Raipur

Diwali Festival: Another master stroke of CM Baghel...! Announcement of giving Rs 15,000 annually to every woman... know the details here
Raipur

Diwali Festival : CM बघेल का एक और मास्टर स्ट्रोक…! प्रत्येक महिलाओं को सालाना 15 हजार देने का एलान…यहां जाने विस्तार

रायपुर, 12 नवंबर। Diwali Festival : चुनावी समर के बीच आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दूसरी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट कर इस खुशी को दोगुना कर दिया। दरअसल, सीएम ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश (Diwali Festival) की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत 15000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएँगे।

Diwali Fest Fire: Big news from Korba...! A massive fire broke out in the service center of the showroom...everything was burnt to ashes, see VIDEO
Raipur

Diwali Fest Fire : कोरबा से आई बड़ी खबर…! शोरुम के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग…सबकुछ जलकर हुआ खाक देखें VIDEO

कोरबा, 12 नवंबर। Diwali Fest Fire : टाटा शोरुम के सर्विस सेंटर में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते दो कार जलकर खाक हो गई। यह घटना सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर में संचालित टाटा शोरुम के सर्विस सेंटर की है। आग कैसे और क्यों लगी, इस बात का पता नहीं चल सका है। सर्विस सेंटर में आग लगते ही अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुटी। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया (Diwali Fest Fire) गया। देखें वीडियो

Diwali Festival: CM Baghel's daughter and daughter-in-law made Rangoli of paddy...congratulated the people of the state
Raipur

Diwali Festival : CM बघेल की बेटी और बहु ने बनाई धान की रंगोली…प्रदेशवासियों को दी बधाई

रायपुर, 12 नवंबर। Diwali Festival : दीपावली पर्व को लेकर हर ओर धूम है। सभी लोग अपने घर को लाइट और रंगोली से सजा रहे हैं। इस उत्सव के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में भी साज सजा हुई है। उनके भिलाई निवास में बेटी और बहु ने धान से रंगोली बनाई। जिसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट किया है और प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई दी है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है, आज भिलाई निवास में बेटी और बहु ने धान से बहुत ही प्यारी रंगोली बनाई। हमारे छत्तीसगढ़ में धान और दिवाली का विशेष संबंध होता है, प्रथम दिवस चिरई चुगनी लगाकर इसकी शुरुआत होती। इस समय धान की भी कटाई होती है, जिसे बेचकर किसान, मजदूर और गरीब दिवाली मनाते हैं। नई-नई वस्तुएं खरीदते हैं. आप सभी प्रदेशवासियों को ख़ुशी, रोशनी और उत्साह के पावन पर्व दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

BJP MLA PC: BJP MLA Brijmohan gave an open challenge to CM Baghel…said – Bhupesh should decide the seat…I will defeat him.
Raipur

BJP MLA PC : BJP MLA बृजमोहन ने दी CM बघेल को खुली चुनौती…बोले- सीट भूपेश तय कर लें…हरा कर दिखाऊंगा

रायपुर, 11 नवंबर। BJP MLA PC : वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोलते हुए उनको आरोपों के कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को लूटने वाले आर्थिक अपराधियों के वे हिस्सेदार हैं। ईडी की टिप्पणी भी यही इशारा करती है। बृजमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बृजमोहन ने हार से बचने के लिए यह नाटक किया है तो मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देता हूं कि स्थान वे तय कर ले, जहां से वे चुनाव लड़ना चाहते हैं, मैं उनसे मुकाबला करने के लिए तैयार हूं । उन्होंने कहा बृजमोहन सत्ता के अहंकार में नहीं, लोगों के दिलों में जीता है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुझ पर जनसंपर्क के दौरान महापौर के निर्वाचन क्षेत्र अब्दुल रऊफ वार्ड में पठान ड्रेस पहने लोगों ने हमला किया। मेरे सुरक्षा कर्मियों ने मुझे पीछे खींच लिया तो बड़ी दुर्घटना नहीं हो पाई। बृजमोहन ने कहा मैं सात बार का विधायक हूं। एक जनप्रतिनिधि हूं। परंतु इस हमले के बाद मुख्यमंत्री की जो प्रतिक्रिया आई वह बेहद हैरान करने वाली गैर जिम्मेदाराना थी। अपराधियों के लिए दो शब्द बोलने की बजाय उन्होंने मुझ पर ही अपशब्दों का प्रयोग कर दिया और अपराधियों को संरक्षण देने खड़े हो गए। भूपेश बघेल का काम ही यही है। वे हर अपराधी की पैरोकारी करने खड़े हो जाते हैं। यह मेरा ही अपमान नहीं, रायपुर की उस जनता का अपमान है जिसने पिछले 35 सालों से मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। मुख्यमंत्री को अपने शब्दों के लिए रायपुर की जनता से माफी मांगनी चाहिए। वरना मैं मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को केरल और पश्चिम बंगाल की तरह बनाना चाहते है। बृजमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री पैसाखोर हो गए हैं। जो उन्हें अपनी काली कमाई का हिस्सा देता है, उसके साथ में हमेशा खड़े नजर आते हैं, उनका बचाव करते नजर आते हैं। इतने आरोप लगने के बाद भी अपने उन टट्टुओं जिन पर जग्गी हत्याकांड के आरोप लगे हैं, उन्हें भरपूर संरक्षण मुख्यमंत्री दे रहे हैं। लगता है अपनी पूरी सत्ता ही उन्हें सौंप दी है। बृजमोहन ने कहा कि आपने कई प्रकार के ठेके का जिक्र सुना होगा परंतु अब कांग्रेस पार्टी चुनाव भी ठेके पर दे रही है। ऐसा ही ठेका रायपुर दक्षिण विधानसभा में दिया गया है। जहां पर जोर जबरदस्ती का खेल खेला जा रहा है। लोगों को 17 तारीख चुनाव के बाद देख लेने की धमकी दी जा रही है। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अब यह समझ लेना चाहिए कि अब अगर हमारे किसी कार्यकर्ता को धमकाया गया तो पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो हम अपनी कार्रवाई करने बाध्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस प्रकार की भाषा का मेरे विरुद्ध उपयोग कर रहे हैं उससे मैं बहुत आहत हूं और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करूंगा। मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराऊंगा। साथ ही चुनाव आयोग से यह अपील भी करूंगा कि अगले 5 दिनों तक मुख्यमंत्री के ऐसे भाषण पर रोक लगाये। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दीपावली त्योहार को देखते हुए हमने संयम रखा और मुझे तो ये लगता है कि प्लानिंग करके ही दीपावली त्योहार पर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया था ताकि छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को अशांत करके चुनाव को प्रभावित किया जा सके। एक तरह से ये कांग्रेस की हार की खीज को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ की जनता घोटालेबाज कांग्रेस को पहचान चुकी है। शराब घोटाला , रेत में घोटाला , डी एम एफ में घोटाला , गोठान, गोबर और कोयला में घोटाला , पीएससी में घोटाला जनता के सामने इनका असली चेहरा आ चुका हैं। छत्तीसगढ़ से इनकी विदाई तय हो गई हैं। प्रेस वार्ता में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता व विधि विभाग सह संयोजक बृजेश पांडेय भी उपस्थित थे

CG Election 2023: Problems increased for Jashpur BJP candidate Raimuni Bhagat, Election Commission issued notice on violation of code of conduct.
Raipur

CG Election 2023 : जशपुर के भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता के उल्लंघन पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिस

जशपुर नगर, 10 नवंबर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया हैम वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रचार में जुटी हुई है। इसी बीच रिटर्निंग आफिसर ने जशपुर से बीजेपी प्रत्याशी रायमुनी भगत को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में जवाब तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए बीजेपी प्रत्याशी रायमुनी भगत ने चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए वाहन और ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति के लिए आवेदन प्रस्तुत किय था। जिसके बाद उन्हें प्रशासन ने इसकी अनुमति दी थी। लेकिन रायमुनी ने इसके अलावा नुक्कड़ नाटक (सांस्कृतिक कार्यक्रम) आयोजित किया। जिसके लिए उन्होंने अनुमति नहीं ली थी। इसके बाद आयोग ने आदर्श आचार संहिता के दौरान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए रायमुनी को तत्काल जवाब प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है। निर्वाचन आयोग ने समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने की दशा में बीजेपी प्रत्याशी रायमुनी के खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही करने की बात कही है, जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार होगी.

District Badar: Two more miscreants District Badar, Collector took action on the report of SP..
Raipur

District Badar : दो और बदमाश जिला बदर, कलेक्टर ने एसपी की प्रतिवेदन पर की कार्यवाही..

बिलासपुर, 10 नवंबर। District Badar : चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आचार संहिता दौरान अब तक छह बदमाश को जिला बदर और दो के ऊपर रासुका के तहत हुई थी कार्यवाही। कई अन्य के ऊपर कार्यवाही प्रक्रिया में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने बदमाशों पर हो रही लगातार कार्यवाही हो रही हैं। आचार संहिता दौरान चार अन्य बदमाश को जिला बदर और दो के ऊपर रासुका के तहत कार्यवाही की गई थी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर अवनीश शरण ने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की प्रतिवेदन पर जिले के आदतन अपराधी नूतन लहरे उर्फ गुड्डा पिता अशोक लहरे उम्र 27 वर्ष बोहारडीह थाना पचपेड़ी और कृष्णा चौहान पिता गणेश चौहान उम्र 30 वर्ष चंदूवाभाटा निराला नगर थाना तारबहार को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। पुलिस द्वारा दर्जनों अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर ऑफिस में भेजा गया है, जो प्रक्रिया में हैं। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-3 एवं 5 के तहत् दाण्डिक प्रकरणों में पारित आदेश दिनांक 09/11/2023 अनुसार यह आदेश दिया है कि 24 घंटे के अन्दर जिला- बिलासपुर तथा समीपवर्ती राजस्व जिला कोरबा जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलौदा बाजार जिले क्षेत्र से छह माह की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। इन सभी को इस आदेश का तुरन्त पालन करने और पालन न करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए हैं। इन बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई अपराध में चालान और कार्यवाहियां हुई है। नूतन लहरे के खिलाफ वर्ष 2017 से लेकर मारपीट, गाली गलौज, गुंडागर्दी व आबकारी के कुल सात अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पंजीबद्ध है। कृष्णा चौहान के खिलाफ 2018 से लगातार मारपीट, गाली गलौज, गुंडागर्दी, जान से मारने की धमकी देने व वसूली जैसे गंभीर अपराध घटित कर आमजन को आतंकित करने एवं उनके मध्य भय उत्पन्न करने में संलिप्त है। उसके विरुद्ध कल 12 अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां हुई है।

JHIRAM CASE DECISION: Big statement of CM Baghel.... Said- This is like opening the door of justice...!
Raipur

Chhattisgarh Assembly Election-2023: बृजमोहन अग्रवाल से डर कर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिपे थे, सीएम भूपेश ने ऐसा क्यों कहा…

रायपुर, 10 नवंबर। Chhattisgarh Assembly Election-2023: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और पार्टी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल पर कल शाम हमले की खबर से सनसनी फैल गई थी। इसके बाद बृजमोहन के समर्थकों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह समेत कई बड़े नेता थाने पहुंच गए थे। बृजमोह ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर पर बड़ा आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई थी। मीडिया ने इस पर सीएम भूपेश बघेल से सवाल दागा। भूपेश ने कहा…यह प्रायोजित मामला है, बृजमोहन पर भला कौन हमला कर सकता है। उन्होंने कहा आपलोगों के याद होगा, नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के समय नरेंद्र मोदी पर्यवेक्षक बनकर रायपुर आए थे। बृजमोहन समर्थकों के उपद्रव से डर कर नरेंद्र मोदी को टेबल के नीचे छिपना पड़ा था।

CM Baghel: Will CM's chair bring victory? CM Baghel's attack on Home Minister Amit Shah's statement, said- OP is Aman Singh's favorite and Aman Adani's special, that is why he is emphasizing
Raipur

CM Baghel : जीत दिलाएगी CM की कुर्सी? गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर CM बघेल का हमला, कहा- OP अमन सिंह के प्रिय और अमन अडानी के खास, इसलिए लगा रहे जोर

रायपुर, 10 नवंबर। CM Baghel : चुनावी प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने ओपी चौधरी और विष्णुदेव साय को बड़ा आदमी बनाउंगा कहा था। जिस पर सीएम बघेल का पलटवार सामने आया है. भूपेश बघेल ने कहा, उनको दिलाने की क्या जरूरत है। उनको वैसे भी दिल्ली में बड़ा पद दिलवा सकते हैं. वैसे भी खरसिया के लोग नकार दिए हैं, रायगढ़ के लोग भी नकार देंगे। भूपेश बघेल ने आगे कहा, वो अमन सिंह जी के प्रिय हैं और जो अमन सिंह है वह अडानी के खासम-खास हैं। अडानी जी की बात को ना तो नंबर वन टाल सकते हैं ना नंबर 2. इसलिए जोर लगा रहे हैं, ताकि यह लोग आए तो वह अपने मित्र का लाभ ले पाएं, इस क्रोनोलॉजी को समझिए आप। रायगढ़ अमित शाह ने कही ये बात रायगढ़ में अमित शाह ने चुनावी प्रचार के दौरान कहा, ओपी चौधरी को एक बार विधायक बनाओ, उसे बड़ा आदमी बनाने की ज़िम्मेदारी मेरी है’। कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने की स्थिति में ओपी चौधरी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हो सकते हैं।

GST TEAM: GST team took major action... Goods worth Rs 45 lakh seized from three trucks, fine of more than Rs 48 lakh imposed.
Politics, Raipur

GST TEAM : जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की…तीन ट्रकों से 45 लाख का सामान जब्त, 48 लाख से अधिक का लगा जुर्माना

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 10 नवंबर। GST TEAM : जिले में जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन ट्रकों से भारी मात्रा में तम्बाकू और गुटखा जब्त किया गया है। जब्त तम्बाकू और गुटखे की कीमत 45 लाख रुपये से अधिक है. जब्त माल का बिल और ईवे बिल नहीं होने के कारण 48 लाख 45 हजार 322 रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। तीन ट्रकों में राज निवास ब्रांड का पान मसाला दिल्ली से बैंगलोर (कर्नाटक) ले जाया जा रहा था। तीनों ट्रक में जब्त माल के आधार पर जुर्माना लगाया गया. पहले ट्रक में जब्त माल के आधार पर लगभग 16 लाख 17 हजार 18 रुपये का जुर्माना, दूसरे ट्रक में 16 लाख 14 हजार 152 रुपये का और तीसरे ट्रक में 16 लाख 14 हजार 152 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। बता दें कि बीते दिनों गौरेला थाना अंतर्गत छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा में कबीर चबूतरा बेरियर में FST और जिला प्रशासन ने चुनाव की चेकिंग के दौरान ट्रकों को रुकवा कर सघन जांच की गई। जांच के दौरान इसमें रखे हुए सामन तंबाकू और गुटखे के दस्तावेजों में कमी थी और साथ ही इसमें ईवे बिल नहीं होने के कारण संदिग्ध प्रतीत हुआ और बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी का अंदेशा हुआ। गौरेला थाना प्रभारी ने बताया कि FST की टीम ने तीनों ट्रक को जब्त कर GST टीम को सुपुर्द कर दिया था। सारी जांच के बाद राज निवास गुटखा कंपनी जो कि दिल्ली की बताई जा रही है उसके खिलाफ लगभग 48 लाख से अधिक की राशि का जुर्माना लगाया गया।

MLA Controversy: LIVE VIDEO of attack on Brijmohan Aggarwal surfaced...CM said - the incident of attack is sponsored...see back to back
Raipur

MLA Controversy : बृजमोहन अग्रवाल पर हमले का LIVE VIDEO आया सामने…CM बोले- हमले की घटना प्रायोजित है…देखें बैक टू बैक

रायपुर, 10 नवंबर। MLA Controversy : रायपुर बीजेपी के कद्दावर नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल बैजनाथ पारा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां कुछ लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हमला कर दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने महापौर एजाज ढेबर और भाई अनवर ढेबर के लोग पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। घटना के बाद गुस्सायें भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गये है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक कोतवाली थाना पहुंचे और घेराव कर दिया। भाजपा के बड़े नेता राजेश मूणत और पुरंदर मिश्रा पहले से ही थाने में पहुंच थे। वही अब बृजमोहन अग्रवाल का साथ देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी कोतवाली थाना पहुंच गए है। नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बताया जा रहा है कि कोतवाली में इस वक्त हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी, सभी लोग कोतवाली में बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे। सीएम भूपेश ने कहा कि ‘बृजमोहन पर कौन हमला कर सकता है, बृजमोहन वो आदमी है जिससे डरकर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे’। नरेंद्र मोदी उस समय पर्यवेक्षक बनकर आए थे। बृजमोहन अग्रवाल ( MLA Controversy) से सब डरते हैं। उनपर हमले कि घटना प्रायोजित है।