CG Assembly Elections: Big news...! MLA and EX Minister reach Election Commission...Demand to cancel CM Baghel's candidature...Listen to VIDEOCG Assembly Elections
Spread the love

रायपुर, 24 नवंबर। CG Assembly Elections : भाजपा नेताओं के एक प्रतिन‍िधिमंडल ने आज राज्‍य की मुख्‍य निवार्चन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से मुलाकात कर पाटन सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग।

भाजपा ने चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रचार करने की शिकायत की है। पाटन सीट से भाजपा प्रत्‍याशी विजय बघेल ने आरोप लगाया कि सीएम भूपेश ने 16 तारीख को भी अपना चुनाव प्रचार किया। इसकी जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्‍टर से भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

सीईओ से मिलने पहुंचे भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, चुनाव समिति प्रमुख विजय मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ से बृजेश पांडेय और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी शामिल थे। भाजपा नेताओं ने बीजापुर कलेक्‍टर की भी आयोग से शिकायत की है।

महेश गागड़ा ने बताया कि बीजापुर के कलेक्टर को भी मतगणना से पृथक करने की मांग की गई है। उन्‍होंने बताया कि लगातार कांग्रेस विधायक के संपर्क के रहे कलेक्टर। भाजपा में पूर्व में इस मामले में की गई शिकायतों के दस्तावेज सौंपा था, लेकिन इस मामले मे भ कोई कार्यावाही नहीं (CG Assembly Elections) की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *