Raipur

CG VIDHANSABHA BREAKING: Big breaking… After Deputy CM, now CM Bhupesh Baghel staked claim…
Raipur

CG VIDHANSABHA BREAKING : बड़ी ब्रेकिंग… डिप्टी CM के बाद अब CM भूपेश बघेल ने ठोकी दावेदारी…

रायपुर, 19 अगस्त। CG VIDHANSABHA BREAKING : छत्तीसगढ़ में इस साल आखिरी विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टिया अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। इसका नजारा शुक्रवार को देखने को मिला, जहां डिप्टी CM अपने क्षेत्र से दावेदारी करते दिखे वहीं अब CM भूपेश बघेल ने अपनी दावेदारी ठोकी। सीएम भूपेश ने पाटन से दावेदारी के लिए आवेदन कर दिए हैं। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंप दिया है। अब जिला अध्यक्ष के माध्यम से दावेदारों के आवेदन चुनाव समिति तक पहुंचेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में चौथी बार भूपेश बघेल और विजय बघेल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पहली बार दावेदारों से मंगाए हैं ऑनलाइन आवेदन कांग्रेस ने पहली बार दावेदारों से ऑनलाइन आवेदन भी मंगाया है। ब्लाॅक से आए आवेदन पर जिला स्तर पर चर्चा होगी और प्रदेश चुनाव समिति को तीन से पांच दावेदारों का पैनल भेजा जाएगा। चुनाव समिति के सदस्यों की मानें तो उम्मीदवार चयन में पहली प्राथमिकता जीतने वालों को दिया जाएगा। वहीं क्षेत्र में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा जाएगा। जानिए कब-कब हुआ चाचा-भतीजे के बीच जंग कका और भतीजा पहली बार 2003 में आमने-सामने हुए, जिसमें भूपेश बघेल ने विजय बघेल को करीब सात हजार वोटों से हराया था। दूसरी बार 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने चाचा को करीब 8 हजार वोटों के अंतर से हराया था। 2013 के चुनाव में भी दोनों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिला था। इस चुनाव में चाचा भूपेश बघेल करीब दस हजार वोटों से विजय बघेल को हराया था।

TS Singh Deo : Deputy CM staked his claim from here… submitted application with a large number of supporters on the first day
Raipur

TS Singh Deo : बड़ी खबर…! डिप्टी सीएम ने यहां से ठोकी अपनी दावेदारी…पहले दिन बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ किया आवेदन जमा

अंबिकापुर, 18 अगस्त। TS Singh Deo : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर मंथन का दौर तो जारी हैं, इसी बीच टिकट वितरण पर भी चिंतन मनन भी चल रहा है। ऐसे में प्रदेश के डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव ने अंबिकापुर के सामान्य सीट से चुनाव लड़ने लिए पार्टी के समक्ष अपना आवेदन पेश किया हैं। पहले दिन प्रतिनिधि ने आवेदन जमा डिप्टी सीएम की तरफ से अंबिकापुर सीट के लिये उनका आवेदन उनके प्रतिनिधि के रूप में पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर शहर के अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गौरतलब हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 18 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए बकायदा आवेदन विधान सभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। शुक्रवार को आवेदन प्रस्तुत करने के पहले दिन जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अंबिकापुर विधानसभा सीट के लिए एक मात्र आवेदन उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से जमा किया गया। उपमुख्यमंत्री की दावेदारी के दौरान समर्थन में बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव भवन में मौजूद थे। इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव जिंदाबाद के नारों के साथ समर्थक उनका आवेदन सौंपने ब्लाॅक अध्यक्ष के पास पहुंचे थे। चौथी बार कांग्रेस से लड़ेंगे चुनाव आपको बता दे कि प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव 70 वर्ष के हो चुके हैं। वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद अंबिकापुर विधानसभा सीट अनारक्षित हुई है। जिससे टीएस सिंहदेव ने अपना पहला चुनाव 980 मतों के मामूली अंतर से जीता। दूसरे चुनाव में जीत का अंतर 19 हजार 400 और तीसरे चुनाव में करीब 40 हजार के रिकार्ड बहुमत तक पहुंच गया। तीनों बार उन्होंने भाजपा के अनुराग सिंहदेव को शिकस्त दी। वर्ष 2018 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी में टीएस सिंहदेव की अहम भूमिका थी। वे घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष थे। इस साल के आखिरी में चुनाव हैं ऐसे में चुनाव से ठीक तीन महीने पहले सरकार ने उन्हे उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में बाबा (TS Singh Deo) ने अंबिकापुर से लगातार चौथी बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में उतरने के लिए ताल ठोक दिया हैं।

CG Election: This woman candidate of Congress will give competition to the vocal and strong MLA of BJP...see how many women are in the electoral fray.
Raipur

CONGRESS VS BJP : बीजेपी के 21 उम्मीदवारों का मुकाबला कांग्रेस के इन दिग्गजों से होगा…पूरी सूची देखें

रायपुर, 18 अगस्त। CONGRESS VS BJP : छतीसगढ़ BJP 21 उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं। इसमे से 10 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार हैं। 1 उम्मीदवार अनुसूचित जाति के है। छतीसगढ़ में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है। सांसद विजय बघेल को विधानसभा का टिकट दिया गया है। ये सीएम भूपेश बघेल पाटन को टक्कर देंगे। 21 नामों की लिस्ट में जिस तरह से महिला और अनुसूचित जनजाति के नाताओं को मौका दिया गया है। इससे पार्टी की लाइन साफ दिख रही है। अब यहां देखें बीजेपी के ये 21 उम्मीदवारों का मुकाबला कांग्रेस के किन दिग्गजों से होगा। हम आपको दिखा रहे है पूरी सूची- 1. प्रेमनगर – खेलसाय सिंह (INC) vs भूलन सिंह मरावी (BJP) 2. भटगांव – पारसनाथ राजवाड़े (INC) vs लक्ष्मी राजवाड़े (BJP) 3. प्रतापपुर – प्रेमसाय सिंह टेकाम (INC) vs शकुंतला सिंह पोर्थे (BJP) 4. रामानुजगंज – बृहस्पत सिंह (INC) vs रामविचार नेताम (BJP) 5. लुण्ड्रा – प्रीतम राम (INC) vs प्रबोज भींज 6. खरसिया – उमेश पटेल (INC) vs महेश साहू 7. धर्मजयगढ़ – लालजीत सिंह राठिया (INC) vs हरीशचंद्र राठिया 8. कोरबा – जयसिंह अग्रवाल (INC) vs लखनलाल देवांगन (BJP) 9. मरवाही – के के ध्रुव (INC) vs प्रणव कुमार मरप्च्ची (BJP) 10. सरायपाली – किस्मत लाल नन्द (INC) vs सरला कोसरिया (BJP) 11. खल्लारी – द्वारिकाधीश यादव (INC) vs अलका चंद्राकर (BJP) 12. अभनपुर – धनेन्द्र साहू (INC) vs इन्द्रकुमार साहू (BJP) 13. राजिम – अमितेश शुक्ल(INC) vs रोहित साहू (BJP) 14. सिहावा – लक्ष्मी ध्रुव (INC) vs श्रवण मरकाम (BJP) 15. डौंडीलोहरा – अनिला भेंडिया (INC) vs देवलाल हलवा ठाकुर (BJP) 16. पाटन – भूपेश बघेल (INC) vs विजय बघेल (BJP) 17. खैरागढ़ – यशोदा निलाम्बर वर्मा (INC) vs विक्रांत सिंह (BJP) 18. खुज्जी – छन्नी चंदू साहू (INC) vs गीता घासी साहू (BJP) 19. मोहला-मानपुर – इन्द्रशाह मंडावी (INC) vs संजीव साहा (BJP) 20. कांकेर – शिशुपाल सोरी (INC) vs आशाराम नेताम (BJP) 21. बस्तर – बघेल लखेश्वर (INC) vs मनीराम कश्यप (BJP)

Big Breaking News : Sushil Maurya made the President of Bastar District Congress Committee
Raipur

Big Breaking News : 11 कांग्रेस जिलाध्यक्षों का ऐलान…सुशील मौर्य को मिला बस्तर की कमान…बाकी सूची देखें

जगदलपुर, 18 अगस्त। Big Breaking News : सुशील मौर्य बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाये गए। जगदलपुर शहरी क्षेत्र के बनाये गए अध्यक्ष। पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिया था इस्तीफा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया आदेश।

Jawan Suicide: Very sad news…! Cobra Battalion jawan committed suicide…shot himself in the chest with service rifle…see VIDEO
Raipur

Jawan Suicide : बड़ी दुखद खबर…! कोबरा बटालियन के जवान ने किया सुसाइड…सर्विस रायफल से खुद के सीने में मारी गोली…देखें VIDEO

बीजापुर, 18 अगस्त। Jawan Suicide : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पदस्थ कोबरा बटालियन के एक जवान ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। जवान का नाम शशि अख्तर बताया जा रहा है। यह कोबरा के 210 बटालियन में पदस्थ था। जवान दिल्ली का रहने वाला था। फिलहाल सुसाइड करने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, बासागुड़ा के कैंप में जवान पदस्थ था। किसी काम के सिलसिले में यह बीजापुर स्थित कैंप में आया हुआ था और यहीं पर उन्होंने आज सुबह अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि, जवान शशि ने अपनी सर्विस राइफल को अपने सीने पर टिकाया और फायर कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही कैंप के अन्य जवान मौके पर पहुंचे। जिन्होंने खून से लतपथ पड़े शव को बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां जवान का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। फिलहाल जवान ने सुसाइड क्यों किया है इसके कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस और CRPF के अफसर जांच में जुटे हुए हैं।

AICC Breaking: Political Affairs Committee constituted by AlCC… The names of these stalwarts including CM are included
Raipur

AICC Breaking : AlCC ने गठित किया पॉलिटिकल अफेयर कमेटी… CM सहित इन दिग्गजों के नाम शामिल

रायपुर, 18 अगस्त। AICC Breaking : कांग्रेस पूरी तरह से अब चुनावी एक्शन में आ गई है। लगातार दौरा चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, इधर AICC ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, मोहन मरकाम, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा को शामिल किया गया है, इसके अलावा एक्स ऑफिस मेंबर और विशेष आमंत्रित सदस्य भी घोषित किए गए है।

IAS Transfer Break: The Election Commission put a break on the transfer of IAS Suruchi Singh, this is the reason...
Raipur

IAS Transfer Break : निर्वाचन आयोग ने आईएएस सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर लगाया ब्रेक, ये दिया कारण…

रायपुर, 17 अगस्त। IAS Transfer Break : निर्वाचन आयोग ने आईएएस सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर लगाया रोक लगा दिया है। राज्‍य की मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज ही इस संबंध में आदेश जारी किया है। देखें आयोग का आर्डर- राजधानी रायपुर का पड़ोसी जिला बेमेतरा की महिला एसडीएम सुरुचि सिंह भूमाफियाओं से दमदारी से लोहा ले रही हैं। उन्होंने अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमाफियाओं पर शिकंजा कस दिया है। आलम यह है कि पिछले दिसंबर से एक भी ऐसी जमीनों की रजिस्ट्री नहीं हुई है, जो टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से एपू्रव्ड नहीं है। बेमेतरा के लोगों ने उनके शिकायत की थी कि नए जिले बेमेतरा में बिना लेआउट और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अनुमति बड़ी संख्या में प्लाटिंग की जा रही है। एसडीएम ने इसकी जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने पर उन्होंने अवैध प्लाटिंग का खेल करने वाले तीन लोगों के खिलाफ नोटिस थमा दी कि क्यों न उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। 

Assembly Elections: Big news...! Poignant appeal of polling personnel deployed in Naxal areas to the winning candidates...see
Raipur

CG BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ BJP ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट…

रायपुर, 17 अगस्त। CG BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ बीजेपी ने 21 सीटों से अपने उम्मदीवारों का नामों का ऐलान कर दिया है। देखें नीचे लिस्ट…

Transfer to Excise Department: Transfer of Assistant District Excise Officer, Assistant Commissioner, see list
Raipur

Transfer Breaking : ट्रेजरी अफसर, संयुक्त संचालक, सहायक संचालक सहित कई अफसरों का हुआ तबादला, देखिये पूरी लिस्ट

रायपुर, 17 अगस्त। Transfer Breaking : राज्य सरकार ने वित्त सेवा के कई अधिकारियों का तबादला किया है। संयुक्त संचालक, सीनियर ट्रेजरी अफसर, सहायक संचालक सहित कई अधिकारियों का हुआ तबादला, देखिये लिस्ट

Blast In Plant: Bad news from Korba… Terrible explosion in ACB power plant… 5 people seriously injured… See VIDEO and photos
Raipur

Blast In Plant : कोरबा से बुरी खबर… एसीबी पॉवर प्लांट में भयानक विस्फोट…5 लोग गंभीर झुलसे…देखें VIDEO और तस्वीरें

कोरबा, 17 अगस्त। Blast In Plant : कोरबा जिला के एसीबी पाॅवर प्लांट में ब्लास्ट की खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां संयंत्र का बाॅयलर लिकेज होने के कारण उसमें से गिरे गर्म राख की चपेट में आकर 5 मजदूर झुलस गये। घटना बुधवार देर रात का बताया जा रहा हैं। घटना के बाद संयंत्र परिसर में हड़कंप मच गया, आनन फानन में 3 मजदूरों को शहर के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के मुताबिक दीपका थानांतर्गत चाकाबुड़ा में आर्यन कोल बेनिफिकेशन का पाॅवर प्लांट संचालित हैं। बताया जा रहा हैं कि बुधवार की रात संयंत्र में रोज की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक संयंत्र के एक हिस्से में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 5 मजदूरों के झुलसने की खबर सामने आ रही हैं। जिनमें से 3 को शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं, जबकि दो अन्य मजदूरों के संबंध में कोई खास जानकारी सामने नही आ सकी हैं। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहंुची। पुलिस द्वारा पीड़ित मजदूरों का बयान दर्ज करने के बाद इस हादसे में आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही हैं।