JOGI CING BREAKINGJOGI CING BREAKING
Spread the love

बिलासपुर, 19 अक्टूबर। Chandni Bhardwaj : भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 86 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने पहली सूची में 21, दूसरी लिस्ट में 64 जबकि एकल नाम के तौर पर पंडरिया से भावना बोहरा का नाम फाइनल किया है।

अमित जोगी ने घोषित किया अपना प्रत्याशी

बिलासपुर की बात करें तो जिले में भी कम आक्रोश नहीं है। यहां के एक बीजेपी नेता ने इसी नाराजगी के चलते पार्टी को अलविदा कह दिया। नेता का नाम है चांदनी भारद्वाज। दरअसल, चांदनी भारद्वाज मस्तूरी सीट से दावेदार थीं और टिकट की मांग कर रही थीं, लेकिन बीजेपी ने यहां से डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। यही वजह है कि बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल हो गई हैं। जोगी कांग्रेस ने मस्तूरी विधानसभा से चांदनी भारद्वाज को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने शामिल कराया।

कांग्रेस ने मस्तूरी क्षेत्र से छालीवुड सिंगर दिलीप लहरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीएसपी ने दाऊराम रत्नाकर और आम आदमी पार्टी ने मोहतरा सरपंच धरम भार्गव को अपना उम्मीदवार बनाया है। अगर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने चांदनी को यहां से प्रत्याशी बनाया तो ये मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा। बता दें कि, चांदनी जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद कमलादेवी पाटले की बेटी हैं और मस्तूरी जनपद की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

जेसीसी (जे) में शामिल

चांदनी ने न सिर्फ पार्टी छोड़ी है बल्कि उन्होंने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दमन भी थाम लिया है। अब जोगी की पार्टी उन्हें किसी सीट पर अपना उम्मीदवार बना सकती है। गौरतलब ही कि चांदनी जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद कमलादेवी पाटले की बेटी है। वह मस्तूरी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य भी हैं।

बात करें बिलासपुर की तो जिले में भी नाराजगी कम नहीं है। यहाँ की एक भाजपा नेत्री ने इसी नाराजगी के चलते पार्टी को अलविदा कह दिया। नेत्री का नाम चांदनी भारद्वाज है। चाँदनी भारद्वाज मस्तूरी सीट से दावेदार थी और टिकट की मांग कर रही थी। लेकिन बीजेपी ने यहाँ से डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा के इस टिकट वितरण के बाद कई विधासनभाओं में कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी देखी जा रही है। जशपुर और धरसींवा ऐसे विधानसभा क्षेत्र रहे जहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं में अपने अधिकृत भाजपा प्रत्याशी को लेकर खासी नाराजगी है। इतना ही नहीं बल्कि जशपुर में तो आलाकमान (Chandni Bhardwaj) ने दो मण्डल अध्यक्षों को पार्टी से निष्काषित भी कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *