Raipur

Nava Raipur: Very sad news...! Senior manager of Sarada Group dies in marathon race organized in Nava Raipur
Raipur

Nava Raipur : बड़ी दुखद खबर…! नवा रायपुर में सारडा ग्रुप के सीनियर मैनेजर की मौत…जानें कारण

रायपुर, 17 दिसंबर। Nava Raipur : नवा रायपुर में आयोजित मैराथन दौड़ में एक बड़ी घटना घटी है। दौड़ में शामिल एक युवक की अचानक गिरने से मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत किस वजह से हुई है। यह मामला राखी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, रविवार को लेट्स रन छत्तीसगढ़ द्वारा ‘द ग्रेट रन छत्तीसगढ़’ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन नवा रायपुर में किया गया था। इस छह किलोमीटर मैराथन दौड़ में सारडा ग्रुप के सीनियर मैनेजर गजानंद इंगले उम्र 46 वर्ष भी हिस्सा लिए थे। वह कुछ दूर तक दौड़ने के बाद समय पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के पास रुके और अचानक जमीन पर गिर गए. जिसके बाद उन्हें अन्य धावकों ने उठाने का प्रयास किया लेकिन उनकी आंख नहीं खुली। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने गजानंद इंगले को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गजानंद इंगले टाटीबंध (Nava Raipur) के निवासी थे जो सारडा ग्रुप में सीनियर मैनेजर के पद पर पदस्थ थे।

BIG BREAKING: Big news...! Chhattisgarh's EX Chief Minister Raman Singh resigns...view letter
Raipur

कुछ ही देर में EX CM डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए दाखिल करेंगे नामांकन…शीतकालीन सत्र में लाएंगे अनुपूरक बजट

रायपुर, 17 दिसंबर। EX CM : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहेंगे। रमन सिंह विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन देंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। यह शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को होगा। प्रोटेम स्पीकर (EX CM) अपनी शपथ के बाद सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जा सकता है।

CG Supplementary Budget: The first supplementary budget of Vishnudev Sai government is worth Rs 3 thousand crores. See the provision of spending where and how much amount.
Raipur

Modi ki Guarantee : CM के निर्देश…! विभाग ने 100 दिनों में पूरा होने वाली घोषणाओं की मांगी लिस्ट देखें

रायपुर, 17 दिसंबर। Modi ki Guarantee : मोदी की गारंटी को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब विभाग भी हरकत में आ गया है। चीफ सिकरेट्री के निर्देश के बाद अब विभागों ने उन घोषणाओं को प्राथमिकताओं की सूची में रखना शुरू कर दिया है, जो काम 100 के भीतर पूरे हो सकें। दरअसल चीफ सेकरेट्री कार्यालय से नोटशीट जारी हुई थी, जिसके बाद अब विभागों से भी घोषणा पत्र के बिंदुओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में निर्देश जारी होने लगा है। विभाग की तैयारी शुरू जानकारी के मुताबिक घोषणा पत्र के बिंदुओं पर अमल के लिए राज्य सरकार ने समयबद्ध क्रियान्वय की योजना तैयार की है। जिसके तहत उन घोषणाओं को सबसे ऊपर रखा गया है, जिस पर वित्तीय बोझ कम आये और 100 दिनों में उसका क्रियान्वयन किया जा सके। विभागों को मोदी की गारंटी वाली घोषणाओं की प्रति भी उपलब्ध करायी गयी है, ताकि उन घोषणाओं के आधार पर विभागों से सूची आ सके। आपको बता दें कि पहली कैबिनेट के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा ने चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन को मोदी की गारंटी की कॉपी सौंपी थी और घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिया था। जिसके बाद उसी दिन 14 दिसंबर को चीफ सिकरेट्री ने नोटशीट साइन कर सभी विभागों को निर्देश दिया कि वो 100 दिनों के भीतर पूर्ण होने वाले घोषणाओं की सूची उन्हें उपलब्ध करायें। दरअसल मार्च में प्रदेश में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर आचार संहिता लग सकती है, लिहाजा राज्य सरकार की मंशा ये है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व जितनी घोषणाएं पूर्ण हो सकती है, उसका क्रियान्वयन तत्काल (Modi ki Guarantee) करा लिया जाये। घोषणा पत्र में खास पॉइंट एक लाख सरकारी नौकरीधान का 3100 रुपये समर्थन मूल्‍यप्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदीभूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये हर साल।महतारी वंदन योजना के तहत हर वर्ष 12 हजार रुपये दिया जाएगा।गरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर18 लाख घर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगेतेंदूपत्‍ता संग्रहण 5100 रुपये प्रति मानक बोराधान की राशि एकमुश्‍त दी जाएगी।आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 10 लाख इलाज मुफ्त इलाजपीएम जन औषधी केंद्र 500 नए केंद्र खोले जाएंगेबीपीएल परिवार में बेटी के जन्‍म पर 1.50 लाख रुपयेभर्ती घोटलों का जांच करेंगेयुवाओं नया उद्योग स्‍थापित करेंगे उन्‍हें 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्‍याज मुक्‍त राशि दी जाएगीतेंदूपत्‍ता संग्रहकों के लिए चरण पादुका फिर से दिया जाएगा।पीएससी की परीक्षाओं में परदर्शिता लाया जाएगा।हर घर निर्मल जल योजना के तहत जल पहुंचाया जाएगा।एम्‍स के तर्ज पर सिम्‍स की स्‍थापना हर संभाग में की जाएगी।इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोले जाएंगेकॉलेज आनेजान के लिए नगद (BJP Manifesto) मासिक भत्‍ताराम लला दर्शन योजना के तहत राज्‍य के लोगों को अयोध्‍या दर्शन कराया जाएगा।इन्‍वेस्‍ट छत्‍तीसगढ़ योजना शुरू की जाएगी। इससे निवेश को प्रोत्‍साहित किया जाएगा।

CONGRESS BREAKING: Charandas Mahant becomes Leader of Opposition...Deepak Baij continues as State President
Raipur

CONGRESS BREAKING : नेता प्रतिपक्ष बने चरणदास महंत…दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष पद पर बरकरार

रायपुर, 16 दिसंबर। CONGRESS BREAKING : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लगातार बदलाव का दौर चल रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता चरण दास महंत को सीएलपी लीडर के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दीपक बैज को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बरकरार रखा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आदेश पर पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।   हाल ही में कांग्रेस मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा की थी। इस बैठक के ज़रिए विधायकों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की गई थी। साथ ही मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के निर्देश (CONGRESS BREAKING) दिए गए थे।

Biranpur Case: Younger son of MLA Ishwar Sahu offered compassionate appointment in police...see what they said?
Raipur

Biranpur Case : विधायक ईश्वर साहू के छोटे बेटे को पुलिस में ऑफर की अनुकंपा नियुक्ति…देखें क्या बोले?

रायपुर, 16 दिसंबर। Biranpur Case : छत्तीसगढ़ के साजा से नवनिर्वाचित विधायक ईश्वर साहू के छोटे बेटे कृष्णा साहू को पुलिस में अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। इस बाबत एसपी कार्यालय बेमेतरा से कृष्णा के नाम पत्र जारी कर उनसे जरूरी कागजात मांगे गए हैं। SP ने मांगे जरूरी कागजात उल्लेखनीय है कि, बिरनपुर हिंसा में विधायक ईश्वर साहू के बड़े बेटे भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई थी। तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उनके परिवार से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन तब उन्होंने मुआवजा और सरकारी नौकरी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, लेकिन अब ईश्वर साहू के छोटे बेटे कृष्णा साहू को नौकरी दी जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कृष्णा इस नौकरी का प्रस्ताव स्वीकारते हैं या नहीं। कृष्णा के नाम भेजे गए पत्र में बेमेतरा एसपी ने 8 अप्रैल को हुई हिंसा का जिक्र करते हुए लिखा है कि, पारिवारिक सहमति के आधार पर आरक्षक (जीडी) के पद पर कृष्णा साहू को नियुक्त किया जाना है। जिसके संबंध में उनसे जरूरी कागजात एसपी ऑफिस में पेश करना है। ताकि उन्हें आरक्षक के पद पर नियुक्त कर पीएक्यू को सूचित किया जा सके। क्या था बिरनपुर कांड उल्ल्खनीय है कि, करीब 8 महीने पहले 8 अप्रैल, 2023 को दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, एक बच्चे से मारपीट के बाद दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया था। झगड़ा बच्चों की लड़ाई से शुरू हुआ था और बाद में बड़े भी इस मामले में कूद पड़े। बवाल इतना बढ़ गया कि आगजनी जैसी घटनाएं भी देखने को मिलीं थी। इसके चलते गांव में दो हफ्ते तक कर्फ्यू लगा रहा और दोनों समुदाय के दर्जनों लोगों की गिरफ्तारियां हुईं थी। इस घटना के 4 दिन बाद गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के बाप बेटे की हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर बीजेपी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर लगातार हमलावर (Biranpur Case) रही थी।

Cold Wave Alert: Be careful...! There will be severe cold wave...IMD issued alert see VIDEO
Raipur

Cold Wave Alert : सावधान…! भयंकर शीतलहर पड़ेगी…IMD ने जारी किया अलर्ट देखें VIDEO

रायपुर, 16 दिसंबर। Cold Wave Alert : शीतलहर ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। आने वाले समय में इसके और नीचे गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी और निचले क्षोभमंडल स्तर पर निकटवर्ती भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर स्थित है। आईएमडी ने कहा है कि 16 से 20 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, केरल और माहे के साथ-साथ लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा, 16 से 19 दिसंबर के दौरान दक्षिण तमिलनाडु में और 16 और 17 दिसंबर को केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने यह भी कहा है कि 16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगितबाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में और 16 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट जगहों पर बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा, अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिनों में सुबह के दौरान पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी है, लेकिन शुक्रवार को शीत लहर की स्थिति में मामूली सुधार के बाद न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घाटी में बीती रात पारा जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे रहा, लेकिन पिछली रात की तुलना में न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार की रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। बुधवार को यहां का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम की सबसे ठंडी रात थी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को शुष्क मौसम रहने तथा शनिवार को बादल छाए रहने और ऊंचाई वाले इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने बताया कि कश्मीर में कई स्थानों पर कोहरा छाए रहने की संभावना है। हिमाचल के ऊना सहित कई जिलों के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने परामर्श जारी किया है। ऊना उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि घटते तापमान को देखते हुए आगामी दिनों में और ठंडी हवाएं, शीतलहर एवं घना कोहरा, धुंध पड़ने के आसार देखे जा सकते हैं। ऐसे में उन्होंने आमजनमास से अपील कि है की अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहें क्योंकि शीतलहर और धुंध खतरनाक (Cold Wave Alert) साबित हो सकती है।

Congress Problems Increased: Big news...! Former MLA Mohit Kerketta resigned...said- Deepak Baij's job of contesting elections...? See Letter
Raipur

Congress Problems Increased : बड़ी खबर…! पूर्व MLA मोहित केरकेट्टा ने दिया इस्तीफा…बोले- दीपक बैज को चुनाव लड़ाने का काम…? देखें Letter

रायपुर, 16 दिसंबर। Congress Problems Increased : कांग्रेस नेताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले पूर्व विधायक महंत राम सुंदर दास ने इस्तीफा दिया था। बता दें कि, पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि मैं मोहित राम, पाली तानाखार विधानसभा, क्षेत्र क्रमांक 23 से पूर्व विधायक एवं पूर्व उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण (राज्यमंत्री दर्जा) हूं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं समस्त पदों से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। पाली तानाखार से पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि, आदिवासी विधायकों को हारने का षडयंत्र किया गया है। पार्टी के अंदर के कुछ नेताओं ने मिलकर षड्यंत्र रचा है। केरकेट्टा ने कहा था कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भी गुमराह किया गया। बैज को चुनाव लड़ाने का काम षड्यंत्रकारियों ने किया है। केरकेट्टा ने अपने विधानसभा क्षेत्र पालीतानाखार में पीसीसी महामंत्री प्रशांत मिश्रा द्वारा पार्टी विरोधी काम करने का आरोप भी लगाया। वहीं बड़ी संख्या में सिटिंग विधायकों की टिकट काटने को भी नुकसान बताया है। पूर्व विधायक ने कहा था कि, पीसीसी में संगठनात्मक बदलाव की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा था कि, इससे पहले भी कई विधायकों ने अपने ही पार्टी के नेताओं को टारगेट किया है। इन पूर्व विधायकों ने इशारों-इशारों में छत्तीसगढ़ के आला नेताओं को ही हार का जिम्मेदार (Congress Problems Increased) बताया था।  

Political Appointments: Political appointments made during the previous government were cancelled...President Baijnath Chandrakar resigned...See order-
Raipur

Political Appointments : पिछली सरकार के दौरान हुए राजनीतिक नियुक्तियां निरस्‍त…अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने दिया इस्तीफा…देखें आदेश-

रायपुर, 16 दिसंबर। Political Appointments : अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने इस्तीफा दे दिया। वहीं निगम-मंडलों में कांग्रेस सरकार के समय हुई नियुक्तियों को शासन ने रद्द कर दिया। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सदस्य महेश दुबे, नरेंद्र बोलर व आशा पांडेय को पदों से हटा दिया गया है। जल्द ही बाकी के लिए आदेश जारी किए जा सकते हैं। छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुई राजनीतिक नियुक्तियों को निरस्‍त करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस संबंध में आज सामान्‍य प्रशासन विभाग (जीएडी) से आदेश जारी होने के साथ ही विभाग सक्रिय हो गए हैं। विभाग के अंतर्गत आने वाले निगम, मंडल और प्राधिकरणों में नियुक्तियां निरस्‍त करने का आदेश जारी किया जाने लगा है। इसके साथ ही सुविधाएं भी वापस लेने का क्रम शुरू हो गया है। राज्य में भाजपा की सरकार आने के साथ ही इस्तीफा और नियुक्तियों की समाप्ति का दौर जारी है। राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वही छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सदस्यों की नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार (Political Appointments) ने समाप्त कर दी है। देखें आदेश-

Congress Defeat: Why were we reduced to 35 while talking about 75...? Chhattisgarh is the center of fun for Delhi leaders…! Congress Committee's General Secretary sent a 3-page letter 'in anger of defeat'... see who sent it...?
Raipur

Congress Defeat : 75 पार की बातें करते-करते हम 35 में क्यों सिमट गए…? दिल्ली नेताओं के लिए छत्तीसगढ़ मौज-मस्ती का केन्द्र…! कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने ‘हार का क्षोभ’ वाला 3 पेज का पत्र…देखें किसे भेजा…?

रायपुर, 16 दिसंबर। Congress Defeat : कांग्रेस कमेटी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपनी बातों को रखा है। उन्होंने पत्र के जरिए लिखा सभी कांग्रेस जन दुखी एवं विचलित हैं, इस हार के लिये जो प्रत्यक्ष तौर पर जवाबदार थे, उनकी बैठक (लीपा-पोती) आप लोगों ने दिल्ली में कर ली। नेता प्रतिपक्ष के चयन की औपचारिकता भी आप लोगों ने कर लिया। 75 पार की बातें करते-करते हम 35 में क्यों सिमट गए। इसकी समीक्षा आज 15 दिनों बाद भी करने की आवश्यकता महसूस नहीं की जा रही है। आगे उन्होंने पत्र के जरिए सवाल उठाते हुए कहा, हमारी योजनाएं और प्लानिंग क्यों धराशायी हुई ? हमारे सर्वे जो 7-7 बार हुआ, वह क्यों असफल हुआ? नेताओं को क्षेत्र बदलकर, (महंत राम सुन्दर दास जी एवं छाया वर्मा जी) क्यों चुनाव लड़वाया गया? ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटी से आए नामों पर, क्यों नहीं टिकिट बांटा गया? आगे उन्होंने कहा, दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि दिल्ली के नेताओं का छत्तीसगढ़ राजनीतिक पर्यटन हब, मौज-मस्ती का केन्द्र बन गया है। एक-एक प्रकोष्ठ में 4-4 प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। L.D.M. रूपी के तमाशा किया गया। पैसे लेकर नियुक्तियां की गईं। जिस जोगी कांग्रेस को बामुश्किल हमनें संघर्ष कर बाहर किया था, उन्हें बुला-बुलाकर उपकृत कर, राजनीतिक और शासकीय पदों से सम्मानित किया गया। पार्टी में अनुशासन के नाम पर आंतरिक लोकतंत्र (Congress Defeat) को दबाया जा रहा है, जिसके कारण लोग दिल्ली से चौराहे तक आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। देखें पत्र-

EX CM BAGHEL's car with 'lucky' number came to CM Vishnu Dev...! Now just change the number later...? see
Raipur

EX CM BAGHEL का ‘लकी’ नंबर वाली गाड़ी आई CM विष्णु देव के पास…! अभी तो सिर्फ नंबर बदला बाद में…? देखें

रायपुर, 13 दिसंबर। EX CM BAGHEL : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही लोग सोच‌ रहे थे कि मुख्यमंत्री के गाड़ियों के काफिले बदल जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय‌‌ की गाड़ियां नहीं बदलीं लेकिन गाड़ियों का नंबर जरूर बदल गया है। जब भूपेश सीएम थे तो इन गाड़ियों का नंबर CG02BB-0023 था।‌ यह भी कहा जाता है कि 0023 नंबर साल 2023 के चुनावी विजय के लिए था, लेकिन हुआ इसका उल्टा। अब सत्ता बदली तो गाड़ियां विष्णदेव साय के पास आ गईं हैं। सीएम के पास जैसे ही गाड़ी आई तो उन्होंने सबसे पहले उसका नंबर ही बदल दिया। अब हट गया पूर्व सीएम बघेल का लकी नंबर बताया‌ जा रहा है कि सीएम प्रोटोकॉल की यह पजेरों गाड़ियों में नए सीएम ने कुछ बदलाव नहीं किया है लेकिन नंबरों को बदल दिया गया है। सीएम के काफिले की गाड़ियों से पूर्व सीएम बघेल का लकी नंबर अब हट गया है। नंबर बदलने की खबर छत्तीसगढ़ में खूब चर्चा हो रही है‌। बता दें कि जब यह गाड़ी विधायक दल के नेता के पास भाजपा कार्यालय पहुंची‌ तब यह नंबर पुराना नंबर 0023 था। उसके‌ बाद शपथ ग्रहण के बाद नंबर जब कैबिनेट की बैठक में पहुंचे‌ थे तब नंबर बदला हुआ था। द्वितीय वित्तीय वर्ष में बदले जाएंगे गाड़ियां SUV गाड़ियां हाइटैक तरीके से खासतौर पर तैयार किया जाता है।‌ इन गाडियों को पंजाब में कस्टमाइज किया गया है। यह पूरी गाड़ी बुलेट प्रूफ होती है। काफिले की यह गाड़ियां हाई स्पीड रेस के हिसाब से भी तैयार की जाती है। जिनका समय‌-समय पर मेंटिंनेस होता रहता है‌‌। बता दें कि 1 लाख किलोमीटर चलने के बाद‌ गाड़ियों को बदलने का प्रपोजल भेजा जा सकता है। इसके साथ ही यह माना जा रहा है कि नए सीएम द्वितीय वित्तीय वर्ष में इन गाड़ियों को बदल (EX CM BAGHEL) लेंगे। गौरतलब है कि, काफिले में नई गाड़ियों के शामिल होने से पहले 2018 से 2023 तक मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल पजेरो स्पोर्ट्स मॉडल कार में सफर कर रहे थे। साल 2018 के चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने पजेरो स्पोर्ट्स मॉडल की गाड़ियों को अपने काफिले में शामिल किया था। उस समय इन गाड़ियों का नंबर 004 था। उस समय भी इसके चुनावी मायने निकाले गए थे, तब डॉक्टर रमन सिंह अपनी चौथी पारी के लिए चुनावी मैदान में उतरने जा रहे थे, लेकिन जब चुनावी रिजल्ट आया तो मायने बदल गए।