Raipur

Congress Leader Suicide: Big news from Ambikapur...! Congress leader committed suicide...Amarjeet Bhagat reached hospital
Raipur

Congress Leader Suicide : अम्बिकापुर से बड़ी खबर…! कांग्रेस नेता ने किया सुसाइड…अस्पताल पहुंचे अमरजीत भगत

अम्बिकापुर, 13 दिसंबर। Congress Leader Suicide : जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहाँ एक कांग्रेस नेता ने सुसाइड कर लिया है। मृतका का नाम सुरेश अग्रवाल है। सुरेश अग्रवाल छग उपभोक्ता परिषद के सदस्य भी थे। मृतक अमरजीत भगत के है करीबी सुरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत के करीबी भी थे लिहाजा सुरेश अग्रवाल की मौत खबर के बाद वह खुद अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिवारजनों से भेंट की। उन्होंने बिलखते परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। इस बारें में बताया गया है कि कल ही सुरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह के साथ घाटों तक बैठे थे। इसके बाद वह उठकर घर गए और फांसी लगा ली। जानकारी के अनुसार उन्होंने यशोधरा नामक एक महिला को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में रखा था। यशोधरा कल सुरेश अग्रवाल के दुकान पहुंची थी। दुकान में में दोनो में जमकर बहस हुई है। पुलिस अब इस कोण से भी मामले की जांच (Congress Leader Suicide) में जुट गई है।

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Raipur

New Cabinet Breaking : बड़ी खबर…! शपथ ग्रहण के बाद होगी कैबिनेट बैठक…इन घोषणाओं पर लग सकती है मुहर

रायपुर, 13 दिसंबर। New Cabinet Breaking : छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय समेत दो उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे। मंत्रियों का शपथ ग्रहण अभी नहीं होगा। शपथ ग्रहण के बाद आज शाम कैबिनेट बैठक की तैयारी चल रही है। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगे, जिसमें बड़ा फैसला ले सकते हैं। बताया जा रहा कि पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास योजना को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा दो साल का बकाया बोनस और 3100 रुपये की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी को मंजूरी दी जा सकती है। मुख्यमंत्री साय मुख्य सचिव को बीजेपी का घोषणा पत्र भी सौंपेंगे।

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Raipur

CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़ा तबादला… पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जारी किया आदेश…देखें लिस्ट

रायपुर, 12 दिसंबर। CG POLICE TRANSFER : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही तबादला का दौर शुरू हो गया है। पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते दिनों कोरबा और फिर जांजगीर-चांपा में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था। इसी कड़ी में आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कई पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जारी किया है। देखें लिस्ट-

CM Oath Ceremony: Things to note...Swearing in of new government in Chhattisgarh tomorrow...! Do not travel on these routes even by mistake...see route map
Raipur

CM Oath Ceremony : ध्यान देने योग्य बातें…कल छत्तीसगढ़ में नई सरकार का शपथ ग्रहण…! इन रास्तों पर भूलकर भी न करें सफर…देखें रुट मैप

रायपुर, 12 दिसंबर। CM Oath Ceremony : छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत के बाद भाजपा विधायक दल द्वारा चुने गए नेता विष्णु देव साय बुधवार 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राज्य के नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे। यह समारोह दोपहर दो बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर है। दोपहर 2 बजे नवनियुक्त सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे। रायपुर पुलिस ने भी सपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साइंस कॉलेज ग्राउंड में अलग-अलग जिलों के पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट किया जा रहा। इसके अलावा सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखें के लिए यातायात पुलिस रायपुर की ओर से रास्तों और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है। देखें रायपुर पुलिस की ओर से जारी रूट मैप MIP PARKING (मंच पर आसीन होने वाले व्यक्ति) कार्यक्रम मंच पर आसीन होने वाले अतिथि विशिष्ठ व्यक्ति जिन्हें MIP पार्किंग पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल के बगल MIP पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे। FAMILY PARKING (मंत्री और विधायकों के परिजन) कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले मंत्रीगण व विधायकों के परिजनों के वाहन रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटेरियम में FAMILY PARKING में अपना वाहन पार्क करेंगे। VVIP PARKING (सेक्टर 1 और सेक्टर 4) कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले VVIP जिन्हें सेक्टर 1और सेक्टर 4 पास जारी हुआ है वे टाटीबंध चौक से जी.ई रोड होकर बस डिपो पार्किंग सेक्टर-4 और यूनिवर्सिटी मेन गेट से प्रवेश कर विप्र कालेज पार्किंग सेक्टर-1 में अपना वाहन पार्क करेंगे। VVIP PARKING (सेक्टर 2 और 3 पार्किंग) कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले VVIP जिन्हें सेक्टर-2 और सेक्टर-3 पास जारी हुआ है, वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर होकर हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-2 और यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-3 में अपना वाहन पार्क करेंगे। विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों का पार्किंग निर्धारित सरगुजा-सुरजपुर-बलरामपुर-कोरिया-जशपुर-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। दुर्ग-राजनांदगांव-बालोद-कबीरधाम-मानपुर-मोहला-खैरागढ़ जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिलों से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 से होकर टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। बिलासपुर-मुंगेली-कोरबा-जांजगीर चांपा-रायगढ़-गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग (CM Oath Ceremony) में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

Students of Swami Atmanand School are being made to sweep and mop...watch VIDEO that went viral on social media
Raipur

Swami Atmanand School के विद्यार्थियों से लगवाया जा रहा झाड़ू-पोछा…सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO देखें

बिलासपुर, 12 दिसंबर। Swami Atmanand School : स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जहां स्कूली विद्यार्थियों से झाड़ू-पोछा लगवाया जा रहा है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद अधिकारियों ने इसे गलत बताया और कहा कि वे जांच कर कार्रवाई करेंगे। यह ताजा मामला बिलासपुर के अरपा पार सरकंडा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School) का है। यहां पढ़ने वाले छात्रों से झाड़ू-पोंछा लगवाया जा रहा है। जब तक बच्चों को झाड़ू-पोंछा नहीं लगा लेते तब तक पढ़ाई शुरू नहीं होती। स्कूल प्रबंधन के इस रवैये से अभिभावक नाराज हैं। उनका कहना है कि हमने बड़ी उम्मीद से अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया था, लेकिन वहां बच्चों से पोछा लगवाया जा रहा है।

ACCIDENT BREAKING: Big news from Abhanpur...! The havoc of speed...two innocent children including their father died on the spot.
Raipur

ACCIDENT BREAKING : अभनपुर से बड़ी खबर…! रफ़्तार का कहर…पिता सहित 2 मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत

रायपुर, 12 दिसंबर। ACCIDENT BREAKING : राजधानी रायपुर के अभनपुर इलाके में रफ़्तार का कहर ने आज फिर तीन लोगों की जिंदगी छीन ली, बताया जा रहा है कि यहां हुए भीषण सड़क दुर्घटना में पिता सहित दो मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक हादसा अभनपुर इलाके के गोबरा, नवापारा के तर्री मार्ग स्थित बगदेही पारा के पास की बताई जा रही है, जहां पिता अपने दो बच्चों को बाइक में लेकर स्कूल छोड़ने जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ़्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी,जिससे पिता सहित दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर हादसे के बाद चालक हाईवा लेकर मौके से फरार (ACCIDENT BREAKING) हो गया। वहीं इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं इस हादसे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है, वहीं पिता सहित दो बच्चों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

CG New Cabinet: These MLAs included in Vishnudev Sai's cabinet...! Discussion of the names of these leaders...know whose claim is the strongest
Raipur

CG New Cabinet : विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में ये विधायक शामिल…! इन नेताओं के नामों की चर्चा…जानें किसका दावा है सबसे मजबूत

रायपुर, 12 दिसंबर। CG New Cabinet : छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। सीएम के नाम की घोषणा के बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि कौन से नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। विधायक दल में सीएम की साथ-साथ डेप्युटी सीएम और स्पीकर के नाम पर भी फैसला हो गया है। पहली बार विधानसभा पहुंचे अरुण साव और विजय शर्मा को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। अरुण साव लोरमी से चुनाव जीते हैं तो वहीं विजय शाह को कवर्धा विधानसभा सीट से जीत मिली है। वहीं, रमन सिंह को स्पीकर बनाने का फैसला किया गया है। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ की कैबिनेट में किन-किन नेताओं को जगह मिल सकती है। रमन सिंह हो सकते हैं स्पीकर छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। राज्य में 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं। 12 मंत्रियों में से 2 के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। ऐसे में बचे हुआ 10 नामों को लेकर बीच नए और पुराने नेताओं को जगह दे सकती है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी वरिष्ठता को देखते हुए पार्टी उन्हें ये जिम्मेदारी दे सकती है। विधायक दल की बैठक में रमन सिंह ने ही विष्णुदेव साय का नाम प्रपोज किया था। इनमें से कोई बनेगा डिप्टी सीएम नई सरकार में एक या दो उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं. इनमें विजय शर्मा, ओपी चौधरी, अरुण साव और रेणुका सिंह का नाम चल रहा है। इन तीनों के नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में भी शामिल थे। चूंकि, पार्टी ने आदिवासी चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया है। इसलिए डिप्टी सीएम के पद के लिए विजय शर्मा और ओपी चौधरी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। मंत्री पद के ये हैं प्रबल दावेदार कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 13 मंत्री शपथ ले सकते हैं। रायपुर संभाग से बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और अजय चंद्राकर को मंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। तीनों ही पहले भी मंत्री रह चुके हैं और लंबे समय से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भी हैं। दुर्ग संभाग से विजय शर्मा व दयालदास बघेल को मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है। विजय शर्मा ने कवर्धा सीट पर कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर को 40 हजार से अधिक के वोटों से हराया है। अनुसूचित जाति वर्ग से पूर्व में मंत्री रहे दयालदास बघेल को भी मंत्री पद मिल सकता है। बिलासपुर संभाग से पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और धर्मजीत का नाम चर्चा में है। इनमें से भी कोई मंत्री हो सकता है। सरगुजा संभाग से पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और गोमती साय का नामा चर्चा में है। बस्तर संभाग से केदार कश्यप, लता उसेंडी और विक्रम उसेंडी मंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं।

Modi Ki Guarantee: Will give 2 years bonus in the accounts of farmers...! First promise of election announcement fulfilled
Raipur

Modi Ki Guarantee : कृषकों के खाते में 2 साल का बोनस देंगे…! चुनाव घोषणा का पहला वादा पूरा

रायपुर, 10 दिसंबर। Modi Ki Guarantee : छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चुने जाने पर विष्णुदेव साय ने कहा “…मुख्यमंत्री के नाते हमारी प्राथमिकता होगी कि हम लोगों ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया ‘मोदी की गारंटी’, उसके तहत जनता से जो भी वादे किए गए हैं उन्हें पूरे किए जाएंगे… सबसे पहला काम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकान की स्वीकृति करना होगा। 25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिवस है, उस दिन राज्य के सभी कृषकों के खाते में 2 साल का बोनस दिया जाएगा।” बता दें कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का तय हो चुका है। कुनकुरी विधायक विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में आज उनके नाम पर सहमति बन गई है और फिर उनके नाम का ऐलान भी कर दिया गया।मुख्यमंत्री के तौर पर चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय की पहली प्रतिक्रया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वह सीएम के तौर पर सबके विश्वास में खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। 18 लाख घरो को मंजूरी दिलाना उनका पहला काम होगा। इसके अलावा उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ को प्रदेश में पूरी तरह लागू करने की बात कही है। भाजपा के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय (Modi Ki Guarantee) ने कुनकुरी से कांग्रेस के यूडी मिंज को इस बार 25 हजार से ज्यादा वोटों से परास्त किया है। विष्णुदेव साय तीन बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं। संगठन में भी उन्हें बड़ा पद मिल चुका है। वह दो बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।

CM VISHNU DEV: Big breaking...Vishnudev Sai government took a big decision...! see here
Raipur

CM Vishnudev Sai : सीएम बनते ही विष्णुदेव साय ने की पहली घोषणा…! आगे क्या कहा सुनिए VIDEO

रायपुर, 10 दिसंबर। CM Vishnudev Sai : छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनते ही विष्णुदेव साय ने पहली घोषणा की। उसके बाद विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का आभार, सभी विधायकों को भी धन्यवाद। छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला काम क्या करेंगे इस सवाल के जवाब में साय ने कहा कि मोदी जी की सभी गारंटियों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम 18 लाख लोगों को आवास देने का काम किया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना बीजेपी सरकार की प्रमुखता है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र किया था। रमन सिंह ने रखा था प्रस्ताव छत्तीसगढ़ के सीएम के रूप में विष्णुदेव साय के नाम का प्रस्ताव रमन सिंह ने रखा था। रमन सिंह ने प्रस्ताव का समर्थन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया। साय इस बार कुनकरी विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट तीन दिसंबर को घोषित किया गया था। बीजेपी को 54 सीटें मिली थीं वहीं, कांग्रेस को 35 सीटों पर जीत मिली थी। सीएम के रेस में कई नाम थे लेकिन विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर सहमति बनी। बता दें कि विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) संघ के करीबी नेताओं में से एक हैं। उन्हें रमन सिंह का भी करीबी माना जाता है।