Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretaryCM Vishnudev Say
Spread the love

रायपुर, 29 दिसंबर। CM Cabinet Breakig : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्रियों के विभाग बंटवारे की फाइल को ओके कर दिया है। राज्यपाल के दस्तखत के बाद राजभवन ने अब से कुछ देर पहले नोटिफिकेशन के लिए फाइल सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है।

अधिकारियों के अनुसार जीएडी ने राजपत्र में प्रकाशन की प्रकिया शुरू कर दी है। राजपत्र में नोटिफिकेशन प्रकाशित होते ही जीएडी मंत्रियों के विभाग वितरण का आदेश जारी कर देगा। इससे पहले आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष दूत ने राजभवन में मंत्रियों के नाम का बंद लिफाफा पहुंचाया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा एवं जनसंपर्क, वाणिज्यकर, (आबकारी), परिवहन एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो

उप मुख्यमंत्री अरुण साव

लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी

बृजमोहन अग्रवाल

स्कूल एवं उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति

रामविचार नेताम

आदिमजाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण

केदार कश्यप

वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता

दयालदास बघेल

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण

ओपी चौधरी

वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं संख्यिकी

लखनलाल देवांगन

वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम

लक्ष्मी राजवाड़े

महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण

श्याम बिहारी जायसवाल

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा बीस सूत्रीय कार्यन्वयन विभाग,

टंकराम वर्मा

खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन

देखें पूरा लिस्ट –

बता दें, दो दिन पहले ही दिल्ली से मंत्रियों का विभाग फायनल होकर मुख्यमंत्री के पास लिस्ट आ गई थी। मगर राज्यपाल के छत्तीसगढ़ से बाहर होने की वजह से उसे राजभवन नहीं भेजा जा सका। आज जैसे ही राज्यपाल को लिफाफा मिला, उन्होंने दस्तखत कर नोटिफिकेशन के लिए जीएडी को भेज दिया।

हालांकि, कल और परसों दो दिन की छुट्टी है। नोटिफिकेशन जारी भी हो गया तो मंत्रियों को मंत्रालय में कोई मिलेगा नहीं। सो, विभागों का कामकाज सोमवार से ही प्रारंभ हो पाएगा। अब देखना है कि जीएडी राजपत्र में प्रकाशन के बाद आज देर रात तक विभागों का ऐलान करता है या फिर एकाध दिन वेट करेगा। वैसे, ये पहली बार हो रहा कि नोटिफिकेशन के लिए फाइल जीएडी चली गई और विभागों का खुलासा नहीं (CM Cabinet Breakig) हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *