Raipur

Big Success Against Naxalites: Big success against Naxalites… Huge amount of ammunition recovered…
Raipur

Big Success Against Naxalites : नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता…भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद…

गडचिरोली, 17 अगस्त। Big Success Against Naxalites : महाराष्ट्र के गडचिरोली में पुलिस को माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक जानकारी के बाद एक नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है। हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद नक्सली पुलिस के चंगुल से बचकर भाग निकले। पुलिस अब इन नक्सलियों की तलाश कर रही है। लगभग 25 नक्सलियों के होने की थी सूचना जानकारी के अनुसार, गडचिरोली के पुलिस स्टेशन भोपालपटनम क्षेत्रान्तर्गत बारेगुड़ा के जंगलों में पुलिस को माओवादियों के कैंप की सूचना प्राप्त हुई। यहां सक्रिय 20-25 सशस्त्र माओवादियों की जानकारी थी। इसके बाद पातागुड़ेम से C-60 और थाना भोपालपटनम से डीआरजी की टीम दम्मूर बारेगुड़ा की ओर संयुक्त माओवादी विरोधीअभियान पर निकली। यहां बुधवार 16 अगस्त को शाम 7 बजे बारेगुड़ा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई। पुलिस पार्टी पर अचानक से कर दिया था हमला गडचिरोली के SP निलोत्पल ने बताया कि दिनांक 16 अगस्त की शाम को बारेगुड़ा के जंगलो में पहले से घात लगाए माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर गई। इसके बाद पुलिस पार्टी द्वारा माओवादियों को आत्मसमर्पण हेतु कहा गया लेकिन माओवादियों ने इसे अनसुना करते हुए लगातार फायरिंग जारी रखी। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी जब नक्सलियों ने फाइरिंग नहीं रोकी तब पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग शुरू कर दी। 15-20 मिनट तक दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई और जब नक्सलियों पर पुलिस पार्टी भारी पड़ने लगी तब वह जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान मौके से विस्फोटक, डेटोनेटर, जिलेटिन स्टीक, माओवादी साहित्य, पिटठू बैग, टेंट लगाने का सामान एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई हैं।

Congress CWC List: Big news...! The list of the working committee may be released soon... the name of this veteran of Chhattisgarh is almost fixed
Raipur

Congress CWC List : बड़ी खबर…! जल्द जारी हो सकती है कार्यसमिति की सूची…छत्तीसगढ़ के इस दिग्गज का नाम लगभग तय

नई दिल्ली, 17 अगस्त। Congress CWC List : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जल्द ही नई कार्यसमिति की घोषणा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नामों का एलान कभी भी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक समिति के लिए छत्तीसगढ़ से प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम तय माना जा रहा है। इन दो नामों के अलावा छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से भी नेताओं का शामिल किया जाएगा। इस बार कार्यसमिति में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो सीडब्‍ल्‍यूसी सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि 50 साल से कम उम्र के कई नेताओं को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। कार्यसमिति में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का भी निर्णय लिया गया है। इसमें सदस्‍यों की संख्‍या बढ़ाकर 35 करने की भी संभावना है। बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress CWC List) के अध्यक्ष बनने के करीब 10 महीने बाद नई कार्यसमिति के नामों की घोषणा होने की संभावना है।

CG Transfer Breaking: 2 sub-inspectors and 34 ASI transferred in Police Department, see list
Raipur

CG Transfer Breaking : पुलिस विभाग में 2 सब इंस्पेक्टर और 34 ASI का हुआ तबादला, देखिये लिस्ट

कोरबा, 16 अगस्त। CG Transfer Breaking : कोरबा एसपी यू उदय किरण ने पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए 36 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है. एसपी द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट में दो सब इंस्पेक्टर और 34 एसआई का तबादला किया गया है. देखिए पूरी लिस्ट….

Tribal Culture: A glimpse of the rich tribal culture of Chhattisgarh seen in America
Raipur

Tribal Culture : अमेरिका में दिखी छत्तीसगढ़ की समृद्ध आदिवासी संस्कृति की झलक

रायपुर, 16 अगस्त। Tribal Culture : नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) ने अमेरिका के शिकागो में भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ’इंडिया डे परेड’ के दौरान भारत की समृद्ध आदिवासी सामुदायिक संस्कृति का प्रदर्शन किया। इंडियन कम्युनिटी आउटरीच द्वारा आयोजित परेड में नाचा के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ की आदिवासी परंपराओं, लोक जीवन और संस्कृति को दर्शाया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वेशभूषा दुर्ग जिले के लोक कलाकार रिखी क्षत्रीय द्वारा तैयार की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका में बसे सभी भारतीयों को भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी माटी की महक और संस्कृति के सात समुंदर पार तक विस्तार से देश-दुनिया भारत की विशेषकर छत्तीसगढ़ की समृद्ध विरासत से परिचित हो सकेगी। इसके लिए नाचा के सदस्य बधाई के पात्र हैं। नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों से यह परेड छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने में सहायक रही है। परेड में जनजाति संस्कृति के प्रदर्शन से शिकागो में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ-साथ अमेरिकी नागरिकों को भी बस्तर की संस्कृति को गहराई से अनुभव करने का अवसर मिला, जिसको भरपूर सराहना मिली। उन्होंने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने का यह पहला उदाहरण है। कैलिफोर्निया, यूके, डेट्रॉइट और टोरंटो में 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों में भी नाचा इसी तरह छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति का प्रचार करेगा। उल्लेखनीय है कि नाचा, छत्तीसगढ़ के अनिवासी भारतीयों का एक संघ है। नाचा की उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन और एनआरआई एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के नाम से 19 देशों में उपस्थिति है। यह छत्तीसगढ़ की विरासत, संस्कृति, भाषा और कला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देता है। भारत के बाहर छत्तीसगढ़ राज्य को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तर पर नाचा को कई सामुदायिक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

Selection List: Selection list of assistant constables released on CG- 2258 posts, departmental selection process of DSF constable completed
Raipur

Selection List : CG- 2258 पदों पर सहायक आरक्षकों की चयन सूची जारी, DSF कांस्टेबल की विभागीय चयन पक्रिया पूर्ण

रायपुर, 16 अगस्त। Selection List : छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी अधिसूचना के पालन में एवं पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा जारी किए गये समय-सारिणी अनुसार सहायक आरक्षकों से डिस्ट्रिक्ट फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद हेतु विभागीय चयन प्रक्रिया अंतर्गत दिनांक 18 जुलाई 2023 तक सहायक आरक्षकों का सेवा मूल्यांकन किया गया। सेवा मूल्यांकन में योग्य पाये सहायक आरक्षकों का 24 जुलाई 2023 से 04 अगस्त 2023 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। विभागीय चयन प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर रेेंज के समस्त जिलों में सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद के लिए चयन प्रक्रिया की कार्यवाही पूर्ण किया जाकर 14 अगस्त 2023 को सभी जिलों में सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी किया गया है। बस्तर संभाग के चयनित आरक्षकों की जिलेवार संख्या बस्तर में पुरूष 124, महिला 11, दंतेवाड़ा में पुरूष 177, महिला 29, कांकेर में पुरूष 179, महिला 11, बीजापुर में पुरूष 890, महिला 114, नारायणपुर में पुरूष 180, महिला 119, सुकमा में पुरूष 384, महिला 61, कोंडागांव में पुरूष 74, महिला 05, बस्तर संभाग अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद के लिए पुरूष सहायक आरक्षक 2008 एवं महिला सहायक आरक्षक 250 कुल 2258 सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी किया गया है।

Written Letter: CM Bhupesh wrote a letter to Shivraj Singh to give 42% dearness relief to pensioners, agreement between the two states is necessary for the payment of dearness relief on pension
Raipur

Written Letter : पेंशनरों को 42% मंहगाई राहत देने CM भूपेश ने शिवराज सिंह को लिखा पत्र, दोनों राज्यों के बीच पेंशन पर महंगाई राहत के भुगतान के लिए सहमति जरूरी

रायपुर, 16 अगस्त। Written Letter : छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को शीघ्र 42 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 के धारा 49(6) के अंतर्गत महंगाई राहत के भुगतान के लिए मध्यप्रदेश की सहमति चाही गई है। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने पत्र में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से अधिकारियों को इस संबंध में सहमति के लिए समुचित निर्देश देने को कहा है ताकि सहमति मिलते ही छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते दिये जाने की कार्रवाई की जा सके। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को महंगाई राहत देने के लिए छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने 2 अगस्त को मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखा था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई राहत 1 जुलाई 2023 से प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) के अंतर्गत दोनों राज्यों के मध्य पेंशन पर महंगाई राहत के भुगतान के लिए सहमति आवश्यक होती है। ऐसी सहमति मिलने पर ही पेंशन राहत पर आगे कार्रवाई की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि जैसे ही मध्यप्रदेश की सहमति प्राप्त होगी, वैसे ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी अविलंब पेंशनर राहत प्रदान करने की दिशा में कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि पेंशनर संगठनों द्वारा महंगाई राहत की दर 42 प्रतिशत करने की माँग लगातार की जा रही है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सहमति अब तक लंबित नहीं होने की वजह से पेंशनरों को राहत देने में यह समय लगा है। मुख्यमंत्री के पत्र लिखे जाने के बाद अब इस संबंध में तेजी से कार्रवाई हो सकेगी।

Independence Day Celebration-2023: Chief Minister rewarded three Gothans for their excellent work
Raipur

Independence Day Celebration-2023 : मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्याें के लिए तीन गौठानों को किया पुरस्कृत

रायपुर, 15 अगस्त। Independence Day Celebration-2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत संचालित किए जा रहे तीन गौठानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्षों को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।   पुरस्कृत गौठान प्रबंधन समितियों में राजनांदगांव जिले के ग्राम अमलीडीह, दुर्ग जिले के ग्राम चंदखुरी और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम हिर्री गौठान प्रबंधन समितियां शामिल हैं। गौरतलब है कि सुराजी गांव योजनांतर्गत गांव में बनाए गए गौठानों में पुशओं के डे-केयर के साथ-साथ गौठानों में स्व-सहायता समूहों के द्वारा वर्मी कपोस्ट निर्माण, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, सब्जी उत्पादन सहित विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। इन गौठानों का संचालन प्रबंधन, गौठान समिति एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जा रहा है।

CG BREAKING: Parliamentary Secretary Shishupal Sori's health deteriorated during the Independence Day celebrations, was taken to the district hospital…see VIDEO
Raipur

CG BREAKING : स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल ले जाया गया…देखें VIDEO

कांकेर, 15 अगस्त। CG BREAKING : पूरा देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रदेश के नेताओं और मंत्रियों के लिए ध्वज वंदन का शेड्यूल भी बना हुआ है। इसी कड़ी कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। स्टेज पर मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी। अधिकारियों द्वारा तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया

CM Bhupesh: Freedom fight brought out the elixir of justice and democracy... 76th anniversary of independence, Chief Minister hoisted the flag at the Police Parade Ground in the capital Raipur, gave many important gifts to the people of the state
Raipur

CM Bhupesh : आजादी की लड़ाई से न्याय और लोकतंत्र का अमृत निकला…आजादी की 76 वीं वर्षगांठ, मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर के  पुलिस परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी महत्वपूर्ण अनेक सौगात

रायपुर, 15 अगस्त।  CM Bhupesh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ के पावन और गौरवशाली अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण करने के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दिए अपने संबोधन में साहित्यिक वातावरण को सुदृढ़ करने तीन श्रेणियों में छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान देने की घोषणा की। इनमें पहली श्रेणी अंतर्गत छत्तीसगढ़ी तथा अन्य बोली जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया में लिखे गए साहित्य के लिए, दूसरी श्रेणी के अंतर्गत हिंदी पद्य के लिए तथा तृतीय श्रेणी के अंतर्गत हिंदी गद्य के लिए हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को पांच लाख रूपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बालिकाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों में प्रतिबंधित करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ एवं कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की घोषणा की, यह प्रावधान इसी सत्र से लागू होगा। रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को भी कृषि का दर्जा देने की घोषणा की। कुक्कुट पालन को प्रोत्साहित करने ’कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना’ आरंभ हुई। इसमें कुक्कुट पालकों को रियायती दर पर बिजली उपलब्ध होगी। दूरस्थ क्षेत्रों के शासकीय शालाओं के 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग हेतु देश की ख्याति प्राप्त संस्थाओं द्वारा सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। सभी जिलों में कम से कम एक कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट कक्षाओं में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी। इस क्रम में शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सारंगढ़, डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेण्ड्रा, क्रांतिकुमार भारती महाविद्यालय सक्ती, एल.सी.एस महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की। यहां अतिशीघ्र आवश्यक नवीन विषय एवं पद संरचना उपलब्ध कराई जाएगी।   अगले शिक्षा सत्र से स्कूली बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग तथा इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी तकनीकी जानकारी पाठ्यक्रम में शामिल की जाएगी। शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए बस की निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अगले सत्र से छत्तीसगढ़ी भाषा एवं आदिवासी  क्षेत्रों के स्थानीय बोली को कक्षा पहली से कक्षा पांचवीं तक पाठ्यक्रम के एक विषय के रूप में सम्मिलित किया जाएगा। शहरी स्वच्छता दीदी और सामुदायिक संगठकों के मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की घोषणा भी की। निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना अंतर्गत 60 वर्ष पूरी करने वाले तथा 10 साल तक पंजीकृत रहे श्रमिकों को जीवन पर्यन्त हर महीना 1500 रूपए मासिक पेंशन दी जाएगी। आईटीआई में कार्यरत संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों के एकमुश्त संविदा वेतन को 25780 रूपए से बढ़ाकर 32740 रूपए करने तथा मेहमान प्रवक्ताओं के प्रति माह अधिकतम भुगतान की सीमा को 13 हजार रूपए से बढ़ाकर 15 हजार रूपए करने की घोषणा की गई। साथ ही छत्तीसगढ़ में शिक्षा सुविधाओं में योगदान देने वाले अंशकालीन सफाई कर्मी एवं मध्यान्ह भोजन से जुड़े रसोईयों के मानदेय में 500 रूपए प्रति माह वृद्धि की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनता के नाम अपने स्वतंत्रता दिवस संदेश में कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई से न्याय और लोकतंत्र का अमृत निकला। वास्तव में यह मानवता को तरह-तरह के अत्याचारों और अन्यायोें से मुक्त कराने की बड़ी लड़ाई थी, जिसका संदेश पूरी दुनिया में गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक नया सफर शुरू हुआ है, जिसमें हमने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करने का काम जी-जान से कर रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश के वन अंचल से लेकर कस्बों, गांवों, शहरों में, हर जगह खुशहाली आई है। हमने छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों का स्वाभिमान और और स्वावलंबन बढ़ाने के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ रूपए से अधिक की राशि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोगों के बैंक खातों में प्रदान की है। विकास का हमारा ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ प्रदेशवासियों के लिए उम्मीदों की नई किरणें लेकर आया है, साथ ही देश को भी नई दिशा देने में सफल रहा है। हम सब मिलकर ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का लक्ष्य पूरा करेंगे। अमर शहीदों को नमन मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में लाखों लोगों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी। इसमें छत्तीसगढ़ का नाम अग्रिम पंक्ति में दर्ज कराने वाले अमर शहीद गैंदसिंह, शहीद वीर नारायण सिंह जैसे महान सपूतों का पावन स्मरण करते हुए मैं सभी अमर शहीदों को नमन करता हूं। मंगल पाण्डे, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां, रानी लक्ष्मीबाई, रानी अवंतिबाई लोधी जैसी हजारों विभूतियों की शहादत हमें देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान की प्रेरणा देती रहेगी। हमारा सौभाग्य है कि आजादी की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले अनेक महान नेता आजाद देश के नवनिर्माण का नेतृत्व भी करते रहे। मैं उन पुरखों को याद करते हुए नई पीढ़ी को बलिदान और योगदान की गौरवशाली विरासत से जोड़ना चाहता हूं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल-बाल-पाल, मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसी विभूतियों ने राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व दिया था। वहीं वीर गुण्डाधूर, पं. रविशंकर शुक्ल, ठाकुर प्यारेलाल सिंह, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव, डॉ. खूबचंद बघेल, पं. सुंदरलाल शर्मा, डॉ. ई. राघवेन्द्र राव, क्रांतिकुमार, बैरिस्टर छेदीलाल, लोचन प्रसाद पाण्डेय, यतियतन लाल, डॉ. राधाबाई, पं. वामनराव लाखे, महंत लक्ष्मीनारायण दास, अनंतराम बर्छिहा, मौलाना अब्दुल रऊफ खान, हनुमान सिंह, रोहिणीबाई परगनिहा, केकतीबाई बघेल, श्रीमती बेलाबाई, इंदरू केंवट, उदय राम वर्मा, खिलावन बघेल, घसिया मंडल जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान भी स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। मैं इन सभी को सादर नमन करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास भारतवासियों की एकता की स्याही से लिखा गया है। देश में जाति-धर्म-सम्प्रदाय-संस्कृति आदि विविधताओं के बावजूद भारतवासियों में साथ रहने और साथ मिलकर चुनौतियों का सामना करने की अद्भुत क्षमता रही है। सर्वधर्म समभाव वाली हमारी एकजुटता के कारण भारत की एकता और अखण्डता मजबूत बनी रही। आजाद भारत