Raipur

Officers Colony: Big news...! Fire broke out in a car parked in the bungalow of IAS Sudhakar Khalkho...see photos.
Raipur

Officers Colony : बड़ी खबर…! IAS सुधाकर खलखो के बंगले में खड़ी कार में लगी आग…देखें तस्वीरें

रायपुर, 22 नवंबर। Officers Colony : रायपुर के आफिसर्स काॅलोनी में आईएएस सुधाकर खलखो के बंगले में खड़ी कार में आग लग गयी। बताया जा रहा है जब तक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते, इतनी देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और बगल में खड़ी एक इनोवा कार भी इसकी चपेट में आकर जल गयी। उधर घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक ये घटना गंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के आफिसर्स कालोनी में मंगलवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आईएएस अफसर सुधाकर खलखो के बंगले में खड़ी कार में विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि टाटा नेक्सान ईवी कार को घर के लोग बिजली के बोर्ड से कनेक्टर कर चार्ज कर रहे थे। कार को चार्जिंग में लगाकर घर के लोग बाजार चले गये थे। इसी दौरान अचानक कार की बैटरी में ब्लास्ट (Officers Colony) हो गया और कार में आग लग गयी।

JHIRAM CASE DECISION: Big statement of CM Baghel.... Said- This is like opening the door of justice...!
Raipur

JHIRAM CASE DECISION : CM बघेल का बड़ा बयान….! कहा- यह न्याय का दरवाजा खोलने जैसा…!

रायपुर, 21 नवंबर। JHIRAM CASE DECISION : झीरम कांड जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि झीरम मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाजा खोलने जैसा है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में साल 2013 में हुए झीरम घाटी नक्सल अटैक मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की उस याचिका खारिज कर दिया है, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस हमले को लेकर बड़ी साजिश के एंगल से जांच कर रही थी। अब छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी जांच अब इस पर सीएम बघेल ने x पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि झीरम कांड पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का आज का फ़ैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाज़ा खोलने जैसा है। झीरम कांड दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था। इसमें हमने दिग्गज कांग्रेस नेताओं सहित 32 लोगों को खोया था। कहने को एनआईए ने इसकी जांच की, एक आयोग ने भी जांच की लेकिन इसके पीछे के वृहत राजनीतिक षडयंत्र की जांच किसी ने नहीं की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरु की तो एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था। आज रास्ता साफ़ हो गया है। अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी। किसने किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा था। सब साफ हो जाएगा। झीरम के शहीदों को एक बार फिर श्रद्धांजलि। कांग्रेस ने किया था एसआईटी का गठन बताते चले कि केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने एनआईए की याचिका को खारिज करते हुए छत्‍तीसगढ़ पुलिस को मामले की जांच की अनुमति दे दी है। बात दें कि राज्‍य में सत्‍ता बदलने के बाद कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इसके साथ ही राज्‍य पुलिस ने एनआईए से मामले के दस्‍तावेज देने का आग्रह किया था, लेकिन एनआईए ने दस्‍तावेज देने से इनकार करते हुए राज्‍य पुलिस की जांच के आदेश को कोर्ट में चुनौती दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट (JHIRAM CASE DECISION) के आदेश के बाद अब राज्‍य पुलिस इस मामले की जांच कर सकेगी।

Statement of Lakhma: I am a carpet spreader and a flag hoisting worker...! I have no greed to become a minister but better CM is Bhupesh Baghel... Listen what Lakhma said about TS Singhdev
Raipur

Statement of Lakhma : मैं दरी बिछाने वाला और झंडा उठाने वाला कार्यकर्ता…! मुझे मंत्री बनने का कोई लालच नहीं लेकिन बेहतर CM भूपेश बघेल…सुनिए टीएस सिंहदेव को लेकर लखमा क्या बोले

रायपुर, 21 नवंबर। Statement of Lakhma : टीएस सिंहदेव, दीपक बैज बड़े नेता, मैं दरी बिछाने वाला और झंडा उठाने वाला कार्यकर्ता। टीएस सिंहदेव और दीपक बैज की अपनी-अपनी राय, लेकिन मेरी राय में आगे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को होना चाहिए। भूपेश बघेल देश के सबसे बढ़िया मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने आदिवासियों को लिए बहुत काम किया। यह बात कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच मंत्री कवासी लखमा ने कही। प्रदेश में दुबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर मंत्री बनने के सवाल पर कवासी लखमा ने कहा कि मंत्री बनना कौन नहीं चाहता, मैं भी चाहता हूं, लेकिन ये हाईकमान तय करेगा। वो बोलेंगे तो मंत्री बनूंगा, दरी बिछाने को बोलेंगे, तो दरी बिछाऊंगा। कांग्रेस सरकार आने पर अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी पसंद, आदिवासियों और किसानों की पसंद भूपेश बघेल हैं। बाकी हाईकमान जो निर्णय ले। मुझे मंत्री बनने का कोई लालच नहीं, मैं आदिवासी से आता हूं, पर मेरी पसंद भूपेश बघेल हैं। टीएस सिंहदेव के अगला चुनाव नहीं लड़ने वाले बयान पर लखमा ने कहा कि मैं गरीब आदिवासी आदमी हूं। नेहरू परिवार जो बोलेगा, वो हम करेंगे। मुख्यमंत्री विधायक दल तय करता है। भूपेश बघेल 5 साल में छतीसगढ़ियां लोगों के दिल में बसे। भूपेश बघेल ने आदिवासियों के लिए खूब किया। मैं छोटा कार्यकर्ता हूं। बेहतर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं।छत्तीसगढ़ में 48 लाख लोगों के वोट नहीं देने पर लखमा ने कहा कि शहर में काम नहीं हुआ, इसके जिम्मेदार पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं। छत्तीसगढ़ में मोदी, अमित शाह ने कुछ नहीं किया। ED-IT भेजकर व्यापारी वर्ग को परेशान किया। व्यापारी परेशान हैं। आने वाले समय में हमारी सरकार बनेगी। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। बस्तर, सरगुजा में ज्यादा सीटें मिलेंगी। 6 हजार व्यापारियों को GST नोटिस भेजे जाने पर लखमा ने कहा कि शहर में ढंग से काम नहीं हुआ, इसलिए शहर में वोट नहीं पड़ा है। ये केंद्र का नियम है, कानून नहीं है। GST लगाकर व्यापारियों (Statement of Lakhma) को परेशान किया। व्यापारी अपने मेहनत से व्यापार कर रहा। हम मध्यप्रदेश में गए थे, वहां के व्यापारियों ने कांग्रेस को वोट दिया है। वहां भी अब सरकार बदलने जा रही है। व्यापार रहेगा तभी तो देश चलेगा।

Morning Consult Report: This name is surprising in the list of popular leaders...! see step by step
Raipur

Suspend Breaking : बड़ी खबर…! जिला अध्यक्ष समेत 3 नेताओं को किया निष्कासित

बस्तर, 20 नवबंर। Suspend Breaking : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में बगावत करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। पार्टी ने जगदलपुर में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ गतिविधियों में काम करने के आरोप में तीन कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई की है। जिसमें पूर्व महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष कमल झज्ज, विक्रम शर्मा और कुक्की झारी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी जतिन जयसवाल और स्थानीय संगठन के पदाधिकारी ने आला कमान से भीतरघातियों की शिकायत की थी। आला कमान के निर्देश पर जगदलपुर में शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने निष्कासन की कार्रवाई करते हुए 3 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। गौरतलब है कि पूर्व महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष कमल झज्ज ने डेढ़ वर्ष पहले अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था लेकिन पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। चुनाव के दौरान भी उन्हें मान मनोबल का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी किरण देव का प्रचार किया और इसी को आधार बनाकर कांग्रेस ने निष्कासन की कार्रवाई हुई है। इसके अलावा जगदलपुर में विक्रम शर्मा और कुक्की झारी (Suspend Breaking) पर भी पार्टी विरोधी गतिविधि करने पर निष्कासन की कार्रवाई की गई है।

Illicit Relationship: Young man killed for illicit relationship with sister-in-law, three accused arrested
Politics, Raipur

Illicit Relationship : भाभी से अवैध संबंध पर युवक को उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 20 नवबंर। Illicit Relationship : छठ पर्व के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आपसी रंजित के चलते आरोपियों ने युवक की गला रेतकर हत्या की है. यह मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है. हत्या की घटना में जिस आरोपी की संलिप्तता सामने आई है. वह पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात 9 बजे वार्ड 46 मिनीमाता नगर ख़ुर्शीपार निवासी (23 वर्षीय) विजय पासवान की हत्या हुई थी. पुलिस ने आरोपी भूषण साहू, जुगनू और सुमित गेंदले को गिरफ्तार लिया है. मृतक विजय रविवार को छठ पूजा के बाद घर लौटा था. इस दौरान आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. हादसे के बाद भाजपाइयों ने थाने का घेराव किया था.

Murder or Accident: Dead body of a teenager found on the roadside in NH, police engaged in investigation.
Politics, Raipur

Murder or Accident : एनएच में सड़क किनारे मिली किशोरी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर, 20 नवबंर। Murder or Accident : जिले में नेशनल हाईवे 343 में औराझरिया घाट के पास सड़क के किनारे एक किशोरी की लाश मिली है. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस को लाश के पास से मृतका का पर्स, मोबाइल और पैसा मिला है. फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई. यह हत्या या सड़क हादसा है पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Conflict Over Statement: BJP leader Kedar Gupta said- The public has decided the time for TS Singhdeo to be sad, Baba will not become the Chief Minister now.
Raipur

Conflict Over Statement : बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कहा- TS Singhdeo के दुखी होने का समय जनता ने कर दिया है तय, बाबा तो अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे

रायपुर, 20 नवबंर। Conflict Over Statement : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 होने के बाद परिणाम को लेकर राजनीतिक गलियारे में सियासत तेज है. राजनीतिक दल अपने-अपने जीत एक दावा कर रहे हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) के अगले चुनाव नहीं लड़ने की बात पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने बयान दिया है. टीएस सिंहदेव के दुखी होने का समय जनता ने तय कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर भी तंज कसा है. टीएस सिंह देव के सीएम नहीं बना तो चुनाव लड़ने का कोई औचित्य नहीं के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि टीएस सिंहदेव के दुखी होने का समय जनता ने तय कर दिया है. कांग्रेस की सरकार को जड़ समेत मतदाता छग से उखाड़ के फेंक रहे हैं. बाबा तो मुख्यमंत्री अब बनेंगे नहीं, बाबा कांग्रेस के अच्छे नेता रहे हैं. हम चाहेंगे कि नेता प्रतिपक्ष बनकर हमारे साथ रहे. भाजपा की सरकार बन रही हैं. अच्छा विपक्ष होगा तो काम करने मे आनंद आता हैं. कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर केदार गुप्ता ने कहा कि हमलोग तो देख रहे की कांग्रेस में कितना अंतर्कलह है. पार्टी कई टुकड़ों में बट चुकी है. मुझे लगता है कांग्रेस की समीक्षा ही छग का एक्जिट पोल है. जो बता रहा कि कांग्रेसी को जनता ने ठुकरा दिया है. ये आपस में भी लड़ हैं. इनका सर्वनाश, सत्यानाश तय हैं. बीजेपी विपक्ष में हैं लेकिन आजतक कोई गंभीर शिकायत नहीं आई. कुछ शिकायत आई तो आपस में बैठ के सुलझा लेंगे. कांग्रेस में तो चुनाव के बाद अभी परिणाम नहीं आए हैं सिर फुटव्वल हैं. 50 सीटों पर महिला के अधिक वोट पर कांग्रेस के बयान पर केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सबसे ज्यादा प्रताड़ित महिला और युवा रहे हैं. युवाओं को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा, नारियों के साथ लगातार सामुहिक बलात्कार की घटनाये हुई. महिलाएं तनाव में थी, गुस्से में थी,शराबबंदी का वादा किया था वो भी पूरा नहीं किया. बीजेपी ने कहा नारियों का सम्मान करेंगे, 12 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग करेंगे. इसलिए नारियों ने बीजेपी को बढ़-चढ़ कर वोट किया है. बीजेपी की सरकार बनेगी ये बात तय हैं.

PCC Chief: Who will become the Chief Minister? TS Singhdev's statement regarding the post of CM, PCC Chief Baij said - He is a great leader, his…
Raipur

PCC Chief : कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? CM पद को लेकर TS सिंहदेव का बयान, PCC चीफ बैज बोले- वो बड़े लीडर हैं, उनका…

रायपुर, 20 नवबंर। PCC Chief : TS बाबा के सीएम बनने के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है. बैज ने कहा, वो बयान हमारे वरिष्ठ नेता का व्यक्तिगत हैं. भाजपा को मुद्दा चाहिए, वो बड़े लीडर उनका सोचना कहना छत्तीसगढ़ के लिए मायने रखता है. ये उनका व्यक्तिगत बयान है. कांग्रेस की समीक्षा बैठक को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा दो दिनों तक समीक्षा हुई, प्रत्याशियों से चर्चा हुई. पार्टी ने बेहतर चुनाव लडा है. 2023 में कांग्रेस फिर से सरकार बना रही है. छत्तीसगढ़ में 75 प्लस सीटों पर जीत कर आएंगे. समीक्षा बैठक पर हुई शिकायतों को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, कुछ शिकायतें आई. कुछ प्रत्याशियों, जिलाध्यक्षों ने शिकायत की है. शिकायतों को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. शिकायतों का परीक्षण कराएंगे कुछ गलत होगा तो कार्रवाई होगी.

Final Voting Figures: Final voting figures released - see 18% less voting...women voted more...voting percentage reduced in many urban seats
Raipur

Final Voting Figures : मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी- देखें 18% कम वोटिंग हुई…महिलाओं ने किया ज्‍यादा मतदान…कई शहरी सीटों पर वोटिंग प्रतिशत हुआ कम

रायपुर, 18 नवबंर। Final Voting Figures : चुनाव आयोग ने आज छत्‍तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार कुल मतदान में भी पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्‍यादा मतदान किया है। कई शहरी सीटों पर वोटिंग प्रतिशत कम चुनाव आयोग के ऐप वोटर टर्नआउट के मुताबिक, दूसरे चरण में 70 सीटों पर 75.08 फीसदी वोटिंग हुई, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस साल यानी 2023 में 2018 के मुकाबले 18 फीसदी कम वोटिंग हुई। गौरतलब है कि 2018 में 76.88 फीसदी वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा मतदान खरसिया विधानसभा में हुआ जबकि सबसे कम मतदान रायपुर ग्रामीण विधानसभा में हुआ। पहले चरण में 78 फीसदी वोटिंग हुई। कई शहरी सीटों पर वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है, जिसमें रायपुर जिले के चार सीटें शामिल हैं। इस 4 जिलों में 60 फीसदी से कम वोट पड़े हैं। इसी तरह बिलासपुर विधानसभा में भी केवल 56.28 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं पूरे 70 में सबसे ज्यादा वोटिंग खरसिया विधानसभा में 86.54 फीसदी हुई है। इसके साथ कुरूद और सिहावा विधानसभा में 86-86 फीसदी वोटिंग हुई है। राज्‍य में हैं 2 करोड़ से अधिक वोटर्स राज्‍य में कुल 2 करोड़ 39 लाख 3 हजार 160 वोटर हैं। इनमें 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 543 पुरुष और 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 865 महिलाएं हैं। राज्‍य में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष और 78 लाख 12 हजार 631 महिलाएं शामिल हैं। ओवर ऑल वोटिंग के मामले में भी महिलाएं पुरुषों की तुलना में आगे रही हैं। महिलाओं ने किया ज्‍यादा मतदान आयोग की रिपोर्ट के अनुसार राज्‍य की 90 में से 51 सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्‍यादा मतदान किया है। ऐसे में इस बार महिलाएं जिसके पक्ष में मतदान की हैं सरकार उसकी ही बनेगी। बताते चलें कि इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने महिलाओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। दोनों दलों ने हर महीने कैश के साथ ही रसोई गैस पर सब्सिडी देने सहित कई घोषणां की है। भाजपा ने महिलाओं को सलाना 12 हजार रुपये देने का वादा (Final Voting Figures) किया है। इसके साथ ही गरीब परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। बीपीएल परिवारों में बच्‍ची के जन्‍म के साथ डेढ़ लाख रुपये का भी वादा किया है। सत्‍ता रुढ़ कांग्रेस ने रसोई गैस पर 500 रुपये सब्सिडी देने के साथ ही सभी विवाहित महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपये देने का वादा किया है। देखें चार्ट

Deputy CM TS Singhdev: There is no point in contesting further elections in case of not becoming CM...! Sensational statement of 'BABA'...listen VIDEO
Raipur

Deputy CM TS Singhdev : सीएम नहीं बनने की स्थिति में आगे चुनाव लड़ने का कोई औचित्य नहीं है…! ‘BABA’ का सनसनीखेज बयान…सुने VIDEO

अंबिकापुर, 18 नवबंर। Deputy CM TS Singhdev : उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अगला चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। उनका ये बयान ऐसे वक्त आया है जब हाल ही में राज्य में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं। अंबिकापुर में मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि, अगर मैं सीएम नहीं बना तो आगे चुनाव नहीं लड़ूंगा। ये मौका मेरे लिए आखिरी चुनाव है। मतदाता जो चाहेंगे वही होगा। अब विधायक बनकर नहीं रहना बल्कि बड़ी जिम्मेदारी से काम करना होगा। उधर, पाटन में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने उनके नेतृत्व में यहां चुनाव लड़ा है. हालांकि, मुख्यमंत्री चुनने के मामले पर उन्होंने विधायक दल और आलाकमान के फैसला पर किए जाने की बात कही। गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर दो चरण में चुनाव बीते कल खत्म हो गए हैं। अब सभी को इंतजार 3 दिसंबर मतगणना के दिन का है। चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री (Deputy CM TS Singhdev) पद को लेकर एक बार फिर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है।