Raipur

CG BLAST BREAKING: IED blast...Naxalites did the first blast in the voting center...News of soldier getting injured
Raipur

Big Blast Breaking : अंबिकापुर से इस बड़ी खबर…! स्कूल में स्काई बैलून में ब्लास्ट…मौके पर कलेक्टर और SP

अंबिकापुर 12 अक्टूबर। Big Blast Breaking :अंबिकापुर से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां शहर के विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल परिसर में स्काई बैलून में गैस भरने के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद बैलून में भी विस्फोट हो गया, जिससे आसपास मौजूद 33 से अधिक छात्र चपेट में आकर झूलस गये। सभी बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंबिकापुर कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि घटना में करीब 33 बच्चे घायल हुए है, सभी को सामान्य चोटे आई है, सभी की हालत स्थित है। जानकारी के मुताबिक घटना अंबिकापुर के विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल परिसर में आज दोपहर घटित हुआ। बताया जा रहा है कि हिंदू युवा एकता मंच के द्वारा स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी की जा रही थी। इसी के तहत स्कूल परिसर में स्काई बैलून में गैंस भरवारा जा रहा था। स्काई बैलून में गैस भरवाने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान आसपास स्कूली बच्चे मौजूद थे। जिससे घटना के दौरान करीब 33 बच्चे इस विस्फोट की चपेट में आ गये। घटना के तुरंत बाद सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। उधर घटना की जानकारी होते ही कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होने घटना की जानकारी लेने के साथ घायल बच्चों का हाल जाना। कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि घटना में करीब 33 बच्चों को सामान्य चोट आई है, सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति बिल्कुल सही है। घटना कैसे हुआ, स्कूल परिसर में एयर बैलून में गैंस भरने का काम क्यों किया जा रहा था, इन सब बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया गया है।

Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaints
Raipur

CG Election : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक कुछ देर में…पहले चरण की इन 20 सीटों को प्राथमिकता…डेंजर जोन में शामिल है ये MLAS

रायपुर, 12 अक्टूबर। CG Election : दिल्ली मे कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी और पहले चरण की इन्हीं सीटों को प्राथमिकता दी जाएगी। सूत्रों की माने तो पहले चरण की 20 में से 19 सीटों पर है कांग्रेस के विधायक में से आठ विधायकों की कट सकती है टिकट। डेंजर जोन में शामिल विधायकों के नाम राजमन बेंजाम, चित्रकोटरखचंद जगदलपुरशिशुपाल शोरी, कांकेरअनूप नाग अंतागढ़यशोदा वर्मा खैरागढ़ममता चंद्राकर, पंडरियाभुवनेश्वर बघेल डोंगरगढ़इंद्र शाह मांडवी मोहला मानपुर आपको बताते चले कि, पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. इस चरण में जिन सीटों पर वोट होना है, उनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल हैं। आठ सीटें दुर्ग संभाग की हैं। कुल 20 में से 12 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, तो एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। दुर्ग संभाग की पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़ (एससी), राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी) सीट पर पहले चरण में वोटिंग होगी। वहीं, बस्तर संभाग की अंतागढ़ (एसटी), भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी), केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी), नारायणपुर (एसटी), बस्तर (एसटी), जगदलपुर, चित्रकोट (एसटी), दंतेवाड़ा (एसटी), बीजापुर (एसटी) और कोंटा (एसटी) सीटों पर भी पहले चरण में ही चुनाव कराए जाएंगे। इन 20 सीटों में से सिर्फ तीन ऐसी सीटें हैं, जहां वर्ष 2018 में कांग्रेस पार्टी को जीत नहीं मिली थी। इन तीनों सीटों में से दो सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत दर्ज की थी, तो एक सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की पार्टी जेसीसीजे के उम्मीदवार को जीत मिली थी। बीजेपी ने जिन सीटों पर जीत दर्ज की थी, उनमें राजनांदगांव और दंतेवाड़ा (एसटी) सीट शामिल हैं। राजनांदगांव से सूबे के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जीते थे. वहीं, दंतेवाड़ा (एसटी) सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार भीमा मांडवी ने कांग्रेस के देवाती करमा को पराजित किया था। बाकी सभी 17 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

CG VIDHAN SABHA: Big statement of CM Bhupesh Baghel...! The first list of Congress candidates will be released on this day.
Raipur

CG VIDHAN SABHA : सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान…! इस दिन जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची…सुने VIDEO

रायपुर, 12 अक्टूबर। CG VIDHAN SABHA : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में रवाना होने से पहले बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में एक और खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारी के घर चोरी हुई है। रकम भी अच्छी खासी है, लेकिन चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखा पा रहे हैं. कितने की चोरी हुई है, यह भी अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं।

Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaints
Raipur

Election Commission Big Action : अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई…! 9 कलेक्टर-1 SP-4 सेक्रटरी हटाए गए

रायपुर, 12 अक्टूबर। Election Commission Big Action : निर्वाचन आयोग ने चुनावी इतिहास में अब तक की सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए आचार संहिता प्रभावशील होने के तीसरे दिन ही बड़ी संख्या में कलेक्टर, एसपी और सचिवों को हटा दिया। चुनाव आयोग की गाज सबसे ज्यादा तेलंगाना में गिरी है। आयोग ने एक झटके में वहां के 4 कलेक्टरों और 13 जिलों के एसपी को हटा दिया है। राजस्थान के 1 कलेक्टर और 3 एसपी की चुनाव आयोग ने छुट्टी कर दी है। इसी तरह मध्य प्रदेश में 2 जिलों के कलेक्टर और दो ही जिलों के एसपी को आयोग ने कुर्सी छोड़ने का आदेश दिया है। इधर, छत्तीसगढ़ में 2 कलेक्टर और 3 एसपी को तत्काल प्रभाव से जिलों से हटा दिया गया है। कलेक्टर और एसपी के साथ ही आयोग ने 4 सचिव और एडिसन एसपी रैंक के अफसरों को भी हटा दिया है। सचिव रैंक के जिन अफसरों को हटाया गया है उनमें छत्तीसगढ़ के विशेष मनोज सोनी (Election Commission Big Action) भी शामिल हैं।

OSD Ashish Verma: Big news...! Chief Minister Baghel's OSD Ashish Verma resigned
Raipur

OSD Ashish Verma : बड़ी खबर…! मुख्यमंत्री बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा ने दिया त्यागपत्र

रायपुर, 12 अक्टूबर। OSD Ashish Verma : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा ने ओएसडी पद से मंगलवार को त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना त्याग पत्र सचिव छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग को लिखित भेजा है। मुख्यमंत्री की अनुशंसा से ग्राम देमार (पाटन) निवासी आशीष वर्मा को ओएसडी के रूप में 20 दिसंबर 2018 को नियुक्त किया गया था। बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा (OSD Ashish Verma) के घर पर भी छापेमारी की थी। जिस दिन भूपेश बघेल अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

Big Success: Police seized 27 kg of silver jewelery during checking operation.
Politics, Raipur

Big Success : चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली 27 किलो चांदी के जेवरात जब्त

रायपुर, 12 अक्टूबर। Big Success : रायपुर पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने टवेरा वाहन से 27 किलो चांदी के जेवरात जब्त किया है। जब्त किये गए चांदी के जेवरात की कीमत लगभग 14 लाख रूपये बताई जा रही है। साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। जानकरी के अनुसार, चुनाव के मद्देनजर पुलिस हर जगह वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं आजाद चौक थाना क्षेत्राअंतर्गत की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चारपहिया वाहन क्रमांक एम.पी./50/बी. सी./0588 को चेक करने के लिए रोकवाया गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम विवेक कुमार सोनी उम्र 46 वर्ष और करण सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी पवनी बालाघाट मध्यप्रदेश का होना बताया। पुलिस ने वाहन को चेक किया तो वाहन में अलग-अलग बैगों में चांदी के जेवरात रखा मिला। पुलिस ने चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ किया और वैध दस्तावेज की मांग की तो उन्होंने चांदी के जेवरातों के संबंध में पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दो व्यक्तियों के पास रखे कुल 27 किलोग्राम चांदी के जेवरात कीमती लगभग 14 लाख रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत जब्त कर न्यायालय और जीएसटी विभाग (Big Success) को सूचना दी है।

CG Elections: Once again a big action by the Election Commission...! Responsibility snatched from Special Secretary of Food Department...see order
Raipur

CG Elections : एक बार फिर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई…! खाद्य विभाग के विशेष सचिव से छीनी जिम्मेदारी…देखें आदेश

रायपुर, 11 अक्टूबर। CG Elections : छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटीएस मनोज सोनी से उनकी सारी जिम्मेदारी छीन ली गई है। बता दें कि मनोज सोनी विशेष सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और एमडी, मार्कफेड और एमडी, एनएएन का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। चुनाव आयोग ने मनोज सोनी को तत्काल प्रभाव से अपने सारे पद छोड़ने के निर्देश दिए हैं। इस पद के लिए तीन उपयुक्त अधिकारियों का पैनल भेजा जा सकता है। चुनाव आयोग में अपने आदेश में हटाने का कारण चुनाव कार्यों में दिलचस्पी न लेना और एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करना (CG Elections) लिखा है।

Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaints
Raipur

CG Big Breaking : बड़ी खबर…! कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा-कलेक्टर संजीव झा समेत ये 3 SP हटाए गए…देखें चुनाव आयोग ने का आदेश

रायपुर, 11 अक्टूबर। CG Big Breaking : आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर-एसपी को हटाने का आदेश आयोग ने दिया है। जिन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया गया है। उसमें रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा, दुर्ग एसपी शलक्ष सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण, बिलासपुर के एडिश्नल एसपी अभिषेक महेश्वरी और दुर्ग के एसपी संजय ध्रुव शामिल हैं। चुनाव का ऐलान होने के तीसरे दिन ही निर्वाचन आयोग ने आज शाम छत्तीसगढ़ के दो कलेक्टरों और तीन पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया है। हटाए जाने वाले कलेक्टरों में बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिनहा शामिल हैं। वहीं पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग एसपी शलभ सिनहा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा शामिल हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग ने दो एडिशन एसपी को भी हटा दिया है। आयोग ने अपने आदेश में हटाने का कारण चुनाव कार्यों मे दिलचस्पी न लेना लिखा है। हटाए गए सभी अधिकारियों को तुरंत अपने कनिष्ट अधिकारी को सौंपने कहा है। इसके साथ ही आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कल शाम तक तीन नामों को पेनल मंगाया है। उसमें से किसी एक नाम पर टिक लगाकर कलेक्टर, एसपी की नियुक्ति होगी। इस बारे मे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले से पूछा तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि की।

CG CHUNAVI BIGUL: BJP has appointed in-charges for the election program...Entry of these veterans in the election battle...see list
Raipur

CG CHUNAVI BIGUL : चुनावी कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने प्रभारियों की नियुक्ति…चुनावी रण में इन दिग्गजों की एंट्री…देखें सूची

रायपुर, 11 अक्टूबर। CG CHUNAVI BIGUL : छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। हाल ही में भाजपा ने अपने 64 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कुल 85 प्रत्याशी फाइनल हो चुके हैं। 5 सीटों पर ऐलान होना बाकी है। वहीं अब भाजपा चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट गई है। विधानसभा 2023 के चुनावी कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने प्रभारियों की नियुक्ति की है। बता दें कि, चुनावी कार्यक्रम के प्रभारियों की लिस्ट में 9 लोगों का नाम हैं, जिन्हें अलग-अलग नेताओं के कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। जगत प्रकाश नड्डा के कार्यक्रम के लिए अनुराग सिंह देव, राजेश पाण्डे और विभा अवस्थी को प्रभारी बनाया गया है। वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए भूपेन्द्र सवन्नी, शंकर अग्रवाल और किरण बघेल को प्रभारी नियुक्त किया गया है। गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम के लिए संजय श्रीवास्तव, संजू नारायण सिंह ठाकुर और संध्या तिवारी को जिम्मेदारी (CG CHUNAVI BIGUL) सौंपी गई है।

CG VIDHAN SABHA: Battle for 60 seats...! Will the address of these 15 MLAs be cleared...? This reason given in the viral list
Raipur

CG-Holiday Order Issued : राज्य सरकार ने दशहरा- दिवाली समेत 64 दिनों की छुट्टियों का ऐलान…देखिए आदेश कॉपी

रायपुर, 11 अक्टूबर। CG-Holiday Order Issued : राज्य सरकार ने शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए दशहरा, दिवाली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिया है। लोकशिक्षण संचालनालय (डीपीआई) की तरफ से भेजे गए स्कूल छुट्टी के प्रस्ताव पर स्कूल शिक्षा विभाग ने मुहर लगा दी है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक दशहरा, दिवाली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन के लिए कुल 64 दिन छुट्टी (CG-Holiday Order Issued) रहेगी। देखिये आदेश-