Kinnar Gang: Gang of eunuchs busted...! Boy was stripped naked and tortured unbearably for gender change...you will be shocked to hear his screams...watch the video hereKinnar Gang
Spread the love

बांदा, 07 फरवरी। Kinnar Gang : उत्तर प्रदेश के बांदा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां लड़कों को किन्नर बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। बांदा में कैटरीना नाम वाली एक किन्नर पर आरोप है कि वो लड़कों को प्रताड़ित कर उन्हें किन्नर बनाने का गिरोह चलाती है।

किन्नर कैटरीना पर आरोप है कि उसने कथित रूप से एक 18 साल के लड़के को चार दिनों तक टॉर्चर दिया। उसे इंजेक्शन दिए ताकि उसमें फीमेल हार्मोंस विकसित हो सकें। उसे मारा-पीटा और फिर सर्जरी करवाकर उसका लिंग परिवर्तनकरवा दिया। लड़‍के के परिजनों ने किन्नर के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराई है। इसके बाद दबिश देकर पुलिस ने किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के बारे में पता चला है कि वे पैसे और अच्छे जीवन का लालच देकर युवाओं को अपने जाल में फंसाते थे और फिर उन्हें प्रताड़ित कर जबरन जेंडर चेंज कराते थे। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

लड़कों को आर्थिक मदद का झांसा

पीड़ितों के मुताबिक, पहले उन्हें आर्थिक मदद और संपत्ति देने का झांसा दिया जाता था जब वे इस ऑफर को ठुकराते तो उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इसके बाद उन्हें जबरन ऑपरेशन कराने के लिए कानपुर ले जाया जाता था। अब तक इस गैंग के चंगुल में कई युवक फंस चुके हैं।

पीड़ितों ने यह भी बताया कि ये लोग गरीब और कमजोर युवकों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाते हैं और कानपुर के अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर किन्नर बना देते हैं। पीड़ितों ने यह भी बताया कि किन्नर कहते थे कि हम तुम्हारे परिवार का पूरा खर्च उठाएंगे, किन्नर बनने से तुम्हारे घर में बहुत पैसा हो जाएगा।

जेंडर चेंज कर कराते थे किन्नरों वाला काम

जेंडर चेंज कराने के बाद पीड़ितों को किन्नरों के ग्रुप में शामिल कर लिया जाता है और उनसे वही काम कराया जाता है जो आमतौर पर किन्नर करते हैं। ऐसा न करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी भी दी जाती थी। पुलिस जांच में पीड़ितों का मेडिकल कराया गया जिसमें उन्हें जबरन और ऑपरेशन के द्वारा किन्नर बनाए जाने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य संचालक कैटरीना किन्नर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

दो गुटों ने एक-दूसरे पर किया हमला

यह मामला तब गरमाया जब पीड़ित और आरोपी किन्नरों के दो गुट पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे। यहां दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप कर स्थिति काबू में करनी पड़ी। इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।