Raipur

Raipur

Raipur Covid positive case Breaking : रूटीन चेकअप में खुला राज़…पचपेड़ी नाका का युवक निकला कोरोना पॉजिटिव…

रायपुर, 24 मई| Raipur Covid positive case : जब बीमारी मामूली लगे, तब भी सतर्क रहना ज़रूरी है – रायपुर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र से सामने आई ताज़ा घटना यही सीख देती है। यहाँ का रहने वाला एक व्यक्ति जब साधारण सर्दी-खांसी के इलाज के लिए अस्पताल पहुँचा, तो उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि उसका रूटीन चेकअप पूरे स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी की घंटी बना देगा। MMI नारायणा में भर्ती, सिंगल वार्ड में विशेष इलाज कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने पुष्टि की है कि मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उसे तुरंत MMI नारायणा अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट कर दिया गया (Raipur Covid positive case)है। मरीज को एक सिंगल वार्ड में रखा गया है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका इलाज जारी है। कैसे हुआ खुलासा? लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी यह व्यक्ति सर्दी-खांसी को साधारण समझकर डॉक्टर को दिखाने गया था। लेकिन डॉक्टरों ने लक्षणों की गंभीरता को भांपते हुए कोविड टेस्ट की सलाह (Raipur Covid positive case)दी। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसे तुरंत आइसोलेशन में रखा गया। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप जैसे ही मरीज की रिपोर्ट आई, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। अब संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। स्थानीय लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है। क्या यह नया खतरा है? हालाँकि अभी यह एकल मामला है, लेकिन यह घटना स्पष्ट इशारा देती है कि कोरोना का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार यह कहते आए (Raipur Covid positive case)हैं कि मास्क, हाथ की सफाई और दूरी जैसे नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए, भले ही केस कम क्यों न हों।

Raipur

Masturbation : रायपुर में महिलाओं की सैंडल से किया अश्लील हरकत…बुजुर्ग की करतूत CCTV में कैद

रायपुर, 24 मई। Masturbation : राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित इम्प्रेशिया सोसाइटी में 60 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा महिलाओं की सैंडल से अश्लील हरकत (हस्तमैथुन) करने का मामला सामने आया है। घटना 14 मई रात 2 बजे की है, जो CCTV कैमरे में कैद हुई। आरोपी सोसाइटी में ही अपनी पत्नी के साथ रहता है और डॉग लेकर अक्सर परिसर में घूमता है। सीढ़ियों से उतरता है आरोपी सोसाइटी मेंबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स इतना चालाक है कि सीसीटीवी की कैद में ना आए। इस वजह से वह लिफ्ट और सीढ़ियों का उपयोग नहीं करता है। वह हस्तमैथुन करने के लिए छत के रास्ते एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में पहुंचता है। फिर इस हरकत को अंजाम देता है। यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हैं। पहले लिफ्ट में भी इस तरह की गंदी हरकत की है। लेकिन सोसाइटी वालों को माजरा समझ में नहीं आया था। फिलहाल लोगों की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस इस मामले में व्यक्ति के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत एक्शन लिया है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Badminton Playing Death: Heartbreaking scene from Raipur…! Young man dies while playing badminton… entire incident captured in CCTV, watch video here
BREAKING NEWS, Raipur

Badminton Playing Death : रायपुर से हृदय विदारक दृश्य…! बैडमिंटन खेलते समय युवक की मौत…CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा यहां देखें Video

रायपुर, 24 मई। Badminton Playing Death : शुक्रवार को रायपुर शहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया जिसने सभी को हैरान और स्तब्ध कर दिया। बैडमिंटन खेलते समय एक युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो भिलाई सेक्टर-4 के निवासी थे और वर्तमान में रायपुर के खुशी इंक्लेव, अमलीडीह में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमांशु रोज की तरह बैडमिंटन खेलने गए थे। खेल के बाद जब वे आराम करने के लिए कोर्ट से बाहर निकले और ज़मीन पर बैठे, तभी अचानक वे मुंह के बल गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदमे में परिजन हिमांशु एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हिमांशु शुक्रवार सुबह करीब 6-7 बजे बैडमिंटन एकेडमी पहुंचा। वहां खिलाड़ी बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे थे। उसने भी खेलने की इच्छा जताई और खिलाड़ियों के साथ कुछ देर तक खेला। फिर रेस्ट करने के लिए कोर्ट से बाहर निकलकर जमीन पर बैठा। थोड़ी देर बाद वह अचानक जमीन पर मुंह के बल गिर गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु (Badminton Playing Death) के सही कारणों का पता चल पाएगा। यह हादसा न केवल हिमांशु के परिवार, बल्कि पूरे इलाके के लिए बेहद शोकदायक है। खेलते-खेलते इस तरह जीवन का अंत हो जाना सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

Prostitution Busted: Body racket busted in Durg...! Police raided the house on secret information... Three women found in objectionable condition with customers
Crime, Raipur

Prostitution Busted : दुर्ग में देह रैकेट का भंडाफोड़…! गुप्त सूचना पर पुलिस ने घर पर मारा छापा…ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिलीं तीन महिलाएं

दुर्ग, 22 नवंबर। Prostitution Busted : दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने देह व्यापार के एक सक्रिय रैकेट का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक मकान में छापा मारा, जहां आपत्तिजनक स्थिति में तीन युवतियां, दो ग्राहक और एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 2,500 रुपये नकद, शराब की बोतल, स्नैक्स, कंडोम और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार युवतियों में से एक उत्तर प्रदेश, दूसरी कोलकाता और तीसरी दुर्ग की निवासी है। उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस को संदेह है कि इस रैकेट में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा देह व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पिछले कुछ महीनों में रायपुर, जगदलपुर और अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की छापेमारी की गई है, जिसमें कई दलालों और युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन रैकेट्स (Prostitution Busted) के मास्टरमाइंड्स को भी गिरफ्तार किया है, जो विदेशी युवतियों की तस्करी में शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई है और इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

CAIT Traders: Seminar on 'One Nation-One Election' organized on 26 May
Business, Raipur

CAIT Traders : 26 मई को ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर सेमिनार का आयोजन

रायपुर, 22 मई। CAIT Traders : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आगामी 26 मई को रायपुर के वृंदावन हॉल, सिविल लाइन्स में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विषय पर सेमिनार आयोजित करने की घोषणा की है। यह आयोजन कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह और प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल भी उपस्थित थे। सेमिनार का उद्देश्य और विषय-वस्तु ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ की अवधारणा पर चर्चा करते हुए अमर पारवानी ने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में प्रत्येक वर्ष कम से कम एक चुनाव होता है, जिससे आर्थिक और प्रशासनिक लागतें बढ़ती हैं। उदाहरण स्वरूप, बिहार जैसे बड़े राज्य में चुनावों पर लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्च आता है। इसके अतिरिक्त, चुनावी ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों की कार्य क्षमता में कमी आती है, जिससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। सेमिनार में निम्नलिखित पांच प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी उपस्थित पदाधिकारी बैठक में कैट, युवा कैट, महिला कैट और ट्रांसपोर्ट कैट के पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से अमर पारवानी, परमानंद जैन, सुरिंदर सिंह, अजय अग्रवाल, अवनीत सिंह, अमरीक सिंह, मधु अरोरा, पिंकी अग्रवाल, प्रेरणा भट्ट, राकेश ओचवानी, शंकर बजाज, नरेश कुमार पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, महेन्द्र बागरोडिया, कान्ति पटेल, नागेन्द्र तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, अमर धींगानी, विजय पटेल, विक्रांत राठौर, दीपक विधानी, लोकेश साहू, राजेन्द्र खटवानी, मनीष सोनी, रतनदीप सिंह, शैलेन्द सिंह, बी.एस. परिहार, मुकेश झा, गुरमीत सिंह, हिमांशु वर्मा, गोल्डी जैन, सुशील लालवानी, यश पटेल, लक्ष्य टारगेट और मोहित कुमार तुलस्यानी शामिल थे। कैट (CAIT Traders) का यह सेमिनार ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की अवधारणा पर एक महत्वपूर्ण चर्चा का अवसर प्रदान करेगा, जिसमें चुनावों की लागत, प्रशासनिक स्थिरता, सुरक्षा बलों की तैनाती, राजनीतिक दलों के अभियान और छोटे दलों को समान अवसर जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह आयोजन व्यापारिक समुदाय और आम जनता के लिए जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगा।

Controversial incident: Congress leader and teacher caught red handed in objectionable condition...! Beaten up badly...
BREAKING NEWS, Raipur

STF Action : बिग ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ पर कार्रवाई…सरकार ने गठित की SIT…मकान मालिकों के लिए जरूरी सूचना…यहां देखें

रायपुर, 21 मई। STF Action : छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों, पाकिस्तानी और रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ राज्य सरकार ने विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (STF) गठित की गई है, जो संदिग्धों की पहचान करके उन्हें होल्डिंग सेंटर तक पहुंचाएगी। राज्य में पहली बार 33 जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है। इस टीम में 20 से ज्यादा सदस्य रहेंगे। इस टीम को लीड राजपत्रित रैंक के अधिकारी करेंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने यह आदेश प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को 15 मई को जारी किया है। गोपनीय जानकारी के चलते पूरा पत्र नहीं दिखा सकते। STF का कार्य और होल्डिंग सेंटर की भूमिका STF का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करना और उन्हें होल्डिंग सेंटर तक पहुंचाना है। होल्डिंग सेंटर एक अस्थायी केंद्र होगा, जहां इन संदिग्धों को रखा जाएगा और उनकी नागरिकता की स्थिति की जांच की जाएगी। यह केंद्र उच्च सुरक्षा मानकों से लैस होगा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भागने की कोशिश को रोका जा सके। मकान मालिकों के लिए चेतावनी यदि आपने अनजाने में या जानबूझकर किसी बांग्लादेशी नागरिक, पाकिस्तानी या रोहिंग्या मुसलमान को अपने मकान में किराएदार या सहायक के रूप में रखा है, तो आप पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। राज्य सरकार ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों के दस्तावेजों की जांच करें और सत्यापन करवाएं। यदि सत्यापन नहीं कराया गया, तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। कार्रवाई की स्थिति अब तक राज्य में 2,000 से अधिक संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इनकी पहचान के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिनमें दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कोंडागांव और बस्तर शामिल हैं। घुसपैठियों पर ऐसे होगी कार्रवाई छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर सख्ती करने की तैयारी है। ये आदेश उसी से जुड़ा है। हालांकि इसमें कई जानकारी गोपनीय है इसलिए दैनिक भास्कर भी उसे समझते हुए साझा नहीं कर सकता। हालांकि गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के तहत घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन और पुलिस के माध्यम से घुसपैठियों की पूरी जानकारी की जांच उसके मूल क्षेत्र से होगी। 30​ दिनों के अंदर सत्यापन के बाद घुसपैठिए के निर्वासन संबंधी रिपोर्ट भेजनी होगी। जांच की अवधि के दौरान संदिग्ध को होल्डिंग सेंटर में रखा जाएगा। अगर जांच के दौरान संदिग्ध बांग्लादेशी या रोहिंग्या पाया जाता है तो उसका बायोमैट्रिक्स और डिटेल गृह मंत्रालय के विदेशी पहचान पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। ये पोर्टल https://identification-mha-goc-in है। जहां पर इंटरनेट उपलब्ध नहीं होगा, वहां पर इस प्रक्रिया को ऑफलाइन किया जाए। जिला पुलिस मॉड्यूल के तहत जिले में उपलब्ध बायोमैट्रिक उपकरण का उपयोग करेगी। बायोमैट्रिक को कैप्चर करने के लिए नफीस सॉफ्टवेयर का उपयोग बंद कर दिया जाएगा। घुसपैठियों की गिरफ्तारी की सूचना विदेश मंत्रालय को भेजनी होगी। जारी गाइडलाइन (STF Action) के अनुसार प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को शिनाख्त की जाएगी। उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच के दौरान संदिग्ध विदेशी पाया गया, तो उसकी बॉयोमेट्रिक और जनसांख्यिकी ब्योरा एकत्र किया जाएगा। इस ब्योरे को राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इस डेटा को एकत्र करने के लिए सेंटर को हाईटेक बनाया जाएगा। सेंटर में विदेशी नागरिको को मूलभूत सुविधा के अलावा चिकित्सा सुविधा भी दी जाएगी। अलग-अलग जिले में ये हैं STF के प्रभारी सबसे बड़ी टीम राजनांदगांव में इस अभियान के तहत, पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों (STF Action) के खिलाफ ठाणे, मुंबई और अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की है। इन नागरिकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में प्रवेश किया था और अब उन्हें गिरफ्तार किया गया है। राज्य सरकार का यह अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध प्रवासियों की पहचान करके उन्हें उनके देश वापस भेजने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Petrol and Diesel Price: Big Breaking...! Change in Petrol and Diesel prices in Chhattisgarh...? See the list here
BREAKING NEWS, Raipur

Petrol and Diesel Price : बिग ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव…? यहां देखें List

रायपुर, 22 मई। Petrol and Diesel Price : छत्तीसगढ़ में आज, 22 मई 2025 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। पिछले कुछ दिनों से इनकी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। रायपुर में पेट्रोल और डीजल की वर्तमान कीमतें: यह कीमतें 10 मई 2025 से अपरिवर्तित हैं और इसमें केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क और राज्य सरकार के वैट शामिल हैं। हर दिन सुबह 6 बजे तेल विपणन कंपनियां (OMCs) इन कीमतों की समीक्षा करती हैं और आवश्यकतानुसार संशोधन करती हैं। यदि आप रायपुर में पेट्रोल या डीजल की ताजा कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप PetrolDieselPrice.com वेबसाइट्स पर नियमित रूप से अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं। 14 मार्च को कम हुए थे दाम मार्च में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Price) के भाव में कटौती की गई थी। 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन यह कटौती बहुत बड़ी नहीं थी क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम अब भी बहुत अधिक हैं। महानगरों में इतना हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें

Board Exam Result Poor: Strict action on board exam results in Raipur...! Notice issued to education officers and principals... Major changes may be made in poor performing schools
Raipur

Board Exam Result Poor : रायपुर में बोर्ड परीक्षा परिणामों पर कड़ी कार्रवाई…! शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को नोटिस जारी…फिसड्डी स्कूलों में हो सकता है बड़ा फेरबदल… यहां देखें आदेश Copy  

रायपुर, 21 मई। Board Exam Result Poor : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाल ही में घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम चौंकाने वाले रहे हैं। राज्य के 33 जिलों में से रायपुर का स्थान 32वें नंबर पर रहा है, जो शिक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय है। नगर निगम क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति और कार्रवाई: रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में परिणाम और भी निराशाजनक रहे हैं। इस पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिले के 62 हाई स्कूल और 3 हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही, इन स्कूलों के शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। मुख्यमंत्री की नाराजगी और जिला शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई राज्य के कई जिलों में बोर्ड परीक्षा परिणामों में गिरावट को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) के खिलाफ कार्रवाई की गई है, और अब तक तीन जिलों के शिक्षा अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है। समीक्षा बैठक और सुधारात्मक दिशा-निर्देश सोमवार को संभागीय संयुक्त संचालक ने 55% से कम परिणाम वाले स्कूलों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में प्राचार्यों और शिक्षा अधिकारियों से परीक्षा परिणामों के कारणों पर चर्चा की गई और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। सूत्रों के अनुसार, कुछ प्राचार्यों और शिक्षकों की वेतन वृद्धि भी रोकी जा सकती है। कलेक्टर का संदेश कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सभी प्राचार्यों और शिक्षकों से टीमवर्क और जवाबदेही के साथ काम करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्ययोजना बनाएं, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें और सिलेबस समय पर पूरा करें। साथ ही, उन्होंने कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करने और उनकी कॉपियों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, यह कदम रायपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और आगामी बोर्ड परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। खराब परीक्षा परिणाम वाले स्कूल राजधानी के श्यामनगर वाले सरकारी स्कूल (Board Exam Result Poor) का परिणाम 12.5 फीसदी, टिकरापारा, पुरानी बस्ती, शांतिनगर, नयापारा, सोनडोंगरी, गुढ़ियारी, पडरी, संजय नगर, खोखो पारा, बोरियाखुर्द, कृषकनगर, रविग्राम,डुंडा, मठपुरैना, कुशालपुर जेएन पांडेय स्कूल, डूमरतलब, मोवा सहित अभनपुर, तिल्दा और आरंग ब्लाक के कुछ स्कूल शामिल हैं।

Right to Education: Right to education became the basis of rationalization...! Education department removed the misconceptions
Education, Raipur

Right to Education : शिक्षा का अधिकार बना युक्तियुक्तकरण का आधार…! शिक्षा विभाग ने भ्रांतियों को किया दूर

रायपुर, 20 मई। Right to Education : छत्तीसगढ़ में प्राथमिक शिक्षा प्रणाली को सशक्त और समावेशी बनाने के लिए शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में कुछ शिक्षकीय संगठनों द्वारा उठाई गई आपत्तियों और सवालों के जवाब में शिक्षा विभाग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 (RTE Act) के अनुरूप की जा रही है। विभाग ने यह भी दोहराया कि इसका उद्देश्य शिक्षकों की संख्या को घटाना नहीं, बल्कि उन्हें तर्कसंगत रूप से स्कूलों में पुनः तैनात करना है, जिससे सभी बच्चों को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार मिल सके। शिक्षा का अधिकार अधिनियम है युक्तियुक्तकरण की आधारशिला शिक्षा विभाग का कहना है कि 2008 के स्कूल सेटअप की आज की परिस्थितियों में प्रासंगिकता नहीं रही, क्योंकि 2010 से पूरे देश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हो चुका है। इस अधिनियम के अनुसार: बहुकक्षा शिक्षण को बताया व्यावहारिक समाधान बहु-कक्षा शिक्षण की आलोचनाओं के जवाब में विभाग ने कहा है कि यह पद्धति न केवल प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए संभव है, बल्कि इसका प्रशिक्षण भी दिया गया है। विभाग के अनुसार राज्य के लगभग 30,700 प्राथमिक विद्यालयों में से 17,000 से अधिक में छात्र-शिक्षक अनुपात 20:1 से कम है, जो दर्शाता है कि शिक्षक संख्या पर्याप्त है। एकल-शिक्षकीय स्कूलों की आशंका को बताया निराधार कुछ संगठनों द्वारा यह आशंका जताई गई थी कि 60 से कम छात्र संख्या वाली स्कूलें एकल शिक्षक पर आधारित हो जाएंगी, जिसका खंडन करते हुए विभाग ने स्पष्ट किया कि: उद्देश्य है समान अवसर और संसाधनों का वितरण शिक्षा विभाग ने दोहराया कि युक्तियुक्तकरण का मकसद हर स्कूल में समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं भी छात्र-शिक्षक अनुपात अधिनियम के मानकों से नीचे न जाए। मुख्य बिंदु संक्षेप में: शिक्षा विभाग का यह प्रयास छत्तीसगढ़ में प्राथमिक शिक्षा (Right to Education) की दिशा को संतुलित, न्यायसंगत और कानूनी रूप से सक्षम बनाने की एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जो राज्य के नौनिहालों को बेहतर भविष्य की नींव देने में मदद करेगा।

Wife of a Trader Suicide: Heartbreaking incident from Raipur...! Wife of a bullion trader commits suicide...Son died 5 days ago
BREAKING NEWS, Raipur

Wife of a Trader Suicide : रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना…! सराफा कारोबारी की पत्नी ने की आत्महत्या…5 दिन पहले हुई बेटे की मौत

रायपुर, 19 मई। Wife of a Trader Suicide : शहर के सदर बाजार इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रहने वाली सराफा कारोबारी की पत्नी सोना सोनी का शव उनके घर की तीसरी मंज़िल पर स्थित स्टोर रूम में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सोना सोनी, अपने पति प्रवाल सोनी, ससुर और दो बच्चों के साथ सदर बाजार में रहती थीं। प्रवाल सोनी की पुरानी बस्ती इलाके में एक ज्वेलरी शॉप है। सुबह जब परिवार के लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया, तो उनका शव स्टोर रूम में फंदे से झूलता मिला। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सोना ने हाल ही में हुई अपने छोटे बेटे की मौत का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि वह अब अपने बेटे के पास जाना चाहती हैं। गौरतलब है कि पांच दिन पहले ही सोना के 12 वर्षीय छोटे बेटे उदय की मौत हो गई थी। इस हादसे से वह गहरे मानसिक आघात में थीं। हालांकि, मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब मृतका के मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार देते हुए तंत्र के चलते घटना को अंजाम देने की बात कही। परिजन बोले- साजिशन हत्या मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि साजिशन हत्या है। उन्होंने दावा किया कि सोना की हत्या तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास जैसी गतिविधियों के चलते की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सुसाइड नोट की जांच, परिवार से पूछताछ, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दोहरे हादसे, पहले बेटे की मौत और अब मां की मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। घर के बाहर मातम पसरा हुआ है और परिवार गहरे शोक में है। 5 दिन पहले एक बच्चे की हो चुकी है मौत महिला के दो बेटे 12 साल और 14 साल के हैं। महिला के अन्य भाई पारस सोनी का कहना है कि 5 दिन पहले उनके एक भांजे यानी महिला के बेटे उदय सोनी की मौत हुई थी। रात में पेट खराब होने के बाद सुबह बच्चे की घर पर लाश मिली थी। मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग बताई गई, लेकिन बच्चे का चेहरा पूरी तरह नीला पड़ चुका था। परिवार को उसकी मौत पर भी शक है। हालांकि इसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी फिलहाल नहीं आई है। तंत्र-मंत्र से लेकर जहर देने का शक इस मामले में महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों का किसी तांत्रिक से परिचय था। उसका अक्सर घर पर आना-जाना रहता था। परिजनों के मुताबिक, महिला की मौत के 2 दिन पहले उसे 50 हजार रुपए भी दिए गए। उन्हें शक है कि बच्चे की मौत और महिला की मौत के पीछे जहर देना या तंत्र-मंत्र भी हो सकता है। बता दें कि महिला की शादी साल 2007 में हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही पति शराब पीकर अक्सर विवाद भी करता था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी पुष्टि इस मामले में जांचकर्ता ASI पांडेय का कहना है कि हत्या या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल महिला के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसकी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी। फिलहाल महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।