CG Loksabha Chunav: BJP sang 'Ram Dhun' in Lok Sabha elections...! CM Sai and his ministers were seen recording a song with MLA Anuj… watch VIDEOCG Loksabha Chunav
Spread the love

रायपुर, 18 अप्रैल। CG Loksabha Chunav : लोकसभा चुनाव में ‘ भगवान राम’ का उल्‍लेख लगातार हो रहा है। 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण हुआ है ऐसे में इसका चुनावी माइलेज लेने का भी पूरा प्रयास हो रहा है। बीजेपी नेता हर सभा में राम का नाम ले रहे हैं। भगवान राम का ननिहाल कहे जाने वाला छत्‍तीसगढ़ भी पूरी तरह राममय है। एक दिन पहले ही रामनवमी था।

ऐसे में बीजेपी ने मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्‍स पर शेयर किया है। इसमें बीजेपी विधाायक और फिल्म कलाकार अनुज शर्मा गाना रिकार्ड करते नजर आ रहे हैं। अनुज के साथ मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, डिप्‍टी सीएम अरुण साव, वरिष्‍ठ मंत्री और रायपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्‍याशी बृजमोहन अग्रवाल, वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी, रायपुर ग्रामीण विधाायक मोती लाल साहू और रायपुर उत्‍तर विधायक पुरंदर मिश्रा भी नजर आ रहे हैं।

सीएम और बाकी लोग जो गाना रिकार्ड कर रहे हैं वह है- जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी। राम सिया राम सिया राम जय जय राम…। वीडियो में सीएम सहित अन्‍य नेता ताली बजाकर गाना गाते देखे जा सकते हैं।