CG Board Exam: Students should pay attention…! Exams of 10th and 12th start from March 1...Students can call the helpline number from this day.CG Board Exam
Spread the love

रायपुर, 08 फरवरी। CG Board Exam : सीजी बोर्ड के तहत दसवीं-बारहवीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में ढाई हजार से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 170 से अधिक केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील की लिस्ट में शामिल है। इसमें सबसे अधिक गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, जशपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी शामिल है।

अफसरों का कहना है कि पिछली बार जो केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में थे। उसकी लिस्ट बनाई गई है। इससे संबंधित जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई है। वहां से जवाब आने के बाद फाइनल लिस्ट तैयार होगी। उधर, बोर्ड एग्जाम के लिए उड़न दस्ते का गठन मंडल के अलावा अन्य जगहों से भी होगा।

जो केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील है उस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार 5.71 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। पिछली बार की तुलना में छात्रों की संख्या 27 हजार तक कम हुई है। बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से और दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से होगी। यह परीक्षाएं 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

बोर्ड के छात्रों के लिए मंडल की हेल्पलाइन 15 से

बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए हर साल माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हेल्पलाइन शुरू की जाती है। इसमें दिए गए नंबर पर छात्र बोर्ड परीक्षा से संबंधित सवाल पूछते हैं। एक्सपर्ट उन्हें तनाव कम करने और विषय से संबंधित मार्गदर्शन देते हैं। इस बार की परीक्षा के लिए हेल्पलाइन 15 फरवरी से शुरू होने की संभावना है।

अधिकारियों का कहना है कि हर बार मंडल के हेल्पलाइन नंबर पर छात्रों के 800 से हजार कॉल आते हैं। इसमें कई छात्रों के सवाल रोचक भी रहते हैं। पिछले वर्षो में हेल्पलाइन में छात्रों से पूछे गए कुछ रोचक सवाल- वह परीक्षा में टॉप करता है तो क्या उसका फोटो अखबार में छपेगी? अंग्रेजी माध्यम से हूं, मुझे संस्कृत याद करने में कठिनाई होती है। एक निबंध याद करूंगी तो यह आएगा या नहीं? पिछले साल जो प्रश्न आए थे इस बार वे आएंगे या नहीं? परीक्षा में यूनिफार्म पहनकर जाना जरूरी है क्या?

नियमित छात्रों का प्रैक्टिकल खत्म

सीजी बोर्ड की परीक्षा में स्वाध्यायी व तृतीय अवसर के रूप शामिल होने वाले छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से शुरू होगा। 23 मार्च तक यह परीक्षा संबंधित केंद्र में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर पिछले दिनों सूचना जारी की गई। उधर, दसवीं-बारहवीं के नियमित छात्रों के लिए प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षा खत्म हो गई है। यह 10 से 31 जनवरी तक संबंधित स्कूलों में आयोजित की गई।

इन जिलों में संवेदनशील परीक्षा केंद्र

दसवीं-बारहवीं परीक्षा में पिछली बार जिन जिलों में संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थे। उनमें गरियाबंद में 10, खैरागढ़ में 5, मानपुर-मोहला में 5, रायगढ़ में 3, सारंगढ-बिलाईगढ़ में 3, बीजापुर में 18, दंतेवाड़ा में 11, जगदलपुर में 11, कांकेर में 44, कोंडागांव में 26, नारायणपुर में 5, सुकमा में 16, जशपुर में 11, कोरिया में 6 और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी में 6 परीक्षा केंद्र शामिल है।