल में ही राशन कार्ड दे दिया गया है। जनपद पंचायत, श्मशान घाट की जमीन, कई शासकीय जमीनों पर पिछले 3 सालों में कब्ज़ा हुआ। आदिवासी महिला के साथ मारपीट लिया, लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके साथ बेरला के चिल्फी में गोठान के जमीन पर मस्जिद बनाने का आरोप लगाया। अधिकांश मुस्लिम समुदाय को दिया स्वेच्छानुदान कैलाश चंद्रवंशी ने कहा कि पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने मार्च 2022 में 286 लोगों को स्वेच्छा अनुदान दिया, जिसमें रायपुर स्थित मोदहापारा के मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल थे। उन्होंने अपने कृत्य के लिए पूर्व मंत्री मोहम्मद अक़बर को जनता से माफी मांगने को कहा। चंद्रवंशी ने कहा कि, ग्राम पंचायत बचेडी, वि.ख. स. लोहारा के मतदाता सूची में अज्ञात बाहरी लोगो का नाम मोहम्मद जहीर, रसीद चौहान, हाजीबुल्ला खान, तय्यब खान, अब्दुल सलाम के नामो को ग्राम पंचायत एवं बीएलओ के प्रस्ताव के बगैर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में जोड़ा गया है। उपरोक्त सभी ग्राम पंचायत के निवासी नहीं है, न ही इन्हें गांव में देखा गया। ग्राम पंचायत मे प्रस्ताव पास कर उपरोक्त नामो की जांच की ( Kawardha Flag Case) मांग की है। देखिये कॉपी

Death due to Corona: Big news about Corona...! One death...active patient 71
Raipur

CG Corona Breaking : बिग ब्रेकिंग…भिलाई से दुखद खबर…! कोरोना से मौत…दुर्ग में सबसे ज्यादा मरीज

रायपुर, 29 दिसंबर। CG Corona Breaking : छत्तीसगढ़ में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है। इस बीच कोरोना के एक बुजुर्ग की मौत की खबर सामने आई है। दुर्ग के भिलाई में उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, 28 दिसंबर को प्रदेश में कोरोना के 12 संक्रमित मरीज मिले। इसी के साथ प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है। दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर 9 अस्पताल में 82 वर्षीया महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा था। महिला बीपी शुगर एवं अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थी। कल गुरुवार की दोपहर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसका कोविड टेस्ट करने पर महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। महिला की कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में चिंता की लहर है। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। 6 जिलों में कोरोना का कहर प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना कहर जारी है। इनमें दुर्ग में 6, राजनांदगांव 1, रायपुर 1, रायगढ़ 2, जांजगीर-चांपा 1, बस्तर में 1 मिले। 4255 लोगों का टेस्ट भी गुरुवार को किया गया। प्रदेश की औसत पॉजिटिव दर 0.28 प्रतिशत है। कोविड-19 के नया वेरिएंट जेएन.1 एक चिंताजनक वेरिएंट है। डॉक्टरों के मुताबिक जेएन.1 वेरिएंट मे ओमीक्रॉन वेरिएंट्स जैसे ही लक्ष्ण पाए गए हैं, लेकिन इसमें एक विशिष्ट स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन है। यह तेजी से फैलने बाला और हल्के लक्षणों को प्रदर्शित करता है, लेकिन ये पहले के वेरिएंट से अभी तक थोड़ा कम खतरनाक साबित हुआ है। तात्कालिक लक्षण जेएन.1 से संक्रमित रोगियों को तात्कालिक लक्षण जैसे बुखार, नाक से रक्तस्राव, गले में खराश, सिरदर्द, और कई मामलों में मध्यम गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं हो सकती हैं। कुछ रोगियों को सांस लेने में कठिनाई भी हो सकती है। इसके इलाज के लिए कोविड-19 पीसीआर टेस्टिंग के साथ क्लिनिकल लक्षण मूल्यांकन शामिल है। संक्रमण के जोखिम कारकों में उम्र, लिंग, धूम्रपान, और सीओपीडी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी धमनी रोग, और मैलिग्नेंसी जैसी पूर्व मौजूदा स्थितियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उपचार सहायक है, पैक्सलोविड, मोलनुपिराविर (लेगेवरियो) और रेमेडिसविर (वेक्लरी) जैसे एंटीवायरल दबा दी जाती है, जो सीडीसी दिशानिर्देशों के अनुसार है। डब्लूएचओ के अनुसार वर्तमान टीके जेएन.1 और अन्य वेरिएंट में उपयोगी हैं। बचने के लिए सतर्क रहने, मास्क पहनने, श्वसन शिष्टाचार, नियमित हाथों की सफाई, टीकाकरण के साथ अपडेट रहने, और बीमार होने पर घर में रहने की सलाह दी है। खास तौर पर गाइडलाइंस (CG Corona Breaking) का पालन जरूर किया जाना चाहिए।