CG Assembly: First day of assembly in various forms...! Someone kissed the door frame and someone performed Aarti...see VIDEOCG Assembly
Spread the love

रायपुर, 19 दिसंबर। CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायकों का शपथ ग्रहण और विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ। इस दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा आरती और श्रीफल तोड़ विधानसभा में प्रवेश कर शपथ ली। डॉ. रमन सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। 90 में से करीब 40 विधायकों ने राजभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। करीब 6 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली। अध्यक्ष के रूप में डॉ. रमन सिंह ने आसंदी से धन्यवाद ज्ञापित किया।

रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से नेताओं ने बधाई भी दी। सदन की कार्यवाही को इसके बाद बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं इस सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा।

सीएम विष्णुदेव साय ने विधानसभा सत्र के पहले दिन को लेकर कहा, हमारे जितने भी नवनिर्वाचित विधायक थे उन्हें प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने शपथ दिलवाया, सब ने शपथ ली. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अनुपूरक बजट पेश किए जाने को लेकर कहा कि कल महामहिम का उद्बोधन होगा और उसके बाद एक अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा, क्योंकि 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत पक्का मकान देना है।

2 साल के धान का बोनस भी देना है, इसलिए अनुपूरक बजट पास करना आवश्यक है। अगले दिन दोनों पर चर्चा होगी। वहीं मंडल विस्तार को लेकर सीएम ने कहा, ज्यादा लंबा इंतजार नहीं होगा, कभी भी मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ी (CG Assembly) में शपथ ली। ज्यादातर विधायक छत्तीसगढ़ी में शपथ लेते हुए दिखाई दिए। विद्यावती सिदार ने संस्कृत में शपथ ली है। जिसे सबसे ज्यादा उम्मीद थी धनेश्वर साहू ने हिंदी में शपथ ली। ओ पी चौधरी ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *