Raipur

CG Cabinet Decisions: Paddy purchase in Chhattisgarh from November 1: Traders will get land at Rs 540 per square foot, journalists will get 15% discount on buying houses.
Raipur

CG Cabinet Decisions : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी : व्यापारियों को 540 रु वर्गफीट में जमीन, पत्रकारों को मकान खरीदने पर 15% की छूट

रायपुर, 26 सितंबरI CG Cabinet Decisions : छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से धान की खरीदी होगी। प्रति एकड़ 20 ​क्विंटल धान खरीदा जाएगा। नवा रायपुर के कमर्शियल हब में व्यापारियों को 540 रु वर्गफीट में जमीन दी जाएगी। चुनाव से पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक में ये फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेमेतरा और कोरिया जिले के 122 चिटफंड निवेशकों को 38 लाख 40 हजार 784 रुपए की राशि लौटाई । बैठक में सीएम भूपेश, डिप्टी सीएम सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला बालविकास मंत्री अनिला भेंडिया, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मौजूद रहे। पॉइंटस में पढि़ए कैबिनेट के फैसले

State Level Virtual Program: Chief Minister Bhupesh Baghel today inaugurated and laid the foundation stone of 7300 different development works worth Rs 6080 crore in 26 districts in a state level virtual program.
Raipur

State Level Virtual Program : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया

रायपुर, 26 सितंबरI State Level Virtual Program : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां आपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया I

Struck by Lightning: A young man died after being hit by lightning, he was returning home after working in the fields.
Raipur

Struck by Lightning : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत, खेत से काम कर वापस लौट रहा था घर

कोरबा, 26 सितंबर। Struck by Lightning : जिले में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला करतला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, करतला थाना क्षेत्र का पीड़िया गांव में आकाशीय बिजली चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रामपाल राठिया उम्र 21 वर्ष है। मृतक खेत से काम कर घर वापस लौट रहा था. तभी झमाझम बारिश हुई जिससे बचने रामपाल पेड़ के नीचे रुका हुआ था। तभी आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी है।

Congress Election Committee Meeting Ends: Long discussion on candidate selection for 3 hours, 22 to 23 women will get tickets, know when the first list will come.
Raipur

Congress Election Committee Meeting Ends : 3 घंटे तक प्रत्याशी चयन पर हुई लंबी चर्चा, 22 से 23 महिलाओं को मिलेगा टिकट, जानिए कब आएगी पहली लिस्ट

रायपुर। Congress Election Committee Meeting Ends : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक समाप्त हो गई है। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में प्रत्याशी चयन पर लंबी चर्चा हुई। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि बैठक में विस्तार से सभी सीटों पर चर्चा हुई. प्रत्याशी चयन पर अभी समिति की और बैठक होगी. पीईसी के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। दोनों बैठक के बाद सीईसी की बैठक होगी. सीईसी की बैठक के बाद पहली लिस्ट जारी होगी। महिलाओं की भागीदारी 2018 के चुनाव से अधिक होगी। 90 में करीब 22 से 23 महिलाओं को टिकट देने पर विचार किया जा रहा है। आगामी बैठक राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के बाद होगी। पहली लिस्ट के लिए अभी और इंतजार करना होगा. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पहली लिस्ट आ सकती है।

CG CM Announcement: As per the announcement of the Chief Minister, 2 new Swami Atmanand Vidyalayas will be operated in the district.
Raipur

CG CM Announcement : मुख्यमंत्री के घोषणानुरूप जिले में 2 नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय का होगा संचालन

कोरबा। CG CM Announcement : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी करने एवं कमजोर, पिछड़े परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रदेश में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा क्षेत्रवासियों की मांग पर सतत रूप से नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्रारंभ करने एवं आवश्यकता अनुसार शासकीय विद्यालयों के उच्च विद्यालयों में उन्नयन की घोषणा भी की जाती रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा कोरबा जिले में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिलेवासियों की मांग पर दूरस्थ क्षेत्रो छुरीकला एवं बरपाली(जिल्गा) में नए स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के घोषणा के परिपालन में छुरीकला एवं बरपाली (जिल्गा) में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित करने का आदेश जारी हो गया है। उन्होंने बताया की राज्य शासन से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरीकला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली(जिल्गा) को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है।दोनो विद्यालयों मे हिन्दी माध्यम के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम की भी पढ़ाई होगी। उक्त विद्यालयों के संचालन हेतु शीघ्र ही व्याख्याता सहित अन्य पदों पर संविदा/प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा जिले के 4 हाई स्कूल विद्यालयों का हायर सेकंडरी स्कूल के रूप में उन्नयन का भी स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसके अंतर्गत कटघोरा विकासखंड के हाई स्कूल बिरदा, कोरबा विकासखंड के हाई स्कूल चिर्रा एवं करतला विकासखंड के हाई स्कूल तरदा व केरवाद्वारी शामिल है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन विद्यालयों का हायर सेकंडरी विद्यालय के रूप में उन्नयन कार्य प्रारंभ हो जाएगा साथ ही इन विद्यालयों में शिक्षा कार्य प्रारंभ कराने हेतु अध्यापक सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिससे इन क्षेत्रों के बच्चों को उनके 11वीं-12वीं की पढ़ाई के लिए अन्यत्र नही जाना होगा।

CG Cabinet Breaking: Important meeting of Bhupesh Cabinet on 26th September...these issues will be approved
Raipur

CG Cabinet Breaking : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 26 सितंबर को…इन मुद्दों पर लगेगी मुहर

रायपुर, 23 सितंबर। CG Cabinet Breaking : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 26 सितंबर को होगी। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में ये बैठक होगी। बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक 26 सितंबर को ही न्याय योजना की तीसरी किश्त भी वितरित की जायेगी। बैठक के लिए चीफ सिकरेट्री की तरफ से विभागों से प्रस्ताव मंगाये गये हैं। माना जा रहा है कि आचार संहित लगने के पहले होने वाली कैबिनेट की इस बैठक से काफी उम्मीदें हैं। कर्मचारियों के संदर्भ में भी इस बैठक में निर्णय लिये जा सकते हैं। आपको बता दें कि अगले महीने से पहले सप्ताह में आचार संहित लग सकता है। उस लिहाज से कैबिनेट की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चर्चाओं के मुताबिक बैठक (CG Cabinet Breaking) में करीब एक दर्जन एजेंडों पर चर्चा होगी। जिसमें कुछ बड़े फैसले भी हो सकते हैं।

CG Assembly Elections: Marathon meeting of Congress ends...! What did CM say after the meeting of 6 committees of PCC- Listen back to back VIDEO
Raipur

CG Assembly Elections : कांग्रेस की मैराथन बैठक समाप्त…! PCC की 6 कमेटियों की बैठक के बाद क्या बोले CM- सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 22 सितंबर। CG Assembly Elections : राजीव भवन में आज कांग्रेस की अलग-अलग 6 कमेटियों की बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, पीसीसी की 6 कमेटियों की बैठक हुई है। इन कमेटियों की बैठकों का दौर और चलेगा। कोर कमेटी के सामने भी बात रखी गई है। सभी सीनियर लीडर इसमें साथ रहे। ये हमारी रणनीति का हिस्सा है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, 2 अक्टूबर को हर विधानसभा में भरोसा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 25 को बिलासपुर में राहुल गांधी आ रहे हैं, जिसमे आवास योजना के तहत राशि का वितरण होगा। बलौदाबाजार में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी आएंगे, जिसमें अलग-अलग न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता की राशि दी जाएगी। प्रियंका जी का दौरा फाइनल होना बाकी है। पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा, जिसमें वे शामिल होंगी। प्रत्याशी चयन में देरी पर बीजेपी के बयान पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा, भाजपा में मेंबरशिप कब होता है पता ही नहीं चलता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कब चुने जाते हैं, पता नहीं चलता है। हम प्रत्याशी चयन के लिए प्रक्रिया के तहत बैठक करते हैं, अभी और बैठके होगी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, वन नेशन वन इलेक्शन की अब बात नहीं हो रही। महिला बिल केवल लाया गया है। ये कब लागू होगा, इसकी भी जानकारी नहीं है। अभी चुनाव है, नई सरकार आएगी वो जनगणना कराएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, महंगाई से ध्यान बांटने के लिए ये बिल लागू किया है। इसे 2024 में लागू किया जा सकता था पर सिर्फ बिल लाया गया है।भाजपा में नाटक नौटंकियां बहुत होती है, पर आज ये जान गए हैं कि ज्यादा (CG Assembly Elections) दिन ये चलने वाला नहीं है।

Neta Pratipaksh: Big news...! Narayan Chandel's son Palash freed from charges...big relief from High Court...hear what he said VIDEO
Raipur

Neta Pratipaksh : बड़ी खबर…! नारायण चंदेल के बेटे पलाश आरोपमुक्त…High Court से बड़ी राहत…सुने क्या बोले VIDEO

बिलासपुर, 22 सितंबर। Neta Pratipaksh : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही उठापटक के बीच शुक्रवार को बड़ी खबर आई है। बिलासपुर स्थित हाईकोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को आरोपमुक्त कर दिया है। मामला यौन शोषण और एससी-एसटी एक्ट का है, जिसमें गिरफ्तारी के बाद अब तक पलाश चंदेल हाईकोर्ट से अग्रिम मिले जाने के चलते बॉन्ड बेल पर चल रहे थे। बता दें कि 19 जनवरी को जांजगीर में कार्यरत एक आदिवासी महिला टीचर ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। रायपुर थाने में दर्ज FIR के मुताबिक नैला की रहने वाली खेल शिक्षिका ने कहा था कि पलाश चंदेल ने उसे शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। बाद में गर्भपात भी करा दिया। इस मामले में 6 अप्रैल की रात को पुलिस ने पलाश को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में वह हाईकोर्ट की शरण में चले गए। हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल कर लेने के बाद नैला थाने की पुलिस ने पलाश को 25 हजार रुपए के बॉन्ड पर छोड़ दिया था, वहीं मामला कोर्ट में विचाराधीन था। बीते दिन गुरुवार 21 सितंबर को बिलासपुर स्थित छत्तसीगढ़ हाईकोर्ट की जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की सिंगल बैंच ने पलाश चन्देल को कथित बलात्कार, गर्भपात और एट्रोसिटी एक्ट के सभी आरोपों से बरी कर दिया। हाईकोर्ट ने इस संबंध में दर्ज FIR और जांच को निरस्त ( Neta Pratipaksh) करने का आदेश भी जारी कर दिया है।

Deputy CM Singhdev: Only one Chief Minister's ticket is confirmed - the remaining 70 are under investigation... Listen to the sensational statement of the Deputy CM VIDEO
Raipur

Deputy CM Singhdev : सिर्फ एक मुख्यमंत्री का टिकट पक्का है-बाकी 70 जांच के दायरे में हैं…डिप्टी CM का सनसनीखेज बयान सुनें VIDEO

रायपुर, 22 सितंबर। Deputy CM Singhdev : कांग्रेस अभी तक उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट ही जारी नहीं कर सकी है… पार्टी इसे जारी करने की अभी जल्दबाजी में भी नहीं दिख रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों ने अपने बयान में संकेत दे दिया था कि पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर गहराई से विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लेगी। एक बार डिप्टी सीएम सिंहदेव ने उन्ही बातों को दोहराया है। सिंहदेव ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि उम्मीदवारों को पहली लिस्ट के लिए अभी इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि समीक्षा के बाद ही उम्मीदवारों की लिस्ट आयेगी। उन्होने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जल्दबाजी में बीजेपी ने पहली सूची जारी तो कर दी, लेकिन उसके बाद पार्टी में क्या स्थिति है, वो सबने देखा है। पार्टी के अंदर बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रक्रिया के तहत काम कर रही है। प्रक्रिया पूरी होने पर जल्द सूची आ जायेगी। वहीं कांग्रेस विधायकों के टिकट काटे जाने की संभावना पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि 71 में 71 को टिकट मिलेगा कठिन बात है। सिर्फ एक मुख्यमंत्री का टिकट पक्का है, बाकी 70 जांच के दायरे में हैं। उन्होंने कहा कि यह संभावना हमेशा बनी रहती है। परिस्थिति को देखकर तब्दीली होती है।

Jati Janganana: Listen to Kumari Shailaja's back to back important statements on caste census VIDEO
Raipur

Chunav Mission Mode : कांग्रेस की आज मैराथन बैठक… मुख्यमंत्री व प्रदेश प्रभारी रहेंगे मौजूद

रायपुर, 22 सितंबर। Chunav Mission Mode : कांग्रेस अब विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड पर आ गयी है। चुनावी तैयारी के लिहाज से बनायी गयी आधा दर्जन समितियों की आज बैठक होने वाली है। बैठक में अलग-अलग समितियों को दी गयी जिम्मेदारी का लेखा जोखा दिया जायेगा। बैठक में PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, CM भूपेश बघेल शामिल होंगे। वहीं डिप्टी CM टीएस सिंहदेव, PCC चीफ दीपक बैज भी बैठक में मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रोटोकॉल समिति, अनुशासन समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, घोषणापत्र समिति, रणनीति और संचार समिति की बैठक होगी। राजीव भवन में सुबह 11 बजे से ये बैठक शुरू होगी। कांग्रेस की बड़ी बैठक पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह समीक्षात्मक बैठक है। समितियों का क्या प्रोग्रेस और (Chunav Mission Mode) तैयारी है।