CG IAS Promotion Breaking : IAS सोनमणि बोरा सहित इन 10 अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा… देखे सूची

Spread the love

रायपुर, 01 जनवरी। CG IAS Promotion Breaking : राज्य सरकार ने 1999 बैच के आईएएस अफसर सोनमणि बोरा सहित 2011 बैच के 10 अफसरों को पदोन्नत किया है। इस संबंध सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

राज्य सरकार ने 25 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले IAS अधिकारी सोनमणि बोरा को पे मैट्रिक लेवल 15 में पद्दोनत किया है। वही 2011 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों पे मैट्रिक लेवल 13 पर प्रमोशन (CG IAS Promotion Breaking) किया है।