Road Accidents: BJP leaders were sitting on two wheelers outside the Lok Sabha office…! The stunting of the students took place... 2 died tragically on the spot, 1 was in critical condition.Road Accidents
Spread the love

गुना, 12 अप्रैल। Road Accidents : मध्य प्रदेश के गुना में फ्लाइंग एकेडमी के छात्रों की स्टंटबाजी के चलते BJP के दो वरिष्ठ नेताओं की मौत हो गई थी। अब हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जांच में पता चला कि ट्रेनी पायलट्स शराब के नशे में कार चला रहे थे। इसी बीच बीयर कैन गिरकर ब्रेक पैडल के नीचे फंस गई और कार कंट्रोल नहीं हो पाई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बाइक पर बैठे दो बीजेपी नेता चपेट में आ गए।

फुटेज में कार के आगे घिसटती दिखी बाइक

ROAD RASH से जुड़े मामले में फ्लाइंग एकेडमी के युवकों ने हादसे को अंजाम दिया था। युवक शराब के नशे में कार से स्टंट कर रहे थे। बीजेपी नेता कमलेश यादव, आनंद मगराना और मनोज धाकड़ बीजेपी के लोकसभा कार्यालय के बाहर अपने दो पहिया वाहनों पर बैठे हुए थे। तभी तेज गति में सामने से आ रही SEDAN (कार) TS 08 JB 5420 ने उन्हें टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक 200 मीटर तक उछलकर दूर जा गिरी और उसके दो टुकड़े हो गए। हादसे में सरपंच संघ के अध्यक्ष कमलेश यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। 

ब्रेक पैडल के नीचे फंस गई कैन

वहीं, भाजपा के जिला मंत्री आनंद रघुवंशी ‘मगराना’ की इलाज के दौरान मौत हो गई। किरार धाकड़ समाज के जिलाध्यक्ष व बीजेपी नेता मनोज धाकड़ को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया।

हादसे की खबर मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया देर रात जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. ज्योतिरादित्य ने डॉक्टर्स से चर्चा करने के बाद घायल मनोज धाकड़ के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए थे।

गुना में फ्लाइंग एकेडमी के ट्रेनी पायलट्स की लापरवाही से हुए सड़क हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत के बाद मातम पसर गया। भाजपा जिला मंत्री आनंद रघुवंशी ‘मगराना’ के शव को बीजेपी के ध्वज में लपेटकर अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा में ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम भाजपा नेता शामिल हुए। सिंधिया मुक्तिधाम पहुंचकर अंतिम संस्कार तक रुके।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – “रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई, आप दोनों की कमी हमेशा खलेगी। ॐ शान्ति”

सड़क हादसे में बीजेपी नेता आनंद रघुवंशी ‘मगराना’ एवं कमलेश यादव की मौत हो गई थी। वहीं, मनोज धाकड़ को इंदौर में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट अस्पताल में देखरेख कर रहे हैं। हादसे के आरोपी ट्रेनी पायलट्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ HIT AND RUN का मामला दर्ज किया गया है। 

शहर के लोगों ने बताया कि सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। रात होते ही युवा अपने वाहनों को लेकर सुनसान सड़कों को रेसिंग जोन में तब्दील कर देते हैं। रेसिंग बाइक और कार से स्टंट करना युवाओं का शौक हो गया है। बेकाबू स्पीड को नियंत्रित कर पाना पुलिस के लिए भी चुनौती साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *