Raipur

Z Category Security: Continuous killing of BJP leaders...! Forced to change places of residence... sought protection from Home Minister... see what was written in the letter
Raipur

Officer Suspended : बिग ब्रेकिंग…! कार्य में लापरवाही से श्रम मंत्री हुए नाराज…दो अधिकारीयों को किया निलंबित

रायपुर, 07 मार्च। Officer Suspended : श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज विभागीय कामकाज की समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने के कारण दुर्ग जिले के श्रम निरीक्षक अमित चिराग और जांजगीर-चांपा जिले के श्रम उप निरीक्षक कैलाश साहू को तत्काल निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्रमायुक्त एवं सहसचिव अलरमेल मंगई डी, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की सचिव सविता मिश्रा, अपर श्रम आयुक्त एस.एल. जांगड़े सहित जिलों से आए श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री देवांगन ने समीक्षा के दौरान शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत दुर्ग जिले के ग्राम अमलेश्वर में संचालित भोजन केन्द्र बिना सूचना के बंद पाये जाने और केन्द्र बंद होने की सूचना नहीं देने संबंधी अनियमितता के कारण भोजन केन्द्र निरीक्षण हेतु अधिकृत श्रम निरीक्षक अमित चिराग को तत्काल निलंबित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत् जिला जांजगीर-चांपा में निर्माण श्रमिकों से प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार परीक्षण किये बिना योजना आवेदन को स्वीकृत करने की अनुशंसा के कारण अपात्र हितग्राहियों को देय राशि की वसूली से शासन की छवि खराब होने और गलत अनुशंसा करने के कारण संबधित श्रम उप निरीक्षक कैलाश साहू को तत्काल निलंबित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मंत्री देवांगन ने छत्तीसगढ राज्य में संचालित कारखानों में औद्योगिक दुर्घटना को नियंत्रित करने एवं श्रमिकों को व्यवसायजन्य बीमारियों से सुरक्षित करने हेतु निर्धारित मापदण्डों का पालन करवाने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये गये, जिससे श्रमिकों को सुरक्षित कार्यदशा एवं स्वस्थ्य कार्य वातावरण उपलब्ध हो सके। उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम-1948 के अंतर्गत श्रमिकों को देय चिकित्सा हितलाभ एवं सामाजिक सुरक्षा का समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश के साथ-साथ औषधालयों में पदस्थ डॉक्टरों की समस्याओं का नियमानुसार शीघ्र निराकरण (Officer Suspended) हेतु आश्वस्त किया गया।

CG Mahtari Vandan Yojana: Attention...! Control rooms established in districts to resolve problems of Mahtari Vandana Yojana...Helpline number released...see here
Raipur

CG Mahtari Vandan Yojana : ध्यान दें…! महतारी वंदना योजना की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित…हेल्पलाईन नंबर जारी…यहां देखें

रायपुर, 06 मार्च। CG Mahtari Vandan Yojana : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना अंतर्गत लगभग 70 लाख महिलाओं के द्वारा आवेदन किये गये हैं। योजना का कियान्वयन सुचारू रूप से सुनिश्चित किये जाने हेतु राज्य मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक जिलों में कंट्रोल रूप स्थापित करते हुए हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है, ताकि किसी भी महिला हितग्राही को कोई समस्या हो तो इस हेल्पलाईन नंबर पर फोन करके अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं। योजनांतर्गत जिलावार कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नंबर इस प्रकार है संचालनालय, महिला एवं बाल विकास, नवा रायपुर, अटल, नगर, छ.ग. के कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0771-2220006, 0771-6637711 है। इसी प्रकार जिला बस्तर 8871318149, 7999742334, 6260045058, 6260045058, 7987458005, 7999513748, 9179572999, जिला बीजापुर 6263815821, जिला बिलासपुर 9424164464, 8770718004, 9617714009, 9406358783, 9827181448, 8770399905, 9399423470, 8815880487, जिला बलौदाबाजार 9993900954, 7646957736, 9754021856, 7805928088, 8238088206, 9993078121, 9599807764, 9406350894, 9425560984, जिला बेमेतरा 7824296013, जिला बालोद 9893232186, जिला बलरामपुर 9993341600, 9399100356, 7974264045, 9977907160, 7067508639, 9713035735, 9685999669, 9165702407,7999351960, 8120047806, 7987381564, 9754131646, 9617609413, 7879222039, 7999925997, 9584502947, जिला दुर्ग 0788-2323704, 9827151283, 8770300407, जिला धमतरी 9981340243, 07722-232249, जिला दंतेवाड़ा 7987121982, 9424198041, 9685910736, जिला गरियाबन्द 7646964932, जिला जशपुर 9244523640, जिला जांजगीर 7646964937, जिला कोरबा 07759-9468931, जिला कांकेर 9303828677, जिला कबीरधाम 7646965061, 7869870005, जिला कोरिया 6263887077, 7415693414, जिला कोण्डांगांव 07786-299028, जिला महासमुन्द 9575937302, 8871420920, 9826198865, 9575877708, 7745940032, 9406448368, 9754340519, जिला मुंगेली 9406275513, 9406275514, 9406275534, 9406275534, 8641002203, जिला नारायणपुर में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष एवं मोबाइल नंबर 9425598003, 9424286729 है। इसी प्रकार जिला रायपुर 7247753212, जिला रायगढ़ 9329917929, 9302343682, जिला राजनांदगांव 07744-220405, जिला सरगुुजा 8817462775, जिला सूरजपुर 7489692746, 8878102590, 9285102591, 9165102592, 7566102593, जिला सुकमा 7646972402, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 07751-299336, जिला सक्ती 9300491948, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 9993718434, 9617132287, जिला मोहला-मानपुर-चौकी 7999087515, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 7049709720, 7000719259, 7587085177, 7987301907 और जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष एवं मोबाइल नंबर 8319595219, 8770252356, 9131816722, 8917236578, 7047077681, 7772865290 है।

VishnudeoSai Cabinet: Vishnudeo Sai cabinet meeting ends...! Many important decisions were taken...! See point wise decision
Raipur

VishnudeoSai Cabinet : विष्‍णुदेव साय कैबिनेट बैठक खत्म…! लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले…! देखें बिंदुवार निर्णय

रायपुर, 06 मार्च। VishnudeoSai Cabinet : मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए राज्य के किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए खरीफ 2023-24 से ‘‘कृषक उन्नति योजना‘‘ लागू करने का निर्णय लिया गया। राज्य के किसानों की आय, फसल उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने तथा फसल की कास्त लागत में कमी करने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है। विकेन्द्रीकृत चांवल उपार्जन के लिए भारत सरकार से हुए एमओयू को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना शुरू की जा रही है। मंत्रिपरिषद द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कृषक उन्नति योजना के क्रियान्वयन संबंधी प्रस्ताव अनुसार खरीफ वर्ष 2023 में धान खरीदी के आधार पर किसानों को प्रति एकड़ 19,257 रूपए के मान से आदान सहायता राशि प्रदाय की जाएगी एवं तदानुसार अनुषांगिक कार्यवाही करने हेतु विभाग को अधिकृत किया जाएगा। # मंत्रिपरिषद की बैठक में लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदियों) की सम्मान निधि को फिर से प्रारंभ करने और बकाया राशि प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। प्रदेश में 2018 की स्थिति में 430 लोकतंत्र सेनानियों/आश्रितों को प्रतिवर्ष करीब 9 करोड़ रूपए की सम्मान राशि प्रदान की जाती थी। एक मार्च से कम अवधि के निरूद्ध व्यक्तियों को 8 हजार रूपए प्रतिमाह, एक से 5 माह तक के निरूद्ध व्यक्तियों को 15 हजार रूपए प्रतिमाह तथा पांच माह तथा अधिक निरूद्ध व्यक्तियों को 25 हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। भारत में घोषित आपातकाल के दौरान छत्तीसगढ़ के राजनैतिक या सामाजिक कारणों से मीसा/डीआईआर के अधीन निरूद्ध व्यक्तियों को सम्मान राशि प्रदान करने के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि नियम-2008 बनाया गया था। जिसे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 जनवरी 2020 तथा 29 जुलाई 2020 को अधिसूचना जारी कर निरस्त कर दिया गया था। मंत्रिपरिषद की बैठक में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 26 मई 2020 को पारित आदेश के परिपालन में उपरोक्त दोनों अधिसूचनाओं को निरस्त करते हुए लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदियों) की सम्मान निधि को फिर से प्रारंभ करने और बकाया राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। अर्थात पूर्व अनुसार प्रतिमाह सम्मान राशि पुनः प्रारंभ की जाती है एवं सम्मान राशि बंद होने से लेकर पुनः प्रारंभ होने तक की अवधि की एरियर्स राशि 01 नवम्बर 2024 को प्रदान करने का निर्णय लिया गया। # सुशासन एवं अभिसरण विभाग के गठन का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। प्रदेश में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन, उपलब्ध संसाधनों के सर्वाेत्तम संभव उपयोग हेतु और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पृथक विभाग का गठन किया गया है। इस विभाग के गठन से बेहतर प्रशासन के साथ जनता तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की सुलभ पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। डिजिटल गवर्नेंस के तहत प्रशासन के सभी स्तरों पर डिजिटलाईजेशन को बढ़ावा देते हुए पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। नये विचारों एवं क्रिया विधि के संबंध में शोध और प्रशासनिक सुधार के कार्य किए जाएंगे। विभाग द्वारा राज्य में सुशासन के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए सुशासन फेलोशिप और मुख्यमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा। इस विभाग के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण शिक्षण संस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग आएंगेे। # राज्य प्रवर्तित राजीव नगर आवास योजना की शर्ताें को यथावत रखते हुए इस योजना का नाम ‘‘अटल विहार योजना‘‘ करने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा 2011 में विकास नगर योजना के तहत ई.डब्ल्यू.एस. एवं एल.आई.जी. भवनों के लिए अनुदान एवं शासकीय भूमि आबंटन के लिए योजना का नामकरण अटल विहार योजना किया गया था। जिसे वर्ष 2021 में बदलकर राजीव नगर आवास योजना कर दिया गया था। मंत्रिपरिषद की बैठक में इस योजना का नामकरण पुनः ‘‘अटल विहार योजना‘‘ करने का निर्णय लिया गया। # सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डधारियों को अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक आवश्यक शक्कर वितरण के लिए राज्य के सहकारी शक्कर कारखानों से शक्कर क्रय करने का निर्णय लिया गया। शक्कर का क्रय मूल्य 35,000 रूपए प्रति टन (एक्स फैक्टरी और जीएसटी अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। # छत्तीसगढ़ राज्य में आतंकवाद, नक्सलवाद, वामपंथी उग्रवादी जैसे विशेष मामलों, प्रकरणों में त्वरित एवं प्रभावी अनुसंधान एवं अभियोजन के लिए राज्य इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एस.आई.ए.) के गठन का निर्णय लिया गया। यह एजेंसी राष्ट्रीय इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एन.आई.ए.) के साथ समन्वय के लिए राज्य के नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी। इसके लिए एक पुलिस अधीक्षक सहित कुल 74 नवीन पदों का निर्माण किया गया है। # छत्तीसगढ़ सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ एवं छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ द्वारा की गई मांग को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियम 13 (1) में आंशिक संशोधन किया गया, जिसके तहत संविदा पर नियुक्त कर्मचारी को 18 दिनों के आकस्मिक अवकाश के स्थान पर 30 दिनों के आकस्मिक अवकाश की पात्रता होगी। # अनुकम्पा नियुक्तियों के आवेदकों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि कलेक्टर कार्यालय में अग्रेषित होकर आवेदन प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर द्वारा जिले में अधीनस्थ कार्यालयों में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु रिक्त पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। जिले में किसी भी कार्यालय में अनुकम्पा नियुक्ति के रिक्त पद उपलब्ध न होने पर आवेदन संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रेषित किया जाएगा। संभागीय आयुक्त अपने अधीनस्थ जिले जहां पर पद रिक्त होंगे उस जिले के कलेक्टर को प्रकरण अग्रेषित करेंगे। निर्धारित समय सीमा के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर और संभाग आयुक्त द्वारा किया जाएगा। # छत्तीसगढ़ राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020‘‘ को लागू करने का निर्णय लिया गया। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू किए जाने से युवाओं में तार्किक क्षमता के संवर्धन के साथ ही उनका सर्वागींण विकास होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में एकाधिक प्रवेश एवं एकाधिक निकास की सुविधा होने से युवाओं को परिस्थिति एवं आवश्यकतानुसार उच्च शिक्षा प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा। ग्रेड आधारित निरंतर मूल्यांकन और आंतरिक मूल्यांकन होने से विद्यार्थियों को अंतिम परीक्षा के तनाव से मुक्ति मिलेगी। उच्च शिक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी के व्यापक विस्तार से प्रदेश के युवाओं की पहुंच वैश्विक स्तर तक हो

Asp Transfer List: 75 ASP transferred...! Additional Superintendents of Police changed in many districts...see full list
Raipur

Asp Transfer List : 75 ASP का तबादला…! कई जिलों के बदले गए अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक…देखें पूरी सूची

रायपुर, 06 मार्च। Asp Transfer List : राज्य शासन ने बड़ी प्रशासनिक करते हुए एक साथ 76 अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। पुलिस विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश और अधिकारियों के नाम की लिस्ट जारी की गई है। आदेश के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में एएसपी प्रभावित हुए हैं। बता दें कि कीर्तन राठौर अब रायपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी होंगे। वहीं एडिशन एसपी अभिषेक माहेश्वरी को जगरगुंडा सुकमा कैंप में पोस्टिंग दी गई है। इसी तरह एडिशल एसपी नीरज चंद्राकर को बिलासपुर का एएसपी, जेपी बढ़ई को एएसपी अंतागढ़ कांकेर, एएसपी पीतांबर पटेल को मोहला मानपुर, एएसपी सुखनंदन राठौर को एएसपी दुर्ग शहर और आकाश राव गिरिपुंजे को सुकमा एएसपी का प्रभार दिया गया है। देखें सूची –        

BJP Leader Murder: Big Breaking...! Naxalites killed BJP leader...panic in the area
Raipur

BJP Leader Murder : बिग ब्रेकिंग…! नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की हत्या…इलाके में दहशत

बीजापुर, 06 मार्च। BJP Leader Murder : नक्सलियों ने एक बार फिर नापाक हरकतों को अंजाम दिया है। इस बार फिर लाल आंतक ने भाजपा को अपना निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। पुलिस अमला मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गया है। बता दें कि पूरी घटना ग्रामन पंचायत के आश्रित ग्राम भुट्टीपानी में घटी। जहां भाजपा नेता कैलाश नाग वन विभाग की डबरी खुदाई का काम करवा रहे थे। इसी दौरान हथियारबंद नक्सली आ धमके। जहां नक्सलियों ने जेसीबी में आग लगाकर भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। 1 मार्च को भी खेला था खूनीखेल बता दें कि 1 मार्च को जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे। समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने कटला पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिसमें वे गभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई।

BREAKING NEWS: Mahtari Vandan Yojana fund distribution program postponed, Prime Minister could not get time…
Raipur

BREAKING NEWS : महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम स्थगित, प्रधानमंत्री का नहीं मिल पाया समय…

रायपुर, 06 मार्च। BREAKING NEWS : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 7 मार्च को आयोजित महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिल पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री योजना के तहत महिलाओं को पहली किश्त जारी करने वाले थे. कार्यक्रम की जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी. योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं 1000 प्रतिमाह की राशि दी जानी है.

Bilaspur Collector: Patwari directly reached the minister's bungalow to stop the transfer...! Collector issued notice...see order copy
Raipur

Bilaspur Collector : तबादला रुकवाने पटवारी सीधे पहुंचे मंत्री के बंगले…! कलेक्टर ने जारी किया नोटिस…देखें आदेश कॉपी

बिलासपुर, 06 मार्च। Bilaspur Collector : राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के पास एक पटवारी अपना ट्रांसफर रूकवाने की मांग लेकर पहुंच गया। बगैर किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति लिये सीधे मंत्री के बंगले पहुंचे पटवारी की इस हरकत से राजस्व मंत्री खासे नाराज हो गये। जिसके बाद अब बिलासपुर कलेक्टर ने पटवारी को शो काॅज नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब नही देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। दरअसल पूरा मामला बिलासपुर राजस्व विभाग का है। आपको बता दे कि कलेक्टर अवनीश शरण ने 29 फरवरी को जिले के पटवारियों का तबादला आदेश जारी किया था। इस तबादला आदेश में पटवारी आलोक तिवारी का तबादला बेलगहना तहसील के हल्का बहेरामुडा में किया गया था। इस आदेश के बाद एसडीएम ने पटवारी आलोक तिवारी को उसी दिन बहेरामुड़ा में ज्वाइनिंग देने के लिए भारमुक्त भी कर दिया गया। पद से भारमुक्त होने के बाद पटवारी ने अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर ज्वाइनिंग करने के बजाये अपने तबादले को रूकवाने के लिए सीधे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के बंगले पहुंच गया। मंत्री के बंगले में पहुचने के बाद पटवारी ने बकायदा मंत्री टंकराम वर्मा से अपना तबादला मोपका से बाहर नहीं करने की गुहार लगाई।पटवारी के इस हरकत पर मंत्री टंकराम वर्मा ने गहरी नाराजगी जताई, और इसे सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत बताया। नाराज मंत्री ने सीधे बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण से इस मामले की शिकायत करते हुए वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिये। मंत्री से इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने पटवारी आलोक तिवारी को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। इसके साथ ही नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर जवाब नही मिलने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। पटवारी के इस हरकत के बाद अब कभी भी इस प्रकरण पर निलंबन की कार्रवाई की आशंका (Bilaspur Collector) जतायी जा रही है।

Griha Pravesh Puja: Chief Minister will leave Pahuna...! CM house shift will take place soon after housewarming puja
Raipur

Griha Pravesh Puja : मुख्यमंत्री छोड़ेंगे पहुना…! गृहप्रवेश पूजन के बाद जल्द होंगे सीएम हाउस शिफ्ट

रायपुर, 06 मार्च। Griha Pravesh Puja : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द ही सीएम हाउस में शिफ्ट होंगे। आज सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास में गृह प्रवेश की पूजा होगी। जानकारी के मुताबिक सुबह 10.30 बजे गृह प्रवेश की पूजा करेंगे। पूजा की तैयारियों पूरी हो गयी है। आपको बता दें कि पूजन के बाद जल्द ही मुख्यमंत्री सीएम हाउस में रहने लगेंगे। आपको बता दें कि 13 दिसंबर को शपथ लेने के बाद से अब तक मुख्यमंत्री अस्थायी सीएम हाउस पहुना में ही रह रहे थे। लेकिन अब जल्द ही वो मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट हो जायेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री निवास को पिछले महीने ही भूपेश बघेल ने खाली किया था। भूपेश बघेल को सीएम हाउस के बगल में ही बंगला आवंटित किया (Griha Pravesh Puja) गया है। बंगला खाली होने के बाद सीएम हाउस को नये तरीके से तैयार किया गया है।

Sai Cabinet Meeting: Sai Cabinet meeting will be held a day before the presentation of the budget…! Many important proposals may get approval
Raipur

CG Cabinet Today : साय कैबिनेट की बैठक आज…! धान की अंतर राशि और महतारी वंदन योजना की राशि के भुगतान को हरी झंडी दी जायेगी

रायपुर, 06 मार्च। CG Cabinet Today : विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक आज यानि 6 मार्च को होगी। विधानसभा सत्र की वजह से करीब एक महीने से कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को धान की अंतर राशि के भुगतान के ऐलान और महतारी वंदन योजना की राशि के भुगतान को लेकर कैबिनेट की हरी झंडी मिलेगी। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहित के पहले की ये आखिरी कैबिनेट होगी, लिहाजा कुछ बड़े फैसले किये जा सकते हैं। बैठक में करीब आधा दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। ये बैठक कल शाम 5 बजे में मंत्रालय में होगी।