Raipur

IED Disabled Breaking: Had this IED blast started to harm the security force, it would have been a disaster…see VIDEO…
Raipur

IED Disabled Breaking : सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने लगाई ये IED ब्लास्ट होता तो हो जाता अनर्थ…VIDEO देखें…

बीजापुर, 4 अगस्त। IED Disabled Breaking : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा बिछाई गई आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला-बीजापुर एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र मोकुर गोला कोण्डा की पहाड़ी से आईईडी बरामद किया गया।

NAXAL BREAKING: Big success for the security forces...22 Naxalites surrendered...see VIDEO
Raipur

NAXAL BREAKING : सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता…22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…देखें VIDEO

सुकमा, 4 अगस्त। NAXAL BREAKING : सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “पुना नर्कोम अभियान” से प्रभावित होकर 7 माहिला सहित 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सभी नक्सली संगठन में थाना चिंतागुफा एवं थाना भेजी क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। नक्सलियों को समर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी, 202 वाहिनी कोबरा एवं 50 वाहिनी सीआरपीएफ (NAXAL BREAKING) का संयुक्त विशेष प्रयास रहा है।

Extramarital Affair: Angry married girlfriend climbed on the high tension tower... Lover also reached behind... Then see what happened...?
Raipur

Extramarital Affair : नाराज शादीशुदा प्रेमिका चढ़ गई हाईटेंशन टावर पर…पीछे पहुंचा प्रेमी भी…फिर देखें जो हुआ…?

जीपीएम, 4 अगस्त। Extramarital Affair : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आज प्यार का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां नाराज शादीशुदा प्रेमिका का करीब दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आखिरकार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। चढ़े 150 फीट बिजली टावर के ऊपर गुरूवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान अनीता घर से निकली और गांव से कुछ दूरी पर लगे हाईटेंशन टाॅवर पर चढ़ गई। महिला को टाॅवर पर देख गांव वालों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। महिला के प्रेमी को इस बात की जानकारी हुई तो वो भी 150 फीट टाॅवर पर चढ़कर उसे मनाने की कोशिश करता रहा। इधर, जैसे ही प्रेमिका और प्रेमी के टाॅवर पर चढ़ने की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर टीम पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर छोड़ दिया है। साथ ही दोबारा ऐसा नहीं करने की सलाह भी दी। इस घटना में अच्छी बात ये रही कि प्रेमिका और प्रेमी को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची है। प्रेमी भी मनाने पहुंच गया टावर पर पूरी घटना शादीशुदा लव बर्ड की है, जहां पर एक प्रेमिका अपने प्रेमी से नाराज होकर हाईटेंशन टाॅवर पर चढ़ गई। इसकी जानकारी जब प्रेमी को हुई तो वो भी उसे मनाने के लिए टाॅवर में चढ़ गया। दोनों हाईटेंशन टाॅवर के बीचों बीच घंटों बैठे रहे और इस दौरान प्रेमी अपनी प्रेमिका को मनाता रहा। पुलिस जब मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका को हाईटेंशन टाॅवर से नीचे उतारा गया। गौरेला थाना क्षेत्र के नेवरी नवापारा रहने वाली अनीता भैना (Extramarital Affair) की छह साल पहले शादी हुई थी। पति से अनबन के बाद से वो उसे छोड़कर अपने मायके में रह रही थी। अनीता का पिछले एक सालों से कोडगार गांव के रहने वाले मुकेश भैना से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों से वो अपने प्रेमी के साथ उसके गांव कोडगार आ गई थी और दोनों एक साथ रहने लगे थे।

IAS Ranu Sahu: ED will interrogate Ranu Sahu for the first time… That's why the application was made in the court… Letter written to the Department of Minerals on these 7 points
Raipur

IAS Ranu Sahu : IAS रानू साहू की बढ़ी मुश्किलें…सस्पेंड के बाद अब रिमांड भी बढ़ी…कब तक…अभी कहा है…? सब कुछ जानें

रायपुर, 04 अगस्त। IAS Ranu Sahu : IAS रानू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां राज्य सरकार ने आईएएस रानू साहू को सस्पेंड कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ IAS रानू साहू की रिमांड भी बढ़ गयी है। ED की स्पेशल कोर्ट ने रानू साहू की रिमांड को 18 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। रानू साहू को 22 जुलाई को ED ने अरेस्ट किया था। तब वो कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। अब सरकार ने उन्हें जेल जाने की वजह से सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं। कोल लेवी मामले में की थी जांच शुरू कोल लेवी मामले में रानू साहू के खिलाफ ED ने जांच शुरू की थी। मामले में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी उजागर हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार किया था। रानू साहू की रिमांड आज खत्म हुई थी, जिसके बाद कोर्ट में उनसे पेश किया गया। ED ने न्यायधीश अजय सिंह की अदालत में मामला रखा। बचाव पक्ष के वकीलों ने जमानत देने की मांग रखी मगर बात नहीं बनी। ईडी के वकील सौरभ पांडे ने कहा था कि कोल लेवी स्कैम में उनकी गिरफ्तारी की गई है। उनसे पहले भी पूछताछ होती रही है, लेकिन उन्होंने कभी सहयोग नहीं किया। हर बात में डोजिंग आंसर दिया।विटनेस और डॉक्यूमेंट के वैरिफिकेशन के लिए उनसे पूछताछ की जानी थी, लेकिन हर बार यही कहा कि कुछ नहीं मालूम। अदालत ने दलील को सुनने के बाद फिलहाल उनकी रिमांड को बढ़ा दिया है। शुक्रवार को साहू को अदालत नहीं लाया गया। वो फिलहाल सेंट्रल जेल में हैं

IAS Ranu Sahu Suspend: Big news…? The state government suspended IAS Ranu Sahu… see
Raipur

IAS Ranu Sahu Suspend : बड़ी खबर…? IAS रानू साहु को राज्य सरकार ने किया सस्पेंड…देखें

रायपुर 04 अगस्त। IAS Ranu Sahu Suspend : राज्य सरकार ने IAS रानू साहू को सस्पेंड कर दिया है। कोल स्कैम मामले में ED ने पिछले दिनों रानू साहू को गिरफ्तार किया था। 22 जुलाई को रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार किया था। दरअसल ED की जांच में इस बात का पता चला था कि कोल स्कैम केस में सूर्यकांत तिवारी के साथ आईएएस रानू साहू का क्लोज एसोसिएशन है। कोयले से जुड़ी लेवी का सारा कारोबार कोरबा से हो रहा है. रानू साहू जब कोरबा कलेक्टर थीं इस दौरान सूर्यकांत तिवारी ने कमीशन का पैसा रानू साहू को दिया। उस घूस की राशि से आईएएस साहू ने संपत्तियों को खरीदा, जिसके बाद ने रानू की 5.52 करोड़ रुपए की सम्पत्ति का अटैचमेंट किया था। आपको बता दें कि 25 जुलाई को रिमांड खत्म होने के बाद ईडी की टीम ने कोर्ट में पेश किया था , जहां से उन्हें चार अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। इस मामले में ही आज कोर्ट में सुनवाई होगी। गौरतलब है कि रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारी रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ कर चुके है। कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आपको बता दें कि रानू साहू साल 2005 में डीएसपी बनी थीं। रानू साहू ने ग्रेजुएशन के बाद पुलिस की तैयारी करने फॉर्म भर दिया था। हाईकोर्ट ने रिज्ल्ट पर रोक लगा दी थी लेकिन जब दोबारा रिजल्ट घोषित किया गया तो वो पास हो गई और रैंक के हिसाब से रानू साहू को डीएसपी का पद दिया गया। पुलिस की सर्विस के साथ ही उन्होंने IAS की भी तैयारी जारी रखी। 2010 में उन्होंने यूपीएससी क्ल्यिर कर आईएएस सलेक्ट हुई। छत्तीसगढ़ में अब तक वे चार जिलों की कलेक्टर रह चुकी हैं।

Bachpan Abhiyan: In what condition is the ashram-hostel...? When the collector reached...then see what happened?
Raipur

Bachpan Abhiyan : आश्रम-छात्रावास किस स्थिति में है…? जब कलेक्टर ही पहुंचे…फिर जो हुआ देखें?

गरियाबंद, 4 अगस्त। Bachpan Abhiyan : कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज विकासखण्ड देवभोग के वनांचल क्षेत्र के गांवों का सघन दौरा कर आश्रम-छात्रावास, हाट-बाजार क्लीनिक, जल जीवन मिशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क एवं सड़क के कार्याे का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी जगहों पर जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही जनसुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश भी दिये। आश्रम-छात्रावास-अस्पताल का भी किया निरीक्षण कलेक्टर ने ग्राम पंचायत देवभोग में प्री मैट्रिक बालक छात्रावास, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, करचिया एवं मुंगझर में बोलेगा बचपन अभियान, गिरसूल में हाट-बाजार क्लीनिक, देवभोग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं तहसील कार्यालय, कदलीमुड़ा में निर्माणाधीन रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का जायजा लिया। साथ ही भतराबहली में जल जीवन मिशन और उरमाल में सड़क का भी निरीक्षण किया। बच्चों के व्यक्तित्व एवं अभिव्यक्ति विकास के लिए जिले में संचालित बोलेगा बचपन अभियान के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र के स्कूल के बच्चों का भी व्यक्तित्व निखर रहा है। इस अभियान के क्रियान्वयन का जायजा लेने कलेक्टर ने देवभोग क्षेत्र के स्कूलों में पहुंचकर बच्चों के अभिज्ञान को परखा। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छठवी की छात्रा ने कलेक्टर के समक्ष सुविचार बताया। देखी बच्चों की प्रतिभा इस पर कलेक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रा को अच्छे पढाई के प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार कलेक्टर ने करचिया में स्कूल जतन योजन के निरीक्षण के दौरान कक्षा 5वीं में जाकर बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। स्कूल में बोलेगा बचपन अभियान अंतर्गत अभिव्यक्ति विकास के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी तारतम्य में कक्षा 5वीं के छात्र ने कलेक्टर को अपने बारे में बेझिझक बताया। इस पर कलेक्टर ने शबाशी देते हुए बच्चे को पेन और कॉपी गिफ्ट की। मुंगझर में भी कलेक्टर ने बोलेगा बचपन अभियान का जायजा लिया। स्कूल में कक्षा 6वीं की छात्रा ने कलेक्टर को कविता पाठ सुनाया। इस पर भी उन्होंने छात्रा को शाबशी देते हुए पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान एसडीएम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक, सीईओ जनपद श्री प्रतीक प्रधान एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर छिकारा भतराबहली में पहुंचकर जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने गांव के अंतिम छोर में बसे घर तक पहुंचकर पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर पानी की सप्लाई की जानकारी ली। कलेक्टर ने अंतिम छोर के घर में जाकर पानी की टोंटी खोलकर पानी आपूर्ति की जांच की। अंतिम छोर के घर में भी मिशन के अंतर्गत पानी की सप्लाई पाया गया। आश्रम-छात्रावासों में बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ सभी जरूरी सुविधाओं को करें सुनिश्चित – कलेक्टर श्री छिकारा ने देवभोग में प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में विद्यार्थियों के पढ़ाई और रहने-खाने के लिए की गई जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही स्टोर रूम और अन्य कमरों में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए रहने और खाने के समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। गिरसूल में हाट-बाजार क्लीनिक का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री छिकारा ने देवभोग के ग्राम गिरसूल में साप्ताहिक हाट-बाजार में पहुंचकर वहां संचालित हाट-बाजार क्लीनिक का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद मेडिकल स्टॉफ से क्लीनिक में किये जाने वाले ईलाज, उपलब्ध दवाईयों, लैब टेस्ट एवं अन्य दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। हाट बाजार क्लीनिक में 100 से अधिक मरीजों का ईलाज किया गया था। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताते हुए मेडिकल स्टॉफ की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने शासन द्वारा लोगों के निःशुल्क इलाज के लिए संचालित हाट-बाजार क्लीनिक योजना का लाभ उठाने की अपील बाजार में आये लोगों से की। देवभोग में अस्पताल व तहसील कार्यालय एवं कदलीमुड़ा में रीपा का किया निरीक्षण – क्षेत्र भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री छिकारा ने जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र देवभोग पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, दवाईयों की उपलब्धता, मेडिकल स्टॉफ एवं साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आईपीडी मरीजों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड से ईलाज करने के निर्देश दिये। आयुष्मान के सफल क्रियान्वयन के लिए अस्पताल स्टाफ को बधाई भी दी। उन्होंने तहसील कार्यालय में पहुंचकर निर्वाचन के ऑनलाईन कार्यो का भी निरीक्षण किया। मतदाता पुनरीक्षण के कार्यो को गंभीरता और सक्रियता से करने के भी निर्देश दिये। साथ ही डेमेनस्ट्रेशन ईव्हीएम के माध्यम से लोगों को मॉकपोल के बारे में भी जानकारी देने निर्देश दिये। इसके पश्चात कलेक्टर ने कदलीमुड़ा में निर्माणाधीन रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण (Bachpan Abhiyan) किया। रीपा के कार्यो को तेजी से पूर्ण करने निर्देश भी दिये।

Minister of Education: Education Minister gave a big statement regarding the posting scam… Listen what he said…VIDEO
Education, Raipur

Minister of Education : शिक्षा मंत्री ने पोस्टिंग घोटाले को लेकर दिया बड़ा बयान…सुने क्या बोले…VIDEO

रायपुर, 03 अगस्त। Minister of Education : शिक्षकों की पोस्टिंग घोटाले में जल्द ही अन्य अधिकारी कर्मचारी पर निलंबन की गाज गिरेगी। शिक्षा मंत्री रवींद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ और अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं कुछ पर FIR भी दर्ज किया जायेगा। दरअसल पिछले दिनों शिक्षा मंत्री पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 जेडी सहित 11 अधिकारियों पर कार्रवाई की थी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि, पदस्थापना में आर्थिक रूप से लेनदेन हुआ है। लेनदेन से शिक्षकों को नुकसान हुआ, 4 JD और 10 अधिकारियों को निलंबित किए हैं, कुछ और अधिकारियों को निलंबित करेंगे, कुछ पर FIR कराने की प्रक्रिया जारी है।

Retired Employees: Important decision taken regarding salary hike…. Know what will happen from the order copy…?
Raipur

Retired Employees : वेतन वृद्धि को लेकर लिया महत्वपूर्ण फैसला….आदेश कॉपी से जानें क्या होगा…?

रायपुर, 03 अगस्त। Retired Employees : राज्य सरकार ने रिटायर कर्मचारियों के वेतन वृद्धि को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। वित्त विभाग ने निर्देश दिया है कि वैसे कर्मचारी जो 31 दिसंबर और 30 जून को रिटायर हुए हैं या होंगे, उनकी सेवा निवृत्ति पर प्राप्त वेतन में देय वेतन वृृद्धि काल्पनिक गणना के आधार पर दी जायेगी। ये काल्पनिक वेतन वृद्धि सिर्फ रिटायर कर्मचारियों के लिए की जायेगी। वित्त विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। दरअसल 31 दिसंबर और 30 जून को रिटायर होने वाले शासकीय सेवकों को 1 जनवरी और 1 जुलाई को शासकीय सेवा में नहीं होने के कारण वेतन वृद्धि के लिए अपात्र होने संबंधी निर्देश जारी किये गये थे। इस संदर्भ में राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि जिन शासकीय सेवकों के द्वारा सेवानिवृति दिनांक को वेतन वृद्धि की अहर्ता प्राप्त कर ली गयी है, लेकिन आगामी दिवस को सेवा में ना रहने के कारण वेतन वृद्धि देय नहीं होती है। ऐसे प्रकरण में सेवा निवृत्ति पर प्राप्त वेतन में देय वेतन वृद्धि काल्पनिक आधार पर दी जाये। ये निर्णय पूर्व में सेवा निवृत्त हो चुके शासकीय सेवकों के प्रकरण में भी लागू होगी

Kid Death Breaking: The only lamp of the house got extinguished… Innocent died due to shed falling VIDEO
Raipur

Kid Death Breaking : बुझ गया घर का एकलौता चिराग…शेड गिरने से मासूम की मौत VIDEO

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 03 अगस्त। Kid Death Breaking : पेण्ड्रा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। साप्ताहिक बाजार शेड का छज्जा गिरने के चलते शेड के नीचे अस्थाई रूप से रह रहे परिवार के एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पिछले 6 माह पहले प्रधानमंत्री आवास की एक किस्त मिली थी। उसके बाद आज तक कोई किस्त नहीं मिली है। जिसकी वजह से आवास अधूरा होने के चलते वे बाजार शेड के नीचे रहने को मजबूर हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बाजार मोहल्ले में साप्ताहिक बाजार शेड के नीचे अस्थाई आवास बनाकर रह रहे मनोज चौधरी जो पेशे से मजदूर हैं। उसके 6 साल के एकलौते बेटे श्लोक चौधरी की बाजार शेड का छज्जा गिरने से चपेट में आ गया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर पहले पेण्ड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे। फिर वहां से कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं होने के कारण फिर जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे को सिर पर गंभीर चोट आई थी। जिसके चलते बच्चे की मौत हुई। वहीं परिजनों की मानें तो उनका प्रधानमंत्री आवास पिछले 6 माह पहले बनाए जाने को लेकर एक किस्त की राशि उन्हें मिली। जिससे उन्होंने थोड़ा काम करवाया। उसके बाद से वे लगातार नगर पंचायत पेण्ड्रा के अधिकारियों के चक्कर काटते रहे। उन्हें कोई भी पैसा नहीं मिला। अगर उन्हें पैसा मिल जाता और उनका घर बन गया होता तो आज उनके घर का चिराज नहीं बुझता। आवास नहीं बनने के चलते वे लोग साप्ताहिक बाजार शेड में रह रहे थे। मृतक के पिता ने कहा कि उसकी दो छोटी बेटी के बाद तीसरा बच्चा श्लोक था। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Dreaded Accused: First killed the young man, then raped his wife near the dead body
Politics, Raipur

Dreaded Accused : पहले युवक की हत्या की फिर शव के पास ही पत्नी से किया रेप

अम्बिकापुर, 03 अगस्त। Dreaded Accused : आरोपी का खौफनाक चेहरा सामने आया है। पहले महिला के पति की हत्या की, फिर शव के पास ही मृतक की पत्नी के साथ दुष्कर्म कर आराम से निकल गया। हालांकि, कुछ ही घंटों में आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। मामला अंबिकापुर के दरीपारा का है। जानकारी के मुताबिक मृतक सुखलाल को अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक था। इस मामले में मृतक आरोपी कार्तिक कोरबा के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर पत्नी के साथ विवाद कर रहा था। इसी दौरान गुस्से में आरोपी कार्तिक पहुंचा और सुखलाल को डंडे से पीटने लगा। पीटते-पीटते आरोपी ने सुखलाल को मार डाला। हत्या के बाद आरोपी युवक ने मृतक की पत्नी को धमकी देकर उसके साथ रेप किया। आरोपी ने कहा कि जिस तरह से उसके पति को मारा है, उसे भी मार डालेगा। धमकी से डरी सहमी महिला के साथ आरोपी ने रेप किया। इस मामले में मणिपुर थाना व विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई कार्रवाई। घटना मणिपुर थाना इलाके की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक रात आरोपी उस समय घर में पहुंचा था, जब पति-पत्नी सो रहे थे। आधी रात पति ने उसे देखकर पत्नी से अवैध संबंध होने की बात कही। इस दौरान विवाद बढऩे पर आरोपी ने डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद पत्नी को डरा-धमकाकर बलात्कार किया था। इस दौरान मृत पति की लाश बगल में ही पड़ी थी। दर्रीपारा स्थित निर्माणधीन मकान में झोपड़ी बनाकर जशपुर निवासी 42 वर्षीय सुखलाल रहता था। उसने एक महिला को पत्नी बनाकर रखा था। सोमवार की रात को सुखलाल व उसकी पत्नी खाना खाकर सो रहे थे। इसी बीच रात करीब 12 बजे पूर्व परिचित कार्तिक कोरवा 21 वर्ष सुखलाल की झोपड़ी में पहुंचा