CM VISHNU DEV: Big breaking...Vishnudev Sai government took a big decision...! see hereCM VISHNU DEV
Spread the love

रायपुर, 10 दिसंबर। CM Vishnudev Sai : छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनते ही विष्णुदेव साय ने पहली घोषणा की। उसके बाद विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का आभार, सभी विधायकों को भी धन्यवाद।

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला काम क्या करेंगे इस सवाल के जवाब में साय ने कहा कि मोदी जी की सभी गारंटियों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम 18 लाख लोगों को आवास देने का काम किया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना बीजेपी सरकार की प्रमुखता है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र किया था।

रमन सिंह ने रखा था प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ के सीएम के रूप में विष्णुदेव साय के नाम का प्रस्ताव रमन सिंह ने रखा था। रमन सिंह ने प्रस्ताव का समर्थन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया। साय इस बार कुनकरी विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

राज्य में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट तीन दिसंबर को घोषित किया गया था। बीजेपी को 54 सीटें मिली थीं वहीं, कांग्रेस को 35 सीटों पर जीत मिली थी। सीएम के रेस में कई नाम थे लेकिन विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर सहमति बनी। बता दें कि विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) संघ के करीबी नेताओं में से एक हैं। उन्हें रमन सिंह का भी करीबी माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *