Celebration on Action: Line attached 'Saheb' emotional farewell from the police station...You will be surprised to see the VIDEOCelebration on Action
Spread the love

इंदौर, 14 जुलाई। Celebration on Action : इंदौर जिले से एक बेहद दिलचस्प मामला देखने को मिला। यहां लाइन अटैच किए गए एमआईजी TI अजय वर्मा को फूलों की माला पहनाकर अनोखी विदाई दी गई। पिछले दिनों एमआईजी थाने के एक आरक्षक को बर्खास्त कर दिया गया था। पैसों के लेनदेन के मामले में थाना प्रभारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

वीडियो में थाना प्रभारी अजय वर्मा नजर आ रहे हैं, जो एमआईजी टीआई रह चुके हैं। कुछ समय पहले विभागीय जांच के चलते पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के बाद डीसीपी अभिषेक आनंद ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया था। थाने के स्टाफ द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा पर भले ही विभागीय जांच चल रही हो, लेकिन उनकी इस तरह की विदाई चर्चा का विषय बन गई है। डीसीपी अभिषेक आनंद ने गुरुवार देर शाम पुलिस मुख्यालय के आदेश और जांच का हवाला देते हुए थाना प्रभारी अजय वर्मा को लाइन अटैच कर दिया।

उन्होंने बताया कि व्यापारी को धमकी देने वाले गुंडे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों ने आरोप पत्र दाखिल करते हुए एमआईजी थाने में पदस्थ टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। उनके खिलाफ कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। जांच सीधे पुलिस मुख्यालय भोपाल तक पहुंची थी, जिसके चलते उन्हें लाइन अटैच (Celebration on Action) कर दिया गया है।