Raipur

Crime News: The dead body of a newborn baby in the commode of the toilet...a video that embarrasses humanity
Politics, Raipur

Crime News : टॉयलेट के कमोड में नवजात शिशु का शव…इंसानियत को शर्मसार करने वाला VIDEO

जशपुर, 11 अगस्त। Crime News : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। किसी निर्दयी ने एक नवजात शिशु को कमोड (टॉयलेट) में डालकर फरार हो गया है। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। दरअसल, जिला अस्पताल में एक नवजात बच्चे का शव मिला है. जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु वार्ड के टॉयलेट में नवजात का शव मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नवजात के शव को सिर के बल टॉयलेट के कमोड में रख दिया गया था। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल बताया जा रहा है कि किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा यहां बच्चे के शव को रखा गया है। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है। जिला चिकित्सा अधिकारी रंजित टोप्पो ने बताया कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि नवजात का शव टॉयलेट कमोड में कहां से आया। अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नवजात के शव को सिर के बल टॉयलेट के कमोड में रख दिया गया था। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल बताया जा रहा है कि किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा यहां बच्चे के शव को रखा गया है। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है। जिला चिकित्सा अधिकारी (Crime News) रंजित टोप्पो ने बताया कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि नवजात का शव टॉयलेट कमोड में कहां से आया। अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं।

Posting Breaking: SS Bajaj became the chairman of NRDA.., RP Mandal relieved of his duties… view order
Raipur

Posting Breaking : एसएस बजाज NRDA के चेयरमैन बने…आरपी मंडल कार्यमुक्त…देखें आदेश

रायपुर, 11 अगस्त। Posting Breaking : राज्य शासन द्वारा एस. एस. बजाज ( सेवानिवृत्त आई.एफ.एस) को अध्यक्ष, नवा रायपुर अटल नगर प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिसका आदेश आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव जनक प्रसाद पाठक ने जारी किया है। बता दें कि, एसएस बजाज के पदभार ग्रहण करने के बाद से आर पी मंडल भारमुक्त हो जाएंगे। मुख्य सचिव पद से रिटायर होने के बाद राज्य शासन ने आर पी मंडल को नवा रायपुर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाते हुए पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग दी थी। देखें आदेश की कॉपी-

Administration in Bijapur: When the Collector-MLA walked from the edge of the field to the end… know what happened then…?
Raipur

Administration in Bijapur : जब कलेक्टर-विधायक खेत की मुंडेर से चलकर पहुंचे अंतिम छोर तक…जानें फिर क्या हुआ…?

बीजापुर/राजेश झाड़ी, 11 अगस्त। Administration in Bijapur : बीजापुर जिला भौगोलिक दृष्टिकोण से पहाड़, पठार, नदी, जंगलों से घिरा हुआ है सामान्य जिलों की अपेक्षा यहां शासकीय योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहंुचाना काफी जटिल काम होता है। भौगोलिक के साथ-साथ यहां की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद है जिसके वजह से संवेदनशीलता और भी बढ़ जाती है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद क्षेत्रीय विधायक एवं जिला प्रशासन के विशेष पहल पर अब धीरे-धीरे उन जगहों पर भी प्रशासन की पहुंच बन रही है। जहां कभी कोई जनप्रतिनिधि, शासकीय अमला नहीं पहुंच  पाते थे। ऐसे ही बीजापुर ब्लाक के गंगालूर क्षेत्र में बसे ग्राम कोटेर है, जहां विधायक विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जिला, जनपद एवं पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचई, क्रेडा, महिला बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं मैदानी अमला पहुंच  और ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं की सुध ली।विधायक, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों का गायता, पेरमा, पुजारी ने आत्मीय स्वागत कर ग्रामीणों ने विभिन्न बुनियादि सुविधाओं और अपनी मांगों से अवगत कराया, जिसमें त्वरित पहल की गई। ग्रामीणों ने एकल शिक्षकीय स्कूल की समस्या से अवगत कराया जिसमें विधायक एवं कलेक्टर ने गांव के ही ग्रेजुएट युवा को शिक्षादूत के रुप में व्यवस्था करने मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र में विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित करने सहित ग्राम कोटेर के सभी ट्रांसफार्मरों को तकनीकी अमलों द्वारा मौके पर परीक्षण कराया गया जिसमें सभी ट्रांसफार्मर का सही होना पाया गया एवं केबल जलने की बात बतायी। विधायक ने दो दिवस के भीतर केबल लगाकर विद्युत व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के निर्देश दिए। पानी की समस्या से ग्रामीणों ने अवगत कराया जिस पर डोंगरीपारा, पटेलपारा और नयापारा के बोरिंग को मरम्मत कराने, नया पाईप लगाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत् सभी घरों में नल कनेक्शन जल्द प्रदाय कराने एवं क्रेडा विभाग से 5 नग ड्यूल पंप लगवाने की बात ग्रामीणों को बताया गया। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु नियमानुसार स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की बात कही गई। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र के 60 प्रकरण सीईओ जनपद कार्यालय में जमा होने की बात बताई। विधायक विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। वहीं गांव में 12 महिला स्व सहायता समूह  वर्तमान में जो कार्यरत हैं। गोबर खरीदी, वर्मीखाद उत्पादन और साग-सब्जी उत्पादन कार्य कर रही उनको विधायक ने शासन के विभिनन योजनाओं से जुड़कर आर्थिक गतिविधियों को संचालित करने मार्गदर्शन दिया और सुगमतापूर्वक ऋण प्रदाय होने की जानकारी दी मौके पर उपस्थित सीईओ जनपद पंचायत दिलीप उईके को समूह की महिलाओं को मार्गदर्शन एवं सहयोग करने के निर्देश दिया गया और गौठान समिति का नियमित बैठक लेकर शासन की योजनाओं अध्यक्ष एवं सदस्य को शासन से मिलने वाली राशि के बारे में विस्तार से बताया। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने नदी पर रपटा बनाने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कलेक्टर ने कहा कि बारिश के दिनों में संपर्क टुट जाने के कारण स्वास्थ्य सहित विभिन्न बुनियादि सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को वंचित न होना पड़े इसलिए जल्द ही रपटा बनाने की बात कही। वहीं व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र के लिए कोई हितग्राही अगर छूट गया हो तो तत्काल आवेदन करने को कहा ताकि सभी आवेदनों पर नियमानुसार जल्द स्वीकृति प्रदान की जा सके। ज्ञात हो कि वनाधिकार पत्र पहले सिर्फ आदिवासियों को मिलता था किंतु अब शासन के नियमानुसार तीन पीढ़ी से निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय को भी प्रदाय किया जा रहा है। ग्राम कोटेर में केवल तेलगा समाज के लोग ही निवास करते हैं। 175 घरों में लगभग एक हजार जनसंख्या निवास करती है। कलेक्टर ने सभी ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजे शिक्षा से जागरूकता आती है और बच्चों का सर्वांगीण विकास शिक्षा के माध्यम से होता हैं विधायक ने अपने भ्रमण के दौरान गंगालूर, रेड्डी सहित चेरपाल में जनचौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष बोधी ताती, उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल, मुख्य कार्यपालन अभियंता विद्युत डीआर उर्वसा, मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डीसी नारनोरे, जिला परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास लूपेन्द्र महिनाग, जनपद सीईओ दिलीप उईके, तहसीलदार डीआर ध्रुव सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Death of Youth: On Monday, a young man died on the spot and another in a serious condition after a high tension wire fell in Basaguda.
Raipur

Death of Youth : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत…भाजपा जिलाध्यक्ष ने की नौकरी और मुआवजे की मांग

बीजापुर, 11 अगस्त। Death of Youth : बीते सोमवार को बासागुड़ा में हाई टेंशन तार टूट कर गिर जाने से एक युवक की मौके पर मौत व दूसरा गंभीर रूप से घायल है इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने इस घटना का जिम्मेदार विधुत विभाग को ठहराते हुए उचित मुआवजा और पीड़ित परिवार से एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा जिलाध्यक्ष मुदलियार ने बताया है कि बीते सोमवार को आवापल्ली क्षेत्र के बासागुड़ा में दो युवकों के ऊपर हाई टेंशन तार टूट कर गिर जाने से मौके पर एक युवक की मौत हुई थी और दूसरा युवक अब भी गंभीर हालत बना हुआ है इस घटना के जिम्मेदार संबंधित विभाग है इनके निष्क्रियता फील्ड के अभाव में यह घटना घटित हुआ है घटना की जिम्मेदारी लेते हुए विभाग पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराए साथ ही एक व्यक्ति को शासकीय सेवा में नियुक्ति करें और घायल युवक का उचित ईलाज की व्यवस्था विधुत विभाग देखे। मुदलियार ने आगे बताया है कि बरसात और हवा तूफान चलने का मौसम है ऐसे में इस तरह की घटनाएं बनी रहती है बावजूद विभाग आवासीय क्षेत्रों में भी लाइन चेकिंग फील्ड नही करती इनकी यही लापरवाही ने युवक की जान चली गई। विधुत विभाग इस दुर्घटना की जिम्मेदारी ले और आवश्यक सहयोग पीड़ित परिवार को दे

Special Article: Women are getting employment in Ripa… women from silk thread towards prosperity
Raipur

Special Article : रीपा में महिलाओं को मिल रहा रोजगार…रेशम की डोर से महिलाएं समृद्धि की ओर

रायपुर, 11 अगस्त। Special Article : टसर सिल्क, ये नाम तो आपने सुना ही होगा। टसर रेशम को जंगली रेशम भी कहा जाता है। टसर रेशम से बने कपड़े पहनने के शौकीनों की कमी नहीं हैं। सिल्क साड़ियां का बाजार आज भी गुलजार है। खास मौकों पर सिल्क कपड़ों का अपना अलग महत्व है। युवा से लेकर बुजुर्ग महिलाओं की पसंद में सिल्क साड़ियां पहले नंबर पर है। टसर सिल्क की समृद्ध बनावट और चटक गहरा रंग है, जो इसकी लोकप्रियता का कारण है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के विभिन्न रीपा केंद्रों में रेशम धगाकरण का कार्य स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। महिलाएं इससे अपना जीवन बेहतर बना रहे हैं। राजनांदगांव जिले के ग्राम बघेरा की नारी शक्ति टसर सिल्क मटका स्पिनर स्व-सहायता की 15 महिलाओं ने जनवरी 2023 से रेशम धागाकरण का कार्य प्रारंभ किया। ये महिलाएं पहले खेती किसानी, मजदूरी और घर का काम करती थी। परिवार के साथ रहकर सीमित साधनों के साथ अपने जीवन का निर्वहन कर रही थी। समूह की महिलाओं द्वारा 4 लाख 50 हजार रुपए का रेशम धागा का उत्पादन किया गया, जिसमें इन महिलाओं को 1 लाख 40 हजार रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। इसी तरह रीपा योजनान्तर्गत बस्तर जिले के ग्राम तुमेनार के रेशम धागा समिति की 20 महिलाओं रेशम धागाकरण का कार्य कर रही है। समूह की महिलाओं द्वारा कुल 6 लाख रुपए का धागा उत्पादन किया गया, जिसमें इन महिलाओं को 1 लाख 80 हजार रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। रीपा केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को रेशम धागे का उत्पादन और विपणन करने में सक्षम बनाना है। इसके अलावा, उद्यम गरीबी को कम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी रोजगार के सृजन की सुविधा प्रदान करना है और ग्रामीण आबादी विशेष रूप से महिलाओं को स्व-रोजगार के ढेर सारे अवसरों के माध्यम से सशक्त बनाना है।

Assembly Elections: Big news...! Poignant appeal of polling personnel deployed in Naxal areas to the winning candidates...see
Raipur

Breaking Increase Stipend : जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड बढ़ाने का आदेश जारी…देखें

रायपुर, 10 अगस्त। Breaking Increase Stipend : जूनियर डाक्टरों के स्टाइपेंड बढ़ाने के ऐलान के बाद अब राज्य सरकार ने इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिया है। इससे पहले 5 अगस्त को मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर जूनियर डाक्टर्स और इंटर्नस के स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी थी। राज्य सरकार के निर्णय के मुताबिक अब जूनियर डाक्टरों का स्टाइपेंट 3 हजार से लेकर 15 हजार तक बढ़ गया है। स्टाइपेंड की नवीन दर इस प्रकार से होंगी पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह पीसी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह

Police Transfer Breaking: Transfer of 114 police officers including 13 inspectors, see list…
Raipur

TRANSFER BREAKING : निरीक्षक-उप निरीक्षक समेत सहायक उप निरीक्षकों का तबादला…देखें सूची

जशपुर, 10 अगस्त। TRANSFER BREAKING : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पुलिसकरर्मियों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश के मुताबिक एसएसपी ने पुलिस थानों में निरीक्षक, उपनिरीक्षक सहित सहायक उप निरीक्षकों का तबादला किया है। देखिए लिस्ट-

Resignation Breaking: Arvind Netam resigns from Congress party... CM's strong statement on this... listen VIDEO
Raipur

Resignation Breaking : अरविंद नेताम ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा…इस पर CM का तल्ख बयान…सुने VIDEO

रायपुर, 10 अगस्त। Resignation Breaking : छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले यहां सियासी उठापटक का क्रम बना हुआ है। इस बीच यहां कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में नेताम ने पार्टी छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई है। अपने इस्तीफे में नेताम ने लिखा, ‘मैं कांग्रेस पार्टी का क्रियाशील सदस्य हूं। पांच साल पहले तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी  के आह्वान पर कांग्रेस में वापस आकर अपने अनुभव से पार्टी को मजबूती प्रदान करने का हमेशा प्रयास किया, लेकिन प्रदेश नेतृत्व के असहयोग भरे रवैये के कारण मुझे निराशा हुई।’ नेताम ने आगे लिखा, ‘ प्रदेश नेतृत्व ने राज्य में ना सिर्फ आदिवासी समाज के लिए बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के दिए गए संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ काम किया है, बल्कि पेसा कानून 1996 में आदिवासी समाज के जल, जंगल, जमीन में ग्रामसभा के अधिकारों को खत्म कर दिया गया है। इस तरह यह आदिवासी विरोधी सरकार है।

Animal Owners Fined: Animal owners are being fined for finding cattle on the roads
Raipur

Animal Owners Fined : सड़कों मे मवेशी मिलने पर पशुपालकों से वसूला जा रहा है जुर्माना

बीजापुर/राजेश झाड़ी, 10 अगस्त। Animal Owners Fined : जिले में सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, उद्यानों में पशुओं के विचरण करते पाए जाने पर संबधित पालकों से जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही पशुओं को निकटतम कांजी हाउस भेजा जाएगा। पुनरावृत्ति होने पर जुर्माना राशि के साथ पशु अतिचार अधिनियम के तहत पशुपालकों पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार विभागीय अमला आवारा पशुओं को पकड़ने एवं पशुपालकों के ऊपर चालानी कार्रवाई कर रही है। उप संचालक पशुधन विभाग डॉ. एसएस राजपूत ने बताया कि भैरमगढ़ से लेकर भोपालपटनम तक राष्ट्रीय राजमार्ग में विभागीय अमला के संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और पशुपालकों से जुर्माना वसूल की जा रही है। कार्रवाई करने वाले टीम मुख्यतः नगरीय निकाय, पशुधन विभाग, पुलिस एवं ट्रेफिक पुलिस के अमला शामिल है। डॉ. राजपूत ने बताया कि कई कांजी हाऊस को फिर से सक्रिय करते हुए आवारा पशुओं को कांजी हाऊस में रखा जा रहा है। वहीं अभी तक 5 हजार से ज्यादा राशि की वसूली भी की जा चूकी है। भोपालपटनम के संगमपल्ली गांव में 16 पशुओं को जब्त कर जुर्माना वसूल किया गया। जिसमें गाय के लिए 200 और भैंस के लिए 300 रूपए जुर्माना निर्धारित की गई है। रेडियम बेल्ट लगाने से होगी राहगीरों को सुविधा जिले में अब तक 416 पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाई जा चुकी है जो रात में रोशनी पड़ने पर चकमता है जिसके वजह से वाहन चालकों को सुविधा हो रही है और दुर्घटना में भी कमी आएगी। रेडियम बेल्ट के साथ-साथ आवारा पशुओं की टैटिंग भी की जा रही है। विभागीय अमला सड़क को आवारा पशुओं और मवेशियों से निजात दिलाने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का कार्य लगातार कर रही है