Raipur

Multilevel Parking: Big news from Raipur...! Attention, see these 3 brutes... gangraped in the multilevel parking of ASP office.
Politics, Raipur

Multilevel Parking : रायपुर से बड़ी खबर…! ध्यान ने देखें इस 3 दरिंदों को…ASP ऑफिस की मल्टीलेवल पार्किंग में किया गैंगरेप

रायपुर, 21 सितंबर। Raipur Multilevel Parking : रायपुर में फिर एक बार एक नाबालिग से गैंगरेप हुआ है। इस बार मल्टी-लेवल पार्किंग में हुई है। बड़ी बात यह है कि इस मल्टी लेवल पार्किंग में ASP दफ्तर भी है। बताया जा रहा है कि नाबालिग से उसके ही ब्वॉयफ्रेंड के दोस्तों ने दुष्कर्म किया है। पुलिस के मुताबिक, गैंगरेप के सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 17 साल की लड़की रायपुर के पास के एक गांव की रहने वाली है। वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ उसके दोस्तों से मिलने के लिए ​​​​​जय स्तंभ चौक स्थित ​​मल्टीलेवल पार्किंग में पहुंची थी। बताया जा रहा है कि लड़की का बॉयफ्रेंड उसे छोड़कर किसी काम से चला गया था। इस बीच वहां मौजूद युवकों ने लड़की से दुष्कर्म किया। इससे करीब 20 दिन पहले रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके में भी दो बहनों के साथ गैंगरेप हुआ था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रेप के आरोपी इसी पार्किंग में ठेका का काम संभालते हैं। लड़की को अकेला पाकर आरोपी उसे गार्ड रूम में ले गए और फिर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद युवती ने गोल बाजार थाने में जाकर घटना की जानकारी दी। 3 आरोपी गिरफ्तार नाबालिग से गैंगरेप की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक 35 साल का अविनाश बहरा अरविन्द नगर का रहने वाला है। वहीं 31 साल का सिकंदर जैन कांकेर (Raipur Multilevel Parking) का रहने वाला है। इसके अलावा तीसरे आरोपी का नाम गौरव राज है।

Women Prosperity Conference: Chief Minister Bhupesh Baghel and Priyanka Gandhi reached the venue.
Raipur

Women Prosperity Conference : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी कार्यक्रम स्थल पहुंचे

रायपुर, 21 सितंबर। Women Prosperity Conference : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ संस्कृति परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत राउत नाचा लोक नृत्य के साथ किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी महिला समृद्धि सम्मेलन में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए गोधन न्याय योजना आरंभ की गई। इसके हितग्राहियों से प्रियंका गांधी ने संवाद किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा की जा रही आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने रीपा में चल रही गतिविधियों की भी जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि रीपा के माध्यम से उद्यम के नये अवसरों को बढ़ावा मिला है और ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी अधोसंरचना के साथ उद्योग की गतिविधियां बढ़ रही हैं। प्रियंका गांधी को अपने पास पाकर महिलाएं खुश और उत्साहित दिख रही हैं। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को प्रियंका गांधी ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर उत्साही महिलाएं गांधी के साथ सेल्फी ले रही हैं। महिला समृद्धि सम्मेलन में अभूतपूर्व उत्साह का वातावरण बन गया है।  महिलाएं अपना काम गांधी को दिखा रही हैं। वे स्टाल्स का अवलोकन कर रही हैं और एक जगह उन्होंने अमारी फूल के रस के बारे में जानकारी ली। महिलाओं ने उन्हें संक्षेप में बताया कि इसका वे किस तरह उपयोग करती हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रियंका गांधी ने महिला सम्मेलन में संगवारी हाट का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने समूह की महिलाओं से तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दंतेवाड़ा के डेनेक्स द्वारा उत्पादित गारमेंट्स की भी जानकारी ली। प्रियंका गांधी बीपीओ में कार्यरत महिलाओं से बात कर रही हैं। 10 करोड़ रुपए की लागत से खुर्सीपार में बीपीओ तैयार किया गया है। बीपीओ से बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार मिला है। बीपीओ की महिलाओं से श्रीमती गांधी उनके कार्य की प्रकृति के बारे में पूछ रही हैं। उल्लेखनीय है कि युवाओं के लिए अपने शहर में ही रहकर देश-दुनिया के अवसरों से जोड़ने बीपीओ की पहल की गई है। इससे युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। खासकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह बड़ी पहल है। प्रियंका गांधी ने मिलेट्स कैफे की जानकारी समूह की महिलाओं से ली। इस अवसर पर समूह की महिलाओं ने बताया कि मिलेट कैफे में तैयार होने वाले तरह-तरह के मिलेट्स निर्मित व्यंजनों की जानकारी दी। उन्होंने प्रियंका गांधी को बताया कि मिलेट कैफे में कोदो, कुटकी, रागी जैसे वनोपजों से पारंपरिक व्यंजनों के साथ ही तरह तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं। प्रियंका गांधी ने की सी-मार्ट के पहल की प्रशंसा सीमार्ट शासन द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहल है। इसके माध्यम से स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित की गई वस्तुओं के लिए जगह उपलब्ध हो पाती है। भिलाई के सीमार्ट में प्रदेश भर की सामग्री है। प्रियंका गांधी को सीमार्ट से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यूनिक उत्पाद यहां मिलते हैं। दंतेवाड़ा के जैविक चावल से लेकर जशपुर की चाय तक सब कुछ छत्तीसगढ़ का स्पेशल यहां उपलब्ध है। प्रियंकागांधी ने इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि स्थानीय उत्पादों की इस तरह से मार्केंटिंग कर इन्हें बाजार में अच्छी जगह दिलाने की पहल से निश्चित रूप से ही आर्थिक समृद्धि महिलाओं तक पहुँच रही है। महिलाओं ने दी सुपोषण अभियान के सम्बंध में जानकारी प्रियंका गांधी को स्टॉल अवलोकन के बीच समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना,  समृद्धि योजना, पोषण बाड़ी आदि अन्य योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। महिलाओं ने प्रियंका गांधी को कुपोषण दूर करने के उपाय के संबंध में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी संचालन से कुपोषण दूर हो रहा है।

Again Active Monsoon: Heavy rain in many districts including Raipur...Orange and yellow alert in these districts
Raipur

Again Active Monsoon : रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश…इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट

रायपुर, 21 सितंबर। Again Active Monsoon : छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। रायपुर समेत कई जिलों में रात भर से बारिश हो रही है। गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने 3 जिलों गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर और कोरबा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राजधानी समेत 9 जिलों के यलो अलर्ट है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को दिन में धूप और उमस की वजह से लोग परेशान थे लेकिन शाम 5 से 6 के बीच मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई, जो देर रात से जारी है। बारिश की वजह से मौसम में नमी आई है। तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हुई है। बीते 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश के आंकड़े मिलीमीटर में महासमुंद 70 मिमी बिलासपुर 51.2 मिमी रायपुर 46.6 मिमी पेण्ड्रा 34.2 मिमी जगदलपुर 17. 6 मिमी दुर्ग 14. 2 मिमी दंतेवाड़ा 24 मिमी प्रदेश में बीते 24 घंटों में इन जिलों में रहा सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव 34 डिग्री मुंगेली 33.9 डिग्री बिलासपुर 33.6 डिग्री रायगढ़ 33.6 डिग्री धमतरी 33.6 डिग्री बलौदाबाजार 33.4 डिग्री जांजगीर 33.4 डिग्री रायपुर 33.2 डिग्री महासमुंद 31.3 डिग्री कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे प्रदेश में उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग और दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है। इसलिए इन दोनों संभागों से लगे जिलों में अलर्ट रहने की जरूरत है। इन जगहों में बाढ़, निचले इलाकों में जलभराव और खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के ऊपर है और इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात भी 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इसके अगले दो दिनों तक आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर जाने की संभावना है। इसके असर से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Election Meeting: Priyanka Gandhi is taking a meeting...! Listen to what CM Baghel said on women's reservation VIDEO
Raipur

Election Meeting : प्रियंका गांधी ले रही है बैठक…! CM बघेल महिला आरक्षण पर क्या बोले सुने VIDEO

रायपुर, 21 सितंबर। Election Meeting : अब से थोड़े ही देर बाद भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रियंका गांधी रायपुर पहुंच चुकी है। रायपुर एयरपोर्ट में स्वागत के बाद प्रियंका गांधी नया रायपुर के एक रिजॉर्ट के लिए रवाना हुई, जहां पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ उनकी चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के शीर्ष नेता रिसोर्ट में मौजूद है, जहां चुनावी तैयारी को लेकर प्रियंका गांधी समीक्षा कर रही है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित शीर्ष नेता मौजूद है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया के साथ चर्चा में महिला आरक्षण बिल को लेकर बयान दिया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा महिला आरक्षण को 2029 में लाना चाहती है, जबकि पार्टी चाहती है कि 2024 के चुनाव में ही महिला आरक्षण लागू हो। दीपक बैज ने भी महिला आरक्षण (Election Meeting) को तुरंत लागू किए जाने की मांग की है।

Priyanka Gandhi: Priyanka Gandhi reached Raipur...CM Baghel, Deputy CM gave grand welcome at Mana Airport...see VIDEO
Raipur

Priyanka Gandhi : प्रियंका गांधी पहुंची रायपुर…माना एयरपोर्ट पर CM बघेल डिप्टी CM ने किया भव्य स्वागत…देखें VIDEO

रायपुर, 21 सितंबर। Priyanka Gandhi : प्रियंका गांधी रायपुर पहुंच चुकी है। माना एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने स्वागत किया। यहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद प्रियंका गांधी 11:30 बजे भिलाई के लिए रवाना होगी और वहां आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होगी। इस दौरान प्रियंका गांधी कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करेंगी। इसके बाद शाम 5:20 बजे प्रियंका गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

CG PSC Case: State government replied in the High Court... now in the next hearing
Raipur

CG PSC Case : राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में दिया जवाब… अब इस अगली सुनवाई

बिलासपुर, 21 सितंबर। CG PSC Case : छत्तीसगढ़ पीएससी चयन में गड़बड़ी के मामले में राज्य शासन ने हाईकोर्ट में जवाब दे दिया है। राज्य शासन ने अपने जवाब में कोर्ट को बताया है कि शासन मामले की स्वयं जांच कर हाईकोर्ट के समक्ष पूरी रिपोर्ट और जवाब पेश करेगा। जब तक मामले की अगली सुनवाई नहीं हो जाती तब तक इस विषय को बढ़ावा न देकर जिन व्यक्तियों पर आरोप लगा है और उनकी नियुक्ति नहीं हुई है, उसको आगे अंतिम रूप नहीं दिया जाएगा। साथ ही जिनकी नियुक्तियां हो चुकी हैं, वह यथास्थिति न्यायालय के आदेश के अधीन रहेंगी। शासन के इस उक्त वक्तव्य को रिकार्ड पर लेते हुए हाईकोर्ट ने याचिका की अगली सुनवाई एक सप्ताह के बाद रखी है। कोर्ट ने राज्य सरकार और पीएससी को निर्देशित किया है कि जो सूची याचिकाकर्ता की ओर से पेश की गई है उसके तथ्यों की सत्यता के संबंध में भी जांच कर लें। इसके अलावा याचिकाकर्ता को निर्देशित किया गया है कि वह चयनित व्यक्तियों को पक्षकार बनाए और अपनी याचिका में निर्धारित संशोधन कर पेश करें। न्यायालय की ओर से याचिकाकर्ता को भी सचेत किया गया है कि अगर याचिकाकर्ता की जानकारी गलत पाई गई तो उसके विरुद्ध भी न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी। 18 लोगों की नियुक्ति की होगी जांच बता दें कि अपनी याचिका में विधायक ननकीराम कंवर ने राजभवन के सचिव अमृत खलको के बेटे और बेटी के डिप्टी कलेक्टर बनने के साथ ही पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के कई रिश्तेदारों और कई नेताओं के रिश्तेदारों के चयन पर सवाल उठाया है। याचिकाकर्ता के पक्षों को सुनकर हाईकोर्ट ने भी हैरानी जताई है। चीफ जस्टिस के मुताबिक, पीएससी सहित दूसरी संस्था में अधिकारियों के बच्चे का चयन होना स्वाभाविक है, लेकिन ऐसा क्या संयोग है कि पीएससी चेयरमैन के करीबी रिश्तेदारों का चयन हुआ है तो यह गलत है। कोर्ट ने कहा कि इनकी नियुक्ति रोक दी जानी चाहिए। डिवीजन बेंच ने चेयरमैन, अधिकारी और सत्ताधारी दल के नेताओं के करीबियों (CG PSC Case) के 18 पदों की नियुक्ति की जांच कराने के निर्देश भी दिए हैं।

Raigarh Bank Robbery: Police disclosure in bank robbery...! This is- 5 crore 62 lakh 55 thousand 170 rupees and the price of gold... everything confiscated
Politics, Raipur

Raigarh Bank Robbery : बैंक डकैती में पुलिस खुलासा…! ये है- 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार 170 रुपये व GOLD की कीमत…सब कुछ जब्त

रायगढ़, 20 सितंबर। Raigarh Bank Robbery : जिले के एक्सिस बैंक में डकैती का मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जहां डकैतों ने बैंक मैनेजर के साथ हाथापाई कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी और सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत कुल कीमत 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार 170 रुपये का आंकलन किया है। पुलिस ने डकैती के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला रायगढ़ के एक्सिस बैंक का है. जहां सुबह के 9 बजे कुछ डकैत ग्राहक बनकर बैंक में करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जहां बैंक मैनेजर के साथ डकैतों ने मारपीट के बाद चाकू से हमला कर दिया, जिससे बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हुए थे। अब पुलिस ने मामले का खुलासे करते हुए बताया है कि, फॉरेंसिक टीम और बैंक के ऑपरेशन मैनेजर की निगरानी में लूट की रकम की गणना की गई है। जिसमें 4 करोड़ 19 लाख 46 हजार की नगद राशि और 78 पैकेट्स में लोन के लिए गिरवी रखवाए गए कुल 2.917 किलोग्राम के सोने के आभूषण है, जिनका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 43 लाख 9 हजार 170 रुपए है। वहीं कैस और सोने को मिलाकर 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार 170 रुपए का आंकलन (Raigarh Bank Robbery) किया गया है।

CG Rain Alert: You will get relief from the humid heat...! See alert issued for heavy rain in this area
Raipur

CG Rain Alert : उमस वाली गर्मी से मिलेगी राहत…! इस एरिया में भारी बारिश का का अलर्ट जारी देखें

रायपुर, 20 सितंबर। CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनों से उमस वाली गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, कोरबा, जशपुर में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं रायगढ़, कोरबा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश मे अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा छींटे पड़ने की संभावना है। आज प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात भी हो सकता है। मौसम के दृष्टिकोण से (2 दिनों के बाद)- प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। रायपुर मौसम ने कहा कि उतर-पश्चिम और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण स्थित है एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम बंगाल ओडिशा के तट में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है तथा ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर ओडिशा और दक्षिण झारखंड में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, सीधी, राँची तथा निम्न दाब का क्षेत्र और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। वर्षा के आंकड़े(से.मी.म): पैड्रा -9, कुसमी -8, पैड्रा रोड -7, चांपा, पंडरिया, (CG Rain Alert) रामानुजनगर, बैकुंठपुर -3, इमरा भैयाथान, सरायपाली, जैजैपुर, शिवरीनारायण, बरमकेला, बगीचा, सारंगढ़, धरमजयगढ़ -2, कोरबा, प्रेमनगर, सक्ती, मनोरा, जांजगीर, पुसौर, कुरा, खरसिया, केशकाल, राजिम, बसना, गरियाबंद कुनकुरी -1 तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।

CONGRESS MLA VIDEO: Congress MLA of Chandrapur is now in the shelter of police...hear what he said VIDEO
Raipur

CONGRESS MLA VIDEO : चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक अब पुलिस की शरण में…सुने क्या बोले VIDEO

रायगढ़, 20 सितंबर। CONGRESS MLA VIDEO : सोशल साइट्स पर नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने कल सक्ती जिले के मालखरौदा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में विधायक यादव ने वायरल वीडियो के संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की है। सोशल मीडिया पर लाखों रुपये कैश के साथ कथित वीडियो वायरल होने के बाद विधायक रामकुमार यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक अब पुलिस की शरण ली है। रामकुमार यादव ने कल थानाप्रभारी मालखरौदा को एक लिखित शिकायत की है। अपने आवेदन में यादव ने उल्लेख किया है कि 17 सितंबर को मेरे मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया है, इससे मैं काफी आहत हूं। रामकुमार यादव का कहना है कि इस वीडियो में जो रूपयों का बंडल दिखाया जा रहा है, उससे मेरा किसी प्रकार का वास्ता नहीं है। वीडियो में मेरे साथ दिख रहे अन्य व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यता की जांच कराई जाए ताकि वास्तविकता सामने आ सके और जनता के सामने दूध का दूध व पानी का पानी हो सके। वहीं वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सख्त (CONGRESS MLA VIDEO) से सख्त कार्रवाई की जाए।

Raigarh Bank Robbery: Bank Robbery…! 4 dacoits who stole crores of rupees arrested...see photos of all - VIDEO
Politics, Raipur

Raigarh Bank Robbery : बैंक डकैती…! करोड़ों रुपए उड़ा ले जाने वाले 4 डकैत गिरफ्तार…देखें सभी की तस्वीरें-VIDEO

रायगढ़, 20 सितंबर। Raigarh Bank Robbery : एक्सिस बैंक में करोड़ों की डकैती के मामले में 4 डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर पुलिस ने ट्रक से झारखंड भागते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। रामानुजगंज से आरोपियों की क्रेटा वाहन भी जब्त की गई। प्लानिंग के चलते शातिर डकैत कार छोड़कर ट्रक के जरिए झारखंड भाग रहे थे। क्रेटा, ट्रक समेत डकैती की पूरी रकम बरामद की गई। बलरामपुर पुलिस की यह बड़ी कार्यवाही है। वहीं रायगढ़ पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा करेगी। रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती मामले में पुलिस को सफलता मिली है। रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने नकदी और सोना छिपाकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रायगढ़ डकैती के करोड़ों रुपए नगद और सोना भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही डकैती (Raigarh Bank Robbery) का खुलासा किया जाएगा।