CG Cabinet : छत्‍तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्‍तार की तैयारी शुरू…! कल शाम को 8 मंत्री लेंगे शपथ…मंत्रियों की सूची देखें VIDEO

Spread the love

रायपुर18 दिसंबर। CG Cabinet : छत्‍तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्‍तार की तैयारी शुरू हो गई है। कल शाम को 8 मंत्री शपथ ले सकते हैं। कल से ही विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। नवनिर्वाचित विधायक कल ही विधानसभा की सदस्‍यता की शपथ लेंगे। इसके बाद शाम को मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके लिए रायपुर के इंडोर स्‍टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है।

बताया जा रहा है कि इस बार करीब 8 मंत्री कैबिनेट में शामिल होगें। सीएम और दो डिप्‍टी सीएम सहित कुल 11 लोगों का कैबिनेट हो जाएगा। इसके बाद 2 और मंत्रियों का पद खाली रहेगा। सूत्रों के अनुसार मंत्री के ये दोनों पद लोकसभा चुनाव के बाद भरे जाएंगे। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों में पहला नाम ओपी चौधरी का है। पूर्व आईएएस चौधरी रायगढ़ सीट से चुनाव जीते हैं। इसके अलावा चुनाव जीतकर पहुंचे दूसरे आईएएस नीलकंठ टेकाम को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर अभी संशय बना हुआ है।

मंत्री के रुप में जिन नामों को फाइनल माना जा रहा है उनमें रायपुर दक्षिण सीट से आठवीं बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल का नाम भी शामिल हैं। बस्‍तर संभाग ने दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। इनमें नीलकंठ टेकाम के साथ केदार कश्यप, लता उसेंडी और किरण देव का नाम चर्चा में हैं। रायपुर संभाग से बृजमोहन के साथ अजय चंद्राकर और एससी कोटे से गुरु खुशवंत साहेब का नाम आगे चल रहा है। सरगुजा संभाग से रामविचार नेताम, रेणुका सिंह और गोमती साय का नाम शामिल है। बिलासपुर संभाग से अमर अग्रवाल और धरलाल कौशिक को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।

इस बीच एक खबर और आ रही है। वह यह है कि सीएम विष्‍णुदेव साय 22 दिसंबर को फिर से दिल्‍ली जाने वाले हैं। ऐसे में कल शपथ ग्रहण समारोह होने पर कुछ लोग संदेह जता रहे हैं, लेकिन इंडोर स्‍टेडियम में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।

इधर, आज सुबह दिल्‍ली से लौटे सीएम साय ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय नेताओं से मुलाकात हुई है। शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्‍तार किया जाएगा। मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर पूछे गए प्रश्‍न पर साय ने बताा कि मंत्रिमंडल में नए और पुराने दोनों चेहरे होंगे।मंत्रिमंडल नए-पुराने चेहरे मिल जुलाकर रहेगा। विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल के विस्‍तार के सवाल पर साय ने कहा कि थोड़ा इंतजार (CG Cabinet) करें जल्द हो जाएगा।