Raipur

ACCIDENT BREAKING: 3 including parents of IPS officer died on the spot in car accident...watch painful VIDEO
Raipur

ACCIDENT BREAKING : कार हादसे में IPS ऑफिसर के पेरेंट्स समेत 3 की मौके पर ही मौत…देखिए दर्दनाक VIDEO

दुर्ग, 28 नवंबर। ACCIDENT BREAKING : जिले के जामुल थाना क्षेत्र में जामुल अहिवारा मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, हाईवा ने स्विफ्ट कार सवार तीन लोगों को ठोकर मारी, जिससे कार में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में स्मृति नगर भिलाई निवासी 67 वर्षीय पी वेंकट रत्नम, 60 वर्षीय पत्नी श्यान्ति और श्यान्ति की बुजुर्ग माता की मौत हुई है। तीनों के शव को भिलाई के लाल बहादुर सुपेला अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया। वहीं हाईवा टिप्पर को जामुल पुलिस ने जब्त कर लिया है। ड्राइवर फरार है. यह घटना तब हुई जब तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से अपने घर स्मृति नगर भिलाई लौट रहे थे। बताया जा रहा कि बुजुर्ग दंपती की बेटी पीडी नित्या जम्मू कश्मीर में IPS ऑफिसर (ACCIDENT BREAKING) हैं। बेटा मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं।

CG Weather News: The mood of the weather changed in the capital...! This area is in dense fog...see back to back VIDEO
Raipur

CG Weather News : राजधानी में बदला मौसम का मिजाज…! घने कोहरे में है यह इलाका…देखें बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 28 नवंबर। CG Weather News : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल रहा है। आज कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। राजधानी में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम में बदलाव के कारण बारिश होगी और इसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विज्ञान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा में नमी बढ़ने से कोहरा बढ़ रहा है, जैसे ही बादल हटेंगे, ठंड बढ़ने लगेगी। वहीं आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 28 और 29 नवंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। आईएमडी द्वारा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्यों में 29 नवंबर तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर (CG Weather News) जाएगा. 30 नवंबर तक निकोबार द्वीप समूह में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

CG Election: Congress government is being formed in all five states...! CM Baghel's big statement after returning from Telangana...listen to VODEO
Raipur

CG Election : पांचों राज्यों में बन रही कांग्रेस की सरकार…! तेलंगाना से लौटकर CM बघेल का बड़ा बयान…सुनिए VODEO

रायपुर, 28 नवंबर। CG Election : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने भाजपा के दावे और ऑपरेशन लोटस की चर्चाओं पर कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी तरह की कोई संभावना भाजपा के लिए नहीं है। जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी तब भी भाजपा 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गई तो अब कहां से आ जाएगी। भूपेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीन दिसंबर तक अपने कार्यकर्ताओं को ढांढस बनाने के लिए कह रहे हैं। ठीक भी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा है भी क्या? जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं।  पार्टियां कर रहीं जीत का दावा गौरतलब है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकार बनाने का दावा कर रही है। चुनाव से पहले भी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने जीता का दावा ठोका। भूपेश भी इस दौरान अपनी जीत को लेकर काफी आश्वसत नजर आ रहे हैं। आगामी तीन दिसंबर को फैसला होगा कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य चार राज्यों में किसकी सरकार बनेगी। चुनावी माहौल में दिग्गजों को भावी विधायकों की खरीद-फरोख्त की चिंता भी सता रही है। पार्टियों को आंतरिक सर्वे में जिस तरह की रिपोर्ट मिल रही है, उससे वे बहुमत के आसपास पहुंच रही हैं। यानी जिस भी पार्टी के सामने बहुमत के लिए इक्का-दुक्का विधायक की कमी रहेगी, वह खरीद-फरोख्त का खेल कर सकती है। सत्ता के लिए जीतनी होंगी 46 सीटें छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं। अत: पार्टी को जीतने के लिए 46 सीटें जीतनी होगी। प्रदेश में अभी तक कोई पोल नहीं आए हैं मगर मतदाताओं के रूझान के आधार पर कड़े मुकाबले की चर्चा हो रही है। हालांकि, पार्टियों का अपना- अपना दावा भी सामने आ रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बीच सीटों के (CG Election) क्या समीकरण बनते हैं। 

Naxalite's Kartut: Big news from Dantewada...! Naxalites set Bhansi asphalt plant on fire...see back to back VIDEO
Raipur

Naxali ki Kartut : दंतेवाड़ा से बड़ी खबर…! नक्सलियों ने भांसी डामर प्लांट को किया आग के हवाले…देखें बैक टू बैक VIDEO

दंतेवाड़ा, 27 नवंबर। Naxali ki Kartut : नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां रात के अंधेरे में बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने भांसी डामर प्लांट को आग के हवाले कर दिया। जिसमें प्लांट के साथ-साथ 14 वाहन भी जलकर राख हो गए। इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है। यह मामला भांसी थाना क्षेत्र का है। भांसी डामर प्लांट में देर रात पचास से अधिक नक्सली पहुंचे और आगजनी की। इस दौरान नक्सलियों ने डामर प्लांट को साथ- साथ 4 हाईवा, 2 शिफ्टर, 2 पानी टंकी, 1 मिक्सर मशीन, 1 एजाक्स, 1 पिकअप, 3 हाइड्रा और एक डीजल गाड़ी को आग के हवाले किया। वहीं आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली पहाड़ की ओर भाग (Naxali ki Kartut) निकले।

Mahadev Betting App Case: New twist…! Cash courier said - did not deliver 'cash' to any politician...does not understand English...forced to sign...listen
Raipur

Mahadev Betting App Case : नया मोड़…! कैश कूरियर बोले- किसी राजनेताओं को नहीं पहुंचाई ‘नकदी’…अंग्रेजी समझ नहीं आती…हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया…सुने

रायपुर, 26 नवंबर। Mahadev Betting App Case : महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में नया मोड़ आ गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाने वाला शख्स अब अपने बयान से पलट गया है। असीम दास का दावा है कि उसने किसी राजनेताओं को कोई नकदी नहीं पहुंचाई है। उसे फंसाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ED ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण से चार दिन पहले 3 नवंबर को असीम दास नाम के शख्स को 5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। ED ने कहा कि महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटरों ने CM बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए थे। हस्ताक्षर के लिए किया मजबूर : असीम दास चुनाव के बाद असीम दास ने ऐसे किसी भी आरोपों से इनकार कर दिया है। जेल से ED के निदेशक को लिखे लेटर में दास ने कहा कि “उसे फंसाया जा रहा है। अधिकारियों ने उसे अंग्रेजी में लिखे एक बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया, जबकि वह अंग्रेजी नहीं समझता है।” वकील अल्वी ने कहा कि उन्होंने अदालत से पत्र को केस रिकॉर्ड के हिस्से के रूप में स्वीकार करने का आग्रह किया। दास ने अपने पत्र में कहा कि बचपन के दोस्त शुभम सोनी द्वारा बुलाए जाने के बाद वह इस साल अक्टूबर में 2 बार दुबई गए थे।उन्होंने कहा, यात्राओं की व्यवस्था सोनी ने की थी। वहीं, ईडी के अनुसार, सोनी इस मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है। सड़क पर गाड़ी में किसी ने रखा कैश से भरा बैग : वकील अल्वी ने कहा कि असीम दास ने अपने पत्र में कहा कि शुभम सोनी छत्तीसगढ़ में एक कारोबार शुरू करना चाहता था और उसने दास को इसके लिए कैश की व्यवस्था करने का वादा किया। साथ ही उसके लिए काम करने को कहा। जिस दिन उसे गिरफ्तार किया गया, उस दिन दास को रायपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग में खड़ी एक कार लेने और रायपुर में वीआईपी रोड पर एक होटल में चेक-इन करने के लिए कहा गया था। बाद में उन्हें सड़क पर गाड़ी पार्क करने के लिए कहा गया, जहां एक व्यक्ति ने कैश से भरा बैग कार में रखा और चला गया। अल्वी ने कहा कि असीम दास ने पत्र में दावा किया था कि मुझे फोन पर अपने होटल के कमरे में वापस जाने के लिए कहा गया और कुछ देर बाद ईडी के अधिकारी मेरे कमरे में आए और मुझे अपने साथ ले गए। दास ने कहा कि बाद में मुझे एहसास हुआ कि मुझे फंसाया जा रहा है। मैंने कभी भी किसी राजनीतिक नेता या कार्यकर्ता (Mahadev Betting App Case) को पैसे या कोई अन्य सहायता नहीं दी है।

Sex Racket Exposed: Prostitution busted in Janjgir-Champa...3 women-2 men along with objectionable material recovered
Raipur

Sex Racket Exposed : जांजगीर-चांपा में देह व्यापार का पर्दाफाश…3 महिला-2 पुरुष और साथ में आपत्तिजनक सामग्री बरामद

जांजगीर चांपा, 26 नवंबर। Sex Racket Exposed : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। चांपा एसडीओपी की अगुवाई में पुलिस ने शिवरीनारायण मेला ग्राउंड के पास एक मकान में दबिश दी और वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालिका के साथ तीन महिला और 2 पुरुष को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद (Sex Racket Exposed) किया है। पुलिस ने ईश्वर साहू सरसींवा सारंगढ़ और चूड़ामणि मानिकपुरी बरसेली बलौदाबाजार निवासी के खिलाफ धारा 3.4.5और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की।

Mahadev Betting App Case: New twist…! Cash courier said - did not deliver 'cash' to any politician...does not understand English...forced to sign...listen
Raipur

Term Ended List : बड़ी खबर…! अकादमी और पीठों में मनोनित अध्‍यक्ष व सदस्‍यों का कार्यकाल समाप्‍त…देखें जारी आदेश

रायपुर, 25 नवंबर। Term Ended List : छत्‍तीसगढ़ में विभिन्‍न अकादमी और पीठों में पदस्‍थ करीब दो दर्जन से ज्‍यादा लोगों की सरकारी कुर्सी चली गई है। नियुक्ति के 2 वर्ष पूरा होने के साथ ही उनका कार्यकाल समाप्‍त होने का आदेश जारी कर दिया गया है। संस्‍कृति एवं राजभाषा संचालनालय से जारी आदेश के अनुसार छत्‍तीसगढ़ संस्‍कृति परिषद के अधीन गठित विभिन्‍न अकादमी और पीठों में मनोनित अशासकीय अध्‍यक्ष व सदस्‍यों का 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है। इनमें साहित्‍य अकादमी के अध्‍यक्ष ईश्‍वर सिंह दोस्‍त, आदिवासी लोक कला अकादमी के अध्‍यक्ष नवल शुक्‍ल, कला अकादमी के अध्‍यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी, पदुमलाल पुन्‍नाला बक्‍शी पीठ के अध्‍यक्ष ललित वर्मा, श्रीकांत वर्मा पीठ के अध्‍यक्ष रामकुमार तिवारी सहित अन्‍य (Term Ended List) शामिल हैं।

Congress Leader Breaking: Big news...! Court notice against Congress leader Asif Memon...notice pasted outside the house also
Raipur

Congress Leader Breaking : बड़ी खबर…! कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के खिलाफ कोर्ट की नोटिस…घर के बाहर भी चस्पा नोटिस

रायपुर, 25 नवंबर। Congress Leader Breaking : धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार चल रहे कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया। कोर्ट परिसर में  नोटिस चस्पा करने के बाद शनिवार को आसिफ के  घर पर भी चस्पा होगी। कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज है। कोर्ट ने आसिफ मेमन को 3 जनवरी को हाजिर होने का आदेश दिया है ।आरोपी के खिलाफ पहले से ही गिरफ्तारी (Congress Leader Breaking) वारंट जारी है।

CG Assembly Elections: Big news...! MLA and EX Minister reach Election Commission...Demand to cancel CM Baghel's candidature...Listen to VIDEO
Raipur

CG Assembly Elections : बड़ी खबर…! निर्वाचन आयोग पहुंचे MLA और EX मंत्री…सीएम बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग…दोनों को सुने VIDEO

रायपुर, 24 नवंबर। CG Assembly Elections : भाजपा नेताओं के एक प्रतिन‍िधिमंडल ने आज राज्‍य की मुख्‍य निवार्चन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से मुलाकात कर पाटन सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग। भाजपा ने चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रचार करने की शिकायत की है। पाटन सीट से भाजपा प्रत्‍याशी विजय बघेल ने आरोप लगाया कि सीएम भूपेश ने 16 तारीख को भी अपना चुनाव प्रचार किया। इसकी जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्‍टर से भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सीईओ से मिलने पहुंचे भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, चुनाव समिति प्रमुख विजय मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ से बृजेश पांडेय और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी शामिल थे। भाजपा नेताओं ने बीजापुर कलेक्‍टर की भी आयोग से शिकायत की है। महेश गागड़ा ने बताया कि बीजापुर के कलेक्टर को भी मतगणना से पृथक करने की मांग की गई है। उन्‍होंने बताया कि लगातार कांग्रेस विधायक के संपर्क के रहे कलेक्टर। भाजपा में पूर्व में इस मामले में की गई शिकायतों के दस्तावेज सौंपा था, लेकिन इस मामले मे भ कोई कार्यावाही नहीं (CG Assembly Elections) की गई है।

BIG Fire Breaking: A massive fire broke out in the furniture factory...! Goods worth crores burnt to ashes...see back to back VIDEO
Raipur

BIG Fire Breaking : दुर्ग से बड़ी खबर…! फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग…करोड़ों का सामान जलकर खाक…देखें बैक टू बैक VIDEO

दुर्ग, 24 नवंबर। BIG Fire Breaking : भिलाई शंकर नगर छावनी की एक लकड़ी के फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। आग लगने से फर्नीचर से भरा हुआ दुकान जलकर खाक हो गया। वही आग बुझाने के लिए चार से पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लिया है। आग की सूचना पर जामुल थाना की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना देर रात 3 बजे की बताई जा रही हैं। आग जैसे ही लगी इलाके में अफरा तफरी मच गई। मोहल्ले के ही लोगों ने दमकल विभाग व फैक्ट्री के मालिक को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार, छावनी के संतोष फर्नीचर में देर रात करीब 3 बजे के आसपास भीषण आग लगी। आग में जलकर लगभग करोड़ों के लकड़ी जलकर खाक हो गई।आग पर काबू पाने के लिए दमकल के चार वाहन मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (BIG Fire Breaking) बताया जा रहा है। आगजनी की घटना का मुख्य कारण नहीं पता चल पाया है।