Spread the love

महोबा, 05 जुलाई। CCTV Footage : यूपी के महोबा जिले में करंट लगने से एक युवक की तड़पकर मौत हो गई। हादसा घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 22 सेकेंड के वीडियो में युवक की मौत लाइव कैद हो गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दरअसल, मंदिर जाने की तैयारी में लगे परिवार का उत्साह और खुशी उस समय मातम में तब्दील हो गई जब 35 वर्षीय देवेंद्र की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। उसकी मौत का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया कि कैसे लापरवाही के चलते युवक की चंद सेकेंड में जान चली गई।

33 केवी विद्युत लाइन से छू गया डंडा

बता दें कि महोबा के चांदों गांव निवासी देवेंद्र शहर के मोहल्ला जसोदा नगर निवासी अपने ममेरे परिजन सुरेंद्र सिंह के यहां हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। बताया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष आषाढ़ मास में सुरेंद्र सिंह परिवार के कल्याण, सुख, समृद्धि के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना और प्रसाद चढ़ाते रहे हैं। इस परंपरा के तहत सभी लोग घर में मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे, जहां ये दर्दनाक हादसा घटित हो गया।

परिजन बताते हैं कि घर में सभी लोग मंदिर की पूजा को लेकर तैयारी कर रहे थे। कोई प्रसाद बना रहा था तो कोई मंदिर में फूल जल चढ़ाने की व्यवस्था करने में लगा था। इसी बीच देवेंद्र मंदिर में झंडा ले जाने के लिए बड़ा बांस का डंडा लेकर जैसे ही घर के मुख्य गेट में प्रवेश किया तभी मकान के ऊपर से निकली 33 केवी विद्युत लाइन से डंडा छू गया और वो करंट की चपेट में आ गया।

बरसात के चलते बांस में थी नमी

इससे पहले कोई कुछ समझ पाता डंडे में उतरे करंट की चपेट में देवेंद्र आ गया और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया। बरसात के चलते बांस के डंडे में नमी होने के कारण विद्युत लाइन से करंट उतर आया था। करंट के तेज झटके से गिरे देवेंद्र का सिर लोहे के गेट से टकराया और वो जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ा। पास में मौजूद परिजन उसके हाथ-पैर और सीने को मलने लगे मगर तब तक देर हो चुकी थी।
परिजन देवेंद्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मंदिर जाने की खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई। सीसीटीवी फुटेज में मौत का ये दर्दनाक मंजर कैद हो गया। लोगों का कहना है कि यदि युवक बांस का डंडा ले जाने में एहतियात बरतता तो शायद यह घटना घटित नहीं होती और उसकी जान भी बच जाती।