CG Liquor Scam: Along with Anwar-Arvind, Tripathi also on ACB remand till 18CG Liquor Scam
Spread the love

रायपुर, 12 अप्रैल। CG Liquor Scam : कांग्रेस शासन में हुए शराब घोटाले के मुख्य आरोपी रहे निलंबित आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को एसीबी ईओडब्लू ने आज विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की अदालत में पेश किया गया।

एपी को एसीबी ने गुरूवार सुबह बिहार पुलिस की मदद से गोपालगंज में गिरफ्तार किया था।एसीबी ने तीनों को एक साथ 18 अप्रैल तक के लिए रिमांड मांगा है।इससे पहले अनवर,अरविंद को दो बार रिमांड मिल चुकी है।

एसीबी का कहना है कि अब तक की पूछताछ में अनवर,अरविंद ने कोई सहयोग नहीं किया है। अब तीनों से एक साथ पूछताछ की जानी है। एसीबी, कुछ प्रश्नों का एक साथ और कुछ का अलग अलग जवाब चाहती है। दोनों पक्ष के वकीलों की दलालों के बाद  जज श्रीमती निधि ने 18 अप्रैल तक एसीबी रिमांड (CG Liquor Scam) पर भेज दिया ।

You missed