Gangster Surrender: Gangster reached the police station with a placard around his neck...pleading for security...watch VIDEOGangster Surrender
Spread the love

बदायूं18 दिसंबर। Gangster Surrender : यूपी के बदायूं में गोकशी के आरोपी एक बदमाश ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। वो अपने गले में तख्ती डालकर और दोनों हाथ उठाकर थाने पहुंचा था। तख्ती में उसने अपने नाम और पते के साथ लिखा हुआ था- पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं। अब कभी गोकशी नहीं करूंगा। योगी बाबा मेरी रक्षा करें।

आरोपी का नाम मोहम्मद आलम है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। वो करीब एक महीने से फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। ऐसे में पुलिस की सख्ती देखते हुए आलम ने खुद ही सहसवान पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
 
सरेंडर करने के बाद पुलिस ने आलम को हिरासत में ले लिया। कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। आलम के सरेंडर करने के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो गले में तख्ती डालकर थाने में एंटर करता हुआ नजर आ रहा है। आलम के गले में जो तख्ती लटकी थी, उसमें लिखा हुआ था- “मैं गैंगस्टर मामले में सहसवान पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं. अब कभी गोकशी नहीं करूंगा. योगी बाबा मेरी रक्षा करें।”

जानकारी के मुताबिक, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराती निवासी मो. आलम गोकशी के कई मामलों मे आरोपित है। कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पहले ही उसे और उसके गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। गोकशी के मामले में जेल जाने के बाद वह जमानत पर बाहर चल रहा था।

गैंगस्टर बनाए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। इसलिए पुलिस ने चारों ओर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया। ऐसे में किसी बड़े एक्शन के डर से आलम सोमवार को खुद ही गले में तख्ती डालकर सहसवान कोतवाली पहुंच गया। 

आरोपी मोहम्मद आलम (Gangster Surrender) पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। उसके गैंग में पांच सदस्य हैं, जिनमें से चार को पुलिस पकड़कर जेल भेज चुकी है, लेकिन वह पिछले एक महीने से फरार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *