CG Liquor Scam: This big box has documents…ED will present 16000 page charge sheetCG Liquor Scam
Spread the love

रायपुर, 5 जुलाई। CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले केस में ईडी ने आज मंगलवार को रायपुर कोर्ट में चार्जशीट पेश  किया। पांच आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 16 हजार पन्नों की चार्जशीट रखी गई है। एक बड़े से संदूक में दस्तावेज कोर्ट में लाया गया। इन दस्तावेजों के जरिए बताया गया है कि मामले के आरोपियों ने सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। 16000 पन्नों की चार्जशीट में कारोबारियों और अधिकारियों के बीच हुए वॉट्सएप चैट से लेकर शराब घोटाले के सिंडिकेट के बीच कामकाज का ब्यौरा है।

बता दें कि ईडी ने छापेमारी कर आबकारी विभाग में हुए 2 हजार करोड़ रुपए घोटाले को उजागर किया था। मामले में ईडी ने रायपुर नगर निगम के मेयर के बड़े भाई अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन, अरविंद सिंह और अरुण पति त्रिपाठी को आरोपी बनाया है। आज की कार्यवाही में ईडी ने रायपुर कोर्ट में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के सामने आरोपियों के खिलाफ करीब 16 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया।

ईडी का दावा है कि साल 2019 से 2022 के बीच प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला (CG Liquor Scam) किया गया है,  जिसमें 2 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के अहम सबूत भी मिले हैं।  पीएम मोदी के दौरे से तीन दिन पहले ये जार्चशीट कोर्ट में पेश किया गया है। इसे लेकर कई सियासी चर्चा हो रही है।