Raipur

EX MLA Vinay Jaiswal and his wife Mayor arrested by Railway Police...see VIDEO
Raipur

EX MLA विनय जायसवाल व उनकी पत्नी महापौर को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार…देखें VIDEO

रायपुर, 20 दिसंबर। EX MLA विनय जायसवाल और चिरमिरी की महापौर कंचन जाससवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 2 साल पुराने मामले में रेलवे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। दरअसल रेल रोको आंदोलन करने, पटरी पर बैठने के मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में 25 लोगो को समन मिला था। लेकिन पूर्व विधायक विनय जायसवाल और उनकी पत्नी कंचन जायसवाल समन पर हाजिर नहीं हुई। अब रेलवे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रेव सुविधा को लेकर 2 साल पहले चिरमिरी विधायक रहे EX MLA विनय जायसवाल, उनकी पत्नी कंचन जायसवाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने मिलकर अनूपपुर-अम्बिकापुर रेल लाइन प्रदर्शन किया था। समन जारी होन के बाद भी हाजिर नहीं होने पर रेलवे पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

HC Decision Breaking: Kiranmayi Nayak will continue on the post of Chairperson of Women's Commission...High Court gave this argument
Raipur

HC Decision Breaking : महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर बनी रहेंगी किरणमयी नायक…हाईकोर्ट ने दिया ये तर्क

रायपुर, 20 दिसंबर। HC Decision Breaking : महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक बनी रहेंगी। उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रवंशी ने किसी भी प्रकार की जबरिया कार्रवाई पर रोक लगा दी है। बता दें कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने एक पत्र जारी कर सभी निगम मंडल और आयोग के अध्यक्ष को तत्काल पद से मुक्त करने का आदेश किया था। इस आदेश के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने जस्टिस चंद्रवंशी की बेंच में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए आज स्टे दे दिया है। बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद किरणमयी नायक को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था, उन्होंने अपना एक कार्यकाल पूरा कर लिया, इसके बाद जुलाई 2023 में ही उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था। इसका मतलब अब वह जुलाई 2026 तक महिला आयोग (HC Decision Breaking) के अध्यक्ष के रूप में बनी रहेंगी।

Nand Kumar Sai: Whatever circumstances have presented themselves before me...? Senior tribal leader Nand Kumar Sai resigned by writing this in the letter...see
Raipur

Nand Kumar Sai : मेरे सामने यथकिंचित जो परिस्थितियां उपस्थित हुई है…? वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने पत्र में ये लिखकर दिया इस्तीफा…देखें

रायपुर, 20 दिसंबर। Nand Kumar Sai : वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसी साल नंद कुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन किया था। अब इन्होंने कांग्रेस का भी साथ छोड़ दिया है। कांग्रेस सरकार में नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था। हालांकि उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की कोई ठोस वजह नहीं बताई। अलबत्ता उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि, मेरे सामने यथकिंचित जो परिस्थितियां उपस्थित हुई है, उसे देखकर मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। मालूम हो कि नंद कुमार साय ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका दिया था। साय ने अप्रैल में बीजेपी छोड़ी थी। उनकी इस घोषणा के बाद बीजेपी में हड़कंप मच गया था। उन्होंने बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया था। बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। नौकरी के बजाय राजनीति को चुना नंदकुमार साय का जन्म एक जनवरी 1946 को छत्तीसगढ़ के वर्तमान जशपुर जिले के भगोरा गांव में हुआ। उनके जन्म के समय यह गांव रायगढ़ जिले में आता था। उनके पिता का नाम लिखन साय और माता का नाम रूपिनी देवी है। उन्होंने पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी से संबद्ध एनईएस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की। यह कॉलेज जशपुर नगर में स्थित है। नंदकुमार साय कृषक परिवार में पैदा हुए हैं। उन्होंने खेती भी की है। वे एनईएस कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे हैं। उनका चयन नायब तहसीलदार की नौकरी के लिए हुआ था, लेकिन उन्होंने नौकरी के बजाय राजनीति को चुना। वे तीन बार विधायक, तीन बार लोकसभा के सांसद और दो बार राज्यसभा के सांसद रहे। अविभाजित मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के भाजपा अध्यक्ष रहे। छत्तीसगढ़ के पहले नेता प्रतिपक्ष रहे। साथ ही, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे। उन्हें केंद्रीय मंत्री का दर्जा था।

CG Supplementary Budget: The first supplementary budget of Vishnudev Sai government is worth Rs 3 thousand crores. See the provision of spending where and how much amount.
Raipur

CG Supplementary Budget : 13 हजार करोड़ रुपये का है विष्‍णुदेव साय सरकार का पहला अनुपूरक बजट..कहां कितनी राशि खर्च का प्रावधान देखें

रायपुर, 20 दिसंबर। CG Supplementary Budget : छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्‍तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है। 1299 करोड़ से अधिक के इस बजट में किसानों से जुड़ी विभिन्‍न योजनाओं के लिए 380 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें धान बोनस के लिए 210 करोड़ रुपये भी शामिल है। यह चालू वित्‍तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है। इससे पहले पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने जुलाई में वित्‍तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था, जो 6031 करोड़ 75 लाख 2 हजार 977 रुपये था। डेढ़ लाख करोड़ के करीब पहुंच गया राज्‍य का बजट इस दूसरे अनुपूरक बजट के साथ राज्‍य का वित्‍तीय वर्ष का 2023-24 का बजट डेढ़ लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है। चालू वित्‍तीय वर्ष का मूल बजट 01 लाख 21 हजार 500 करोड़ रुपये का था। 6031 करोड़ 75 लाख 2 हजार 977 करोड़ के पहले अनुपूरक बजट के बाद यह बढ़कर 01 लाख 27 हजार 532 करोड़ रुपये पहुंच गया। अनुपूरक बजट में कहां कितनी राशि खर्च का प्रावधान सुखद सहारा योजना 43 करोड़ 98 लाख नवा रायपुर विकास 3 करोड़ 96 लाख जल जीवन मिशन 123 करोड़ मंत्रियों के पेट्रोल व्‍यय के लिए 2 करोड़ विमानन संचालनालय 2 करोड़ 50 लाख चिड़‍िया घरों का विकास 60 लाख सीवरेज ट्रीटमेंट प्‍लांट 25 करोड़ राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन 25 करोड़ 52 लाख कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय 40 करोड़ 31 लाख मुख्‍यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना 50 लाख महतारी वंदन योजना 120 करोड़ मितानीन कल्‍याण योजना 90 करोड़ पीएम आवास योजना 379 करोड़ 90 लाख शिक्षित बेरोजारों को भत्‍ता योजना 25 करोड़

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Raipur

CG Assembly Breaking : CM विष्णुदेव साय सरकार ने भूपेश सरकार की कई योजनाओं के बदले नाम..देखिए

रायपुर, 20 दिसंबर। CG Assembly Breaking : प्रदेश की नई सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने और नाम बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है। प्रदेश की विष्‍णुदेव साय सरकार ने बघेल सरकार की जिस पहली योजना का नाम बदला है वह राजीव गांधी के नाम पर थी। इस योजना की शुरुआत कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने की थी। साय ने जिस योजना का नाम बदला है उसका नाम राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्‍याय योजना थी। साय सरकार ने इस योजना का नाम बदल कर दीनदयाल उपाध्‍याय कृषि मजदूर कल्‍याण योजना कर दिया है। यह खुलासा आज विधानसभा में हुए राज्‍यपाल के अभिभाषण से हुआ है। राज्‍यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि राज्‍यपाल ने कहा कि मेरी सरकार चुनाव के दौरान किए गए विभिन्‍न वादों को पूरा करने की दिशा में समचित कदम उठाएगी। धान खरीदी के 2 वर्षों के लंबित बोनस का भुगतान, कृषि उन्‍नति योजना, दीनदयाल उपाध्‍याय कृषि मजदूर कल्‍याण योजना, महतारी वंदन योजना, घर-घर निर्मल जल योजना, रानी दुर्गावती योजना, तेंदूपत्‍ता संग्रहण दर 5 हजार 500 रुपये प्रतिमानक बोरा करेन, 4 हजार500 रुपये बोनस, चरण पादुका और अन्‍य सुविधाएं पुन: प्रारंभ करने जैसे चुनाव घोषणा पत्र के मुद्दों व निर्णय की समयबद्ध् प्रक्रिया अपनाई जाएगी। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कृषि मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया है। बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्‍याय योजना की शुरुआत की थी। पहले इस योजना के तहत हितग्राहियों को 6 हजार रुपये सालाना देने की घोषणा की गई थी। बाद में राहुल गांधी के आग्रह पर इसे बढ़कार 7 हजार रुपये सालाना कर दिया गया। गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का 5 लाख 63 हजार से अधिक भूमिहीन परिवारों को लाभ मिल रहा था। देखें कांग्रेस सरकार ने कितनी योजनाओं का बदला था नाम पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2018 में सत्‍ता में आने के बाद पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की करीब 7 योजनाओं का नाम बदल दिया था। रमन सरकार में चल रही दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍वालंबन योजना का कांग्रेस सरकार ने नाम बदलकर राजीव गांधी स्‍वावलंबन योजना कर दिया था। पं. दीनदयाल उपाध्‍याय सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना का नाम बदलकर डॉ. बीआर अंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक योजना कर दी गई है। इसी तरह पं. दीनदयाल उपाध्‍याय एलईडी पथ प्रकाश योजना को इंदिरा प्रियदर्शिनी एलईडी पथ प्रकाश योजना कर दी गई है। वहीं, पं. दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र का नाम बदल कर राजीव गांधी आजीविका केंद्र और दीनदयाल शुद्ध पेयजल योजना का नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी शुद्ध् पयेजल योजना कर दी गई। दीनदयाल उपाध्याय हथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार का नाम बदलकर बघेल सरकार ने राज राजेश्वरी करणा माता प्रोत्साहन योजना कर दिया है। राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना को मिनीमाता कन्या विवाह योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्न श्रम सहायता योजना का नाम बदलकर शहीद वीर नारायण सिंह श्रम सहायता योजना (CG Assembly Breaking) किया जा चुका है।

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Raipur

CG OSD BREAKING : EX CM बघेल के OSD रहे 5 अधिकारी हटाए गए…आदेश जारी

रायपुर, 20 दिसंबर। CG OSD BREAKING : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी रहे 5 राज्य सेवा के प्रशासनिक अधिकारियों को हटा दिया गया है। नए OSD की नियुक्ति के साथ ही पुराने को हटाकर उन्हें उनको मूल विभाग में भेज दिया गया है। जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने जारी किया है। देखें आदेश की कॉपी-

CM Vishnu Cabinet: For the first time in the history of Chhattisgarh...! CM Cabinet's decision not taken even after a long time
Raipur

CM Vishnu Cabinet : छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार…! लंबा समय बीतने के बाद भी नहीं हुआ CM कैबिनेट का फैसला

रायपुर, 20 दिसंबर। CM Vishnu Cabinet : छत्‍तीसगढ़ के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जिसमें मंत्रिमंडल बनाने में सरकार को इतना लंबा समय लग रहा है। इससे पहले 2018 में मंत्रिमंडल के विस्‍तार में थोड़ा वक्‍त लगा था। 2018 में 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आया था। 17 दिसंबर को मुख्‍यमंत्री चुने गए भूपेश बघेल अपने दो मंत्रियों टीएस सिंहदेव और ताम्रध्‍वज साहू के साथ शपथ लिए थे, लेकिन महज हफ्तेभर में यानि 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्‍तार करते हुए 9 मंत्रियों को शपथ दिलाया। गौरतलब है कि, छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव परिणाम जारी हुए करीब 13 दिन का वक्‍त गुजर चुका है। भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है, सरकार बनाने के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है न ही पार्टी में कहीं कोई बगावत है, बावजूद मंत्रिमंडल गठन को लेकट लगातार सस्‍पेंस बना हुआ है। भाजपा के पास 54 न सिर्फ विधायक हैं, बल्कि इनमें तो दर्जनभर से ज्‍यादा वरिष्‍ठ विधायक हैं। पहली बार बीजेपी को मुख्‍यमंत्री का नाम तय करने में कई दिन लगे। लेटलतीफ का आलम ये है कि सीएम के बाद डिप्‍टी सीएम बनाने को लेकर सस्‍पेंस बना रहा। 13 दिसंबर, जिस दिन शपथ ग्रहण होना था उस दिन सुबह तक किसी को यह पता नहीं था कि सीएम विष्‍णुदेव साय के साथ डिप्‍टी सीएम भी शपथ लेंगे। एन वक्‍त पर दोनों डिप्‍टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा की कुर्सी का स्‍थान बदला गया। सीएम और डिप्‍टी सीएम को शपथ लिए भी करीब सप्‍ताहभर हो गया, लेकिन मंत्रिमंडल का अब तक अता पता नहीं है। मंत्रिमंडल (CM Vishnu Cabinet) को लेकर केवल अटकलों का दौर चल रहा है। बड़े-बड़े मीडिया समूह भी मंत्रिमंडल को लेकर केवल संभावना जता रहे हैं।

BIG Road Accident: Big news...! Uncontrolled car collides with boundary wall...Death of Deputy Sarpanch and Patwari husband on the spot VIDEO
Raipur

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग…33 कलेक्‍टरों का दिल्ली बुलावा…देखें

रायपुर, 20 दिसंबर। Lok Sabha Elections : भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए देशभर के कलेक्‍टरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। छत्‍तीसगढ़ के कलेक्‍टरों को भी ट्रेनिंग के लिए दिल्‍ली बुलाया गया है। राज्य के 33 कलेक्‍टर 11-11 के 3 बैच में दिल्‍ली जाएंगे। वहां दो दिन की ट्रेनिंग होगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्‍ताह में जारी हो सकता है। अफसरों के अनुसार आयोग की तरफ से इस बार देशभर के कलेक्‍टरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। 21 व 22 दिसंबर को होने वाली पहले बैच की ट्रेनिंग के लिए बीजापुर, नारायणपुर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, रायपुर,गरियाबंद, राजनांदगांव, कबीरधाम और सूरजपुर के कलेक्‍टर को दिल्‍ली बुलाया गया है। 26 व 27 दिसंबर को दूसरे बैच के कलेक्‍टरों की ट्रेनिंग होगी। इस तारीख पर दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, रायगढ़, सक्‍ती, धमतरी, बालोद, खैरागढ़, बेमेतरा और बलरामपुर कलेक्‍टर की ट्रेनिंग होगी। 28 व 29 दिसंबर को तीसरे और अंतिम बैच में बस्‍तर, कांकेर, सुकमा, मनेंद्रगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, (Lok Sabha Elections) बलोदाबाजार और महासमुंद के कलेक्‍टर शामिल होंगे।

BJP SARKAR: The government terminated the services of 528 nominated councilors... Status of urban bodies in the state...? see
Raipur

CG BIG BREAKING : IAS पी दयानंद बनाए गए CM सेक्रेटरी…स्वास्थ्य विभाग के सचिव का मिला अतिरिक्त प्रभार…आदेश जारी

रायपुर, 19 दिसंबर। CG BIG BREAKING : CM विष्णुदेव साय के सचिव और अपर सचिव की नियुक्ति की गई है. पी दयानद को आगामी आदेश तक सचिव मुख्यमंत्री के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं आईएएस सुब्रत साहू को सभी प्रभार से मुक्त किया गया है। जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। देखें आदेश की कॉपी-

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Raipur

OSD of CM : बिग ब्रेकिंग…! CM विष्णुदेव साय के OSD और निज सहायक नियुक्त…देखिए 4 अलग-अलग आदेश

रायपुर, 19 दिसंबर। OSD of CM : राज्य शासन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ सुभाष सिंह राज, उमेश अग्रवाल, रविकांत मिश्रा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नए ओएसडी होंगे। वहीं दीपक अंधारे और गणेश अंधारे को निज सहायक बनाया गया है। जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने जारी किया है।