Raipur

Bribe Taking Patwari: Sir needs money to spend...Briber taking Patwari suspended...Listen to VIDEO
Raipur

Bribe Taking Patwari : साहब को खर्चा पानी चाहिए…रिश्वतखोर पटवारी को किया निलंबित…सुने VIDEO

जांजगीर-चाम्पा, 17 सितंबर। Bribe Taking Patwari : अकलतरा ब्लॉक के अकलतरी गांव का पटवारी किसान से केसीसी लोन के दस्तावेज में हस्ताक्षर करने के बदले में 5 हजार रुपये की मांग कर रहा है और पैसा नहीं देने पर किसी भी हालत में लोन नहीं निकलने की धमकी दे रहा है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। बता दें कि, वायरल वीडियो में कुर्सी में बैठा दिख रहा व्यक्ति अकलतरी गांव का पटवारी शोभनाथ पांडेय बताया जा रहा है और उसके सामने बैठा किसान नारायण सिंह अपने बेटे के साथ पटवारी कार्यालय पहुंचा। शुक्रवार को पटवारी ने नारायण सिंह की डेढ़ एकड़ जमीन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से लोन निकालने के लिए दस्तावेज तैयार करने अपने कार्यालय बुलाया था। जहां दस्तावेज में दस्तखत करने के बदले 5 हजार रुपए की मांग की, पटवारी के इस मांग का किसान के बेटे ने विरोध किया और शासन की योजना का हवाला देते हुए पटवारी दस्तावेज पास करने की मांग की। जिस पर तैस में आकर पटवारी ने किसान को कार्यालय से भगा दिया और किसी से भी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होने की धमकी भी दे दी। वहीं अकलतरा तहसील के हल्का नंबर 16 के पटवारी शोभनाथ पाण्डेय का वायरल वीडियो देखने के बाद राजस्व विभाग हरकत में आया और मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीएम अकलतरा ने पटवारी (Bribe Taking Patwari) शोभनाथ पाण्डे को निलंबित कर दिया।

CONGRESS MLA VIDEO: Congress MLA of Chandrapur is now in the shelter of police...hear what he said VIDEO
Raipur

CONGRESS MLA VIDEO : कांग्रेस विधायक कैद हुए नोटों के बंडल के साथ…पूर्व मंत्री ने किया ट्वीट…देखें विस्तार पर ढेरों नगद

रायपुर, 17 सितंबर। CONGRESS MLA VIDEO : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अभी दो महीने शेष बचे हैं और वहीं विपक्ष को अब बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक का एक के बाद एक स्टिंग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो हुआ, जिसे लेकर अब विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर तंज कसा। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए तंज कसा कि मुख्यमंत्री से पूछा कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है? आपको खुद सामने आकर बताना चाहिए। वहीं विधायक के इस वायरल वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भी ट्वीट किया। कहा कांग्रेस विधायक जी के सामने रख नोटों की गाड़ी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का साहस दिखाएगी? या फिर कोयले वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज कराएगी? दरअसल, वायरल वीडियो में तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा से एक शख्स काम नहीं मिलने पर एडवांस में दिए पैसे वापस मांग रहा है। वायरल विडियो में विधायक जी दलील देते नजर आ रहे हैं कि डीएमएफ मद से 10-10 लाख रुपए के 10 बिल्डिंग की मांग की है, लेकिन कर ही नहीं रहा है, ज्यादा लड़ाई करेंगे तो मुख्यमंत्री (CONGRESS MLA VIDEO) के पास शिकायत करेगा।

Election Commission Instruction: Lakhs of rupees cash found in Kawardha...was being brought to Bilaspur in luxury car
Raipur

Election Commission Instruction : कवर्धा में मिले लाखों रुपये कैश…लग्जरी कार से लाया जा रहा था बिलासपुर

कवर्धा, 17 सितंबर। Election Commission Instruction : चुनाव आयोग के निर्देश के बाद प्रदेश के चेक पोस्ट पर लगातार कैश की रिकवरी हो रही है। कवर्धा से इसकी शुरुआत हुई थी। जिसमें एक करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था। एक बार बरामदगी का सिलसिला शुरू हुआ, तो प्रदेश के कई जिलों से लगातार नकदी मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। इसी कड़ी में चिल्फी पुलिस ने लग्जरी कार से 6 लाख 20 हजार नगद किया जप्त। शुरुआती जानकारी के मुताबिक राजस्थान से बिलासपुर कैश लाया जा रहा था। पैसा लाने का पुख्ता कागजात नही मिलने की वजह से पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में 4 संदेहियो से पुछताछ जारी। हाल ही मे 1 करोड़ नगद पुलिस ने बरामद किया था। छत्तीसगढ़ मे आगामी विधानसभा चुनाव है ,क्या चुनाव मे खपाने के लिये लाये जा रहे कैश। फिलहाल चिल्फी पुलिस की जांच मे जुटी है।

Mahadev App Case: Big action in Mahadev App...! Mastermind Saurabh Chandrakar put under house arrest in UAE...now action is being taken to bring him to India VIDEO
Politics, Raipur

MAHADEV APP : सट्टा किंग भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर…जूस की दुकान चलाने वाला…पिता नगर निगम का पंप ऑपरेटर…ED ने जब्त किए 417 करोड़…देखें शाही शादी का VIDEO

रायपुर, 16 सितंबर। MAHADEV APP : ईडी ने ऑनलाइन जुआ ऐप महादेव बुक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम बताया कि शुक्रवार को कोलकाता, भोपाल, मुंबई में तलाशी के बाद 417 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। एजेंसी ने कहा कि मामले की जांच से पता चला है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर हैं और दुबई से संचालन कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि महादेव ऑनलाइन बुक संयुक्त अरब अमीरात में एक केंद्रीय प्रधान कार्यालय से चलाया जाता है और अपने सहयोगियों को 70 से 30 प्रतिशत लाभ अनुपात पर “पैनल या शाखाओं” की फ्रेंचाइजी देकर संचालित होता है। आइए जानते हैं कौन है सौरभ चंद्राकर। सौरभ चंद्राकर के बारे में बताया जाता है कि वह छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। उसके पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर थे। सौरभ की एक जूस की दुकान भी थी। 2019 में वो दुबई गया और अपने एक दोस्त रवि उत्पल को भी बुलाया। इसके बाद उसने महादेव एप लांच किया और फिर धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टा बाजार का बड़ा नाम बन गया। दुबई में बना लिया है साम्राज्य ईडी ने बताया कि सट्टेबाजी के पैसे को खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन किए जाते हैं। नए यूजर और फ्रेंचाइजी (पैनल) चाहने वालों को आकर्षित करने के लिए सट्टेबाजी वेबसाइटों के विज्ञापन के लिए भारत में कैस में बड़े पैमाने पर खर्च भी किया जा रहा है। ईडी ने कहा कि सौरभ चंद्राकर और उप्पल ने संयुक्त अरब अमीरात में अपने लिए एक साम्राज्य बनाया। शादी में खर्च किए थे 200 करोड़ रुपए आरोप लगाया गया कि “फरवरी 2023 में, चंद्राकर ने आरएके, यूएई में शादी की और इस विवाह समारोह के लिए, महादेव एपीपी के प्रमोटरों ने लगभग 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किए। परिवार के सदस्यों को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए थे। इस शादी में कई मशहूर हस्तियों शामिल हुई थीं। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से काम पर रखा गया था। नकद भुगतान करने के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया गया था। ईडी ने कहा कि डिजिटल सबूतों के अनुसार, “योगेश पोपट की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी – आर -1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये दिए गए थे और 42 करोड़ रुपये की होटल बुकिंग एईडी में नकद में भुगतान करके की गई थी।” छत्तीसगढ़ में कई लोगों की गिरफ्तारी ईडी ने हाल ही में इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस (MAHADEV APP) के सहायक उप-निरीक्षक चंद्रभूषण वर्मा, एसोसिएट कमिश्नर अभिषेक चंद्राकर, पर्यवेक्षक अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार किया था। महादेव बुक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विनोद वर्मा से भी पूछताछ की थी।

Big Announces Breaking: Jogi announces Congress - will not form alliance with any national party...see what else he said?
Raipur

Big Announces Breaking : जोगी कांग्रेस का ऐलान-किसी भी राष्ट्रीय पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन…देखें और क्या बोले?

रायपुर, 16 सितंबर। Big Announces Breaking : छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल जारी हैं सभी पार्टिया जी तोड़ मेहनत में लगी हैं। वही आज अमित जोगी की प्रेस कांफ्रेस किया और अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया हैं। इसके साथ ही जोगी कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने की जानकारी दी है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मीडिया से चर्चा में पार्टी की भावी योजनाओं को खुलासा करते हुए बताया कि न तो किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ उनकी पार्टी गठबंधन करने जा रही है, और न ही पार्टी का कांग्रेस में विलय हो रहा है। अमित जोगी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करने पर चर्चा जारी है। इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज के अरविंद नेताम से बातचीत हुई है। अपनी प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि प्रदेश में दाउ और रमन का राज चल रहा है। दोनो मिल कर प्रदेश को लूट रहे है। मोदी जी भष्ट्र सीएम की बात नही करते और बाबा और दाउ उनको दान वीर कर्ण बोलते है। दोनो एक है दोनो पार्टी एक दूसरे के कमीशन की बात करते है लेकिन छत्तीसगढ़ के विजन की बात नही करते है। मेरी लड़ाई कांग्रेस भाजपा से नही है मेरी लड़ाई प्रदेश की गरीबी से है। हम लड़ाई करने के लिए नही बल्कि उनकी विदाई करने आये है। मेरे पिता जी अत्यंत गरीब परिवार से थे गरीबी को जानते थे और 23 सालों में प्रति व्यक्ति आये 27000 ही बढ़ी है। आप तेलंगाना से तुलना कर लो, नौ साल में तीन गुना प्रति व्यक्ति आय बढ़ी हैं। तेलंगाना में क्षेत्रीय दल की सरकार रही हैं, इसलिए यह हो सका हैं। वही अमित जोगी ने नोटरी का शपथ पत्र दिया और कहा कि हम दस कदम गरीबी खत्म का अभियान चलाएंगे। अब जबरदस्त परिवर्तन कि लहर देखने को मिल रही है। 91 लाख परिवार तक ये शपथ पत्र “जोगी शपथ रथ” के तहत पहुंचेगी। किसी नेता में अगर दम है तो ऐसा शपथपत्र जारी करे। सब को चैलेंज करता हु कोई ये कर के दिखाए। हम हवाई घोषणा नही करते हैं। जैसे हर गॉव ने नागर और ट्रैक्टर होता है वैसे हर चुनाव में जोगी फैक्टर होता है। वही जोगी फैक्टर में ये चुनाव होगा। यदि गरीबी खत्म नही हुई तो जोगी खत्म हो जाएगी।वही अमित जोगी ने जोगी नोनी योजना से गरीब बच्चियो को 1 लाख दिए जाने का वादा भी किया हैं। जनता कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम “दस कदम गरीबी खत्म” रखा हैं। गरीबी खत्म करने का अमित जोगी ने नारा दिया हैं। उन्होंने दस बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया और शपथपत्र दिया हैं। अमित जोगी ने कहा कि उज्जैन के महाकाल की तरह गुरु घासीदास बाबा, शहीद वीर नारायण, माता शबरी का विश्व स्तरीय कॉरिडोर बनाया जाएगा। अंत में अमित जोगी ने तंज कसते हुए कहा कि मेरी घोषणा को कांग्रेस वाले देखना कॉपी (Big Announces Breaking) कर लेंगे।

CG Assembly Election 2023: Counting of votes begins...! Interesting contest on these seats...see
Raipur

ARTO Suspended : क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ इस अधिकारी को किया निलंबित…बिना सूचना दिए गई थी विदेश यात्रा पर

भोपाल, 16 सितंबर। ARTO Suspended : क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ ARTO अनपा खान पर एक बार फिर से कार्रवाई की गई है। अनपा खान बिना सूचना दिए 13 दिन की विदेश यात्रा पर गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं संजय तिवारी को दोबारा से आरटीओ भोपाल का प्रभार सौंप दिया गया है। बता दें कि, अनपा खान पर तीन माह में यह दूसरी कार्रवाई है। बिना सूचना दिए विदेश यात्रा पर जानें के मामले में हाई कोर्ट के आदेश के आधार पर विभागीय जांच चल रही है। अनपा 21 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक सऊदी अरब गईं। जांच में सामने आया कि आवेदन लौटने के बाद 23 जनवरी को बैक डेट पर दिया था। इतना ही नहीं, जांच के दौरान अनपा ने अपनी गलती भी स्वयं स्वीकार की थी। इसके चलते उन्हें गंभीर अनुशासनहीनता के कारण मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया (ARTO Suspended) गया है।

Silver Seized in CG: Big news...! Police caught silver worth Rs 90 lakh... know
Raipur

Silver Seized in CG : दुर्ग से बड़ी खबर…! पुलिस ने पकड़ी 90 लाख रुपये की चांदी…जानें

दुर्ग, 15 सितंबर। Silver Seized in CG : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के आपापुरा इलाके में रहकर अवैध रूप से चांदी का व्यापार करने वाले आरोपी से भारी मात्रा में चांदी का सामान बरामद किया गया है। जब्त चांदी की कीमत लगभग 90 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने प्रकाश समेत 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। बता दें कि, बिहार के प्रकाश सिंह के पास 127 किलो चांदी का सामान पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें 4 किलो चांदी के बिस्किट भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, आरोपी वेस्ट बंगाल से सत्तू सिंह नाम के व्यापारी से माल लाकर दुर्ग में बेचता था। वहीं आरोपी से जब दस्तावेज की मांग की गई तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने 102 के तहत 127 किलो चांदी जब्त किया है। जीएसटी और इनकम टैक्स के अधिकारियों को पुलिस ने सूचना दी है। वहीं मामले में धराए 4 आरोपियों से पुलिस पूछताछ (Silver Seized in CG) कर रही है।

PM Birthday: BJP will celebrate Seva Pakhwada from 17th September to 2nd October...President Jitendra Verma appointed in-charge
Raipur

PM Birthday : BJP 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी…अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने की प्रभारी की नियुक्त

दुर्ग, 15 सितंबर। PM Birthday : केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी-शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे 15 दिन की अवधि को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। इस दौरान पूरे 15 दिनों तक सेवा कार्य संबंधी अलग-अलग कार्यक्रम संपन्न होंगे, जिसके लिए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम हेतु जिला प्रभारी संतोष सोनी एवं सह प्रभारी बी. के. द्विवेदी व धर्मेन्द्र यादव को नियुक्त किया है। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि दुर्ग संगठन जिला के सभी 13 मंडलों में अलग-अलग दिन कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजनों को सेवा कार्य करने एवं इस हेतु प्रेरित किया जाएगा।  जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में जिला प्रभारी संतोष सोनी एवं सह प्रभारी बी. के. द्विवेदी व धर्मेन्द्र यादव समस्त 13 मंडलों में प्रवास करके सेवा कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सक्रिय रहेंगे। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम अनुसार अलग-अलग कार्यक्रम प्रभारी रहेंगे। सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यक्रम सुनिश्चित करने हेतु संवाद और मॉनिटरिंग का काम जिला प्रभारी एवं जिला सह प्रभारी द्वारा किया जाएगा। मंडलों में अधिक से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम करके सेवा कार्य हेतु लोगों को जागरूक (PM Birthday) करने का प्रयास पार्टी द्वारा किया जाएगा।

CG VIDHAN SABHA: Battle for 60 seats...! Will the address of these 15 MLAs be cleared...? This reason given in the viral list
Raipur

Anganwadi Workers : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी…! मानदेय वृद्धि के बाद मिली एक और बड़ी सौगात…! देखें

रायपुर, 15 सितंबर। Anganwadi Workers : महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण हेतु प्रदेश भर में संचालित 46 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मानदेय वृद्धि के बाद एक और बड़ी सौगात मिली है। सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं से पदपूर्ति को 25 प्रतिशत को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। साथ ही भर्ती के लिए आवश्यक 10 वर्ष के अनुभव को कम करके 05 वर्ष कर दिया गया है। इस संबंध में मंत्रालय से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 14 सितंबर को आदेश जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने इस वर्ष प्रस्तुत 2023-24 के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को पूरा करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। जारी आदेश के अनुपालन में 01 अप्रैल 2023 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक मानदेय की राशि 6 हजार 500 रूपए प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रूपए दी जा रही है। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 रूपए से बढ़ाकर 5 हजार और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 7 हजार 500 रूपए प्रति माह कर दिया गया है। एक मुश्त भुगतान का प्रावधान प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु पर अनुग्रह राशि और सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त भुगतान का प्रावधान किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु पर अनुग्रह राशि में वृद्धि करते हुए वर्तमान में 50 हजार रूपये प्रदान किया जा रहा है। इसी तरह सेवानिवृित्त पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Workers) को 50 हजार रूपये तथा सहायिकाओं को 25 हजार रूपये भुगतान का प्रावधान है।

Mahadev APP: Big revelation...! ED made public big information about Mahadev online betting app... see what was found in pictures
Raipur

Mahadev APP : बड़ा खुलासा…! महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप में ED ने सार्वजनिक की बड़ी जानकारी…तस्वीरों में देखें क्या-क्या मिला

रायपुर, 15 सितंबर। Mahadev APP : रायपुर कोर्ट में पेशी से पहले ईडी ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने भोपाल, कोलकाता और मुंबई में बड़ी रेड की है और इन ठिकानों से अब तक 417 करोड़ रूपए नगद सीज किया है। यह रकम महादेव सट्टे से हुई कमाई की मनी लाड्रिंग की है। यह जानकारी ईडी ने स्वयं ट्वीट कर दी है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में इसी मामले में पुलिस के एएसआई चंद्रभूषण वर्मा सहित 4 आरोपियों की 10 दिनों की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। सभी को आज दोपहर पुनः कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुनवाई विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में होगी। इसी मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है। ED ने रायपुर और दुर्ग में छापेमारी के दौरान वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को शिकंजे में लिया है। इस दौरान पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला कारोबारी अनिल और सुनील दम्मानी की ईडी ने 2 बार रिमांड ली थी। बीते दस दिनो में ईडी ने सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा, उनकी पत्नी, दोनों पुत्रों और बहनोई से पूछताछ की है। इस आधार पर ईडी आज एएसआई वर्मा समेत चारों की जमानत पर आपत्ति करेगी। इस बीच ऑनलाइन सट्टा एप के आरोपी संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। दोनों इस वक्त विदेश में हैं। वारंट जारी होने के साथ उन्हें भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ईडी ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश और गृह मंत्रालय समेत झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, एमपी और महाराष्ट्र के आलावा अन्य राज्यों को जानकारी भेजी है हालांकि अब तक कहीं से कोई सुराग नहीं मिला है। ईडी ने इंटरपोल (Mahadev APP) की मदद से रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने की भी बात कही है।