Raipur

Farmer Workers Conference: Chhattisgarh government is doing very good work for the economic upliftment of the poor: Mallikarjun Kharge.
Raipur

Farmer Workers Conference : गरीबों के आर्थिक उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बहुत अच्छा काम कर रही : मल्लिकार्जुन खड़गे

रायपुर, 28 सितंबर। Farmer Workers Conference : गरीबों के आर्थिक उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। न्याय योजनाओं के चलते बीते पांच सालों में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं। सवा दो लाख करोड़ रुपए की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं का भरपूर लाभ आम जनता को मिल रहा है। यह बात राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुमाभाठा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन के अवसर पर कही।  सम्मेलन में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे और मुख्यमंत्री बघेल ने श्रमिकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ भी किया। इस योजना में दस साल तक पंजीकृत रहे एवं 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके निर्माणी श्रमिकों को जीवन पर्यंत प्रति माह 15 सौ रुपए की पेंशन सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 1895 करोड़ रुपए अंतरित किए। साथ ही गोधन न्याय योजना के 65 हजार गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 16 लाख रुपए की राशि और 33 हजार 642 गन्ना उत्पादक किसानों को 57 करोड़ 18 लाख रुपए प्रोत्साहक राशि भी उनके खाते में डाली गई है।  सम्मेलन में 1 लाख 2 हजार 889 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 55 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपए राशि का वितरण किया गया। इनमें छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के 2881 हितग्राहियों को 3 करोड़ 86 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के 3236 हितग्राहियों को 1 करोड़ 65 लाख रुपए तथा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के 96 हजार 772 हितग्राहियों को 50 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि का वितरण किया गया। इस मौके पर बलौदाबाजार-भाटापारा के जिलेवासियों को 266 करोड़ रूपए की लागत के 264 विकास कार्यों की सौगात दी गई।    मुख्यमंत्री बघेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज 28 सितंबर को जारी की गई है। चूंकि आचार संहिता लगने के पश्चात निर्वाचन आयोग से इसके लिए अनुमति लेनी होती इसमें विलम्ब की आशंका के चलते आज ही इसका भुगतान कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 73 लाख लोगों को राशन से सुनिश्चित कराया है। युवाओं को 147 करोड़ बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर में 7 लाख आवासों के लिए हितग्राहियों की पहली किश्त 25-25 हजार डालने का काम किया। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हम प्रदेशभर में घूमे और सभी की मांग रही कि आवास चाहिए, इसके बाद हमने आर्थिक सर्वेक्षण का निर्णय लिया और इस आधार पर सभी आवास दे रहे हैं। हमने किसानों के हित में निर्णय लिया कि धान 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए हमने विभिन्न विभागों में 42 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती निकाली।   महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की हमारी परंपरा-  सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री खड़गे ने स्वर्गीय मिनी माता को याद किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में छत्तीसगढ़ से चुने गये पार्लियामेंट के प्रतिनिधियों में मिनी माता भी शामिल थीं। महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की हमारी परंपरा रही है। देश में इंदिरा गांधी पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। प्रतिभा पाटिल देश की राष्ट्रपति चुनी गईं। हमारा मत है कि महिला आरक्षण को इसी वक्त लागू करना चाहिए। जातिगत जनगणना होनी चाहिए, इससे सभी वर्गों की स्पष्ट स्थिति की जानकारी होगी। पिछड़े वर्गों के आर्थिक स्थिति की जानकारी होगी और इसके मुताबिक योजनाएं बनाई जा सकती हैं जो प्रभावी होगी। डॉ. स्वामीनाथन को दी श्रद्धांजलि – मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान देश में ग्रीन रिवोल्यूशन लेकर आने वाले डॉ. एमएस स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से दो मिनट मौन रखने का अनुरोध किया। डॉ. स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि डॉ. स्वामीनाथन ग्रीन रिवोल्यूशन लेकर आये। एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का उन्होंने मुझे मेंबर बनाया था। स्वामीनाथन जी रिसर्च स्टेशन के प्रमुख थे। हिंदुस्तान में ही नहीं, पूरी दुनिया में उनका नाम हुआ। वे भारत में फादर आफ ग्रीन रिवोल्यूशन थे। उनकी प्रशंसा इंदिरा जी ने भी की। राजीव जी ने भी की। राज्यसभा में सांसद रहे। देश के किसानों के लिए उन्होंने बड़ा योगदान दिया। गुरु घासीदास ने सिखाया सत्य पर चलने का मार्ग – श्री खड़गे ने गुरु घासीदास का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि मनखे, मनखे एक समान का मंत्र देकर गुरु घासीदास ने पूरे समाज को एक सूत्र में बांधा। उन्होंने सत्य पर चलने का मार्ग दिखाया। सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, लोकसभा सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव द्वय चंद्रदेव राय एवं शकुंतला साहू सहित बड़ी संख्या में कृषक और श्रमिक उपस्थित थे।

Big Breaking: Union Home Minister Amit Shah reached Raipur, JP Nadda and BL Santosh are present along with him…
All, Raipur

Big Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, जेपी नड्डा और बीएल संतोष साथ में हैं मौजूद…

रायपुर, 28 सितम्बर। Big Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे गए हैं. उनके साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद हैं. गृह मंत्री एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हुए, जहां प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे.

Buried Under Debris: An elderly woman buried under the debris due to the collapse of a dilapidated house, was pulled out safely after three hours of effort.
Raipur

Buried Under Debris : जर्जर मकान ढहने से मलबे में दबी बुजुर्ग महिला, तीन घंटे मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया

मुंगेली, 28 सितम्बर। Buried Under Debris : लोरमी विकासखंड के ग्राम पंचायत लीलापुर में जर्जर मकान के गिरने से महिला के दबने की जानकारी सामने आई है, जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर चिल्फी और डिंडौरी पुलिस पहुंची साथ ही लोरमी तहसीलदार भी मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग महिला का रेस्क्यू शुरू किया गया। बता दें कि करीब घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। इस मामले को लेकर लोरमी तहसीलदार गरिमा मनहर अनंत ने बताया कि घटना सुबह करीबन 10 बजे की है, जिसमें जर्जर मकान का छत गिरने से एक महिला मकान के मलबे में दब गई, जिसका ग्रामीणों की मदद से घण्टो प्रयास के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है।  जिसे सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है साथ ही उक्त मकान में रह रहे परिजनों को समझाइश दी गई है कि उक्त मकान में ना रहे और आसपास भी लोगों को ना भटकने न दे क्योंकि मकान काफी जर्जर अवस्था में है कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।

Death of Cattle: More than half a dozen cattle died due to lightning, created panic in the entire area
Raipur

Death of Cattle : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की हुई मौत, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

कोरबा, 27 सितम्बर। Death of Cattle : कोरबा में लगातार पिछले तीन दिनों से रुक रुककर झमाझम बारिश और आकाशी बिजली का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण आम लोगों के जीवन पर काफी असर पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, सर्वमंगला रोड कनकी स्थित सोनपुरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे मवेशी गांव के आसपास थे। जहां अचानक तेज बारिश होने लगी, इसके बाद सभी मवेशी गांव के पास महुआ पेड़ के नीचे चले गए। अचानक आकाशी बिजली गिरने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, कुछ मवेशी बच गए। ग्रामीण जब खेत पर काम करने गए उनकी नजर पड़ी। तब उन्होंने इसकी सूचना गांव में जाकर मवेशियों के मालिक को दी।

RPR Railway Station: Beautification works worth Rs 463 crore will change the face of Raipur station.
Raipur

RPR Railway Station : 463 करोड़ रुपए के सौंदर्यीकरण कार्यों से बदलेगी स्टेशन रायपुर की तस्वीर

रायपुर, 27 सितम्बर। RPR Railway Station : रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने हेतु “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत स्टेशनों के कायाकल्प की तैयारी चल रही है। अगस्त 2023 में माननीय प्रधान मंत्री के द्वारा देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों के साथ रायपुर स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य का भी शिलान्यास किया गया । लगभग 70 एकड़ में विस्तृत रायपुर स्टेशन को आने वाले 45 सालों के यात्रियों की संख्या को ध्यान में रख कर इस वृहत कार्य की योजना बनाई गई है। रायपुर रेलवे स्टेशन को विकसित करने का लक्ष्य रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना है। रेलवे स्टेशन के आसपास अच्छी व्यवस्थाएं होने से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवे देश की लाइफलाइन है । रेलवे लगातार यात्री सेवा को सुलभ करने के लिए नवीनतम तकनीक, सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने पर काम कर रही है । इसी कड़ी में देशभर के रेलवे स्टेशनों की कायापलट करने पर काम किया जा रहा है शहरों की पहचान भी रेलवे स्टेशनों से जुड़ी होती है। रायपुर शहर की इतिहास में रायपुर रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण रूप से जुड़ा हुआ है । ऐसे में जरूरी है कि रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप में ढाला जाए । जब रायपुर आधुनिक स्टेशन बनेंगा तो इससे एक नया माहौल भी बनेगा । जब देशी विदेशी पर्यटक यहाँ पहुंचेंगे तो यहाँ की तस्वीर उसकी नजरों में यादगार बनेगी । अमृत भारत स्टेशन योजना का मकसद सुविधाओं की शुरुआत के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर भी काम करना है । योजना के तहत रायपुर शहर के दोनों किनारों पर उचित एकीकरण के साथ स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने तथा शहर को दोनों तरफ से जोड़ने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहा है । स्टेशन भवन का डिजाइन छतीसगढ़ के स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुजकला से प्रेरित होगा । यह रेलवे स्टेहशन रायपुर शहर या स्थाएन की खूबसूरती को प्रदर्शित करेगा । वर्तमान में रायपुर स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 52,273 यात्रियों का आवागमन हो रहा है, जबकि आने वाले 45 वर्षों में यात्रियों की संख्या प्रतिदिन लगभग 1 लाख 32 हजार के अनुरूप इसे विकसित किया जा रहा है । स्टेशन में प्रवेश एवं निकास के मार्ग अलग-अलग किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को भीड़भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा । काँन्कोर्स में एकसाथ लगभग 760 यात्रियों के बैठने के लिए 3714 वर्ग मीटर वेटिंग एरिया की व्यवस्था है । 1850 से अधिक वाहनों के लिए लगभग 43353 वर्ग मीटर की पार्किंग एरिया का प्रावधान किया गया है । 3 नए फुट ओवर ब्रिज 6 मीटर चौड़ाई का प्रावधान किया गया है । स्टेशन में व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं दुकाने होगी । बुजुर्गों तथा दिव्यांग यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए 42 लिफ्ट एवं 24 एस्केलेटर बनाए जाएंगे जिससे यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने में आसानी होगी । पार्सल सर्विस मूवमेंट को यात्री आवागमन एरिया से अलग कर एक नए भवन में शिफ्ट किया जाना है । इसके साथ ही पार्सल गोदाम को वर्तमान के 1287 वर्ग मीटर से बढ़ाकर लगभग 3512 वर्ग मीटर किया जाना है । यात्रियों को दी जाने वाली जरूरी सुविधाओं में खान-पान, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज आदि शामिल है । स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए ग्रीन स्टेशन का रूप दिया जा रहा है, जहां प्राकृतिक रौशनी और वेंटिलेशन का प्रावधान होगा । स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग जन के अनुकूल सुविधाएं होंगी । पुनर्विकास के बाद रायपुर स्टेशन हाईटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेगा । यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा । रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित होगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधा एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी उन्नत और आधुनिक यात्री सुविधा के कार्य जारी रहेंगे, जिसका एक महत्वपूर्ण प्रतीक रायपुर स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य हैं ।

Ganja Smugglers: 3 accused arrested with 13 kg 950 grams of ganja
Politics, Raipur

Ganja Smugglers : 13 किलो 950 ग्राम गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। Ganja Smugglers : गोलबाज़ार थाना पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को माल समेत गिरफ्तार किया है। ओडिशा सीमा से छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में गांजा तस्करी है। लगाने का रायपुर पुलिस का प्रयास जारी है। कुल जप्त गांजा की मात्रा 13 किलो 950 ग्राम और कीमती 65,500 रुपए है। सूचना मिली थी कि मोतीबाग चौक यूनियन क्लब के सामने एक व्यक्ति एवं डबरी स्कूल के पास अपने पास दो व्यक्ति गांजा रखे हैं। आरोपी बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की दो पृथक पृथक टीम को उक्त स्थानों पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा यूनियन क्लब के पास जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से कुल 02 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 260/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। पुलिस की दूसरी टीम द्वारा डाबरी स्कूल के पास जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम 1. मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू पिता जग्गा सिंह पता जिला मौंगा पंजाब एवं 2. मनप्रीत सिंह पिता मुख्तयार सिंह निवासी जिला फिरोजपुर पंजाब का होना बताया। दोनों के पास रखें नीले रंग के 2 थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजामिला। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू के कब्जे से 6 किलो 350 ग्राम कीमती 30,000 रु. एवं मनप्रीत सिंह पिता मुख्तयार सिंह के कब्जे से 5 किलो 600 ग्राम कीमती 25,500 रु. कुल 11 किलो 950 ग्राम गांजा कीमती लगभग 55,000 रूपये जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 261/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Police Transfer Breaking: Transfer of 114 police officers including 13 inspectors, see list…
Raipur

SI TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर SI का तबादला, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

दुर्ग, 27 सितम्बर। SI TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। ट्रांसफर सूची में 24 SI का नाम शामिल है, जिन्हें इधर से उधर किया गया है। जिसका आदेश एसपी सलभ कुमार सिन्हा ने जारी किया है।

Gift of Development Works: Chief Minister Bhupesh Baghel gifted development works worth Rs 1021.59 crore to Raipur city.
Raipur

Gift of Development Works : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को दी 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर, 27 सितम्बर। Gift of Development Works : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को दी 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात।134.66 करोड़ की लागत वाली शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का हुआ भूमिपूजन। मुख्यमंत्री ने 473.17 करोड़ रूपए की लागत वाले तेलीबांधा चौक और रिंग रोड़ क्रमांक 1 से अग्रसेन धाम  चौक लाभांडी तक 6 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज का किया भूमिपूजन।मुख्यमंत्री बघेल ने खारून रिवर फ्रंट निर्माण , माडर्न तहसील भवन एवं  नए जिला पंजीयक कार्यालय के निर्माण की रखी आधारशिला। मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस वे (टेमरी) से माना व्हीआईपी मार्ग पर ऐलिवेटेड कारिडोर सहित रिंग रोड़ 01 उद्योग भवन के समीप एनएच 53 पर फ्लाई ओवर के निर्माण हेतु किया भूमिपूजन।

Chitfund Investors: Chief Minister returned the amount of chitfund investors…An amount of Rs 38 lakh 40 thousand was returned to 122 investors of Korea and Bemetara district.
Raipur

Chitfund Investors : मुख्यमंत्री ने लौटाई चिटफंड निवेशकों की राशि…कोरिया और बेमेतरा जिले के 122 निवेशकों को लौटाई गई 38 लाख 40 हजार रूपए की राशि

रायपुर, 26 सितम्बर। Chitfund Investors : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज चिटफंड कंपनी में निवेश करने वाले कोरिया तथा बेमेतरा जिले के 122 पीड़ित निवेशकों को 38 लाख 40 हजार 684 रूपए की राशि लौटाई। मुख्यमंत्री आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।   गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा अब तक कुल 69 हजार 503 निवेशकों को 38 करोड़ 08 लाख 67 हजार रूपए वापस लौटाए जा चुके हैं। इसी कड़ी में आज बेमेतरा जिले के 108 निवेशकों को 34 लाख 63 हजार 684 रूपए तथा कोरिया जिले के 14 निवेशकों को 03 लाख 77 हजार रूपए ऑनलाईन खाते में अंतरित किए गए हैं। साथ ही अब तक 214 अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध 468 प्रकरण दर्ज कर 587 डायरेक्टरों एवं 121 पदाधिकारियों कुल 708 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, 402 प्रकरणों में चालान तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।  कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार लगातार चिटफंड कंपनियों के निवेशकों की राशि लौटाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां चिटफंड निवेशकों के पैसे लौटाए गए हैं। प्रदेश की भोली-भाली जनता को ठगकर चिटफंड कंपनियों ने उनसे अपने बचत राशि का निवेश कराया था। कंपनियां निवेश को दोगुना-तीनगुना करने का प्रलोभन देकर पैसे वसूलने का काम करती थी। श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही चिटफंड निवेशकों का पैसा लौटाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता थी। हमने लगातार कार्रवाई कर इस दिशा में सफलता हासिल की है और इसे आगे भी जारी रखेंगे।  मुख्यमंत्री बघेल ने आज जिन निवेशकों के पैसे लौटाए गए है, उन्हें बधाई दी।  इस दौरान बेमेतरा जिले से जुड़ी हितग्राही श्रीमती सरस्वती साहू ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने सोचा नहीं था कि हमारा पैसा हमें वापस मिल पाएगा। लेकिन निवेशकों के लिए आपकी संवेदनशील पहल से मुझे अपने दो लाख 70 हजार रूपए वापस मिल पाए हैं। इसी तरह कोरिया जिले की चरचा निवासी श्रीमती उर्मिला को डेढ़ लाख रुपए और चिरमी निवासी श्री बालम साय ने उनके एक लाख रुपए वापस मिलने की खुशी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से बात कर साझा की और उनके प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विधायक चक्रधर सिंह, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव गृह मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, एस. भारतीदासन, विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग महादेव कावरे उपस्थित रहे।

CG Assembly Election 2023: Counting of votes begins...! Interesting contest on these seats...see
Raipur

CG Collector’s Transfer : मतदाता सूची फायनल होते तक कलेक्टरों का ट्रांसफर संभव नहीं, एसपी की चर्चा तेज

रायपुर, 26 सितंबरI  CG Collector’s Transfer : छत्तीसगढ़ में कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर की चर्चा बड़ी तेज हैं। मगर मतदाता सूची का कार्य 4 अक्टूबर तक चलेगा। इससे पहले खासकर कलेक्टरों का ट्रांसफर संभव ही नहीं है। अगर स्पेशल केस में करना भी होगा तो निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी होगी, जो कि मुमकिन नहीं है। कलेक्टरों का ट्रांसफर 4 अक्टूबर के बाद यानी 5 अक्टूबर को किया जा सकता है। मगर आचार संहिता अगर समय पर पांच या छह अक्टूबर को लग गई तो मुश्किल होगी। वैसे, एक चर्चा यह भी है कि दिवाली वगैरह को देखते चुनाव इस बार आगे बढ़े। ऐसे में फिर आचार संहिता 15 अक्टूबर तक जा सकती है। कुछ एसपी को बदले जाने की अटकलें जरूर तेज है। पुख्ता सूत्रों से पता चला है कि आज उपर में इस पर एक लाईन की बात हुई…कुछ एसपी को बदलना चाहिए। उसके बाद तेजी से यह वायरल हुई कि एसपी बदले जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम है। देर रात वे अगर फ्री हुए तो इस पर फिर चर्चा होगी या हो सकता है रात में ही लिस्ट निकल जाए। आज नहीं तो फिर कल या दो-एक रोज आगे जा सकता है। सरकार के करीबी लोगों का कहना है कि चूकि मामला अभी पाईपलाइन में है, इसलिए एकदम से इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि लिस्ट कब निकलेगी। बहरहाल, जिन एसपी को सरकार बदलना चाहती है, उसमें चुनाव आयोग के राडार पर वाले ज्यादा है। ऐसा संकेत है कि आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग कुछ एसपी को बदल देगा। कलेक्टर, एसपी कांफ्रेंस में ऐसे एसपी आयोग के निशाने पर रहे। लिहाजा, कोशिश होगी कि आयोग बदले, उससे पहले सरकार उन्हें चेंज कर दे। आयोग बदलेगा तो वह अपने अनुसार पोस्टिंग करेगा। उसके लिए तीन नामों का पेनल भेजना होगा। उनमें से किसी नाम पर आयोग टिक लगाएगा।