Raipur

Raipur

Raipur Viral Video : रायपुर में शख्स मोड़ रहा था बाइक…तभी तेज रफ्तार स्कूटी ने मार दी टक्कर…गुस्से में आग बबूला बाइक सवार ने मारे लड़की के मुंह पर मुक्के ही मुक्के…देखिए Video…

रायपुर, 26 जनवरी। Raipur Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन क्लेश के वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसे वीडियो में कोई ना कोई किसी की कुटाई करते हुए नजर आता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाइक सवार अंकल एक स्कूटी सवार लड़की को मारते हुए नजर आ रहे हैं। लड़की की गलती ये थी कि उसकी स्कूटी अंकल की बाइक से जा टकराई थी। जिसके बाद अंकल गुस्से से आग बबूला हो गए और लड़की पर थप्पड़ चलाने लगे। बाइक सवार ने स्कूटी चालक लड़की को मारा वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार शख्स अपनी मोटर साइकिल मोड़कर सड़क पार करता नजर आ रहा (Raipur Viral Video)है। तभी अचानक से एक लड़की अपनी स्कूटी लिए उस अंकल की बाइक में भिड़ जाती है। जिस पर अंकल को इतना गुस्सा आता है कि वे तुरंत ही लड़की पर हाथ उठा देते हैं और देखते ही देखते लड़की को दो-तीन थप्पड़ रसीद देते हैं। इसके बाद बेचारी लड़की बाइक में फंसी अपनी स्कूटी को निकालती है और वहां से चुपचाप निकल जाती है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल सोशल मीडिया पर वायरल घटना का यह वीडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर का बताया जा रहा है। जहां एक पुलिस स्टेशन के सामने यह घटना (Raipur Viral Video)घटी। पुलिस स्टेशन के बाहर लगे CCTV में इस घटना का वीडियो कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उस शख्स के इस हरकत को गलत ठहरा रहे हैं और पुलिस से उस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Mews.in (@mewsinsta)

Accident during Shivratri: Sad news...! Auto filled with devotees overturns in Jagdalpur...3 killed...15 seriously injured
Raipur

Accident during Shivratri : दुखद खबर…! जगदलपुर में श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी…3 की मौत…15 गंभीर घायल

जगदलपुर, 08 मार्च। Accident during Shivratri : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटने से तीन की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और एक महिला शामिल है। साथ ही 15 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लोहंडीगुड़ा क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, पवन नाम का युवक अपने ऑटो में लगभग 20 सवारियों को बैठाकर चित्रकोट स्थित शिव मंदिर लेजा रहा था। इस दौरान गरदा घाटी के पास ढलान की वजह से ब्रेक नहीं लग पाया और ऑटो अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गया। इस हादसे में दो बच्चे और एक महिला की मौत हो गई। वहीं, 15 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेकाज में भर्ती कराया गया। यहां पर सभी घायलों का उपचार (Accident during Shivratri) जारी है।

Ramvichar Netam: Congress is not mustering courage...defeat is certain...! Netam's sensational statement on the list of candidates...listen back to back VIDEO
Raipur

Ramvichar Netam : कांग्रेस हिम्मत नहीं जुटा रही है…हार सुनिश्चित है…! प्रत्याशियों की सूची पर नेताम का सनसनीखेज बयान…सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 08 मार्च। Ramvichar Netam : कांग्रेस की प्रत्याशी सूची पर मंत्री रामविचार नेताम ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस हिम्मत नहीं जुटा रही है। कांग्रेस समझ गई है कि उनकी हार सुनिश्चित है। इस लड़ाई में सच की विजय होगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को पीएम मोदी की झोली में डाली जाएगी। हम पर सवाल उठाने वालों को सदबुद्धि दे : नेताम सिलेंडर के घटे हुए दाम को लेकर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, जो लोग हम पर सवाल उठाते हैं उन्हें सद्बुद्धि दें। जो हल्की-फुल्की बात करते हैं, उन्हें सोच समझकर बात करनी चाहिए। मोदी गारंटी के तहत यह सब कार्यक्रम चल रहे हैं। महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति सिलिंडर 100 रुपए कम किए हैं। महिलाओं का जीवन सुगम और सूक्ष्म हो पाएगा इसलिए निर्णय लिया गया है। महिलाओं और किसानों को साधने वाले सवाल पर रामविचार नेताम ने कहा, मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था। बीजेपी ने किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए गारंटी दी थी। किसानों को कमिटमेंट किया था। किसानों को MSP के अलावा अंतर की राशि देने जा रहे हैं। 2203 रुपए प्रति क्विंटल की राशि देने जा रहे हैं। कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले हैं। किसानों को संबोधित करेंगे और वहीं अंतर राशि देने की घोषणा करेंगे। वैसे ही महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति माह एक हजार रुपए की (Ramvichar Netam) राशि देंगे।

Z Category Security: Continuous killing of BJP leaders...! Forced to change places of residence... sought protection from Home Minister... see what was written in the letter
Raipur

Z Category Security : BJP नेताओं की लगातार हत्या…! ठिकाना बदल-बदलकर रहने को मजबूर…गृहमंत्री से मांगी सुरक्षा…देखें पत्र में क्या लिखा

बीजापुर, 08 मार्च। Z Category Security : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार हो रही भाजपा नेताओं की हत्या थम नहीं रही है। इन घटनाओं से नेताओं में भय का माहौल है। इस बीच भाजपा बीजापुर जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और नक्सल टारगेट बीजेपी पदाधिकारियों को जेड श्रेणी स्थाई सुरक्षा देने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि बीजापुर जिला घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा मौत का भय बना रहता है। लगातार नक्सली एक-एक कर भाजपा के नेताओं को बेरहमी से हत्या कर रहे हैं। खतरे को देखते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एक्स श्रेणी केन्द्रिय सुरक्षा दिया गया था जो कि अस्थाई था, जिसे चुनाव बाद सुरक्षा वापस लिया गया तब से खतरा और बढ़ गया है। बीते शनिवार को फिर एक बार भाजपा नेता को बेरहमी से नक्सलियों ने हत्या की है। जिसके बाद भाजपा पदाधिकारियों में भय का वातावरण निर्मित हुआ है। कई नेता लगातार नक्सलियों के निशाने पर है। वे आज भी रात्रि में अपना ठिकाना बदल- बदलकर रह रहे हैं। जिसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह से Z श्रेणी (Z Category Security) की स्थाई सुरक्षा देने की मांग की गई है।

Mahtari Vandan Yojana: Big update...! Date extended for Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarh...CM Sai told when the first installment will come
Raipur

Mahtari Vandan Yojana : बड़ा अपडेट…! छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की आगे बढ़ी तारीख…CM साय ने बताया कब आएगी पहली किश्त

रायपुर, 07 मार्च। Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना की किश्त मिलने की तारीख आगे बढ़ गई है। महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जिसे लेकर यह कहा जा रहा था कि 7 मार्च को इसकी पहली किश्त प्रदेश की महिलाओं को मिल जाएगी, अब उसकी तारीख आगे बढ़ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसको लेकर संकेत दिए और कहा है कि पहली किश्त मिलने की तारीख आगे बढ़ गई है। क्या कहा मुख्यमंत्री ने? मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारी शक्ति वंदन अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ माताओ को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का महतारी वंदन योजना शुरू की है। हम महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रहे हैं। इसी के साथ महतारी वंदन योजना राशि ट्रांसफर करने की तिथि आगे बढ़ने पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्यक्रम थोड़ा सा आगे बढ़ गया है। अब इस तारीख तक जमा होगी पहली किस्त लोकसभा चुनाव घोषणा होने से पहले हमारी जो 70 लाख माताएं हैं, उनको खाते में एक महीने का महतारी वंदन (Mahtari Vandan Yojana) की राशि चली जाएगी। पीएम मोदी के शामिल होने को लेकर सीएम ने बताया है कि फिजिकल तो नहीं आएंगे लेकिन वर्चुअल दिल्ली से या जहां रहेंगे, वहां से उन्हें आशीर्वाद देंगे। अब संभावना जताई जा रही है कि महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 या 11 मार्च को जमा हो सकती है।

Compassionate Appointment Breaking: State government amended the rules of compassionate appointment, GAD issued instructions, read..
Raipur

Compassionate Appointment Breaking : अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में संशोधन…! पढ़े GAD के निर्देश

रायपुर, 07 मार्च। Compassionate Appointment Breaking : अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में राज्य सरकार ने संशोधन किया है। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है। नये निर्देश के मुताबिक अनुकम्पा नियुक्तियों के आवेदकों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि कलेक्टर कार्यालय में अग्रेषित होकर आवेदन प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर द्वारा जिले में अधीनस्थ कार्यालयों में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु रिक्त पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। जिले में किसी भी कार्यालय में अनुकम्पा नियुक्ति के रिक्त पद उपलब्ध न होने पर आवेदन संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रेषित किया जाएगा। संभागीय आयुक्त अपने अधीनस्थ जिले जहां पर पद रिक्त होंगे उस जिले के कलेक्टर को प्रकरण अग्रेषित करेंगे। निर्धारित समय सीमा के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर और संभाग आयुक्त द्वारा किया जाएगा।

CG State Election Commission: After the no-confidence motion was passed against the Chairman, the government appointed acting Chairman.
Raipur

CG State Election Commission : अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद शासन ने नियुक्त किया कार्यवाहक अध्यक्ष

रायपुर, 07 मार्च। CG State Election Commission : राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने तीन नगरीय निकायों में अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी अलग-अलग आदेश के अनुसार बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-13 की पार्षद अमरीका कृष्ण कुमार साहू को तखतपुर नगर पालिका का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्य शासन द्वारा बेमेतरा जिले के मारो नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-15 के पार्षद धनलाल देशलहरे को मारो नगर पंचायत का और मुंगेली जिले के सरगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-5 के पार्षद परमानंद साहू को सरगांव नगर पंचायत का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्य शासन ने तीनों नगरीय निकायों में वर्तमान अध्यक्षों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष के रिक्त पदों की जानकारी देते हुए नए अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग (CG State Election Commission) को पत्र लिखा है।

Double Murder in Durg: Murder of grandmother and granddaughter with sharp weapon in Durg...Police engaged in investigation...see VIDEO
Politics, Raipur

Double Murder in Durg : दुर्ग में दादी और पोती की धारदार हथियार से हत्‍या…जांच में जुटी पुलिस…देखें VIDEO

दुर्ग, 07 मार्च। Double Murder in Durg : दुर्ग जिले में डबल मर्डर की खबर से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने घर में घुसकर दादी और पोती की निर्मम हत्‍या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया और पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी की है। दुर्ग में रसमडा के पास स्थित ग्राम गनियारी में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात दादी एवं पोती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतका राजपति साहू 62 वर्ष एवं पोती राधिका साहू 17 वर्ष की बताई जाती है। दोनों की रक्तरंजीत लाश उनके घर पर ही मिली। मकान में सोते समय दादी-पोती की हत्‍या प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्राम गनियारी निवासी राजपति साहू अपनी पोती राधिका साहू के साथ गांव में ही स्थित अपने मकान में सो रही थी। इस दौरान ही अज्ञात आरोपित ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक राधिका की लाश घर के भीतर कमरे में एवं राजपति साहू की लाश बाहर बरामदे में मिली। दोनों के शव पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राजपति साहू के चार बेटे हैं। तीन बेटे गांव में ही अलग-अलग रहते (Double Murder in Durg) हैं। राजपति साहू का गांव में चार मकान है, एक मकान में राजपति साहू अपनी पोती के साथ सोने आई थी। दोहरे हत्याकांड की वजह क्या है, अज्ञात आरोपित कौन है पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है। परिवार इस घटना के बाद से दहशत में है ग्रामीण भी स्तब्ध है पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है।

Z Category Security: Continuous killing of BJP leaders...! Forced to change places of residence... sought protection from Home Minister... see what was written in the letter
Raipur

Officer Suspended : बिग ब्रेकिंग…! कार्य में लापरवाही से श्रम मंत्री हुए नाराज…दो अधिकारीयों को किया निलंबित

रायपुर, 07 मार्च। Officer Suspended : श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज विभागीय कामकाज की समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने के कारण दुर्ग जिले के श्रम निरीक्षक अमित चिराग और जांजगीर-चांपा जिले के श्रम उप निरीक्षक कैलाश साहू को तत्काल निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्रमायुक्त एवं सहसचिव अलरमेल मंगई डी, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की सचिव सविता मिश्रा, अपर श्रम आयुक्त एस.एल. जांगड़े सहित जिलों से आए श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री देवांगन ने समीक्षा के दौरान शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत दुर्ग जिले के ग्राम अमलेश्वर में संचालित भोजन केन्द्र बिना सूचना के बंद पाये जाने और केन्द्र बंद होने की सूचना नहीं देने संबंधी अनियमितता के कारण भोजन केन्द्र निरीक्षण हेतु अधिकृत श्रम निरीक्षक अमित चिराग को तत्काल निलंबित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत् जिला जांजगीर-चांपा में निर्माण श्रमिकों से प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार परीक्षण किये बिना योजना आवेदन को स्वीकृत करने की अनुशंसा के कारण अपात्र हितग्राहियों को देय राशि की वसूली से शासन की छवि खराब होने और गलत अनुशंसा करने के कारण संबधित श्रम उप निरीक्षक कैलाश साहू को तत्काल निलंबित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मंत्री देवांगन ने छत्तीसगढ राज्य में संचालित कारखानों में औद्योगिक दुर्घटना को नियंत्रित करने एवं श्रमिकों को व्यवसायजन्य बीमारियों से सुरक्षित करने हेतु निर्धारित मापदण्डों का पालन करवाने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये गये, जिससे श्रमिकों को सुरक्षित कार्यदशा एवं स्वस्थ्य कार्य वातावरण उपलब्ध हो सके। उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम-1948 के अंतर्गत श्रमिकों को देय चिकित्सा हितलाभ एवं सामाजिक सुरक्षा का समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश के साथ-साथ औषधालयों में पदस्थ डॉक्टरों की समस्याओं का नियमानुसार शीघ्र निराकरण (Officer Suspended) हेतु आश्वस्त किया गया।