Raipur

Special Article: Women's safety is top priority in Chhattisgarh: Chief Minister Bhupesh Baghel
Raipur

Special Article : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर, 02 अक्टूबर। Special Article : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के ध्येय के साथ काम करते हुए राज्य में न्याय, विश्वास व सुरक्षा के मूल मंत्र पर आगे बढ़ते हुए पिछले पांच वर्षों में जीरो टालरेंस की नीति अपनायी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में राज्य की बेसिक पुलिसिंग ने जनता का भरोसा जीता है और जीरो टालरेंस से राज्य में अपराधों पर अंकुश भी लगा है। महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता छत्तीसगढ़ में 2015 से 2018 की तुलना में 2019 से अब तक महिला अपराधों में 40 फीसदी की कमी आयी है। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है जिसमें महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपियों को शासकीय नौकरी देने पर रोक लगा दी गयी है। महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के 4 जिलों में अलग से महिला थाना की स्थापना की गयी है। जबकि 455 पुलिस थानों और चौकियों में महिला सेल का संचालन किया जा रहा है। नक्सल वारदातों में कमी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ पुलिस को विशेष संबल मिला है इसी का नतीजा है कि वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2022 तक नक्सल वारदातों में 52 फीसदी की कमी आई है। नक्सल क्षेत्रों में सबसे बड़ी समस्या शिक्षा की थी। नक्सलियों के द्वारा स्कूलों को निशाना बनाया गया था। नक्सली हिंसा के कारण डेढ़ दशक से बंद पड़े 314 स्कूलों का मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति से फिर से संचालन शुरू किया गया है।  इसके साथ ही 589 गांव भी नक्सल मुक्त हो चुके है और 5.74  लाख से अधिक लोग हिंसा और दहशत से मुक्त हुए हैं। आनलाइन जुआ पर नकेल, चिटफंट का पैसा लौटाने वाला देश का एकमात्र राज्य छत्तीसगढ़ में जुआ सट्टा के प्रभाव को रोकने के लिए राज्य में जुआ प्रतिषेध अधिनियम में कड़े प्रावधानों को शामिल किया गया  जिसमे आनलाइन जुआ के लिए भी सजा का प्रावधान है। छत्तीसगढ़ पुलिस नशीले पदार्थों को लेकर विशेष अभियान चला रही है जिससे नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सका है। छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है जो चिटफंड कंपनियों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवाने वालों का पैसा लौटा कर उनके साथ न्याय कर रहा है।

Narva, Garuva, Ghuruva and Bari: Rotational grazing scheme paves the way for economic prosperity.
All, Raipur

Narva, Garuva, Ghuruva and Bari : आवर्ती चराई योजना से आर्थिक समृद्धि की राह हुई प्रशस्त

रायपुर, 02 अक्टूबर। Narva, Garuva, Ghuruva and Bari : छत्तीसगढ़ में कृषि की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप राज्य शासन द्वारा महत्वाकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना का आरंभ किया गया। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवर्ती चराई क्षेत्र विकास व गौठान निर्माण कर पशुपालन में वृद्धि करना व पशुओं को चारागाह के माध्यम से चारा उपलब्ध कराना व साथ ही ग्रामीणों को रोजगारोन्मुखी कार्य उपलब्ध कराकर उन्हे सुदृढ़ बनाना है। इसी कड़ी में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत सामान्य वनमंडल महासमुन्द के वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत “आवर्ती चराई विकास कार्य“  हेतु 30 स्थल तथा “गौठान निर्माण कार्य“ हेतु 16 स्थलों को चयन कर कार्य सम्पादन किया गया है। आवर्ती चराई एवं गौठान गोड़बहाल को परिक्षेत्र में मॉडल के रूप में चयन किया गया। आवर्ती चराई विकास कार्य गोड़बहाल में चारागाह विकास कार्य हेतु 2 हेक्टेयर क्षेत्र का चयन कर चयनित क्षेत्र में सी.पी.टी, डब्ल्यू.ए.टी. व शोकपीट का निर्माण कराया गया। कार्य के तहत् क्षेत्र में पानी एकत्रीकरण हेतु पानी टंकी का निर्माण किया गया, पानी की व्यवस्था हेतु नलकूप खनन कराकर मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई। गौठान क्षेत्र में वर्मी कम्पोस्ट पीट 10 नग, अंजोला टैंक 12 नग तथा 0.20 हेक्टेयर क्षेत्र में 3 स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा सब्जी भाजी का उत्पादन कर अपने आय में वृद्धि कर आर्थिक रूप से सशक्त व सुदृढ़ हो रहे है।  10 हेक्टेयर क्षेत्र में नेपियर घास का रोपण किया गया है। जिससे स्थानीय निवासियो द्वारा चक्रिय निधि मद के तहत ऋण लेकर 250 गायों के लिए उत्तम चारा उपलब्ध हो पा रहा है, जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि हुई है। अंजोला टैंक से भी पशुओं के लिए चारा उपलब्ध हो रहा है। इस प्रकार पशुपालकों, ग्रामीण महिलाओं को जमीनी स्तर में लाभ मिल रहा है।  गांव के पशुपालक अपने मवेशियों को चराई केंद्र में लाते हैं, जिससे वे निश्चिंत होकर कृषि कार्यों में अपना समय का बेहतर सदुपयोग कर पाते हैं। स्व सहायता समूह की महिलाएं एकता और आत्मविश्वास से स्वावलंबन कि दिशा में बढ़ते हुए उन्नति की ओर अग्रसर हो रही हैं। साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों को रोजगार के नए नये मौके मिलना शुरु हो गये हैं जिससे आर्थिक सशक्तीकरण भी सुनिश्चित हुआ है।

DJ Seized: Action taken against those playing loud music during Ganesh Visarjan, DJ seized
Raipur

DJ Seized : गणेश विसर्जन के दौरान तीव्र आवाज से DJ बजाने वालों पर कार्रवाई, डीजे जब्त

भाटापारा/ बलौदाबाजार। DJ Seized : जिले मेंपुलिस ने गणेश विसर्जन के दौरान तीव्र आवाज से डीजे बजाने वाले पर त्वरित कार्यवाही की है, पुलिस ने दो अनावेदकगण पर धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर DJ जब्त कर लिया है। दरअसल, 30 सितम्बर 2023 को टाउन भ्र्मण के रात्रि 23 .00 बजे सूचना मिली कि अनावेदकगण गणेश विसर्जन के दौरान मण्डी रोड पर वाहन क्र. CG 11AB2187 2) वाहन क्र . CG 04 JC 1440 जिसमें डीजे साउण्ड सिस्टम लगा हुआ है, जिसके संचालक 1. राजा देवदास पिता राजेन्द्र देवदास उम्र 35 साल साकिन नेहरूवार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 2. सुभाष गुजरतिया पिता भरतलाल गुजरतिया उम्र 33 साल साकिन शक्ति वार्ड भाटापारा है, जिसके द्वारा तीव्र आवाज में डीजे साउण्ड सिस्टम चलाते बजाते मिला, जिस पर पुलिस ने डीजे साउण्ड सिस्टम को जब्त कर लिया है। वहीँ अनावेदकगण के विरूद्ध धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Transfer to Excise Department: Transfer of Assistant District Excise Officer, Assistant Commissioner, see list
Raipur

CG TRANSFER BREAKING : बड़े पैमाने पर CEO-BDO के तबादले…देखें सूची

रायपुर, 30 सितंबर। CG TRANSFER BREAKING : छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व विकासखंड अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसका आदेश आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छग शासन ने जारी किया। देखें लिस्ट –

Batting App Case: Minister Smriti Irani's verbal attack on CM Baghel... TS Baba's strong counterattack... Listen VIDEO
Raipur

Deputy CM : वह सांसद उतारें हम मुख्यमंत्री उतार रहे हैं…! ‘बाबा’ ने किस अंदाज में घेरा सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 29 सितंबर। Deputy CM : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के गदर वाले बयान पर डिप्टी सीएम टीएस बाबा ने निशाना साधा है। टीएस बाबा ने कहा, गदर का भी आनंद लेंगे, फिल्म का तो सभी ने मजा लिया। बीजेपी के सांसदों को टिकट देने को लेकर TS सिंहदेव ने कहा, वह सांसद उतारें हम मुख्यमंत्री उतार रहे हैं। दोनों टीमें मैदान में उतर रही हैं, जो बेहतर प्रदर्शन करेगा, जो अच्छा खेलेगा, वह जीतेगा। कांग्रेस के संभावित नामों पर बाबा ने कहा, 90 सीटों का परीक्षण हो गया। कुछ जगह पर सिंगल नाम जाएंगे। पैनल की बात नहीं है। कुछ में दो नाम जा सकते हैं, कुछ में तीन। तीन से अधिक की मुझे उम्मीद नहीं है। 1 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर इलेक्शन कमेटी को सौंपेंगे। वहीं अंतर्कलह की स्थिति पर बाबा ने कहा, मुझे नहीं लगता ऐसी स्थिति होगी। एक प्रक्रिया है, जिसमें संतुलित और परिपक्वता से लोग भाग ले रहे हैं। महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर टीएस बाबा ने कहा, लक्ष्य में लेकर चलना है कि महिलाओं को टिकट देंगे। लोकसभा में दो टिकट दिया जा सकता है। उससे ज्यादा भी हो सकता है और उससे कम भी. ऐसा नहीं है कि, दो ही टिकट मिलेगा।कैंडिडेट्स अच्छे हैं तो दो से ज्यादा भी खड़ा किया (Deputy CM) जा सकता है।

CG Assembly Election 2023: Counting of votes begins...! Interesting contest on these seats...see
Raipur

Route Diversion : राजधानीवासी कृपया ध्यान दें…! भूल कर भी न जाएं इन रास्तों से…यहां जानें क्यों

रायपुर, 29 सितंबर। Route Diversion : नगर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम चल समारोह का मुख्य कार्यक्रम 30 सितम्बर को रात में होना प्रस्तावित है। चल समारोह कार्यक्रम के दौरान आयोजको द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास से किया जाता है। चल समारोह को देखने के लिए रायपुर शहर से तथा आस पास के ग्रामीण जन लाखों की संख्या में एकत्रित होते है। 30 सितम्बर को संध्या से गणेश प्रतिमाओं व झांकियॉं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होना प्रारंभ हो जाती है जो राठौर चौक-एम.जी.रोड-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक-सत्तीबाजार-कंकाली तालाब-पुरानी बस्ती थाना के सामने सेे होकर लाखेनगर चौक-सुन्दरनगर,-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। गणेश विसर्जन पश्चात् वापसी मार्ग महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पश्चात वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग – भाठागांव- भाटागॉव चौक-रिंग रोड-01 होकर होगा। 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आवागमन रायपुरा चौक से महादेव घाट अमलेश्वर नदी पुल तक रोक दिया जायेगा। अमलेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है वे अमलेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर अथवा खुड़मुड़ा-भाठागांव- भाठागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं। 30 सितंबर को मुख्य गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान जन समुदाय की उपस्थिति की सुरक्षा तथा आवागमन को सुचारू बनाये रखने हेतु चल समारोह मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन एवं पार्किग 30.09.23 के सुबह से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।चल समारोह को सूचारू रूप से चलाने के दृष्टिकोण से निम्नलिखित प्वाइन्टों पर से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम माल वाहक वाहनों का 30 सितंबर को सुबह 1 अक्टूबर को चल समारोह समाप्ति तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा… 01. टाटीबध चौक 02. भनपुरी तिराहा 03. रायपुरा चौक 04. पचपेढ़ी नाका चौक 05. संतोषी नगर चौक 06. महासमुन्द बेरियर 07. विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा 08. कांशीराम नगर चौक 09. भाठागांव चौक 10. रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग 11 . रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग गणेश विसर्जन डायवर्सन किया जावेगा 01. जिन वाहनों को बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है वे रिंग रोड़ -03 होकर आवागमन कर सकेंगे। 02. भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, परन्तु जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं। 03. धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे। 04. शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात्रि 08:00 बजे से प्रतिबंधित किया जावेगा। 05. सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात्रि 10:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था 01. सिविल लाईन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर एवं तेलीबांधा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग ,सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल एवं ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते है । 02. र्साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिन्द स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे । 03. टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान ए.वं स्पोर्ट कॉप0 मैदान श्याम टॉकीज के बाजु पर अपने वाहन पार्किंग कर सकते है। 04. रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एम जी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिन्धी बाजार के पास अपने वाहन पार्किग कर सकेंगें। 05. पण्डरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर सकते है । राजधानी पुलिस की अपील दर्शनार्थी/वाहन चालकों से अपील है कि उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार वाहन पार्क करे एवं प्रतिबंधित किये गये मार्ग पर वाहन न ले जाएं, निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क कर व्यवस्था (Route Diversion) में सहयोग करें।

Jewelery Recovered: Big news from Bilaspur...! More than 18 kg gold and jewelery worth crores recovered
Politics, Raipur

Jewelery Recovered : बिलासपुर से बड़ी खबर…! 18 किलो से ज्यादा सोना और करोड़ों की ज्वेलरी बरामद

बिलासपुर, 29 सितंबर। Jewelery Recovered : बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू व सिविल लाईन थाने के टीम ने अपने यहां सात चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र, दुर्ग के एक घर से लोकल दुर्ग व रायपुर पुलिस के सहयोग से पकड़ा। उसके पास से बिलासपुर के विभिन्न मामले में चोरी गए 12.50 लाख की जप्ती के साथ कुछ दिन पूर्व दिल्ली जंगपुरा के सनसनीखेज करोड़ों की चोरी की रिपोर्ट के लगभग साढ़े अठारह किलो सोना और हीरे आदि ज्वेलरी भी तलाशी में मिली। दिल्ली पुलिस को सूचना मिलते ही वो भी देर रात पहुंचे थे। कल ही बिलासपुर पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी सहित कुल 23 लाख जुमला माल के साथ पकड़ा जहां से लोकेश खिड़की से कूदकर भाग गया था। दिल्ली के ज्वेलरी दुकान में करोड़ों की चोरी छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली की ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ के जेवर की चोरी करने वाले मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास दिल्ली में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद दुर्ग जिले के भिलाई के स्मृति नगर में आकर छुपा था। जिसे दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 18 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। वहीं लोकेश के साथी शिवा चंद्रवंशी को बिलासपुर पुलिस ने कवर्धा से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 23 लाख के जेवर जब्त किये गए हैं। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस के टीम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की भी अहम भूमिका है।

Horrific Road Accident: Death of Chhattisgarhi artist Anupam Bhargava, wife serious
Raipur

Horrific Road Accident : छत्तीसगढ़ी कलाकार अनुपम भार्गव की मौत पत्नी गंभीर

बिलासपुर, 29 सितंबर। Horrific Road Accident : रायपुर रोड में सरगांव क्षेत्र के ग्राम किरना के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार अनुपम भार्गव की कार को टक्कर मार दी। हादसे में कलाकार और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सरगांव पुलिस घायलों को लेकर सिम्स पहुंची। यहां पर डाक्टरों ने फिल्म कलाकार को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। वहीं, उनकी पत्नी को अपोलो रेफर किया गया है। शहर में रहने वाले अनुपम भार्गव छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार थे। बीते कुछ महीनों से वे काम के सिलसिले में रायपुर में रह रहे थे। गुरुवार को अनुपम अपनी पत्नी को लेकर शहर आए थे। काम निपटाने के बाद वे अपनी पत्नी को लेकर रायपुर लौट रहे थे। कार सवार अनुपम सरगांव क्षेत्र के ग्राम किरना के पास पहुंचे थे। इसी दौरान रायपुर की ओर से आ रहे ट्रेलर ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना सरगांव पुलिस को दी। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिम्स पहुंचाया। यहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद अनुपम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनकी पत्नी को अपोलो रेफर कर दिया गया। डाक्टरों ने शव को चीरघर भेजकर घटना की सूचना पुलिस को दी है। शुक्रवार को शव का पीएम कराया (Horrific Road Accident) जाएगा।

BJP ki Meeting: Ticket to the winning face...! On the lines of MP, many MPs will get tickets in CG too...back to back VIDEO
Raipur

BJP ki Meeting : जीतने वाले चेहरे को टिकट…! MP की तर्ज पर CG में भी कई सांसदों को मिलेगी टिकट…बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 29 सितंबर। BJP ki Meeting : गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई बैठक में बची हुई सीटों के लिए प्रत्याशी चयन की कवायद की गई। चर्चा है कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कई सांसदों को टिकट दिया जा सकता है। एक अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। 3 अक्टूबर को जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा के बाद प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चली मैराथन बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद रहे। इस बैठक में तीनों प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा भी शामिल रहे। बताते हैं कि बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछली बैठक में दिए गए टास्क की समीक्षा की। साथ ही परिवर्तन यात्रा का फीडबैक लिया। बिलासपुर में होने वाले परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा हुई है। समापन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है। आला नेताओं को इसके निर्देश दिये हैं। जीतने वाले चेहरे को टिकट : अरुण साव मैराथन बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय नेताओं ने राज्य में चल रहे चुनावी अभियान की समीक्षा की है। पीएम मोदी की होने वाली सभाओं को लेकर बातचीत की गई है। बीजेपी दमदारी से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता राज्य की सरकार से निजात चाहती है। अत्याचारी भ्रष्टाचारी सरकार से छुटकारा चाहती है। अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने की नीति के साथ बीजेपी चुनाव में जाना चाहती है। प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर अरुण साव ने कहा कि बीजेपी जीतने योग्य प्रत्याशी को टिकट देगी। जैसे-जैसे सूची जारी होगी पता चलता जाएगा कि कौन-कौन चुनाव लड़ने जा रहा है। ये तय है कि टिकट उन्हीं प्रत्याशियों को मिलेगा जो चुनाव जीतने योग्य होंगे। हर वर्ग के लोग सूची में शामिल होंगे। साव ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर कहा कि यूपीए की सरकार थी तब इस बिल को लोकसभा में प्रस्तुत ही नहीं किया। बीजेपी ने संविधान में 33 फ़ीसदी आरक्षण पहले से दिया हुआ है। महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का काम पीएम मोदी ने किया है। बीजेपी सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास (BJP ki Meeting) के मूलमंत्र के साथ चलेगी।

Rape Accused: Serious allegations against Congress councilor...! After rape, she got abortion done and then kept harassing her by making obscene videos.
Politics, Raipur

Rape Accused : कांग्रेस पार्षद पर गंभीर आरोप…! रेप के बाद करवाया गर्भपात फिर अश्लील VIDEO बनाकर करता रहा उत्पीड़न

भोपाल, 29 सितंबर। Rape Accused : दुष्कर्म के आरोपी पार्षद  सागर छाबरी  को गुरुवार को कांग्रेस ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। सागर शिवपुरी जिले की पिछोर नगर परिषद से कांग्रेस पार्षद था। प्रदेश पार्टी उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने पत्र जारी क्या है। पार्षद पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके साथ उसने न केवल जबरदस्ती बलात्कार किया बल्कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर लगातार उत्पीड़न करता रहा। गर्भ ठहरने पर जबरिया गर्भपात भी करा दिया।  बता दें कि पीड़ित युवती 25 सितंबर से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने थाने जाकर लिखवाई थी। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर से आरोपी कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ पॉस्को एक्ट के साथ बलात्कार की धाराओं और ब्लैकमेल करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज (Rape Accused) कर कार्रवाई शुरू कर दी है।